कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Mar 9, 2021

नवलगढ़ थाना की बैटरी चोरी की 07 साल पुरानी वारदात का लम्बे समय से फरार शातिर चोर गिरफ्तार

नवलगढ़ थाना की बैटरी चोरी की 07 साल पुरानी वारदात का लम्बे समय से फरार शातिर चोर गिरफ्तार
झुंझुनूं 09 मार्च 21 झुंझुनूं  जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा जिला झुंझुनुं में लूट एवं चोरी की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं .वृत्ताधिकारी वृत्त नवलगढ के सुपरविजन में सुनील शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ के नेतृत्व में नवलगढ थाना की टीम ने दिनांक 08 मार्च 21 को दो वारदातों के खुलासे के कम में सात साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए निम्नानुसार कार्यवाही को अंजाम दिया।
01. दिनांक- 07.03.2014 को  मुकन्दाराम पुत्र  भगवाना राम जाति मेघवाल आयु 52 साल निवासी भोजासर छोटा थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर हाल कर्मचारी टेलीफोन एक्सचेंज बडवासी थाना नवलगढ ने उपस्थित थाना होकर के एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं वर्तमान में बडवासी स्थित टेलीफोन एक्सचेंज में चौकीदार हूँ।जिसने दिनांक 05.03.2014 की रात्रि को 38,600 रूप्ये कीमत के 12 वी इंजन की
बैटरी के सैल चोरी कर ले गये वगैरा पर मुकदमा नंबर 76/2014 धारा 380 में पुलिस थाना नवलगढ पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
02. दिनांक-07.03.2014 को  रतीराम पुत्र हरलाल जाति जाट निवासी सातडा थाना
रतननगर हाल ओ एससी रिलायन्स कम्यूनिकेशन रंडालीरोड पंचदेव मंदिर के पास
झुंझुनूं ने एक रिपोर्ट पुलिस थाना नवलगढ पर इस आशय की पेश की कि झाझड में रिलायन्स कम्यूनिकेशन का टावर है उसमें दिनांक 06.03.14 व्यक्तियों द्वारा टावर के मेन गेट का ताला तथा शेल्टर का लॉक तोडकर अन्दर से बैटरी पैक को रात्रि के समय चोरी करके ले गये इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 77/2014 धारा 380 भादंसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था । को रात्रि में अज्ञात  अनुसंधान के दौरान कार्यवाही
उपरोक्त दोनों प्रकरणों में तफतीश के दौरान पूर्व में मुलजिम आशीष पुत्र मदनसिंह जाति जाट आयु 19 साल निवासी जेरठी, राजेन्द्र उर्फ कालू पुत्र प्रभाताराम जाति खटीक आयु 24 साल निवासी वार्ड नंबर चारी मोरचीवाडा सीकर नरपाल उर्फ बंदी पुत्र  सुभाष स्वामी
जाति स्वामी आयु 38 साल निवासी वार्ड नंबर 27 हाउसिंग बोंर्ड कच्ची बस्ती सीकर ,धर्मा उर्फ
धर्मवीर पुत्र मदनसिंह जाति जाट आयु 31 साल निवासी बीदासर थाना बलारा जिला सीकर
को गिरफ्तार किया गया था। परन्तु राकेश कुमार पुत्र  भागीरथ सिंह आयु 36 निवासी आकवा, तहसील सीकर
जिला सीकर लम्बे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस के द्वारा उक्त दोनों वारदातों में पिछले सात साल से गिरफ्तारी वांछित होने के कारण से उक्त मुलजिमान की पतेरसी एवं तलाश के लिये विशेष टीम का गठन
किया गया दिनांक 08.03.2021 को मुलजिम राकेश कुमार पुत्र भागीरथ सिंह आयु 36 निवासी आकवा, तहसील सीकर को गिरफ्तार किया गया। जिला सीकर लम्बे समय से फरार चल रहा था। पुलिस के द्वारा उक्त दोनों वारदातों में पिछले सात साल से गिरफतारी वांछित
होने के कारण से उक्त मुलजिमान की पतेरसी एवं तलाश के लिये विशेष टीम का गठन किया जाकर दिनांक 08.03.2021 को मुलजिम राकेश कुमार पुत्र  भागीरथ सिंह आयु 38 निवासी आकवा, तहसील सीकर को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में गठित पुलिस टीम का विवरण 
01. सुनील शर्मा पुलिस निरीक्षक
02.  जिज्ञासा पूनिया आरपीएस(प्रो०)
03.  दिनेश कुमार एचसी साईबर सेल झुंझुनुं
04.  सुरेन्द्रसिंह एचसी02556
05. रणजीतसिंह कानि०
06.  विनोद महिला कानि0238
07. विकास कुमार 144