कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Mar 5, 2021

*स्कूल टीचर की अनूठी पहल: 85% से ज्यादा नंबर लाने पर छात्राओं को कराई हवाई यात्रा, बच्चियां बोलीं- ऐसा तो सपने में भी नहींं सोचा था*

 *स्कूल टीचर की अनूठी पहल: 85% से ज्यादा नंबर लाने पर छात्राओं को कराई हवाई यात्रा, बच्चियां बोलीं- ऐसा तो सपने में भी नहींं सोचा था*

टोंक:- टोंक जिले के जवाली गांव में बेटियों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए एक महिला टीचर ने अनूठी पहल की है। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाली में पढ़ाने वाली क्लासटीचर उमा हाड़ा ने क्लास में अच्छे नंबर लाने वाली छात्राओं को हवाई यात्रा कराई। दरअसल, टीचर ने छात्राओं से वादा किया था कि वे 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को हवाई यात्रा करवाएंगी और 75 से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 1100-1100 रुपए नकद पुरस्कार देंगी।

वादा पूरा करते हुए शुक्रवार को छात्राओं के साथ जयपुर से उदयपुर हवाई यात्रा की। साथ ही इस यात्रा के दौरान होने वाला खर्च भी टीचर ने खुद उठाया। स्कूल की कक्षा 12 की दो छात्राओं ने गत सत्र में 85 से अधिक अंक प्राप्त किए। जो दोनों बहने हैं।

पूजा यादव ने 93.40 व विष्णु यादव ने 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दोनों बहनों एवं अपने स्टाफ के साथ उमा हाड़ा शुक्रवार को जयपुर से उदयपुर की यात्रा के लिए रवाना हुई। उमा हाड़ा का कहना है कि जिन छात्राओं को वो अपनी तरफ से हवाई जहाज की यात्रा करा रही हैं। वे आगे चलकर हवाई जहाज उड़ाएं। छात्राएं भी क्लासटीचर द्वारा यात्रा कराए जाने से काफी खुश थीं। उन्होंने कभी हवाई जहाज पास से भी नहीं देखा। अब वो उसमें बैठकर यात्रा कर पाईं। उन्होंने कहा ऐसा तो सपने में भी नहीं सोचा था।

*उमा हाड़ा ने ये की थी घोषणा*
अपने स्कूल की छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उमा हाड़ा ने एक छोटी सी पहल शुरू की थी। उसके तहत उन्होंने वादा किया था कि 2019-20 में कक्षा 10 वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य में प्रथम आने वाली छात्रा को 21 हजार, द्वितीय आने वाली को 11 हजार, जिला स्तर पर प्रथम आने वाले को 51 सौ एवं द्वितीय आने वाली को 21 सौ रुपए दिए जाने की घोषणा की थी। 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले एक श्रेणी में से एक को 1100 रुपए नकद, आठवीं बोर्ड में जिला स्तर पर प्रथम को 31 सौ, द्वितीय को 21 सौ रुपए दिए जाने की घोषणा की थी। दो छात्राएं हवाई यात्रा के लिए चयनित हुईं।
[3/6, 7:50 AM] +91 91432 00000: *गुरुजी का शक्ति प्रदर्शन: प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति को लेकर जयपुर में दो जगह प्रदर्शन, एक ने 22 गोदाम इलाके में तो दूसरे ने शहीद स्मारक पर दिया धरना*

जयपुर में 22 गोदाम पुलिया के पास राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) से जुड़े अध्यापक धरना देकर बैठे।

प्रधानाचार्य के पदोन्नति में व्याख्याता और हैडमास्टर के अनुपात को लेकर विवाद

प्रिंसिपल (प्रधानाचार्य) पदों पर पदोन्नति के मामले में शिक्षकों के दो संगठन आमने-सामने हो गए है। व्याख्याताओं से जुड़ा संगठन राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) और हैडमास्टर से जुड़ा संगठन राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) ने आज जयपुर में अलग-अलग जगहों पर धरना देकर शक्ति प्रदर्शन किया। रेसला की ओर से जयपुर में 22 गोदाम सर्किल पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रिंसिपल पदों पर पदोन्नति में व्याख्याताओं का अनुपात अधिक करने की मांग की। वहीं इसके विपरित रेसा की ओर से जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर मौजूदा पदोन्नति व्यवस्था को यथावत रखने की मांग की।

रेसला के प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिहाग और महामंत्री सुमेर खटाणा ने बताया कि व्याख्याता एवं प्रधानाध्यापक (हैडमास्टर) दोनों ही ग्रुप एफ से संबंधित है एवं दोनों समकक्ष है व दोनों ही राजपत्रित है। राजस्थान में स्कूल व्याख्याताओं की संख्या 54000 है वहीं दूसरी ओर हेड मास्टरों की संख्या लगभग 3500 है। दोनों ही पदों पर 50% पद सीधी भर्ती व 50% पद द्वितीय श्रेणी अध्यापकों से भरे जाते हैं। दोनों पदों की अगली पदोन्नति प्रधानाचार्य पद पर होती है। वर्तमान में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति का नियम 67:33 लागू है। यानी 67 प्रतिशत व्याख्याता और 33 प्रतिशत हैडमास्टर।

जिस समय यह नियम लागू किया था उस समय व्याख्याता 23000 व हैडमास्टर 9000 की संख्या में थे। लेकिन वर्तमान में व्याख्याताओं की संख्या 54000 हो गए, लेकिन हैडमास्टर के पद घटकर 3500 हो गए। इस नजरिए से यह अनुपात अव्यवहारिक हो गया है। अत: अब 80:20 के हिसाब से यह नियम लागू होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ये प्रस्ताव कैबिनेट में भी आने वाला था, लेकिन अंतिम समय में रेसा वालों ने सरकार को गुमराह कर रोक दिया।

*शहीद स्मारक पर राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) से जुड़े अध्यापक धरने में मौजूद।*
शहीद स्मारक पर राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) से जुड़े अध्यापक धरने में मौजूद।

*यथावत रहे वर्तमान अनुपात*

इधर राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) राजस्थान की ओर से आज शहीद स्मारक पर धरना दिया गया। इस दौरान शिक्षा अधिकारियों ने प्रदर्शन मौजूदा अनुपात 67:33 ही यथावत रखने की मांग की। रेसा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व मार्गदर्शक मंडल के सदस्य राधेश्याम जाट और महामंत्री पीडी गुर्जर ने कहा कि वर्तमान अनुपात 67:33 ही यथावत रखा जाए। इसके अलावा संगठन ने प्रधानाचार्य के 25 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती करने, डीईओ के पद पर पदोन्नति में अनुभव की शर्त हटाने सहित कई मांग कर रहे हैं। इस दौरान पड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
 *कोरोना भले हो, बजट लेप्स ना हो: सरकारी स्कूलों को मिलने वाले बजट को खपाने के चक्कर में हो रहे हैं सरकारी स्कूलों में एनुअल फंक्शन*


बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में आयोजित एनुअल फंक्शन में हिस्सा ले रहे बच्चे।

एक तरफ शिक्षा विभाग सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में दो गज की दूरी रखने सहित कई तरह की हिदायत दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में धड़ल्ले से एनुअल फंक्शन आयोजित किए जा रहे हैं। उदयपुर के जिस अंध विद्यालय में एक साथ 25 छात्र और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं, वो भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद से पीड़ित है।

दरअसल, शिक्षा विभाग सभी सरकारी स्कूलों को समग्र शिक्षा अभियान (समसा) के तहत एक निश्चित बजट देता है। इस बजट से विद्यालयों में एनुअल फंक्शन करवाना होता है। इस साल जब पूरा प्रदेश कोरोना की चपेट में है, ऐसे में इस तरह के आयोजन करना खतरनाक हो सकता है। इन कार्यक्रमों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती है और न ही स्टूडेंट्स मास्क लगाकर रहते हैं। बीकानेर सहित राज्यभर के सरकारी स्कूल इन दिनों एनुअल फंक्शन कर रहे हैं। कक्षा छह से आठ के बच्चों की परीक्षा अगले महीने होनी है और दसवीं के बच्चों की परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह में संपन्न होनी है। इसकी चिंता किए बगैर सरकारी स्कूल एनुअल फंक्शन के बजट को खपाने में लगे हैं।

*उदयपुर में था एसेसमेंट केम्प*

उदयपुर के जिस सरकारी अंध विद्यालय के बच्चों को 25 बच्चों को कोरोना हुआ है, वो एक एसेसमेंट केंप में हिस्सा ले रहे थे। पिछले कई दिनों से चल रहे इस केंप में कुल अस्सी बच्चे बताये जा रहे हैं। जिसमें 25 कोरोना पॉजीटिव आये हैं जबकि शेष को भी आइसोलेट कर दिया गया है। इनकी भी जांच की जा रही है। उदयपुर के संयुक्त निदेशक शिव गौड़ ने बताया कि इस तरह का एसेसमेंट केंप हर साल लगता है। इस बार भी आयोजित किया गया।

*निदेशालय का है दबाव*

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिलों में समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों पर दबाव बनाया हुआ है कि वो अपने जिलों में हर स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित करे। इस फंक्शन के लिए पहले तैयारी होती है। जिसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होती। कार्यक्रम के दिन अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है। विभाग की ओर से भी कुछ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाती है जो कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं।

*दस हजार रुपए हर स्कूल को*

दरअसल, समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को एनुअल फंक्शन कराने के लिए दस-दस हजार रुपए का बजट आवंटित किया जाता है। यह बजट खपाना ही होता है। खर्च नहीं करने की स्थिति में स्कूल प्रधानाध्यापक या प्राचार्य को जवाब देना पड़ता है। ऐसे में हर स्कूल कोरोना गाइड लाइन को किनारे रखकर यह आयोजन भी कर रहे हैं।

*इनका कहना है*

उदयपुर के जिस अंध विद्यालय में 25 बच्चे और तीन शिक्षक पॉजीटिव आये हैं, वो सभी एक ऐसेसमेंट कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। अब सभी बच्चों को क्वारेंटीन किया गया है। मैं स्वयं वहां नहीं जा सका क्योंकि चित्तौड़गढ़ हूं। जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है -शिवजी गौड, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा उदयपुर।
*शिक्षा विभाग: जयपुर में हैड मास्टरों का धरना हुआ समाप्त, व्याख्याताओं ने डाला पड़ाव*


*बीकानेर से 50 हैड मास्टर और 700 व्याख्याता हुए शामिल*

शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल पदों पर होने वाली डीपीसी में व्याख्याता-हैड मास्टरों के अनुपात में बदलाव को लेकर शुक्रवार को हैड मास्टर और व्याख्याता दोनों के संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने जयपुर में रैली निकाली। प्रदर्शन में शामिल होने बीकानेर से 50 हैड मास्टर और करीब 700 व्याख्याता जयपुर पहुंचे। हैड मास्टरों के संगठन रेसा के प्रदेशाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया कि मुख्य सचिव से वार्ता सकारात्मक रही, जिसके बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
उधर, व्याख्याताओं के संगठन रेसला के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिहाग की अगुवाई में सरकार से वार्ता की। राज्य सरकार ने प्रधानाचार्य प्रमोशन में 80:20 के अनुपात करने की हामी तो भरी पर समय सीमा नहीं बताई। इस पर आंदोलनरत व्याख्याताओं ने वहीं अनिश्चितकालीन पड़ाव दे दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलाध्यक्ष व हजारों व्याख्याता अनशन पर हैं।

*विरोध का कारण*


प्रिंसिपल पदों पर होने वाली डीपीसी में हैड मास्टर और व्याख्याताओं के निर्धारित अनुपात में बदलाव को लेकर शिक्षक संघ रेसा और रेसला संघर्षरत हैं। वर्तमान में प्रिंसिपल पदों पर 67:33 के अनुपात में डीपीसी की जा रही है। इसमें व्याख्याताओं का अनुपात 67 और हैड मास्टरों का 33 है। इसे संशोधित कर 80:20 किए जाने के प्रस्ताव सरकार को भेजे गए हैं।
*डीएलएड:  सैकंड ईयर में दिव्यांग व महिला टीचर बदल सकेंगी कॉलेज*

*30 दिन में कर सकते हैं आवेदन*

दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम (डीएलएड) के सैकंड ईयर में दिव्यांग व महिला टीचर्स को विभाग ने बड़ी राहत दी है। नए फैसले के अनुसार अब वे कॉलेज बदल सकेंगी। प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज बदलने के लिए अभ्यर्थियों को 30 दिन का समय दिया गया है।

कॉलेज में सीट रिक्त होते ही बदलाव कर दिया जाएगा। प्रथम वर्ष के उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। कॉलेज बदलाव की स्थिति में अभ्यर्थियों को दोनों कॉलेजों में शुल्क जमा कराना होगा। कॉलेज बदलाव के लिए प्रारंभिक शिक्षा में लिखित आवेदन करना होगा। राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद ही कॉलेज में बदलाव का निर्णय लिया जाएगा। एक ही स्थान पर अधिक आवेदन होने की स्थिति में पहले आवेदन करने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। 
*दिनांक- 06- मार्च- 2021- शनिवार*

                      👇
*👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*
*=============================*

*1* 50 देशों को दी वैक्सीन, अन्य देशों को भी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री
*2* मैं अवॉर्ड को अपने देश की उस गौरवशाली परंपरा को समर्पित करता हूं जिसने पर्यावरण की चिंता करने का रास्ता दिखाया हैः पीएम नरेंद्र मोदी
*3* दिल्ली में कल कोरोना के 312 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है।  अब तक 10,918 की मौत
*4* महाराष्ट्र में कल कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले और 53 लोगों की मौत,अब तक 52,393 की मौत हुई
*5* दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फिर डराने लगा कोरोना, तेजी से बढ़ने लगे केस
*6* कांग्रेस में ‘अनबन’ के बीच बोले गुलाम नबी आज़ाद- पार्टी जहां बुलाएगी, चला जाऊंगा,आगामी पांच राज्यों में चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता आज़ाद ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी का उनके लिए जो आदेश होगा वे उसका पालन करेंगे
*7* किसान आंदोलन का 100वां दिन आज: अब तक नहीं पिघली सरकार, गतिरोध बरकरार, आज केएमपी जाम
*8* राकेश टिकैत ने 2021 को बताया आंदोलन का साल, कहा- किसान न सरकार को छोड़ेगा, न खेत
*9* असम विधानसभा चुनाव 2021: भाजपा की 70 सिटों की सूची जारी, सीएम सोनोवाल माजुली से प्रत्याशी
*10* फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट को भारत ने बताया गलत और भ्रामक, दिया करारा जवाब
*11* पहले किराया बढ़ाया, अब कहीं 30 तो कहीं 50 रुपए हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, रेलवे ने कहा- भीड़ कम करने को ऐसा किया
*12* प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफे पर रेलवे- ‘ये अस्थायी है’,देश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम तीन गुना से पांच गुना बढ़ा देने की बात सामने आई थी
*13* लिस्ट जारी होते ही तृणमूल कांग्रेस में घमासान, टिकट कटने पर कहीं सड़क जाम तो कहीं तोड़फोड़; कुछ तो रोने लगे
*14* शशिकला का यू-टर्न, राजनीति में वापसी के दिए संकेत, बुधवार को की थी संन्यास की घोषणा
*15* एंटीलिया मामला: मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो के मालिक का मिला शव, जांच के आदेश जारी
*16* यूएन रिपोर्ट: दुनिया में सालाना बर्बाद हो जाता है 93 करोड़ टन खाना, भारत की हिस्सेदारी 6.8 करोड़ टन
*17* सीतारमण ने माना- पेट्रोल-डीजल की कीमतें समस्या, टैक्स कम करना केंद्र-राज्य का संयुक्त जिम्मा
*18* सीएम जयराम ने पेश की रिपोर्टः हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय घटी, विकास दर माइनस 6.2 फीसदी तक लुढ़की
*19* तमिलनाडु चुनाव: अन्नाद्रमुक से हुआ भाजपा का समझौता, 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
*20* मौसम: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश के साथ ओले पड़ने की चेतावनी
*21* IND vs ENG, 4th Test:कल दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया की पकड़ मजबूत-हासिल की 89 रन की बढ़त
*==============================*
*सोना + ९९= ४४६४०*
*चांदी - २०४= ६५७१७*