झुंझुनूं। केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत नगर मण्डल भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज सोमवार को अग्रसेन सर्किल मंड्रेला रोड़ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में हुआ । वर्ग प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र मे भाजपा के जिला महामंत्री सरजीत चौधरी , मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भारत माता के जयकारों के साथ किया । प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने पार्टी की अन्त्योदय योजना एवं व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला जबकि सत्र की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शौकत चौहान ने की। सरजीत चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अंत्योदय की संकल्पना पर पूर्ण विश्वास है। पं दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि हमारी भावना व सिद्धान्त है कि दलित, सीधे साधे, गरीब लोग हमारे नारायण है। हमें इनकी पूजा करनी चाहिए। यह हमारा सामाजिक एवं मानव धर्म है। 2014 का चुनाव जीतते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नई सरकार देश के गरीबों को समर्पित है और उसी सिद्धान्त पर पार्टी कार्य कर रही है। कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के विषय आर्थिक पैकेज की घोषणा की जो कि भारत जी डी पी के 10 प्रतिशत के बराबर है। इस पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, गरीबों को मुफ्त प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूँ, चावल और एक किलो दाल, उज्वला योजना में मुफ्त गैस सिलेंडर, महिला जन धन खाता धारकों को500 रुपये, 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं एवं दिव्यगजनों को1000 रुपये की अनुग्रह राशि, सहित प्रवासी कामगारों, किसानों, छोटे उद्योगों, कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनेक योजनाएं शामिल है। इस से पूर्व मुख्य वक्ता के रूप में प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रभारी कमल शिखवाल, जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वम्भर पुनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित, जिला मंत्री संजय मोरवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रशिक्षण शिविर के जिला समन्वयक एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू, जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा आदि ने अलग अलग विषयों पर सत्र लिया व कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति नीति, भाजपा का इतिहास और विकास, आत्मनिर्भर भारत, 2014 के बाद भारत की राजनीति में आया बदलाव, शोशियल मीडिया, कांग्रेस सरकार की विफलता सहित अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया। मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए शिविर समापन की घोषणा की। इस मौके पर नगर महामंत्री दिलीप सैनी , विजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी , रामनिवास सैनी, नगर मंत्री पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला , श्रीमती कुशमलता रानासरिया, चंद्रभान खाजपुरिया, जगदीश गोस्वामी , नरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र ठठेरा, प्रमोद खंडेलिया, शौरभ पुरोहित, पंकज शर्मा, अमित, चंद्रकांत मौर्य, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, राकेश सहल, पार्षद विजय कुमार सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष शोकत अली चौहान, चंद्र प्रकाश जोशी, ख्याली जी कुमावत, अंकुर मोदी , रामचंद्र तेतरवाल, सौरभ सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।