कोरोना अभी गया नहीं, इसलिए सावधानी रखें ः वर्मा ,जिला कलेक्टर सांवर मल वर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैंफलेट का किया विमोचन, कहा- लापरवाही बढ़ा सकती है संक्रमण
चूरू, 05 मार्च। जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने शुक्रवार को अपने कक्ष में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित कोरोना जागरुकता को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के पैंफलेट का विमोचन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और आमजन सहित सभी वर्गों के सामूहिक प्रयासों से आज कोरोना वायरस संक्रमण महामारी पर नियंत्रण की स्थिति है लेकिन अभी भी वह स्थिति नहीं है कि हम इसकी तरफ से आंख बंद करके बैठ जाएं। उन्होेंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज खुलने से वापस संस्थानों में विद्यार्थियों की भीड़ है, इसलिए उन्हें अधिक जागरुक रहने की जरूरत है। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना में जंग में ढिलाई नहीं बरतनी है। कोरोना से जीती हुई जंग हम हार नहीं जाएं, इसके लिए हर जरूरी सावधानी का ध्यान रखना चाहिए। देश के कुछ राज्यों में कोरोना की वापसी की खबरें हैं। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुक होना चाहिए तथा आगे बढ़कर टीका लगवाना चाहिए ताकि कोरोना से जंग में हम एकदम सुरक्षित स्थिति की ओर बढ़ सकें।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने बताया कि विभाग की ओर से प्रकाशित पैंफलेट जिलेभर के स्कूलों में वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पैंफलेट में मुख्यमंत्री ने युवा विद्यार्थियों से सावधानी की अपील की है। इस दौरान जनसंपर्ककर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन संबंधी बैठक 16 को
चूरू, जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा की अध्यक्षता में 16 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रभावी क्रियान्विति संबंधी बैठक आयोजित होगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे अपने विभाग से संबंधित सूचना को 15 सूत्री कार्यक्रम के निर्धारित प्रपत्र में मय विभागीय योजनाओं में अल्पसंख्यकों को लाभान्वित किये जाने की प्रगति रिपोर्ट सहित उपस्थित होवें तथा प्रगति रिपोर्ट 12 मार्च को सायं 4 बजे तक ई-मेल या अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय चूरू में भिजवाना सुनिश्चित करें।
महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम लागू
चूरू, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराने हेतु महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 लागू किया गया है।
जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अनुसार प्रत्येक कार्यालय/ प्रशासनिक इकाई जिनके कार्यस्थल विभिन्न संभाग/ जिला/ उपखण्ड/ पंचायत समिति/ ग्राम पंचायत समिति स्तर पर स्थित है तथा जिनमें 10 से अधिक कार्मिक है, में आंतरिक समिति का गठन किया जाना है। आंतरिक समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यकाल का निर्धारण नियुक्ति तिथि से अधिकतम 3 वर्ष तक का होगा। कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात् नवीन समिति गठित की जानी आवश्यक है।
जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय उपखण्ड/ पंचायत समिति स्तरीय अधिकारीगण/ कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अन्तर्गत नियमानुसार अपने कार्यालय स्तर पर आंतरिक समिति का गठन किया जाना सुनिश्चित कर, आदेश की प्रति इस कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर समिति के समक्ष रखकर प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण करने की कार्यवाही करवायें।
संस्था प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
चूरू, जिला शिक्षा अधिकारी, चूरू कार्यालय में शुक्रवार को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेंजी माध्यम के विद्यालयों एवं केजीबीवी आवासीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।सीडीईओ लालचन्द बलाई ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना - महात्मा गांधी योजना, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, आईसीटी लैब, लिग्वा लैब, फर्नीचर, रंग-रोगन एवं सौन्दर्यकरण, इन्टरनेट व शाला दर्पण की अद्यतन स्थिति, बिजली, पेयजल, नामांकन की स्थिति पर ब्लॉकवार चर्चा एवं समीक्षा की गई। कार्यशाला में केजीबीवी आवासीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को कोरोना एसओपी गाइडलाइन की पूर्णतः पालना हेतु निर्देशित किया गया। सहायक निदेशक नरेश बिशु द्वारा कार्यशाला में संस्था प्रधानों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों को ‘‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस‘‘ बनाने हेतु जनसहयोग एवं भामाशाहों के सहयोग से आईसीटी लैब, स्मार्ट कक्षा-कक्ष, डीजिटल लाइब्रेरी इत्यादि नवीनतम तकनीकी युक्त संसाधन जुटाने हेतु प्रेरित किया गया।