2000 रू का ईनामी आरोपी रूडाराम गुर्जर गिरफतार
झुंझुनूं 22 अप्रैल 21 दिनांक 01 अप्रैल 2020 को बलदेव गुर्जर निवासी ढाणी रुसियार तन बुरका पुलिस थाना खेतडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 31.मार्च 2020 को सायं 4.00 बजे मेरा लडका सजंय भैंसे को
पानी पिला कर ला रहा था। वहा पहले से तैयार बैठे रुडाराम पुत्र कालूराम, बहादुरमल पुत्र फुलाराम, रोहताश, राजवीर, महेश, शीशराम, सुरेश, मदन, धर्मपाल, माडुराम, पुत्रान गोकलचन्द,
अनिल पुत्र मदनलाल, सजंय पुत्र बहादरमल, उम्मेद पुत्र सुगनाराम, जयमल पुत्र शंकर, बुदली
पुत्री जयमल, फुली देवी पत्नीथ माडुराम, बिलुडी पत्नीम सुरेश कुमार निवासीगण बुरका, झण्डु राम निवासी बिलवा ने संजय को घेर लिया व मारपीट करने लग गये संजय को छुडाने परिवार के लोग गये तो उनके साथ भी मारपीट की। दौराने ईलाज गोदाराम की मृत्यु हो गई। रिर्पोट पर 147/2020धारा147,148,149,323,341,452,302 भादस दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
दौरान अनुसंधान पूर्व मे 08 आरोपियो को हत्या के मामले में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में
भिजवाया जा चुका है। उक्त आरोपी रूडाराम गुर्जर घटना के वक्त से फरार चल रहा था ।
हत्या के मामले की गम्भीरता को देखते हुये झुंझुनूं जिला पुलिस अधी मनीष त्रिपाठी आईपीएस वीरेन्द्र कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व विजय कुमार आरपीएस वृत्ताधिकारी खेतडी के सुपरविजन मे मन
थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह देगडा पुoनिo के नेतृत्व मे आरोपियो की तलाश हेतु टीम का गठन किया
गया। उक्त आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झुंझुनूं द्वारा 2000 रूप्ये के ईनाम की घोषण की गई थी। गठित टीम द्वारा आसूचना एकत्रित कर फरार आरोपी रूडाराम पुत्र कालूराम जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ढाणी रूसियार तन बुरका थाना खेतडी को दस्तयाब कर दिनांक 22.04. 2021 गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है।
गिरफ्तार मुल्जिम - रूडाराम पुत्र कालूराम जाति गुर्जर उम्र 62 साल निवासी ढाणी रूसियार तन बुरका पुलिस थाना खेतडी जिला झुंझुंनूं
टीम के सदस्य :-
1. सुरेन्द्रसिह देगडा पुoनि० थानाधिकारी खेतडी
2 राजेश कुमार एचसी न0 2649
3. दिनेश कुमार कानि न० 1316
4. पंकज कुमार कानि न0 200
10 साल से फरार ईनामी उद्वघोषित अपराधी मोहरसिंह पुत्र नत्थूसिंह जाति राजपुत निवासी पुरिया को किया गिरफतार
झुंझुनूं 22 अप्रैल 21 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मनिष त्रिपाठी आईपीएस के आदेशानुसार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार व भंवरलाल खोखर आरपीएस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सूपरविजन मे वांछित अपराधियो के खिलाफ अभियान चला जाकर वांछित अपराधियो की धरपकड़ कर गिरफतार करने हेतु थाना हाजा से मन थानाधिकारी रिया चौधरी उ.नि. के नेतृत्व मन थानाधिकारी मय प्रमेन्द्र कुमार एचसी 82 विजेन्द्र कुमार कानि
291 सरोज कानि 1568 व मुकेश कुमार चालक कानि 993 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण :- 22.04.2021 को जरिये मुखबीर
खास सूचना मिली कि उद्वघोषित अपराधी मोहरसिंह पुत्र नत्थूसिंह जाति राजपुत निवासी पुरिया अपने मशकन पर मौजा पुरिया में हैं। जिस मन थानाधिकारी रिया चौधरी उ.नि. मय गठित टीम के थाना हाजा से रवाना होकर मौजा पुरिया पहुंच कर मशकन वांछित उद्वघोषित अपराधी मोहरसिंह के मशकन पहुंचे जहा पर एक व्यक्ति मिला जिसको नाम पता पूछा तो अपना नाम मोहर सिंह पुत्र नत्थूसिह जाति राजपुत निवासी पुरिया होना बताया जिसको आमदाशुदा पीओ वारन्ट से अवगत करवाया गया। उक्त वारन्टी मु.न. 73/10 धारा 147.148,149448 323,325,302 आईपीसी में वर्ष
2011 से फरार चला रहा था। जिस पर ईनाम घोषित किया हुआ है।
कुल 43440/ रूपये दांव पर लगाते 5 व्यक्ति गिरफतार
ताश पति पर रूपयो को दांव पर लगाने वालों के खिलाफ बगड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाडी
झुंझुनूं 22 अप्रैल 21आईजीपी रेंज जयपुर हवासिंह घुमरियां आईपीएस. झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं विरेन्द्र कुमार मीणा आरपीएस व
वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण भंवरलाल खोखर आरपीएस के निकट सुपरवीजन में अवैध शराब
माफियो, हथियार रखने वालो के व जुआ,सटटा खेलने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत
मन थानाधिकारी थाना बगड़ द्वारा गठित टीम द्वारा रोही मरोत शराब ठेके पीछे ताश पतो पर रूपये दांव
पर लगाने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया है।अवैध शराब माफियो व हथियार रखने वालो व जुआ सटटा खेलने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मन थानाधिकारी द्वारा थाना बगड़ पर टीम गठित की गई जिसमें विनाद कुमार मुख्य आरक्षी न2562 , अमित कुमार आरक्षी न. 496, रूपेन्द्र आरक्षी 1044, अनिल कुमार आरक्षी न. 1096, सुरेश कुमार आरक्षी न. 412, संजय कुमार आरक्षी न. 669, व अशोक कुमार चालक की गठित कर इस टास्क के तहत कार्यवाही की गई
टीम द्वारा किये गये प्रयास :-उक्त टीम द्वारा पूर्व से ही सक्रिय रह कर मुखबीर मामुर कर उनसे आसुचना
प्रापत कर लगातार ईलाका थाना से जुआ खेलने वालो की संभावना वाले क्षेत्रो/व्यक्तियो की जानकारी
जुटाई तथा लोगो पर लगातार निगरानी रखी, जिसके परिणाम स्वरूप टीम को मरोत मे शराब ठेके के पीछे
भारी मात्रा मे राशी लगाकर जुआ खेलने की जानकारी हासील हुई जिस पर टीम द्वारा दिनांक 21.04.2021
को दबिश दी जाकर आरोपी 1 चन्द्रपाल पुत्र मालीराम जाति जाट उम्र 42 साल निवासी मरोत का बास
थाना बगड़ जिला झुंझुनूं राज0 2 सन्दीप पुत्र गुरूदयाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी मरोत का
बास थाना बगड़ जिला झुंझुनूं राज० 3 परमजीत पुत्र नाहरसिंह जाति मेघवाल उम्र 48 साल निवासी मरोत
थाना बगड़ जिला झुंझुनूं राज० 4 धर्मपाल पुत्र दयानन्द सिंह जाति जाट उम्र 35 साल निवासी भड़ोन्दा खुर्द
पुलिस थाना बगड़ जिला झुंझुनूं राज० 5 निर्देश महला पुत्र मनीराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी
मरोत का बास पुलिस थाना बगड़ जिला झुंझुनूं राज0 के कब्जे से 43440/ रूपये मय 52 ताश पतो के
जब्त कर गिरफतार किया गया शक्स के खिलाफ एफआईआर न. 103 / 21 जुर्म धारा 13 आरपीजीओ में
दर्ज कर अनुसंधान पवन कुमार एचसी 53 द्वारा शुरू किया गया।
नोटः- इस कार्य में विशेष भूमिका अनिल कुमार कानि 1006 पुलिस थाना बगड की रही ।