गाईड लाईन की पालना नहीं करने पर नगर परिषद ने की कार्रवाई कार्यवाही के दौरान 5 के खिलाफ 2100/- का जुर्माना वसूल किया गया।
झुंझुनूं 24 अप्रेल। नगर परिषद की ओर से अनिता खीचड़ आयुक्त के नेतृत्व में पीपली चौक, चूरू बाई पास रोड़, राणी सती मन्दिर एरिया, गांधी चौक, रोड़
नं० 1, रेल्वे स्टेशन रोड़ एरिया कोविड़-19 गाईडलाइन की पालना नहीं करने वालों के
खिलाफ समझाईस के साथ मास्क वितरण कर जुर्माना वसुली की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान 5 के खिलाफ 2100/- का जुर्माना वसूल किया गया। टीम में जगदीश प्रसाद पलसानिया अधिशाषी अभियन्ता नेहा चौधरी राजस्व अधिकारी, पूनम तंवर राजस्व निरीक्षक, बुलकेश भाम्बू सहायक अग्निशमन अधिकारी, अली हसन सफाई
निo का0, राजेश चन्देलिया कनिष्ठ सहायक, सुनिल व नगरपरिषद् स्टाफ उपस्थित
रहा।