कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 30, 2021

कोविड 19 से प्रभावित बच्चों को पालनहार योजना से मिलेगा लाभ जिला कलक्टर यू.डी. खान ने ऐसे परिवारों को लाभ दिलवाने के दिए निर्देश झुंझुनू, 31 मई। जिले में ऐसे परिवार जो कोरोना महामारी से प्रभावित हुए है उनको राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला कलक्टर उमर दीन खान के निर्देशों के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से जिले में ऐसे परिवार का सर्वे करवाया जा रहा है, जिससे प्रभावित बच्चों को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना पालनहार के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि इन बच्चों को सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़कर लभान्वित करवाने के भी प्रयास किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि जिले में ऐसे परिवारों का सर्वे किया जा रहा है, जिनमें माता व पिता दोनो की मृत्यु कोरोना से होने, माता या पिता में से एक की मृत्यु कोरोना से होने, माता या पिता में से एक की मृत्यु कोविड 19 से तथा एक की मृत्यु कोविड 19 से पूर्व हो चुकी हो तथा ऐसे परिवार जिनमे एक मात्रा कमाने वाले सदस्य की मृत्यु कोरोना से होने वाले परिवारों को चिन्हित किया गया है। अब इन चयनित परिवारों को पालनहार योजना के लिए आॅनलाईन आवेदन करवाकर लाभ दिलवाया जाएगा। यह मिलेगा लाभ: प्रत्येक अनाथ बच्चे के लिए पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे के लिए 500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा स्कूल में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त वस्त्रा, जूते, स्वेटर एवं अन्य आवश्यक कार्य के लिए 2000 रूपये प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्ध कराया जाता है। योजना के उद्देश्य: अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार, परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्त्रा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी योजना है। राज्य सरकार महामारी के इस दौर मे आमजन की प्रत्येक पीड़ा को समझते हुए उन्हें सहायता देने के रूप में अग्रसर है। जहा एक और दिन प्रतिदिन कोविड से मौतें हो रही है वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस महामारी के समय जो भी मृत्यु हो रही है उन के परिजनों को विभाग की योजनाओं से जोड़े कर लाभान्वित कर रहा है। विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि विभाग की समस्त योजनाएं आॅनलाइन की जा चुकी है। आवेदक खुद की एसएसओ आईडी से या नजदीकी ई मित्रा से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप वार्षिक सत्यापन से छुट दी है। आप अपने पास पड़ौस मे कोविड 19 महामारी से हुई मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों को योजना की जानकारी देवे और योजना मे लाभान्वित करवाएं।