जिले के तंबाकू नियंत्रण पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
झुंझुनूं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में आज झुंझुनूं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सलाम मुंबई फाउंडेशन एवं एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वावधान में विशेष वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसआरकेपीएस सचिव राजन चौधरी ने मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर व जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार को स्वागत करते हुए बताया की जिले के हर शहर और गांव को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सभी को साथ जुड़ कर कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवाओं को तंबाकू से बचाने के लिए किए गए कार्यो की जानकारी दी। डॉ. गुर्जर ने बताया की जल्द ही शिक्षा विभाग के साथ एक अभियान चला कर जिले के 2781 शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाए जाएंगे और पुलिस के सहयोग से शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू की बिक्री को बंद किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार ने बताया की जिले की समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान में भारत सरकार की तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाइड लाइन की पालन काफी हद तक हो रही है और ग्रीष्मकाल की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर स्वास्थ्य विभाग व एसआरकेपीएस के सहयोग से सभी नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएंगी। इस मौके पर अमरसिंह पचार द्वारा कार्यशाला में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाइड लाइन को समझने के लिए बनी विडिओं का विमोचन भी किया गया। कार्यशाला में प्रधानाचार्य सुरेंद्र डूडी, कनोडिया कॉलेज मुकुंदगढ़, नेहरू युवा मंडल मदनसर, विकास गुर्जर स्काउट मास्टर, अध्यापक हेतराम पायल, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सुंडा, खिलाड़ी सुरेश गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार, स्काउट विक्की कुमार आदि को सम्मानित कर उनके द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों को सराहा गया। सभी विजेताओं ने किए गए कार्यों की जानकारी सहभागियों को देते हुए कहा की वे निरंतर एक तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे। अंत मे एसआरकेपीएस के विशाल गौरव ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यशाला की समाप्ति की।