झुंझुनूं 1 जून। जिले के स्वास्थ्य विभाग में विगत दिनों यूटीबी आधार पर एमओ, एलटी, सहायक रेडियो ग्राफर, कोविड हैल्थ कंसल्टेंट और कोविड हैल्थ सहायक के पदों के लिए मांगे गए आवेदन पत्र निरस्त कर दिए हैं। अब इन पदों पर पुनः आवेदन 4 जून सांय 5 बजे तक डाक, कोरियर अथवा व्यक्तिगत मांगे हैं। अब इस यह भर्ती आरक्षण नियमो की पालना करते हुए होगी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इस कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति संख्या मुख्य/ संस्था/कोविड/2021/620 दिनांक 16 मई 2021 के अनुसार दिनांक 24 व 25 मई को यूटीबी चिकित्सा अधिकारी, लेब टेक्नीशियन और सहायक रेडियो ग्राफर के मांगे गए आवेदन किये गए इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन को निरस्त कर दिया गया है अब इन्हें 4 जून आवेदन पत्र इस कार्यलय में जमा करवाने होंगे इसके बाद 8 जून को चिकित्सा अधिकारी के 2 पदों और सहायक रेडियो ग्राफर 22 पदो के दस्तावेजों का सत्यापन होगा, 9 जून को लैब टेक्नीशियन के 55 पदों का दस्तावेजों का सत्यापन सीएमएचओ ऑफिस में होगा।
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि कोविड हैल्थ कंसल्टेंट के 30 पदो व कोविड हैल्थ सहायक के 1402 पदों के लिये भी पुनः आवेदन 4 जून सांय 5 बजे तक सीएमएचओ ऑफिस झुन्झुनू में डाक/कोरियर/व्यक्तिगत करना होगा। भर्ती में आरक्षण के प्रावधानों की पालना की जाकर स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी। इस भर्ती की अधिक जानकारी व आवेदन का प्रारूप के इस कार्यालय की ओर से जारी समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या/ मुख्य/यूटीबी-कोविड/ 2021/ 312 दिनांक 30.05.2021 व मुख्य/ संस्था/ यूटीबी-कोविड /2021/ 314 दिनांक 30.05.2021 का अवलोकन कर प्राप्त किया जा सकता है।