ऑनलाइन जन्मदिन मना कर दिया प्रेम का संदेश आप की उपस्थिति ही आशीर्वाद है शशिकांत मोदी।
झुंझुनूं 01 जून 21एसएस मोदी विद्या विहार विहार में 31 मई 21शाम 7:00 बजे विद्यालय ट्रस्टी श्री शशिकांत जी मोदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया था। मुंबई से श्री शशिकांत जी मोदी परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए वह देश के अन्य शहरों सभ लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व कुलोद माता की स्तुति से हुई। मोदी परिवार के उत्कृष्ट कार्यों की रैप के माध्यम से उनका सम्मान किया गया। विद्यालय समन्वयक श्री मनीष अग्रवाल ने श्री शशिकांत मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान विकट परिस्थितियों में टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए हमने जन्मदिन मनाने का एक छोटा सा प्रयास किया है और उन्होंने कहा कि कोरोना के बादल जल्दी छटेंगे और आप जल्दी हमसे मिलेंगे। उन्होंने जन्मदिन के उपलक्ष में जरूरतमंद व गरीब परिवारों को 1 महीने का राशन दान करने की बात कही ताकि कोई भूखा न रहे।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसका घर बैठे सभी लोगों ने आनंद लिया। यह एक अनूठा कार्यक्रम था जिससे सीधे जुड़ते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। भाग्यश्री का घूमर, दिव्यांशी, प्राची यादव, तनिष्ठा पारिक, अविका व लक्ष्य के मनमोहक नृत्य ने कार्यक्रम को परवान पर चढ़ाया। मुक्ता शर्मा द्वारा गाए गीत चंदन सा बदन ने शाम को और रंगीन बना दिया।
विद्यालय स्टाफ रजनीश मित्तल दिलीप सिंह खींची सोनिया शर्मा कंचन शर्मा व नीरू चौधरी ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर समां बांधे रखा। श्रीमती विद्या अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज तो ऐसा लग रहा हैं कि हम सब एक कमरे में बैठे बातें कर रहे हैं। कार्यक्रम का सफल प्रसारण देखकर सभी बहुत खुश हुई है श्रीमती बबीता मोदी व शशिकांत मोदी ने कहा कि यह अब तक का सबसे यादगार जन्मदिन उत्सव है। उन्होंने बच्चों व स्टाफ़ को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में शामिल सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा गाए प्रेरक गीत जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो व कल्याण मंत्र से हुआ। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में श्री बजरंग लाल धाभाई, श्रीमती ज्योति कक्कड़,नितिन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, तारा मोदी, निधि मोदी,राधिका मोदी प्रियंक मोदी ,राघव व शहर के गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए थे। जिन्होंने विद्यालय परिवार के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। मंच का संचालन आत्माराम जांगिड़ ने किया व कार्यक्रम को सफल बनाने में नवल भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।