शेखावत के निधन पर जताई संवेदना
चूरू, 01 जून। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह शेखावत के पिता ठाकुर गिरधारी सिंह शेखावत के निधन पर जिले के पत्रकारों, जनसंपर्ककर्मियों ने संवेदना जताई है।वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा ने संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान समय सभी लोगों के लिए पीड़ा का समय है। लगभग सभी लोगों के जीवन में कोई न कोई परिचित, रिश्तेदार ऎसा है जो पिछले दिनों में साथ छोड़ गया। वर्तमान समय में लगातार आ रही बुरी खबरें कष्टदायक हैं। यह संपूर्ण मानवता के लिए परीक्षा की घड़ी है और धैर्य ही हमारे लिए सबसे बड़ा सहारा है। यह समय बहुत ही क्रूर समय है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति मिले, यह प्रार्थना की है।
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, वरिष्ठ पत्रकार जेपी जोशी, नरेंद्र शर्मा, बनवारी दीक्षित, पत्रकार आशीष गौतम, मधुसूदन शर्मा, पवन शर्मा, किशन उपाध्याय, पीयूष शर्मा, आत्माराम गुरु, संजय प्रजापत, मनोज शर्मा, अखिलेश दाधीच, विजय चौहान, कौशल शर्मा, देवराज लाटा, नरपाल सिंह सरदारशहर, शिवनंदन शर्मा, मनीष शर्मा, हरीश सैनी, मनीष मिश्रा, एपीआरओ सीताराम जांगिड़, काशीराम शर्मा, सुशील शर्मा, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष देशदीपक किरोड़ीवाल, महिपाल सिंह, ललित चौहान, श्रवण शर्मा, डॉ मनोज योगाचार्य, मनोज प्रजापत, नरेश पारीक, अमित तिवारी, कुंजबिहारी बिरमीवाला, राहुल शर्मा, विजय सारस्वत, ओमप्रकाश शर्मा, दुलीचंद बरोड़, मोहन लाल ढाका, नरेश भाटी, जगदीश सोनी, गिरधारी सैनी, बजरंग सैनी, शैलेंद्र सोनी, महेंद्र सोनी, दीपक सैनी, योगेंद्र वर्मा, अशोक सोनी, मदन मोहन आचार्य, नरेंद्र दीक्षित, जनसंपर्ककर्मी जसवंत सिंह, रामचंद्र, विक्रम सिंह, बजरंग मीणा, तेजपाल जाखड़, संजय गोयल, अजय आदि ने शेखावत के निधन पर दुख जताया है। उल्लेखनीय है कि ठाकुर गिरधारी सिंह शेखावत का निधन पिछले दिनों हो गया। वे 97 वर्ष के थे।
राजगढ ः माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित/ निरस्त
चूरू, 01 जून। जिला मजिस्ट्रेट साँवर मल वर्मा ने इन्सीडेन्ट कमाण्डर राजगढ से प्राप्त कोविड-19 जांच रिपोर्ट के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र राजगढ के वार्ड संख्या 10 में कुल 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित आने के कारण अनुज बुक डिपो से भूराराम के घर तक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।
निरस्त - जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इन्सीडेन्ट कमाण्डर राजगढ से प्राप्त प्रस्तावानुसार राजगढ तहसील क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा के वार्ड 5, ग्राम न्यांगली के वार्ड 6, 7, ग्राम झूंगली के वार्ड 11 एवं ग्राम विजयपुरा के वार्ड 3 में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव आने के कारण पूर्व में घोषित माइक्रो कन्टेनमेंट जोन को निरस्त किया गया है।
----
दुर्घटना ः मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता
चूरू, 01 जून। जिले में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 11 मृतकों के आश्रितों को संबंधित तहसीलदारों से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भुगतान करने की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार प्रत्येक मृतक के आश्रित को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का भुगतान किया जायेगा।