घटना विवरण:- दिनांक 22.02.2024 को टेलीफोन पर सुबह थाने पर सूचना मिली कि निराधनूं ग्राम में गांव से बाहर जोहड़ के खड्डे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सीर में चोट है जिसको गांव वालों ने उठाकर मलसीसर होस्पीटल ले गये जहां पर डॉक्टर ने मृत बता दिया। ये व्यक्ति बजरंगलाल निवासी निराधनूं है। जिसकी किसी ने हत्या कर दी। जिस पर थानाधिकारी रामसिंह यादव उप निरीक्षक मय जाप्ते के मौके पर पहुंचा। घटनास्थल का जायजा लिया। मौको पर एफएसएल टीम, डॉग स्कॉट व एमआईयू को बुलाकर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। पृथक दृष्ट्या मौके पर मिले हालात तथा परिजनों के द्वारा बताये गये शव की स्थिति तथा चोटों के आधार पर यह प्रतीत हुआ कि हत्यारा तथा मृतक ने नर्सरी में बने कुण्ड पर बैठकर शराब का सेवन किया है तथा उसके बाद किसी बात को लेकर आपस में झगडा होने पर मृतक की हत्या की गई है।
परिवादी से रिपोर्ट लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिवादी राजेश पुत्र बजरंग
लाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी निराधनूं पुलिस थाना बिसाऊ ने सीएचसी बिसाऊ पर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं राजेश पुत्र बजरग लाल जाति जाट निवासी निराधनू का हूँ, निवेदन इस प्रकार है। कि में 21-2-24 को शाम 9.15 बजे के लगभग घर पर आया तो पापा घर पर नहीं थे। मैने माँ से पुछा कि पापा कहा है तो माँ ने बताया कि वो शाम को 7 बजे के लगभग बाहर गये। मैंने फिर पता किया मैं बाहर मन्दिर के पास दुकानों पर गया तो वहां पर कोई नही था। दुकाने बन्द मिली फिर मैं सुबह उठकर पूछा कि आये या नही तो फिर मैं खेत में गया जब मैं खेत से घर आ रहा था तो मॉ शमशान भूमि के पास नरसरी जोहडे में मिली मॉ ने जोहडे में कुण्ड पर और आस पास पता किया तो नर्सरी की खाई मैं अचेत अवस्था में मिले तो इनके सीर में चोट लगी हुई थी। हम उन्हे गाडी मैं मलसीसर प्राईवेट डाक्टर को दिखाया तो डाक्टर ने कहा कि खत्म हो गये। फिर पुलिस को सुचना दि और बिसाउ होस्पिटल लाये। मुझे शक है की किसी ने सीर में मारकर हत्या की है। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोगा संख्या 19/24 धारा 302 भादस थाना बिसाउ में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही:- गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। इसी दौरान यह बात सज्ञांन में आयी कि मृतक शराब सेवन का आदि था। तथा जिस जगह जोहड में मृतक का शव मिला है उसी दिशा में मृतक सीजारे में जमीन बोता है। यह पता किया गया कि मृतक किसके साथ बैठकर शराब सेवन करता है। पाया गया कि उसके खेत पडौसी सुभाष पुत्र रणजीत बाना जाति जाट अक्षर मृतक के साथ शराब का सेवन करता है। मृतक के मोबाईल नम्बरों की कॉल डीटेल प्राप्त कर उसका अवलोकन किया गया तो सुभाष के द्वारा मृतक को करीब 7 17 बजे के लगभग कॉल करना जाहिर हुआ। जिस पर सुभाष पर नजर रखी गई किन्तु यह यह पाया गया कि सुभाष यू०पी० रहता है। संदेह होने पर उसके घर पुछा गया तो यू०पी० होना ही जाहिर हुआ व गावं में भी करीब 14-15 दिनों से नहीं देखा गया था। जिस नम्बर से कॉल किया गया था वो भी सुभाष का नहीं होकर उसके घर का था व फोन की लोककेशन भी घर पर ही थी। इससे संदेह हुआ कि हत्यारा यहीं से है जिस पर संदीग्ध की तलाश शुरू की गई व मुखबीर मामूर किये गये। तलाश के दौरान पता चला कि उक्त सुभाष बस में बैठकर कहीं भागने की फिराक में है, तो पाया गया कि सुबह करीब 6 बजे सुभाष घर से ढीलसर की रोही से होता हुआ बिसाऊ की तरफ निकल आया जिस पर टीम के सभी सदस्यों को बस स्टेण्ड बिसाऊ तथा बाईपास व रामगढ जाने वाली बसों, ऊंटवालिया जाने वाले रास्ते पर तैनात किया गयाा चूरू व रामगढ जाने वाली बसों बस स्टेण्ड बिसाऊ पर चैक किया गया तो उसमें संदीग्ध सुभाष मिल गया जिसको संदेह होने पर थाने पर लाकर पुछताछ की गई जिसने घटना करीत करना कबुल किया।
पूछताछ पर आरोपी सुभाष ने चौकाने वाले तथ्य सामने लाये सुभाष ने बताया कि मृतक बजरंगलाल के साथ में अक्षर उठता बैठता था तथा शराब का सेवन भी करता था। मेरी । मेरी शादी यू०पी० में हुई है तथा मेरी पत्नी यू०पी० की रहने वाली है तो मेरा अक्षर यू०पी० आना जाना रहता है तथा में वहां से लडकियां लाकर यहां राजस्थान शादी करवाता हूं। बजरंगलाल भी यू०पी० जाता है तथा शादीयां करवाता है। मेरे द्वारा शादीयां करवाने पर बजरंगलाल के द्वारा करवायी जाने वाली शादियां कम हो गयी तथा उसकी इन्कम कम हुई तो बजरंगलाल का जानकार जो यू०पी० का रहने वाला है जिसका मैं नाम नहीं जानता। मेरे यू०पी० जाने पर उससे मेरे ऊपर हमला करवा दिया। जिसमें मैं बचकर आ गया तब मुझे लगा कि उक्त बजरंगलाल मुझे कभी भी मरवा सकता है तथा मेरा धंन्धा भी कम करवा दिया। इसलिये मैंने प्लान बनाया कि बजरंगलाल को अपन मार देंगे तो कोई शक भी नहीं करेगा तथा धन्धा भी चलता रहेगा। इसलिये दिनांक 21.02.2024 की शाम को मैंने मेरे घर पर रहने वाले छोटे फोन से बजरंगलाल को फोन किया तथा जोहड में बुलाया उस समय मेरा भाई भी झुंझुनूं गया हुआ था। मां व पिता भी झुंझुनूं गये हुए थे। शाम करीब 7 बजे बजरंगलाल दो तीन शराब के पव्वे तथा एक पानी की बोतल लेकर आया। अन्धेरा होने की वजह से हम दोनों जोहड में बने कुण्ड पर बैठकर शराब सेवन करने लगे। थोडा शराब सेवन करने के बाद मैंने चुपके से बजरंगलाल के गिलास में मोनो किटनाशक जहर मिला दिया इसके बाद इस जहर से बजरंगलाल लडखडाता हुआ जोहड की तरफ होता हुआ घर जाने लगा तो वह पागल टाईप हो गया मैंने फोन छिन लिया व गड्ढे में बजरंगलाल के धक्का लगा दिया। गड्ढे में गिरने के बाद बजरंगलाल के सीर में हथौडे से जो मैं साथ लेकर गया था दो वार किये। जिससे बजरंगलाल वहीं मर गया। फोन को लेकर जाकर मैंने मेरे खेत में जला दिया तथा हथौडे को खाई में फेंक दिया तथा दूसरे दिन सुबह में घर से फरार हो गया। फिर पुलिस ने मुझे पकड लिया।
गठित टीम -
1. रामसिंह यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिसाऊ
2. दिनेश कुमार मुआ 81 प्रभारी साईबर सैल, झुंझुनूं
3 बन्शीलाल एचसी 68 पुलिस थाना बिसाऊ
4. विकास कानि. 1361 पुलिस थाना बिसाऊ
5. दलीप कुमार कानि. 1543 पुलिस थाना बिसाऊ
6. राम कानि 984 पुलिस थाना बिसाऊ
7. बजरंग सिंह कानि. 445 पुलिस थाना बिसाऊ
विशेष भूमिका
1. विकास कानि. 1361 पुलिस थाना बिसाऊ
2. दलीप कुमार कानि, 1543 पुलिस थाना बिसाऊ
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
सुभाष पुत्र रणजीत बाना जाति जाट उम्र 32 साल निवासी निराधनूं पुलिस थाना बिसाऊ, जिला झुंझुनूं।
