घटना का विवरण:- दिनांक 07.12.2023 को परिवादीया श्रीमती संतोष देवी W/O पप्पुसिह जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी पयाना पुलिस थाना पचेरी कलां में उप० थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि कल दिनांक 06.12.2023 की शाम को 6 बजे जगवीर 5/0 होशियार सिंह जाति जाट गांय मोहनपुर ने आकर बताया कि तीन लोग धार धार हथियारों से पप्पु को घेरकर मार रहे है मेरे साथ चलो मैं तुरन्त उसकी स्कूटी पर बैठकर मौके पहुंची देखा कि मनोज ऊर्फ कालिया S/O भर्थाराम जाति गुर्जर व राजवीर ऊर्फ धोलिया 5/0 जगदीश और उसका भाई चुनिया 5/0 जगदीश जाति गुर्जर निवासी पयाना मेरे पति को मार रहे थे जिनके हाथों में हथियार थे। मेरे चिल्लाने व पुलिस बुलान की सुनकर गालीयां देते हुये तीनो भाग गये। हमने गांव से गाड़ी बुलाई और सिंधाना हॉस्पिटल पहचे जहां डॉ० ने गंभीर हालत देखकर नारनौल ले जाने को कहा। नारनौल पहुंचने से पहले ही मेरे पति ने दम तौड़ दिया उपरोक्त दोषी के विरूध कार्यवाही करे। इत्यादी रिपोर्ट पर मु न 195/2023 धारा 302.504,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर आरोपीगण की तलाश शुरू की गई ।
पुलिस कार्ययाही का विवरण प्रकरण की गंभिरता को देखते हुये उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नामजद आरोपी गण की तलाश हेतु अलग अलग टीम गठित कर संभावित स्थानों पर तलाश की गई। दिनांक 22.02.2024 को घटना में लिप्स आरोपी सरजीत ऊर्फ सुशिया पुत्र श्री हीरालाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी भौदन पुलिस थाना सिंघाना हाल ननिहाल ग्राम पमाना थाना पचेरी कलां को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
गठित टीम-
1. राजपाल यादव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कला
2. विक्रम कानि 860 थाना पचेरी कलां
3. हनुमान कानि 577 पुलिस थाना पचेरी कलां
गिरफ्तार मुल्जिम :-
1. सरजीत ऊर्फ सुशिया पुत्र हीरालाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी भोदन पुलिस थाना सिंघाना हाल ननिहाल ग्राम पथाना थाना पचेरी कलां
विशेष भुमिका हनुमान कानि. 577 पुलिस थाना पचेरी कलां
एक दिवसीय कौमी एकता सम्मेलन आयोजित
वक्ताओं ने बताई गांधीजी के विचारों की प्रासंगिकता
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
सीकर 23 फरवरी। शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सीकर, जिला प्रशासन तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति सीकर द्वारा एक दिवसीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन शुक्रवार को श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव थे।
सम्मेलन में संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें आपसी द्वेष और हिंसा की भावना खत्म करने के लिए गांधीजी के बताएं रास्ते पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अहिंसा के सिद्धांतों को अपना कर हम विवादों को स्थानीय स्तर पर निस्तारित कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमें मन वचन एवं कर्म से किसी का बुरा नहीं करना चाहिए।
*वक्ताओं ने बताई गांधी की प्रासंगिकता*
सम्मेलन में वक्ताओं ने आज के दौर में गांधी के अहिंसा एवं कौमी एकता के विचारों की प्रासंगिकता बताई। डॉ हेमंत शर्मा ने अहिंसा पर विभिन्न धर्मो के विचार पर बात करते हुए कहा कि अहिंसा उच्च स्तर की वीरता है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सब में अहिंसा और सद्भाव का भाव होना चाहिए। डॉ जुबेदा मिर्जा ने कौमी एकता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी धर्म हमें सच्चा रास्ता बताते हैं। उन्होंने कहा कि जब देश में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा रहेगा तो हमारा देश तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में युवाओं को सोशल मीडिया का सदुपयोग करना चाहिए। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने गांधीजी के बताएं रास्ते पर चलने की बात कही।
*जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी*
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल ने गांधी जी के अहिंसा के विचारों और सिद्धांतों की प्रासंगिकता बताते हुए इन्हें अपनाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आमजन के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी है जिनका प्रत्येक व्यक्ति को लाभ लेना चाहिए।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, डीईओ माध्यमिक शीशराम कुलहरी, सीओ एससी- एसटी सेल अजितपाल सिंह, सज्जन सैनी, सीओ स्काउट बसंत लाटा, सहित गांधीवादी विचारक, जिला स्तरीय अधिकारी, स्काउट कैडेट, स्कूल के विद्यार्थी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


