इससे पहले पुलिस जाप्ता देखकर कई लोग मौके से गाडियां लेकर भाग गए। कुछ व्यक्ति वहीं रूककर एक-दूसरे पर आरोप लगाकर लडाई झगडा करने लगे। सभी एक दूसरे पर आरोप लगाकर कहने लगे कि तुम लोगों ने पुलिस को बुलाया है। तुम लोग पुलिस के खबरी हो। एक-दूसरे पर आरोप लगाकर मरने-मारने पर उतारू हो गए थे।
एडिशनल एसपी गिरधारीलाल शर्मा के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें 1. अमजद पुत्र असगर जाति मीर उम्र 38 साल निवासी मोहल्ला रघुनाथपुरा फतेहपुर जिला सीकर, 2. आजाद नबी पुत्र गोस मोहम्मद जाति कायमखानी उम्र 47 साल निासी आथुणा मोहल्ला राजगढ़ थाना राजगढ़ जिला चूरू, 3. लतीफ पुत्र जुम्मे खां जाति इलाही उम्र 45 साल निवासी आथुणा मोहल्ला राजगढ थाना राजगढ जिला चूरू, 4. कृष्ण कुमार पुत्र रूपाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी मोहनपुरा थाना चितावा जिला नागौर, 5. मोहम्मद युनस पुत्र दाउद जाति व्यापारी उम्र 46 साल निवासी व्यापारियो का मोहल्ला फतेहपुर जिला सीकर, 6. संजय वर्मा पुत्र सुभाष जाति सुनार उम्र 30 साल निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत थाना कोट मोहल्ला सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा, 7. शाहीद उर्फ शहीद पुत्र फतेह मोहम्मद जाति मेव उम्र 25 साल निवासी कुरैशीपुर थाना धोज जिला फरीदाबाद हरियाणा, 8. राकेश पुत्र बलवीर जाति मेघवाल उम्र 37 साल निवासी मानहरू थाना भिवानी सदर जिला भिवानी हरियाणा, 9. हिमांशु डालमिया पुत्र अनिल डालमियां जाति गर्ग उम्र 33 साल निवासी झुंझारसिंह नगर गली नम्बर 9/1, थाना सिविल झुझारसिंह नगर भटिण्डा जिला भटिण्डा पंजाब, 10. सतीश पुत्र कंवरपाल जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी बापोडा थाना सदर भिवानी हरियाणा हैं
