कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Feb 27, 2024

मुर्गा लडाई पर सट्टा लगाने का प्रयास करने वालो को किया गिरफ्तार

 


बिसाऊ। मुर्गा लडाई पर सट्टा लगाने का प्रयास करने वाले 10 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी 2024 को सूचना मिली थी कि बिसाऊ सीएचसी और शिवजी प्रतिमा के बीच खाली पड़े खेतो में कुछ लोग मुर्गा लडाई पर सट्टा लगा रहे हैं। इस पर थानाधिकारी रामसिंह यादव ने सीएचसी बिसाऊ व शिवजी प्रतिमा के बीच खाली खेतों में जहां 20-25 गाडियों एवं 50-60 व्यक्ति एकत्रित हो रखे थे, उनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया।

इससे पहले पुलिस जाप्ता देखकर कई लोग मौके से गाडियां लेकर भाग गए। कुछ व्यक्ति वहीं रूककर एक-दूसरे पर आरोप लगाकर लडाई झगडा करने लगे। सभी एक दूसरे पर आरोप लगाकर कहने लगे कि तुम लोगों ने पुलिस को बुलाया है। तुम लोग पुलिस के खबरी हो। एक-दूसरे पर आरोप लगाकर मरने-मारने पर उतारू हो गए थे।

एडिशनल एसपी गिरधारीलाल शर्मा के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें 1. अमजद पुत्र असगर जाति मीर उम्र 38 साल निवासी मोहल्ला रघुनाथपुरा फतेहपुर जिला सीकर, 2. आजाद नबी पुत्र गोस मोहम्मद जाति कायमखानी उम्र 47 साल निासी आथुणा मोहल्ला राजगढ़ थाना राजगढ़ जिला चूरू, 3. लतीफ पुत्र जुम्मे खां जाति इलाही उम्र 45 साल निवासी आथुणा मोहल्ला राजगढ थाना राजगढ जिला चूरू, 4. कृष्ण कुमार पुत्र रूपाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी मोहनपुरा थाना चितावा जिला नागौर, 5. मोहम्मद युनस पुत्र दाउद जाति व्यापारी उम्र 46 साल निवासी व्यापारियो का मोहल्ला फतेहपुर जिला सीकर, 6. संजय वर्मा पुत्र सुभाष जाति सुनार उम्र 30 साल निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत थाना कोट मोहल्ला सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा, 7. शाहीद उर्फ शहीद पुत्र फतेह मोहम्मद जाति मेव उम्र 25 साल निवासी कुरैशीपुर थाना धोज जिला फरीदाबाद हरियाणा, 8. राकेश पुत्र बलवीर जाति मेघवाल उम्र 37 साल निवासी मानहरू थाना भिवानी सदर जिला भिवानी हरियाणा, 9. हिमांशु डालमिया पुत्र अनिल डालमियां जाति गर्ग उम्र 33 साल निवासी झुंझारसिंह नगर गली नम्बर 9/1, थाना सिविल झुझारसिंह नगर भटिण्डा जिला भटिण्डा पंजाब, 10. सतीश पुत्र कंवरपाल जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी बापोडा थाना सदर भिवानी हरियाणा हैं