झुंझुनूं, 29 मार्च। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को पानी और बिजली आर्पूति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में झुंझुनूं शहर में पानी के लीकेज को रोकने के लिए सर्वे टीम गठित करने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए। लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि बढ़ती गर्मी में शहर वासियों को पेयजल आर्पूति सुचारू रूप से होती रहे, यह अधिकारीगण सुनिश्चित करें। वहीं एवीवीएनएल के अधिकारियों को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने निर्देश दिए कि आने वाले समय में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी रखें और जिले के लोगों को विद्युत की निबरध आर्पूति सुनिश्चित करें। यदि किसी वजह से कटौती करने भी पड़े, तो उसकी सूचना उपभोक्ताओं को पहले ही दे दी जाए। जिला कलक्टर ने मच्छरों पर नियंत्रण के लिए एम. एल. ओ. के छिड़काव की भी प्रगति जानी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोगिंग करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
*****
श्री गोपाल गौशाला में मोदी परिवार द्वारा नवीनीकरण करवाये गये दो टीन शेड का कथा वाचक श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी ने उद्धाटन कियाझुंझुनूं 29 मार्च। ( राकेश अग्रवाल )श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू में मुम्बई प्रवासी स्वर्गीय श्री विशंभर लाल जी मोदी सुपुत्र स्वर्गीय श्री लीलाधर जी मोदी एवं स्वर्गीय श्री शिवकुमार जी मोदी सुपुत्र स्वर्गीय श्री लीलाधर जी मोदी की स्मृति में मोदी परिवार द्वारा दो टीन शेड का नवीनीकरण करवाया गया जिसका उद्धाटन श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा मैं पधारे कथा वाचक विश्व विख्यात भागवत भास्कर आचार्य श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी (गोपाल जी) के सानिध्य में सोमवार प्रातः: 10 बजे किया गया। जानकारी देते हुए गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल ने बताया कि आचार्य श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी, दानदाता मोदी परिवार के इन्द्र कुमार मोदी, गोपीराम मोदी, कृपाशंकर मोदी, सन्तकुमार मोदी एवं साथ में पधारे रमेश अग्रवाल, ओमप्रकाश तुलस्यान, राधेश्याम ढंढारिया, महावीर प्रसाद गुप्ता, ऋषि कुमार तुलस्यान, विमल ढंढारिया आदि का श्री गोपाल गौशाला की और से माल्र्यापण के साथ दुपट्टा ओढ़ाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
कथा वाचक श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी ने गौशाला व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि श्री गोपाल गौशाला वे पहले भी तीन बार आ चुके है तथा गौ सेवा अपने आप में न केवल हम लोगों के लिए अपितु देवताओं को भी हमेशा प्रिय रही है। उन्होंने गौ महिमा के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, नरोत्तम लाल राणासरिया, गणेश हलवाई चिडावावाला, विनोद सिंघानिया, संजु राणासरिया, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, अजित राणासरिया, अशोक स्वामी सहित अन्य गौ भक्त मौजूद थे।
***
*श्री पंचदेव मंदिर में 19 व 20 अप्रैल को बाबा गंगाराम मेले का विशाल आयोजन विविध कार्यक्रमों के साथ किया जायेगा*
झुंझुनूं 29 मार्च 22 ( राकेश अग्रवाल ) बाबा गंगाराम धाम- श्री पंचदेव मंदिर में आगामी 19 व 20 अप्रैल को विशाल मेले का आयोजन किया जायेगा. मंदिर परिसर में हाल ही में निर्मित “आशीर्वाद मंदिर” के प्रथम पाटोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय इस समारोह में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें. मेले में देश के विभिन्न भागों से प्रवासी भक्तगण यहाँ पधारेंगे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे है.
मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मंदिर परिसर में बिजली की आकर्षक सजावट की जायेगी और कोलकाता के कारीगरों द्वारा विशेष सजावट की जायेगी. समारोह में शोभायात्रा, भजन संध्या, नृत्य नाटिकाएं, सामूहिक अमृतवाणी पाठ एवं बधाई उत्सव किये जायेगे. इसके अलावा बनारस के पंडितों द्वारा सुविख्यात गंगा आरती का मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया जायेगा.
मेले का शुभारम्भ विशाल शोभायात्रा से किया जायेगा, जो 19 अप्रैल को प्रातः 8 बजे श्री पंचदेव मंदिर से देवविग्रहों के आरती पूजन के पश्चात प्रारंभ होकर नगर परिभ्रमण करते हुये वापस मंदिर पहुचेगी. शोभायात्रा में बाबा गंगारामजी, भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन एवं शक्ति स्वरूपा देवी गायत्री के फूलों से सुसज्जित रथ, महिलाओं की ध्वज-यात्रा, निशान-यात्रा के अलावा केरल की सुप्रसिद्ध सजीव देव दर्शन झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी. शोभायात्रा में पारंपरिक वेष-भूषा में बड़ी संख्या में महिलायें व पुरुष शामिल होंगे.
समारोह में कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक-द्वय सौरभ- मधुकर के निर्देशन में कलाकारों के ग्रुप द्वारा “लीला बाबा गंगाराम की” नृत्य नाटिका का मंचन किया जायेगा. जिसमे मंदिर की त्याग और भक्ति की गाथाओं को एल.इ.डी स्क्रीन सहित नृत्य-संगीत के माध्यम से दर्शाया जायेगा.
इसके अलावा गणेश जन्म कथा, नरसिंह-प्रहलाद लीला, महिषासुरमर्दिनी, शिव तांडव, घुमर एवं मयूर नृत्य की प्रस्तुति किये जायेगें. भजन संध्या में भाग लेने के लिए अनेक ख्याति प्राप्त भजन गायक पधार रहे हैं. जिनमे नवीन जोशी-कोलकाता, संजीव कोहली-मुंबई, निशा दत्त, गोविन्द शर्मा-जयपुर एवं संजय शर्मा-कोलकाता सहित अनेक कलाकार भजनों कि गंगा प्रवाहित करेंगे.
मेले की तैयारीयों के सम्बन्ध में आज पंचदेव मंदिर परिसर में मंदिर के ट्रस्टी श्री अनिल कुमार मोदी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मेले के सुचारू व्यवस्था के लिए उप समितियों का गठन किया गया. सभा में सेवा समिती के श्री रामचंद्र मोदी, सुरेश मोदी, अशोक सुल्तानिया, महेश मोदी, रमेश गोयल, सुनील मोदी, महेंद्र टीबडा, दीपक केडिया, अरुण राणासरिया, विनय हलवाई, रमाकांत मोदी, सुरेन्द्र मोदी, अंकुर मोदी सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे.
आशीर्वाद मंदिर की स्थापना:
ज्ञात हो कि पंचदेव मंदिर परिसर ,में नवनिर्मित “आशीर्वाद मंदिर” का उद्घाटन गत वर्ष 30 अप्रैल को किया गया था. आशीर्वाद मंदिर भगवान के संग भक्त की एकरूपता को सिद्ध करता है. बाबा गंगाराम के अनन्य साधक भक्त देवकीनंदन और देवी गायत्री के त्याग, वैराग्य, भक्ति और समर्पण का प्रतीक यह मंदिर आस्था और विश्वास का अद्भुत केंद्र बन गया है. सफ़ेद संगमरमर से नागर शैली में निर्मित इस मंदिर का अद्भुत वास्तुशिल्प मन को मोह लेता है. मंदिर में विराजमान शिवस्वरूप भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन एवं शक्ति स्वरूपा देवी गायत्री के दर्शन से सभी कष्टों का निवारण होता है और अध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है. अतः मंदिर जाने वाले श्रद्धालू विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम के साथ-साथ भक्त शिरोमणि देवकीनंदन और शक्ति स्वरूपा देवी गायत्री के दर्शन से कृतार्थ होते हैं और उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
******
बारीकी से करें मॉनीटर, जरूरतमंद-पात्र लोगों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ :सिहाग
चूरू, 29 मार्च। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि वे राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य महत्त्वपूर्ण योजनाओं की बारीकी से मॉनीटरिंग करें ताकि सरकार की मंशा के अनुसार इन योजनाओं का लाभ पात्र, जरूरतमंद एवं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके।
जिला कलक्टर सोमवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों के साथ-साथ जिले के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मसलों पर विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, सुजानगढ़ एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी, एसीईओ धीरज सिंह आईएएएस सहित एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें और अतिक्रमण के प्रकरणों को निष्पक्ष व प्रभावी ढंग से निपटाएं। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाएं और काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें निस्तारित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह देखें कि जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना और राजश्री योजना की विशेष मॉनीटरिंग करें और देखें कि इन योजनाओं का समय पर लोगों को लाभ मिले। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का काउंटर अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक तौर पर प्रतिदिन खुले और रोगियों को इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण पर भी ध्यान दें और उपखंड अधिकारी गांवों में अपने भ्रमण एवं जन सुनवाई के दौरान इन बिंदुओं पर भी समीक्षा करें। जिला कलक्टर ने भूमि विहीन चिकित्सा संस्थानों को भूमि आवंटन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि गांवों में एकीकरण से खाली हुए स्कूल भवनों को इस हेतु उपयोग में लिया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न विभागों को बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किए।
शहरों में कचरा निस्तारण की चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नए टेंडर में ऎसे समुचित प्रावधान करें। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि दो महीने से अधिक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देकर निस्तारण करें। प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और यह कोशिश रहे कि लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो। जिला कलक्टर ने विभिन्न बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला कलक्टर ने डीएलपी सड़कों की स्थिति के वेरीफिकेशन, पेयजल आपूर्ति के लिए कंटीजेंसी प्लान, नहरबंदी के दौरान प्रबंधन, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, पेंडिंग लैंड कन्वर्जन, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के पिस्क्रीप्शन ऑडिट, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों के पंजीयन, सीएचए पैमेंट, जेएसवाई, राजश्री योजना के भुगतान, सोलर ऊर्जा प्रमोशन, जल जीवन मिशन, जनाधार सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान डीएफओ सविता दहिया, चूरू एसडीएम राहुल सैनी, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, तारानगर एसडीएम मोनिका जाखड़, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, रतनगढ़ एसडीएम विजेंद्र सिंह, सरदारशहर एसडीएम पवन कुमार, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया, चूरू कमिश्नर अभिलाषा सिंह, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
******
पंचायत राज की त्रि स्तरीय व्यवस्था की जानकारी दी
अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेम कुमार शर्मा ने पंचायतों की त्रि-स्तरीय व्यवस्था और ग्राम पंचायतों के कायोर्ं की रूपरेखा के बारे में बताया। कुन्दन सिंह राठौड़ ने ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन व महिला एवं बाल विकास की योजनाओं के बारे में बताया। सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल ने पंचायतों के रिकार्ड संधारण के बारे में बताया। जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया ने जिले में ‘निरक्षरता का कलंक का कैसे दूर करें’ पर चर्चा करते हुए संभागियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा में सृजित श्रमिकों को इन कार्यो के साथ-साथ निरक्षरों को साक्षर भी करें। सहायक विकास अधिकारी भंवरलाल स्वामी ने ग्राम पंचायतों को पट्टे सम्बन्धी कार्यो व सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों के कायोर्ं पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया। संचालन हरी सिंह ने किया ।
****
सरदारशहर में तेल व मसाले के दो नमूने लिये
खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई
शुद्ध के लिये युद्ध अभियान
चूरू, 29 मार्च। जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने 28 मार्च को मसाले व तेल के दो नमूने लिये।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि सोमवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई कर दो नमूने लिये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि सरदार शहर में फर्म रमेश उद्योग रीको इंडस्ट्री एरिया सरदारशहर से रिफाइंड सोयाबीन तेल का एक नमूना तथा फर्म श्री श्याम उद्योग सरदारशहर से मसाले का एक नमूना लिया। दोनों नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने व साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया।
सीएमएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखा मेवा, मसाला की जांच की जा रही है। अभियान के दौरान डिकॉय आपरेशन भी किए जाएंगे। जांच दल द्वारा संस्थाओं का निरीक्षण कर नमूने लिए जाएंगे तथा फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड एक्ट 2006 एवं नियम 2001 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी माल को मौके पर ही नष्ट करने की कार्यवाही की जाएगी।
----
राजस्थान दिवस पर होंगे लोकरंग की खुशबू से भरपूर कार्यक्रम
चूरू, 29 मार्च। राजस्थान दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के सहयोग से लोकरंग की खुशबू से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नेचर पार्क स्थित स्वामी गोपालदास मुक्ताकाश मंच पर 30 मार्च शाम 6.30 से 8.30 बजे तक जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग तथा स्काउट्स सीओ को निर्देश प्रदान किए हैं।
***
लोहिया कॉलेज में भूगोल परिषद का गठन
चूरू 29 मार्च। राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में भूगोल विभाग द्वारा प्राचार्य प्रो. दिलीप सिंह पूनियां की अध्यक्षता में भूगोल परिषद का गठन किया गया। परिषद में संरक्षक के रूप में प्रो. दिलीप सिंह पूनियां, अध्यक्ष के रूप में भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एम.शेख, उपाध्यक्ष डॉ. हेमन्त मंगल, सचिव डॉ. रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. बिपिन मण्डार तथा सह सचिव के रूप में डॉ. अंजू ओझा एवं मोनिका शेखावत को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार भूगोल के एम.ए. पूर्वाद्र्ध व उत्तराद्र्ध के विद्यार्थियों में छात्र सचिव राजेश मीणा, छात्र कोषाध्यक्ष ज्याना प्रजापत, छात्र प्रचार सचिव कृष्णा भाटी तथा कक्षा प्रतिनिधि के रूप में सपना शर्मा एवं धनेश्वरी भाटी को सर्व सम्मति से चुना गया। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों द्वारा भेंट की गई 25 पुस्तकें भी विभाग को सौंपी गई। सभी चुने हुए पदाधिकारियों का विभाग की ओर से स्वागत किया गया। अगले सप्ताह पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर सेमीनार आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप सिंह पूनियां ने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से अध्ययन कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए। विभाग में उपलब्ध पुस्तकालय से पुस्तकें लेकर नियमित रूप से विभाग की अकादमिक गतिविधियों में भाग भी लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविन्द्र कुमार द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एम. शेख ने सभी का धन्यवाद देते हुए नियमित रूप से कक्षा लेने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. हेमन्त मंगल, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. बिपिन मण्डार, डॉ. अंजू ओझा तथा एम.ए. भूगोल के पूर्वाद्र्ध व उत्तराद्र्ध के विद्यार्थी उपस्थित थे।****
जिला कारागृह का निरीक्षण कर दी कानूनी जानकारी
चूरू, 29 मार्च। राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीत सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।सचिव बंसल ने बंदियों को उनके प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्तागण के संबंध में जानकारी लेते हुये उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। बंदियों को दिये जाने वाले भोजन, चिकित्सा, पीने के पानी, लाईब्रेरी इत्यादि की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
सचिव बंसल ने बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण जरिये राजीनामा करवाया जाता है। प्राधिकरण द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता, नालसा/रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई।
---
जिला विधिक चेतना समिति की प्रथम त्रैमास बैठक 29 को
चूरू, 29 मार्च। जिला विधिक चेतना समिति की प्रथम त्रैमास की बैठक का आयोजन 29 मार्च को 11 बजे जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र (एडीआर सेन्टर) चूरू किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि सभी संबंधित सदस्यों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
*****
योजनाओं का ध्यान रखेंगे तो कार्मिकों को मिलेगा समयबद्ध लाभ
चूरू, 29 मार्च। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक महीपाल मोटसरा ने कहा है कि आहरण एवं वितरण अधिकारियों को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की योजनाओं को लेकर जागरुक होना चाहिए ताकि सरकार की मंशा और नियमों के अनुसार कार्मिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
वे सोमवार को सूचना केंद्र सभागार में आयोजित कार्यशाला में आहरण एवं वितरण अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को स्वयं भी इन योजनाओं को लेकर जागरुकता रखनी चाहिए। कई बार लापरवाही वश रह गई त्रुटि दीर्घकालिक तौर पर कर्मचारी के लिए नुकसानदेह हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि कार्मिक स्वयं और डीडीओ इन योजनाओं को लेकर अपडेट रहें।
कार्यशाला के दौरान प्रावधायी योजना से सम्बन्धित जानकारी सुनील कुमार, एनपीएस से सम्बन्धित जानकारी निर्मल शर्मा व बीमा योजना से सम्बन्धित जानकारी विनोद कुमार द्वारा प्रदान की गई।