लंबित समस्त आवेदन पत्रों को 31अगस्त 2022 तक अनिवार्य रूप से अग्रेषित करें
झुंझुनूं, 23 अगस्त। जिलें में संचालित समस्त राजकीय व निजी कॉलेजो, संस्थानों में अनुसूचित जाति वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आपके कॉलेज, संस्थान मे अध्ययनरत छात्रो के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के आवेदन पत्र जो आपके व छात्रों के स्तर पर लंबित है उन सभी आवेदन पत्रों को आक्षेप पूर्ति करवाकर 22 जुलाई 2022 तक जिला कार्यालय को अग्रेषित करवाया जाना था । किन्तु उक्त तिथि के पश्चात् भी कतिपय आवेदन पत्र विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के स्तर पर लम्बित प्रदर्शित हो रहे है, इसके लिए आवेदन पत्रों को आक्षेपपूर्ति कर विभाग को अग्रेषित किए जाने हेतु अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2022 निर्धारित की गई है। सभी संस्था व विद्यार्थी स्तर पर लंबित समस्त आवेदन पत्रों को 31अगस्त 2022 तक अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय को अग्रेषित करवाया जाना सुनिश्चित करे। 31अगस्त 2022 के पश्चात किसी भी स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को निदेशालय स्तर से स्वतः निरस्त / बन्द कर दिया जावेगा ।
बीआरकेजीबी बैंक चेयरमैन कल झुंझुनू में
झुंझुनूं, 23 अगस्त। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के चेयरमैन वाई.एस. ठाकुर और महाप्रबंधक एन.एम. डांगी आज बुधवार को झुंझुनू जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया चेयरमैन ठाकुर यहां क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
*ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर बड़ा प्रयास, नवलगढ़ के प्रत्येक पंचायत मुख्यालयों पर तैयार होंगे मिनी खेल स्टेडियम*
*खेल परिषद अध्यक्ष से मिले सुंडा*
ग्रामीण ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया से व्यक्तिगत मुलाकात की। इस दौरान सुंडा ने नवलगढ़ में मिनी खेल स्टेडियम तैयार करने को लेकर चर्चा की। जिस पर अध्यक्ष पूनिया ने प्रशंसा की।
*यह होंगे निर्माण कार्य*
नवलगढ़ प्रधान सुंडा ने बताया कि तैयार होने वाले मिनी खेल स्टेडियम में स्टेज, ओपन जिम, ट्रेक, फूटबॉल, बॉलीबॉल,खो-खो, लोंग जम्प, कबड्डी, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। यह चार चरणों में विकसित होगा।
*कल होगी बैठक*
ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को नवलगढ़ पंचायत समिति सभागार में बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधान दिनेश सुंडा करेंगे।
बीआरकेजीबी बैंक चेयरमैन कल झुंझुनू में

