कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Mar 3, 2024

डकैती की योजना बनाते 3 शातिर आरोपी गिरफतार व 2 नाबालिगों को किया निरूद्ध


 


चिडावा  3 फरवरी 24  राजर्षि राज वर्मा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशानुसार, गिरधारी लाल शर्मा आर. पी. एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के मार्गदर्शन व  शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकरी, वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में आदतन अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 02-03-2024 को रीको एरिया चिड़ावा में डकैती की योजना बनाते 03 शातिर अपराधी पंकज उर्फ बाबा, अजय उर्फ बाबा, ऋषि जाट को गिरफतार किया गया व 02 नाबालिगो को निरुद्ध किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 02.03.2024 को सूचना मिली कि चिड़ावा में रिको ऐरिया में दीपक ट्रेडर्स के सामने चार दिवारी के अन्दर बन्द पड़े सुने मकानो के पीछे चार-पांच लड़के बैठे हुये है जो चिडावा में बैंक लुटने की योजना बना रहे है जिनके पास हथियार भी है। ईत्तला की तस्दीक व कार्यवाही हेतु  विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी चिड़ावा मय थाना जाप्ता के साथ रवाना होकर दीपक ट्रेडर्स के सामने चार दिवारी के अन्दर बने हुये सुने मकानो के पास जाकर देखा व सुना तो पाच

लड़के मकानो के पीछे बैठे हुये दिखाई दिये जो गुपचुप में धीरे-धीरे बात करके चिड़ावा में स्टेशन रोड़ वाले एसबीआई बैंक में डकैती करने की योजना बना रहे थे तथा कह रहे है कि अगर कोई बैंक डकैती डालने के समय आ जाता है तो उसके आखों मे मिर्ची डालकर लठ व पाईपो से हमला कर उसको मारना है हर हाल में बैंक के ताले तोड़कर डकैती करनी है। पुलिस पार्टी को देखकर पांचो लड़के खड़े होकर भागने लगे तो घेरा देकर पांचो लड़को को पकड़ा व यहां बैठने का कारण पुछा तो पांचो ने बताया कि हम यहां पर आज

चिड़ावा मे स्टेशन रोड़ वाले एसबीआई बैंक में डकैती करने की योजना बना रहे थे अचानक आप यहां आ गये तो हम यहा से उठकर भागने की कोशिश की। पकड़े गये पांचो लड़को की तलाशी में एक लकड़ी का डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का आधा गोल दातेदार चक्र लगा, एक लोहे का पाईप जिसके एक सीरे पर लोहे का गोल धारधार व दरातिदार चक्र लगा हुआ, 02 लोहे की वजनदार पाईप, एक प्लास्टीक की काले रंग की डमी पिस्टल जिसके सभी चाल वाले पूजें असल पिस्टल की तरह काम कर रहे व एक लाल मिर्ची पाउडर की खुली थैली मिली। इस प्रकार आरोपीगण पंकज उर्फ बाबा, अजय उर्फ बाबा, ऋषि जाट व 02 विधि से सघर्षरत बालको द्वारा एक साथ ईक्कठे होकर रीको ऐरिया चिडावा में चार दिवारी के अन्दर सुने पड़े मकानो की आड में बैठकर लोहे के पाईपो, लकड़ी का डण्डा, मिर्ची पाउडर व डमी पिस्टल लिये हुये बैंक डकैती की योजना बनाना जुर्म धारा 399, 402 भादस का अपराध पाये जाने पर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया व विधि से संघर्षरत बाल को को निरूद्ध किया गया। थाना पर अभियोग संख्या 49/2024 अन्तर्गत धारा 399, 402 भादस में दर्ज कर अनुसधांन  नारायण सिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी द्वारा शुरू किया गया। गहन अनुसंधान जारी है।

गठित टीम-

1  विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ाया।

2  राजेन्द्र कानि0 728 पुलिस थाना चिड़ाया।

3  जयसिंह कानि 631 पुलिस थाना चिड़ाया।

4  अमित डाटिका कानि 496 पुलिस थाना चिड़ावा।

5  कपिल कुमार कानि 1274 पुलिस थाना चिड़ावा।

6-  महेन्द्र कुमार कानि 282 पुलिस थाना चिड़ावा।

गिरफतार शुदा आरोपी-

1- पकंज शर्मा उर्फ बाबा पुत्र राजेश शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 20 साल निवासी पिचानवा थाना चिड़ावा जिला झुंझुनूं राज ०।

2- ऋषि जाट पुत्र  राजपाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी राजपुरा तन घरडाना कलां थाना सिधाना जिला झुंझुनूं राज०।

3- अजय उर्फ बाबा पुत्र  कृष्ण जाति नायक उम्र 19 साल निवासी अड़ावतिया का मोहल्ला चिडावा

थाना चिडावा जिला झुंझुनूं राज०।

निरुद्ध विधि से संघर्षरत बालक- 02

बरामदगी-

1- एक लकड़ी का डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का आधा गोल दातेदार चक्रलगा हुआ।

2- एक लोहे का पाईप जिसके एक सीरे पर लोहे का गोल धारधार व दरातिदार चक्र लगा हुआ 3-02 लोहे की वजनदार पाईप ।

4- एक प्लास्टीक की काले रंग की डमी पिस्टल ।

5- एक लाल मिर्ची पाउडर की खुली थैली मिली।