कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 22, 2024

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी भादरा का डॉक्टर कमलचंद सैनी के नेतृत्व में किया स्वागत


 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी भादरा का डॉक्टर कमलचंद सैनी के नेतृत्व में किया स्वागत :

झुंझुनूं।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी भादरा रविवार को सुंदरलाल काका को श्रद्धांजलि देने झुंझुनू पहुंचे ।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंघानिया भी उनके साथ रहे ।जयपुर जाते समय झुंझुनूं में डॉक्टर कमलचंद सैनी के नेतृत्व में अग्रसेन सर्किल के पास कैलाश केसरी अस्पताल में उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 

अशोक सैनी भादरा ने नए सदस्यों को सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता ग्रहण करवाई ।

इस दौरान सुरेंद्र सैनी ,राजेंद्र सैनी , नरेंद्र वर्मा, जगदीश सैनी ,बजरंग लाल पुनिया ,सत्यनारायण हलकारा ,बाघ सिंह तोमर ,दीनदयाल सैनी ,श्रवण सैनी ,बजरंग लाल सैनी ,अर्जुन वर्मा ,रामनिवास सैनी ,मनीष सैनी ,अशोक हलकारा ,जितेंद्र सैनी ,बनवारी लालसैनी ,निखिल सैनी ,मनोज सैनी मौजूद रहे ।



खंडेलिया फिलिंग स्टेशन पर यूडीएच मंत्री खर्रा का किया स्वागत

झुंझुनू 23 सितंबर।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा का झुंझुनू से सूरजगढ़ जाते समय बगड़ रोड स्थित खंडेलिया फिलिंग स्टेशन पर संचालक प्रमोद खंडेलिया के नेतृत्व में भाजपा जिला पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य जन ने स्वागत किया।

मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा का प्रमोद खंडेलिया द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पूनिया, सरजीत चौधरी, रवि लांबा, प्रमोद जानू, सुल्तान सैनी, एडवोकेट अनुपम शर्मा, राजेंद्र ठठेरा, पवन बियाला, विजय कुमार सैनी, सुरेंद्र छावसरी, सुभाष जनेवा, धर्मपाल ठेकेदार, अशोक सैनी, अनिल जांगिड़, राजू देवा, अजीत सोनी, ख्याली सैनी, श्यामसुंदर शर्मा, पंकज टेलर, नेमी अग्रवाल, मातादिन टीबडा, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, रूपेश तुलस्यान, सन्त कुमार ढंढारिया, मनोज बंसल, धर्मपाल खिंचड़, राकेश दाधीच, विजय जोशी, मुकेश टेकडीवाल, संदीप सोनी, सत्येंद्र, मुकेश टेकडीवाल, फूलचंद सैनी, शीशराम राजोरिया सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




चूरू के गौरव शर्मा को नेशनल एडवेंचर अवार्ड

चूरू/नई दिल्ली। सुविख्यात पर्वतारोही एवं राजस्थान के प्रथम सिविलियन एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा को उनके "युवाओं और साहस" पर किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रतिष्ठित ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2024 दिया गया है।
पुरस्कार अंतर्गत उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन द्वारा एक साइटेशन, मोमेंटो एवं चेक दिया गया।
इंटरनेशनल यूथ होस्टल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली के सभागार में गौरव शर्मा को ये राष्ट्रीय पुरस्कार उनके द्वारा देश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में हज़ारों युवाओं को साहसिक खेलों एवं साहस की भावनाओं के प्रोत्साहन एवं संवर्धन, एवं आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण हेतु दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गौरव शर्मा ने गत 25 वर्षों से साहसिक खेलों एवं एडवेंचर जगत में राष्ट्र का नाम गौरवान्वित किया है।