कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Dec 21, 2024

प्रयोगशाला सहायकों का दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शुरू ।


झुंझुनूं:-श्रीमती हरकोरी देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में जिले के सभी ब्लॉकों के प्रयोगशाला सहायकों का दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डाइट पेस्ट प्रभागाध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार थे। विशिष्ट अतिथि शशिकांत खीचड़ , राजेश गढ़वाल सहायक अभियंता समग्र शिक्षा झुंझुनू थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान  मनोज झाझड़िया ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आए हुए समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात आए हुए अतिथियों द्वारा संभागियों को संबोधित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय प्रमेंद्र कुल्हार ने बताया की प्रयोगशाला सहायकों का यह प्रशिक्षण इनके करियर का प्रथम प्रशिक्षण है। उन्होंने सभी संभागियों को तल्लीनता एवं तन्मयता के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही। उन्होंने संभागियों को बताया कि विद्यालयों में प्रयोगशाला का आप लोगों द्वारा जितना अधिक उपयोग किया जाएगा छात्र अपने ज्ञान को स्थाई बनाने में उतना ही बड़ा सहयोग प्राप्त करेंगे, इसलिए आप सभी की भागीदारी विद्यालय में सर्वाधिक है। 

 मनोज झाझड़िया ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से करना है एवं इस प्रशिक्षण संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं, दक्ष प्रशिक्षकों, प्रशिक्षण में संभागियों की भूमिका एवं प्रशिक्षण की दो दिवसीय रूपरेखा पर अपने विचार व्यक्त किये । आज के इस प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में राकेश कुल्हरी, संजय शर्मा ,राजेश झाझड़िया एवं रतिराम धींवा उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रतिराम धींवा ने किया।



एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की 'स्मार्ट प्लैटिना सुप्रीम' हुई लॉन्च 

विशेषज्ञ बोले: आर्थिक रूप से सुरक्षित करती है यह स्कीम

झुंझुनूं, 22 दिसंबर। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ज्वाइंट वेंचर के रूप में कार्यरत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड की झुंझुनूं जिला शाखा द्वारा गारंटेड जीवन बीमा बचत योजना 'स्मार्ट प्लैटिना सुप्रीम' का लॉन्च कार्यक्रम व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह रहे। कार्यशाला में बीमा निवेश विशेषज्ञ एवं सीनियर ब्रांच मैनेजर अजीत कुमार पारीक ने बताया कि योजना में भविष्य में गारंटेड इनकम के साथ पीस ऑफ माइंड समाहित है। इसके जरिए होने वाली नियमित आय भविष्य की अनिश्चितता को दूर करती है। एफडी यानी सावधि जमा खातों में घटती ब्याज दर को ध्यान में रखते हुए यह सुरक्षित निवेश का जरिया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने जनसंपर्क के महत्व विषय पर व्याख्यान दिया। 

 *जयपुर एलपीजी ब्लास्ट दुखांतिका पर दी श्रद्धांजलि:* 

कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई एलपीजी ब्लास्ट दुखांतिका पर कार्यशाला में शामिल संभागियों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।


धातु निर्मित व चाइनीज़ मांझे पर रोक के आदेश 

पक्षियों को बचाने के लिए सुबह-शाम पतंगबाजी पर भी प्रतिबंध 

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जारी किए आदेश 

रोकथाम के लिए कमेटी भी गठित

झुंझुनू 22 दिसंबर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रामावतार मीणा ने शनिवार को लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं मानव व पशु पक्षियों की जान के खतरे को देखते हुए तथा विद्युत प्रसारण की निर्बाधता बनाए रखने के लिए धातु निर्मित मांझे व चाईनीज मांझे की थोक व खुदरा बिक्री पर रोक लगाने के लिए निषेध आदेश जारी किए हैं।   आदेश के मुताबिक पक्षियों को नुकसान से बचने के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक व शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश की अवमानना करना भादसं की धारा 181 के तहत दंडनीय अपराध होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। 

इस तरह रोकथाम करेगी कमेटी:

धातु निर्मित मांझे व चाईनीज मांझे की खुदरा व थोक बिक्री  एवं उपयोग रोकने के लिए जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने सभी उपखंड क्षेत्रों में कमेटी गठित की है। जिसमें संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी अथवा कमिश्नर, विकास अधिकारी एवं संबंधित थानाधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी बोगस ग्राहक भेज कर एवं गोदाम व दुकानों का औचक निरीक्षण कर मांझे के उपयोग अथवा बिक्री पाए जाने पर जब्ती एवं भादसं की धारा 181 के तहत कार्रवाई करेगी।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

झुन्झुनू,22 दिसंबर। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में सबंधित अधिकारियों को अविलम्ब कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ब्लैक स्पार्ट को चिन्हित कर उनका दुरस्तीकरण करने, ऑवलोडिंग / बिना परमिट / फिटनेश विहीन वाहनों पर कार्यवाही करने, सड़क सुरक्षा अभियान चलाने, दुर्घटना के संभावित स्थानों पर साईन बोर्ड लगाने, यातायात जागरूकता अभियान चलाने, वाहन निर्धारित स्पीड में संचालित हो, यह सुनिश्चित करने, बाल वाहिनियों का निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप संचालन करने, एम्बुलेंस की तुरन्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, अस्पतालों में दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों का प्राथमिकता से उपचार उपलब्ध करवाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।



*बगड़ की उर्मिला ने जुड़वां प्रीमेच्योर बेटियों को दिया जन्म तो मा योजना बनी वरदान, दो लाख रु का खर्च मा योजना ने दिया*  *सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने अस्पताल पहुंच कर स्वस्थ नवजात बेटियों किया घर विदा*

झुंझुनूं 22 दिसंबर। बगड़ निवासी दंपति के घर 1 दिसंबर को दो बेटियों के जन्म के साथ खुशियां तो आई लेकिन प्रीमेच्योर होने के कारण खुशियों में खलल पड़ गई। उर्मिला ने बताया कि 1 दिसंबर को झुंझुनूं शहर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी करवाई तो दो जुड़वा बेटियां पैदा हुई। घर में खुशी तो आई लेकिन डॉक्टर ने जैसे ही बताया कि दोनों बच्ची प्रीमेच्योर है यानि सात मासी है पहली बच्ची का वजन 1.25 किलो ग्राम है दूसरी का वजन 1.4 किलो ग्राम इन्हें सांस की दिक्कत है धड़कन कमजोर है नवजात शिशु इकाई की वार्मर मशीन में रखना होगा। उर्मिला के पति मोनू प्रकाश पता लगाया कि ऐसा इसका उपचार कहां पर हो सकता हैं और कितना महंगा है। मोनू प्रकाश को जानकारी करने पर पता चला कि बिना स्कीम के ईलाज करवाना संभव नहीं है क्योंकि ईलाज लंबा चलना है और महंगा है। इसलिए डिलीवरी तो बिना स्कीम के निजी अस्पताल में करवा ली लेकिन प्रीमेच्योर पैदा हुई बच्चियों का उपचार स्कीम से करवाना पड़ेगा तो उसे पता चला कि शहर का पल्स हॉस्पिटल झुंझुनूं में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में बेटियों का ईलाज संभव है क्योंकि वह योजना में ईलाज के लिए अधिकृत है। फिर मोनू प्रकाश और उर्मिला ने तुरन्त दोनों बेटियों को पल्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। नवजात एवं शिशु रोग डॉ पी एल काजला के सुपर विजन में लगातार ईलाज के बाद बेटियों की सेहत में सुधार होने लगा। पहली प्रीमेच्योर बच्ची का 15 दिन उपचार के बाद 1.25 किग्रा से 1.7 किग्रा तक हो कर स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई दूसरी बच्ची जो 1.4किग्रा की थी को शनिवार को 1.8 किग्रा होने धड़कन सामान्य होने सांस सहित संपूर्ण रूप से ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इन दोनों बेटियों के ईलाज का खर्च 2 लाख 4 हजार रुपए आया जो आयुष्मान आरोग्य योजना के पैकेज के रूप में सरकार ने वहन किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने अस्पताल पहुंच कर बेटियों के जन्म और मा योजना में उनकी जान बचने पर दंपति को बधाई दी। उन्होंने बच्चियों का ईलाज करने वाले चिकित्सक डॉ पी एल काजला और उनकी टीम को भी बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की। 

*मा योजना से बची उर्मिला की नवजात बेटियों की जान, अब भी कोई वंचित है तो कराए अपना रजिस्ट्रेशन–सीएमएचओ डॉ गुर्जर*

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शनिवार को निजी अस्पताल पहुंच कर प्रीमेच्योर पैदा हुई बच्चियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर विदा किया । उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की करते हुए बताया कि जिस तरह से उर्मिला और मोनू प्रकाश को अपनी बच्चियों के ईलाज के लिए बीमा की जरूरत पड़ी वैसे ही किसी भी नागरिक और उसके परिवार जनों को कभी भी ईलाज की जरूरत पड़ सकती है ऐसे में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ही सहारा बनती है। उन्होंने बताया कि अपने जिले में 28 सरकारी एवं 45 निजी अस्पताल मा योजना से ईलाज के लिए अधिकृत है और जिले के 90 प्रतिशत से अधिक परिवार इसके दायरे में हैं शेष बचे परिवारों से मेरा आग्रह है वो भी योजना में अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवाए साथ ही अपने आयुष्मान कार्ड की ई केवाई सी भी करवाएं। 




* राष्ट्रीय लोक अदालत में मिलेगा न्याय*

*उपभोक्ता आयोग में पीड़ितों के प्रकरणों का होगा निस्तारण*

झुंझुनूं 22 दिसम्बर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शनिवार को अवकाश दिवस पर भी प्री-काउंसलिंग जारी रही है। 

उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने न्याय टेबल पर उपभोक्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं को लोक अदालत की भावना से मुकदमों का निस्तारण करवाने के लिए समझाइश की गई। 

उपभोक्ता आयोग में शनिवार को हुई प्री-काउंसलिंग में अजमेर विद्युत वितरण निगम के विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार, अधिशाषी अभियंता पवन मीणा व मुमताज अली, सहायक अभियंता राजेश चौधरी, सुभाष चंद्र, जिला आयोग के प्रशासनिक अधिकारी सीताराम स्वामी, चन्दन सैनी, महावीर मीणा, एजाज नबी, मोहम्मद आदिल, रामस्वरूप गुर्जर एवं एडवोकेट विक्रम ओला, एडवोकेट रामावतार ढाका, बाबूलाल सैनी, अंशुमान सिंह शेखावत, अमजद अली,फूलचंद सैनी, महिपाल कपुरिया, अंजू शर्मा आदि ने लम्बित मामलों एवं प्री-लिटिगेशन के प्रार्थना पत्रों का निपटारा करने के लिए न्याय टेबल पर सकारात्मक सद्प्रयास किया और लोक अदालत की भावना से लम्बित मामलों का बड़ी संख्या में निस्तारण करवाने की सहमति बनाई है। जिनके अवार्ड राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती दीपा गुर्जर एवं उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील की बैंच द्वारा जारी किए जायेंगे।



एसबीआई*आज राष्ट्रीय लोक अदालत में मिलेगा न्याय*


*उपभोक्ता आयोग में पीड़ितों के प्रकरणों का होगा निस्तारण*


झुंझुनूं 21 दिसम्बर 

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शनिवार को अवकाश दिवस पर भी प्री-काउंसलिंग जारी रही है। 

उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने न्याय टेबल पर उपभोक्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं को लोक अदालत की भावना से मुकदमों का निस्तारण करवाने के लिए समझाइश की गई। 

उपभोक्ता आयोग में शनिवार को हुई प्री-काउंसलिंग में अजमेर विद्युत वितरण निगम के विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार, अधिशाषी अभियंता पवन मीणा व मुमताज अली, सहायक अभियंता राजेश चौधरी, सुभाष चंद्र, जिला आयोग के प्रशासनिक अधिकारी सीताराम स्वामी, चन्दन सैनी, महावीर मीणा, एजाज नबी, मोहम्मद आदिल, रामस्वरूप गुर्जर एवं एडवोकेट विक्रम ओला, एडवोकेट रामावतार ढाका, बाबूलाल सैनी, अंशुमान सिंह शेखावत, अमजद अली,फूलचंद सैनी, महिपाल कपुरिया, अंजू शर्मा आदि ने लम्बित मामलों एवं प्री-लिटिगेशन के प्रार्थना पत्रों का निपटारा करने के लिए न्याय टेबल पर सकारात्मक सद्प्रयास किया और लोक अदालत की भावना से लम्बित मामलों का बड़ी संख्या में निस्तारण करवाने की सहमति बनाई है। जिनके अवार्ड राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती दीपा गुर्जर एवं उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील की बैंच द्वारा जारी किए जायेंगे। लाइफ इंश्योरेंस की 'स्मार्ट प्लैटिना सुप्रीम' हुई लॉन्च 



विशेषज्ञ बोले: आर्थिक रूप से सुरक्षित करती है यह स्कीम



झुंझुनूं, 21 दिसंबर। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ज्वाइंट वेंचर के रूप में कार्यरत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड की झुंझुनूं जिला शाखा द्वारा गारंटेड जीवन बीमा बचत योजना 'स्मार्ट प्लैटिना सुप्रीम' का लॉन्च कार्यक्रम व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह रहे। कार्यशाला में बीमा निवेश विशेषज्ञ एवं सीनियर ब्रांच मैनेजर अजीत कुमार पारीक ने बताया कि योजना में भविष्य में गारंटेड इनकम के साथ पीस ऑफ माइंड समाहित है। इसके जरिए होने वाली नियमित आय भविष्य की अनिश्चितता को दूर करती है। एफडी यानी सावधि जमा खातों में घटती ब्याज दर को ध्यान में रखते हुए यह सुरक्षित निवेश का जरिया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने जनसंपर्क के महत्व विषय पर व्याख्यान दिया। 


 *जयपुर एलपीजी ब्लास्ट दुखांतिका पर दी श्रद्धांजलि:* 



कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई एलपीजी ब्लास्ट दुखांतिका पर कार्यशाला में शामिल संभागियों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।