कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन**सड़़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान - जिला कलक्टर रामावतार मीणा*


झुंझुनूं 28 दिसंबर । जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दिए और दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (iRAD) एप्लीकेशन पर दुर्घटनाओं की जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए।

बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान, ट्रैफिक नियमों के पालन की सख्ती और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधार कार्यों पर चर्चा की गई। सड़़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अधिकारियों को विशेष अभियान चला कर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में सड़़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, स्पीड ब्रेकर ठीक करवाने, जेबरा क्रोसिंग, साईनेंज सहित अन्य आवश्यक सुविधायें विकसित करने के निर्देश दिए । जिले में चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इस अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

*"शुद्ध खाद्य पदार्थ आम ग्राहक का अधिकार" - न्यायालय*

*अमानक पाए गए खाद्य पदार्थ मामले में बिसाऊ झुंझुनूं स्थित निर्माता, होलसेलर और रिटेलर तीनों पर कार्रवाई, लगाया जुर्माना* 

श्रीगंगानगर/झुंझुनूं। "शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त करना आम ग्राहक का अधिकार है। यह जीवन के मूल-भूत अधिकार में अंतर्निहित है। आम जन मानस इस विश्वास के साथ खाद्य पदार्थ खरीदता है कि इसे उस कीमत का शुद्ध खाद्य पदार्थ मिलेगा जिसकी उसने कीमत चुकाई है। लेकिन अशुद्ध खाद्य पदार्थ बेचान करने से ग्राहक का विश्वास टूटता है, जो अधिनियम का उल्लंघन है और ऐसा करने वालों को सजा दी जाती है"। यह निर्णय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के एक मामले में माननीय न्यायालय ने सुनाया और खाद्य पदार्थ निर्माता, होलसेलर एवं रिटेलर तीनों को सजा सुनाई। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर अपील की है कि दुकानदार शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचें और यदि कहीं मिलावटी, अवधिपार या अशुद्ध खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा है तो उसकी आमजन शिकायत अवश्य करें।

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 16 स्थित ए टू जैड डिपार्टमेंटल स्टोर पर विभागीय टीम ने निरीक्षण कर बेसन (बिसाऊवाला श्री ब्रांड) का सैंपल लिया, जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाया गया। इस पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत न्यायालय में वाद दायर किया गया। जिस पर न्यायालय ने इसे गंभीरता से लिया। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 26(2)(।।) के अनुसार कोई भी खाद्य व्यवसाय संचालक स्वयं या अपनी ओर से किसी व्यकित द्वारा कभी भी खाद्य पदार्थ का निर्माण, भंडारण, बिक्री या वितरण नहीं करेगा जो गलत ब्रांडेड या घटिया है या जिसमें बाहरी पदार्थ शामिल है। न्यायालय ने कहा कि "ऐसा नहीं माना जा सकता कि दुकानदार या विक्रेता को खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के बारे में जानकारी न हो। और इस तरह का अमानक खाद्य पदार्थ बेचने से ग्राहक का विश्वास टूटता है। इस मामले में संबंधित ने अधिनियम का उल्लंघन किया। ऐसे में सब स्टैंडर्ड खाद्य पदार्थ का विनिर्माण करने पर मैसर्स श्री भगवती उद्योग नजदीक पुलिस स्टेशन, बिसाऊ जिला झुंझुनू (निर्माता) को तीन लाख रुपए आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया। सब स्टैंडर्ड खाद्य पदार्थ का भण्डारण व आगे विक्रय करने पर थोक विक्रेता मैसर्स पारस होलसेल भण्डार, सोनी मार्किट के पास, सूरतगढ को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं इस खाद्य पदार्थ का भण्डारण एवं विक्रय करने पर विक्रेता वार्ड नंबर 16, अनूपगढ़ स्थित ए टू जेड डिपार्टमेंटल स्टोर पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। वहीं अवधिपार (एक्सपायरी) खाद्य पदार्थ बेचने के मामले में ए टू जेड डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक पर 50 हजार रुपए अतिरिक्ति जुर्माना लगाया गया। न्यायालय ने कहा कि अधिनियम के तहत ऐसा खाद्य पदार्थ बेचना असुरक्षित श्रेणी में आता है और यह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंवरपाल सिंह, हेतराम खुड़िया एवं हंसराज गोदारा जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।

कृष्ण बैकरी पर 50 हजार रुपए जुर्माना 

न्यायालय ने इसी तरह एक अन्य मामले में 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। अनूपगढ़ सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि विभागीय टीम ने अनूपगढ़ के शीतला माता मंदिर रोड पर स्थित कृष्ण बैकरी से मिल्क तोष (न्यू लाइट प्रीमियम क्वालिटी) का सैंपल लिया, जो लैब जांच में सब स्टैंडर्ड पाया गया। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत न्यायालय में वाद पेश किया गया। न्यायालय ने इस मामले में कृष्ण बैकरी के मालिक राकेश कुमार पुत्र किशोर कुमार पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया।

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ मनमोहन सिंह को कल दी जाएगी श्रद्धांजलि :

झुंझुनू।महान अर्थशास्त्री ,अपने सादगी भरे जीवन ,अद्वितीय नेतृत्व और आर्थिक नीतियों से भारत को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाकर नई दिशा देने वाले डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है । उनके निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनू द्वारा A1 रिको स्थित कांग्रेस कार्यालय में  प्रातः 11 बजे जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी ने बताया कि इस अवसर पर जिले के कांग्रेस सांसद , विधायक /विधायक प्रत्याशी ,जिले में निवासरत एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी ,जिला कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष , स्थानीय व नगर निकाय जन प्रतिनिधि ,अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस , एन एस यू आई,महिला कांग्रेस ,सेवादल एवं सभी विभागों (कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ,पर्यावरण प्रकोष्ठ ,विधि एवं मानवाधिकार विभाग ,अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग आदि) के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें ।

*14वीं राज्य स्तरीय पैरा प्रतियोगिता में झुंझुनू के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन*

झुंझुनू, 28 दिसंबर।  26 से 29 दिसंबर 2024 तक बीकानेर में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय पैरा प्रतियोगिता में झुंझुनू जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।

झुंझुनू जिले के सुनारी गांव के सुरेश कुमार चौधरी ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सुरेश कुमार, जो वर्तमान में झुंझुनू कलेक्टरेट में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं, अपनी सफलता का श्रेय एनआईएस कोच विशाल कुमार शर्मा को देते हैं, जिनसे वे झुंझुनू के सरवन जयंती स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कोच विशाल शर्मा के अन्य प्रशिक्षुओं ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। सीकर निवासी और एशियाई खिलाड़ी सुमन ढाका ने प्रतियोगिता में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते। सुमन ढाका, जो वर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग सीकर में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं, ने भी अपनी सफलता का श्रेय विशाल कुमार शर्मा को दिया।

इसी प्रकार, ज्योति शर्मा, जो तीसरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और शासन सचिवालय में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं, ने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते। सुमन ढाका और ज्योति शर्मा दोनों ही झुंझुनू के सिंथेटिक ग्राउंड में विशाल शर्मा के निर्देशन में नियमित रूप से अभ्यास करती हैं।
सभी विजेताओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच विशाल कुमार शर्मा को दिया और इस प्रतियोगिता में झुंझुनू जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन वाकई गर्वित करने वाला रहा।


जिला कलेक्टर का औचक निरीक्षण: शहर के रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सुधार के दिए निर्देश
झुंझुनूं, जिला कलेक्टर  रामावतार मीणा ने शनिवार को झुंझुनूं शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड सहित इंदिरा नगर और पंचदेव स्थित रैन बसेरों का जायजा लिया। 
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात्रि में रुकने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को रैन बसेरों की जानकारी देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों में मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए ।रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी देखकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए । इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार मौजूद रहे।