कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

चौपाल में तहसीलदार ने सुनी जन समस्याएं



चूरू, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार शुक्रवार रात्रि को तहसीलदार अशोक गोरा ने ग्राम पंचायतसहनाली छोटी में रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसमस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस मौके पर तहसीलदार ने संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन सेवाओं-योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। उन्होंने संपर्क पोर्टलसीएमओ-पीएमओ प्रकरणरात्रि चौपालजन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।

ग्रामीणों ने बिजलीपानीसडकग्रामीण विकासराजस्व विभाग एवं रेलवे से संबंधित परिवेदनाओं हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। तहसीलदार अशोक गोरा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

इस मौके पर विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार भार्गवनिजी सहायक सुरेश कुमारजेडीवीवीएनएल से मुकेश देवडाआयुर्वेद से डॉ तमन्ना शर्मामेडिकल से डॉ शशांक चौधरीपीएचईडी से जिग्नेशपीडब्ल्यूडी से कर्मवीरगिरदावर श्रवण सिंहवीडीओ प्रदीपपटवारी अजीत कुमार भाकरअजय ज्योति पूनियांप्रविन्द्रशिक्षा विभाग से राजवीर सिंहपंचायत समितिचूरू से जुलकरपशुपालन विभाग से नरेन्द्र एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा   2024 अपडेट 

परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर शिक्षिका निलंबित

झुंझुनूं, 28 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा  28 से 31‌दिसंबर तक आयोजित हो रही जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत जिले में आयोजित परीक्षा में श्रीमती समोद कुमारी, शारीरिक शिक्षक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बास मरोदा, ब्लॉक अलसीसर जिला झुंझुनू को राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर, झुंझुनू (केन्द्र कमांक 20-0005) में अभिजागर नियुक्त किया गया था, जिनके  परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के कारण जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने आगामी आदेशों तक निलम्बित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय (माध्यमिक) झुंझुनू रखा गया है। निलम्बन काल में इनको नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।