कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

जिला बाल सरंक्षण इकाई एवं बाल नशा मुक्ति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

 


सीकर 17 फरवरी। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल सरंक्षण इकाई एवं बाल नशा मुक्ति की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने जिला बाल सरंक्षण इकाई की गत त्रैमासिक बैठक में दिये गये दिशा—निर्देशों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

    इस दौरान जिला औषधी नियंत्रक को निर्देशित किया कि जिले में  स्कूलों एवं कोचिंग सेन्टरों के नजदीक संचालित शराब की दुकानों को अन्यत्र स्थानान्तरित करें साथ ही सभी मेडिकल स्टॉर पर सीसी.टी.वी. कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिये गये। 

शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समस्त विद्यालयों में चाईल्ड राइट क्लब एवं प्रहरी क्लब के साथ ही बैठक आयोजित की जा रही है एवं शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि ड्रॉप आडट हुये बच्चों की सूची बाल सरंक्षण इकाई को उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। 

      बैठक में श्रम आयुक्त ने बताया कि जिले में बालश्रम रोकने के लिए सप्ताह में एक दिवस का अभियान चलाया जाकर बालश्रम को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। बालश्रम निषेध के नोटिस बोर्ड फैक्ट्रियों के बाहर लिखवाये जा रहे है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी राजकीय अस्पतालों में केडल पॉइन्ट स्थापित करें। 

     इस दौरान बैठक में सहायक निदेशक जिला बाल सरंक्षण इकाई डॉ. गार्गी शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक महरिया, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक, माध्यमिक) शिशराम कुलहरी, सरंक्षण अधिकारी बाल अधिकारिता विभाग अनीता, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़, सदस्य बिहारीलाल बालान, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सोनम वर्मा, वरिष्ठ सहायक बाल अधिकारिता विभाग अजय कुमार ढाका, परामर्शदाता बाल अधिकारिता विभाग फूलचन्द गुर्जर,समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन राहुल दानोदिया, बाल अधिकारिता विभाग सीकर सहित संबंधित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें : जिला कलेक्टर 

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर 17 फरवरी।  जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  कलेक्टर शर्मा ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय,सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की विभागवार समीक्षा करते हुए मामलों को 15 दिवस के भीतर निपटाने के निर्देश दिए तथा इस संबंध में लापरवाही करने पर अधिशासी अधिकारी लक्ष्मणगढ़ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए बजट घोषणाओं के अभी तक शुरू नहीं हुए कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु  के मध्यनजर पानी की कमियों वाले क्षेत्रों में पानी आपूर्ति के लिए विशेष  कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बिजली, पानी के अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही करने, राइजिंग राजस्थान के एमओयू का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरित राजस्थान के तहत आगामी दिनों में कार्ययोजना बनाकर सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार,

एडीएम सिटी भावना शर्मा जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, अतिरिक्त सीईओ शीशराम यादव, सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया,  अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, पीएचईडी आर.के. राठी, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।



 रसीदपुरा स्कूल में भामाशाह शिक्षिका ने दिए एक लाख रुपए 

सीकर, 17 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसीदपुरा में भामाशाह शिक्षिका नरोत्तम  ने विद्यालय विकास के लिए एक लाख रुपए दिए।

       प्रधानाचार्य राजेंद्र कृष्णियाँ ने बताया कि शिक्षिका नरोत्तम ने एक लाख रुपए जमा करवाए हैं जिससे मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के द्वारा विद्यालय में दो लाख पचास हजार रुपए के विकास कार्य हो सकेंगे। सोमवार को शिक्षिका व उनके पति राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त एडवोकेट भंवरसिंह ने राशि जमा करवाने की रशीद प्रधानाचार्य राजेंद्र कृष्णियाँ को भेंट की। जिस पर विद्यालय परिवार ने शिक्षक दंपत्ति का आभार व्यक्त करते प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यालय विकास के लिए उपलब्धि बताया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच नौरंग सिंह, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी दिलीप कुमार, रोहिताश बुरड़क व अर्चना भास्कर सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देगी 200 करोड़ रूपये की सब्सिडी 

सीकर 17 फरवरी। प्रदेश मे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में  इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के​ लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति के अन्तर्गत 200 करोड़ रूपये का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड गठित किया गया है। राज्य सरकार की "इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022" के अन्तर्गत फेम-2 के दिशा निर्देशों के अनुरूप आधुनिक बैटरी युक्त इलैक्ट्रिक वाहनों के क्रेताओं को स्टेट जीएसटी राशि का पुनर्भरण एवं एकमुश्त अनुदान ई-व्हीकल प्रमोशन फंड में से दिये जाने का प्रावधान किया गया है। पुनर्भरण एवं एकमुश्त अनुदान राशि एक सितम्बर 2022 से क्रय किए गए एवं राज्य में पंजीकृत किये गये वाहनो पर देय होगा। वाहन का क्रय राजस्थान राज्य से ही किया जाना आवश्यक है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि अनुदान के लिए सर्वप्रथम पॉलिसी के अन्तर्गत फेम 2 में पंजीकृत वाहन विनिर्माता को विभागीय पोर्टल पर रजिस्ट्रशन करवाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के बाद विभाग द्वारा सत्यापन किये जाने के पश्चात् निर्माता द्वारा पुनः पोर्टल पर फेम-2 के दिशा निर्देशों के अनुरूप आधुनिक बैटरी (Advanced Batteries like Lithum&ions) युक्त वाहन का मॉडल, बैटरी का प्रकार व बैटरी क्षमता की सूचना दर्ज की जानी है। पोर्टल पर उपरोक्तानुसार कार्यवाही के पश्चात् विभाग द्वारा वाहन का माडल, बैटरी का प्रकार व बैटरी क्षमता इत्यादि का सत्यापन किया जाकर वाहन क्रेताओं को पुनर्भरण एवं अनुदान राशि के क्लेम के लिए आवेदन के लिए वाहन पोर्टल पर अनुमत किया जाएगा। वाहन स्वामी द्वारा अपने वाहन के पंजीयन क्रमाक एवं चेसिस नंबर के अंतिम 5 अंक पोर्टल पर दर्ज होंगे। फिर आवेदक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी भेजा जाएगा। वाहन स्वामी अपने बैंक खाते का विवरण को बैंक के दस्तावेज़ जैसे पासबुक फ्रंट पेज,रद्द किए गए चेक के साथ अपलोड करेगा, फिर आवेदन सबमिट करेगा। अनुदान राशि का सीधे ही वाहन स्वामी के खाते में हस्तांतरण कर दिया जायेगा। प्रोत्साहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या प्रत्येक श्रेणी के लिए दी गई सीमा के अनुसार होगी। संबंधित वाहन विनिर्माता, वाहन डीलर्स व वाहन क्रेता अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए यथा शीघ्र पोर्टल आवेदन किया जाना सुनिश्चित करें।



अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेला का कल होगा उद्घाटन

सीकर 17 फरवरी। अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेला का उद्घाटन 18 फरवरी 2025 मंगलवार को सायं 4 बजे होगा। उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग सीकर राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेला का उद्घाटन 18 फरवरी 2025 मंगलवार को सायं 4 बजे अरबन हाट जयपुर रोड़ सीकर में होगा। 

    विशेष आकर्षण :— अमृता हाट मेले के दौरान आमजन एवं शहरवासियों के लिए ओपन थियेटर,कैफेटैरिया, फूड जॉन, लजीज व्यंजन, मनोरंजन के लिए झूले ,किड्स जॉन, सेल्फी जॉन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित खेलकूद प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। 

मेले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता :— मेहन्दी प्रतियोगिता 19 फरवरी,लोकनृत्य प्रतियोगिता 20 फरवरी, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता 21 फरवरी, म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता 22 फरवरी, पारम्परिक वेशभुषा प्रतियोगिता 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जायेगी।