कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्यों के लिए झुंझुनूं को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

 


*सीएमएचओ डॉ गुर्जर एवं आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने प्राप्त किया सम्मान*

झुंझुनूं 25 मार्च। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जिले के स्वास्थ्य उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान के लिए मंगलवार को जयपुर में जिले को सम्मानित किया गया। मंगलवार सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर एवं नोडल अधिकारी एवं आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने जयपुर में आयोजित समारोह में निदेशक आरसीएच डॉ सुनीत सिंह राणावत से यह सम्मान प्राप्त किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह सम्मान जिला कलेक्टर श्री रामवतार मीणा के मार्गदर्शन में जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम को गत वर्ष से सर्वाधिक सत्र आयोजन के उपलक्ष में प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में हर माह की 9 18 और 27 तारीख को गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की सेवाएं प्रदान करने निशुल्क जांच, परामर्श, उपचार, पोषण आदि की सेवाएं उपलब्ध कराने के मिला है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जिले की पूरी टीम ने सराहनीय कार्य किया है जिसकी बदौलत जिला आज राज्य स्तर पर सम्मानित हुआ। उन्होंने अभियान से जुड़े सभी बीसीएमओ, सीएचसी पीएचसी प्रभारियों और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। डॉ गुर्जर ने बताया कि हमें पूरी उम्मीद है कि आगे भी हमारी ओर बेहतर होगी और ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा।



SFI ने किया राजकुमार जाट के हत्या की सीबीआई मांग को लेकर प्रदर्शन –आशीष पचार

झुंझुनूं: छात्र संगठन एसएफआई के झुंझुनू तहसील महासचिव अमित शेखावत में प्रेस नोट जारी कर बताया कि राजकुमार जाट की निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एसएफआई के जिला अध्यक्ष आशीष पचार के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपतिके नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष पचार में बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा के राजकुमार जाट गुजरात के राजकोट में अपने पिताजी के साथ रहकर यूपीएससी की तैयारी  कर रहा था। प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा राजकुमार जाट की हत्या का आरोप वहां के स्थानीय विधायक और उनके पति पूर्व विधायक जयराम जडेजा व उनके बेटे गणेश पर लग रहे हैं सरकार को सीबीआई की जांच कर दोषी की पहचान करनी चाहिए पूर्व जिला अध्यक्ष अनीश दयाल ने कहा कि राजनीतिक हाथसो के चलते सरकार दबाव में है तब ही आज 25 दिन भी जाने के बाद भी सरकार सीबीआई की जांच के आदेश नहीं दे पाई है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विकास जेदिया, कपिल चोपड़ा जिला संयुक्त सचिव मोहित टंडन, टुनटुन खत्री, आदिल भाटी सोशल मीडिया प्रभारी शोएब खान हेमलता शर्मा, उपेन्द्र सिंह, सिंकेंद्र,रोहित गुज्जर , रवि सिहाग, अंकित उदास,  लक्की, प्रीतम, दिव्या, दीक्षा और अनेक छात्र मौजूद रहे।