झुंझुनूं। भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं द्वारा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में राष्ट्र को समर्पित भाजपा के वरिष्ठ नेता जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मांवडिया ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी का अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। उन्होंने अपने जीवन काल में असंख्य कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की धारा से जोड़ने का काम किया। स्वतंत्रता के बाद जब एक राष्ट्रवादी संगठन की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने जनसंघ की स्थापना में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया । ये जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे । सरकार में उच्च पदों पर रहते हुए भी उन्होंने सादगी की जो मिसाल कायम की उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे कार्यकर्ताओं के बीच सैदव प्रेरणा स्वरूप जिन्दा रहेंगे। भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया, शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, महेन्द्र सोनी, विकास पुरोहित ,सुभाष सैनी मावंडिया, आदि कार्यकर्ताओं ने भी भंडारी को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
भा ज पा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर जिलेभर में होंगे रक्तदान सहित कई कार्यक्रम।
झुंझुनूं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को जिले भर में कई स्थानों पर सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया की स्वर्गीय सैनी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक मंडलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक एक स्थान पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके निमित्त झुंझुनू के श्री देवकरण दास झाबरमल टीबडेवाल अस्पताल गांधी चौक झुंझुनू में रक्तदान शिविर तथा पिलानी की गौशाला में गौ सेवा के कार्यक्रम, नवलगढ़ के मुख्य बाजार में मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण, उदयपुरवाटी के बड़ा गांव स्थित मातादीन गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर, खेतड़ी स्थित श्याम गेस्ट हाउस में मेडिकल कैंप आयोजन, सूरजगढ़ के सिंघाना स्थित श्री कृष्णा मैरीज गार्डन में रक्तदान शिविर, मंडावा के मुख्य बाजार में मास्क सेनेटाइजर वितरण का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भा ज पा नेता प्यारे लाल ढूकिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, झुंझुनूं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर स्वामी, कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़,बालाजी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत,भा ज पा नेता महेन्द्र सोनी, विकास पुरोहित, सुभाष सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।