Oct 23, 2020
*मुख्यमंत्री ने 52 नवीन/क्रमोन्नत न्यायालयों के सृजन के लिए* *मितव्ययता परिपत्र में शिथिलन को दी मंजूरी*
Jun 25, 2020
(चूरू- झुंझुनूं जिले के समाचार )25-06-20किसान अपने आधार नम्बर व खाते दुरूस्त करावें- जिला कलक्टर
कलक्टर खान ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाएं, इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति्यों को लाभान्वित करेंं। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारी समुदाय के बच्चों को अधिक से अधिक नामांकन करवाएं, कोई भी छात्र-छात्रा स्कूल को ड्रॉप आउट नहीं करें, इसके लिए प्रभावी कार्यवाही एवं मीड-डे-मील के तहत बच्चों को पोष्टिक भोजन देंवे हर बच्चा हैल्थी एवं स्वस्थ बने, बच्चों की हैल्थ को इम्प्रूव करने का एक बेहतर रास्ता इस योजना के तहत पौष्टिक खाना देना हैं, इसके साथ ही जिन मदरसों में जगह एवं अन्य परेशानी के अभाव में खाना नहीं दिया जा रहा हैं, वहां बच्चों को खाना देने की व्यवस्था कि जाएं, उन्होंने संबंधित अधिकारी को इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलक्टर खान ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए जगह चिन्हित कर उसका पूरा प्लान तैयार कर प्रस्ताव भेजे, जगह के अभाव में बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए, सभी छात्रों को इसका फायदा मिले, इसके लिए पूरी स्कीम का पूरा प्लान तैयार करें। उन्होंने मौलाना आजाद छात्रवृति के सर्कुलर को देखने, पंडित दीनदयाल शहरी आजिविका विकास मिशन के तहत दिए जाने वाले लॉन का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को ऋण देने के निर्देश दिए।
बैठक में खान ने कहा कि मदरसा शिक्षा के तहत जिले के सभी मदरसों को मीड डे मील से जोड़े, पंजीकृत मदरसों में ऊर्दू शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर शिक्षा एवं बोर्ड से पुस्तकें, बैगस एवं खेल सामग्री मंगवाकर बच्चों को बेहतर से बेहर शिक्षा देना एवं जिन मदरसों में जगह की कमी हैं, वहां अलग से कमरे बनाने का प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तकनीकी शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के ऑनलाईन फॉर्म भरवाएं साथ ही एसीपी से मिलकर ई-मित्रा वालों की बैठक आयोजित करें, ताकि वे छात्र-छात्राओं को ट्रेंड कर उनके फॉर्म भरवाएं, इसके लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएं। इस दौरान बैठक में स्वरोजगार देने के लिए संबंधित अधिकारी को रोजगार देने के लिए अभियान या शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर ऑनलाईन आवेदन करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंन्द्र अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नरेश बारोठिया, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव एवं शिक्षा, तकनीकी शिक्षा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा पितराम सिंह काला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, उपखण्ड अधिकारी यादव ने कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार है, लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिये, दो गज की दूरी भी बहुत जरूरी है। जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने कहा कि सभी को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी की गई लॉकडाउन की पालना करनी चाहिये। कोरोना बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने का नुक्कड़ नाटक सशक्त माध्यम है।
स्काउट गाइड द्वारा भोपा जी का देवरा, यमराज व चितर््गुप्त वार्तालाप, राशन की दुकान से सामान, बच्चों का खेल जैसी नुक्कड़ नाटिकाऎं प्रस्तुत की। जिसमें लोक कलाकार विकास गुर्जर, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक रामानन्द आजाद, रेंजर आरती, सुमन,सपना,प्रियंका,रौनक,यास्मि
Jun 22, 2020
#पेयजल_संकट_को_लेकर_ग्रामीणों_का_प्रदर्शन, #चंदेलीकाबास_के_ग्रामीणों_ने_अधिकारियों_को_पेयजल_संकट_से_करवाया_अवगत
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की जानकारी आमजन तक पहुंचायें ः प्रभारी सचिवप्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें सम्बल प्रदान करें 22-06-20
(प्रभारी मंत्री )विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन /***प्रभारी मंत्री मीणा ने यहां से 51 चौपहिया वाहनों की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, **22-06-20
स्काई बैलून ः प्रभारी मंत्री ने सभी अतिथियों के साथ कलेक्टे्रट परिसर में कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में लगाए गए स्काई बैलून को छोडकर इसे स्थापित करवाया। पीले कलर के इस बडे बैलून पर कोरोना वायरस की रोकथाम की एडवायजरी अंकित की गई है, जो दूर से ही लोगाें को आसानी से दिखाई देगी।
मेडिकल टीम को किया रवाना ः सभी अतिथियों ने इसके बाद सूचना केन्द्र परिसर से मेडिकल टीम को रवाना किया। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले भर में चतुर्थ चरण के मेडिकल सर्वे के लिए 1450 टीमें बनाई गई है, जो उपखण्डवार घर-घर जाकर मेडिकल सर्वे का कार्य करेंगी।
कोरोना योद्धाओं का सम्मान ः प्रभारी मंत्री ने सूचना केन्द्र सभागार में कोविड 19 के दौरान जिले में लगे लॉक डाउन के दौरान उपखण्डवार कोरोना वायरस के संबंध में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 48 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढाया। सम्मान समारोह के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रचारित आई.सी. पोस्टर का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
वाहन रैली व जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी ः जागरूक अभियान की गतिविधियों की निरंतता में प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों ने मेडिकल विभाग द्वारा जिले में लोगों को जागरूक करने वाले 8 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी रथ प्रत्येक उपखण्ड के गांवों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेसिंग रखने, बार-बार हाथ धौने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की अपील करेंगें। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री मीणा ने यहां से 51 चौपहिया वाहनों की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के प्रमुख मागोर्ं से गुजरी और लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां से अवगत करवाया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने लॉक डाउन को समाप्त किया है परन्तु कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए आमजन सतर्क रहे और अपने तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। जिस प्रकार लॉक डाउन में जिलेवासियों ने धैर्य रखा और इस महामारी से लडने में सरकार की मदद की उसी प्रकार अभी भी यह निरंतर जारी रखे और बिना कार्य के घर से बाहर नहीं निकले और सरकार की एडवायजरी की पूर्ण पालना करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना के संबंध में राजस्थान मॉडल प्रदेश बन चुका है। पहले जहां सैम्पलिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी उस प्रदेश की सरकार प्रतिदिन 40 हजार कोरोना सैम्पलिंग की कैपिसिटी वाला प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए सरकार 100 करोड रूपये खर्च कर योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पिछले तीन माह में जिला कलेक्टर उमर दीन खान के नेतृत्व में बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 51 हजार प्रवासी आने के बाद भी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।
**अभियान चलाकर विद्युत के पेंडिंग कनेक्शन करें जारी**
चोरी करने वालों पर हो एफआईआर दर्ज - प्रभारी मंत्री
झुंझुनू, एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आऎ जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कलेक्टे्रट सभागार में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद नरेन्द्र कुमार की वी.सी.आर. संबंधित शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग वी.सी.आर भरते समय समानता रखें और किसी दबाव में काम नहीं करें। उन्होंने विद्युत चोरी बंद करवाने पर सख्ती रखने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने विभाग को आदेश दिए कि वे आगामी एक माह में अभियान चलाकर ऎसे कनेक्शनों को जारी करें, जिनकी डिमांड राशि जमा हो चुकी है और किसी कारण से वह पूर्ण नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि अगर ऎसे कार्य में कोई रूकावट पैदा करता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी करते पाये जाते है उनके विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
उन्होनें कहा कि अलसीसर पंचायत समिति के मलसीसर में कुम्भाराम लिफट परियोजना के तहत डेम बनाने के बाद भी इस पंचायत के गांवों को इससे वंचित रखा गया है, यह गंभीर विषय है। उन्होंने जल्द इसकी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पीने के पानी की समस्याओं को गर्मी के मौसम के मध्यनजर जल्द से जल्द निस्तारित करवाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सूखे कुओं में बरसात का पानी संग्रहण हो सके इसकी कार्य योजना बनाई जाए। बैठक के दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जहां पीने के पानी की कमी है वहां पर पानी के सोर्सेज के तौर पर घरों में टांकों का निर्माण करवाए, ताकि बरसात के पानी का उपयोग किया जा सकें। उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा ने कहा कि खेतडी क्षेत्र को जब प्रोजेक्ट का पानी मिलना शुरू हो गया है, तो उदयपुरवाटी से जल दोहन क्यो किया जा रहा है। पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया व सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने पीने के बिजली एवं पानी की विभिन्न समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया।
प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान टिड्डी नियंत्रण, खाद-बीज की उपलब्धता, गरीब कल्याण योजना, राज कौशल पोर्टल, मौसमी बीमारियों, गौशाला अनुदान सहित कई मुद्दो पर चर्चा की। उन्होंने कटान के रास्तों पर सड़क निर्माण नहीं होने देने वाले व्यक्तियों पर भी एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
**कोरोना वायरस महामारी के दौरान मॉडल प्रदेश बना राजस्थान - प्रभारी मंत्री**
झुंझुनू, कलेक्टे्रट सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने पत्रकारों से कहा कि राजस्थान की सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौरान मॉडल प्रदेश बन चुका है। सरकार ने लोगों को आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट प्रदान की है मगर लोगों को अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता हे। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक रखने के उद्देश्य से प्रदेश एवं जिलेभर में विशेष जन जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 51 हजार प्रवासी अन्य जगहों से आए है, जिसके कारण पॉजिटिव मरीजों का आकडा बहुत अधिक हो गया है, परन्तु जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की सतर्कता से उन्हें स्वस्थ्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले कोरोना की जांच की सुविधा नहीं थी, परन्तु अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 40 हजार सैम्पलिंग प्रतिदिन करने की सुविधा बना दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसके लिए 100 करोड रूपये की योजना बनाई गई है, जिसका लाभ संभवता जुलाई माह से मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। सरकार ने अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्यों में भिजवाने तथा अपने राज्य के लोगों को प्रदेश में लाने के सराहनीय कार्य किये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के संबंध में जारी केन्द्र सरकार की सभी गाईड लाईन पालना कर रही है और आगे भी करती रहेगी। प्रेस वार्ता में सांसद नरेन्द्र कुमार, प्रभारी सचिव समित शर्मा, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, झुंझुनू एसडीएम सुरेन्द्र यादव, नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
**राजस्थान के लोग संकट की घडी में बढाते है सरकार का मनोबल - मुख्यमंत्री**
झुंझुनू मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान राजस्थान की जनता ने जो साहस और सहयोग दिया है उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने हमेशा संकट की घडी में समय-समय पर प्रदेश सरकार का मनोबल बढाया है। यह बात सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के दौरान कही। जिला स्तर पर उक्त वीसी कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा, सांसद नरेन्द्र कुमार, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा, पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, प्रभारी सचिव समित शर्मा, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पहले कोरोना वायरस की सैम्पलिंग करवाने की कोई व्यवस्था नहीं थी, मगर अब प्रदेश की सरकार प्रतिदिन 40 हजार सैम्पलिंग करने वाला प्रदेश बन चुका है उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी एवं आमजन इसमें अपना पूरा सहयोग देवें। वी.सी. के दौरान चिकित्सा विभाग के मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी सम्बोधित किया और चिकित्सा विभाग की कार्य योजना से अवगत करवाया। वीसी के अंत में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने वीसी के जरिए ली अधिकारियों की बैठक, कहा- पानी, बिजली आपूर्ति एवं किसानों के हितों को लेकर गंभीरता से काम करें 22-06-20
प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग सोमवार को जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक के साथ जिला मुख्यालय स्थित जन सुविधा केंद्र से वीसी के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कोविड नियंत्रण सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं, पानी-बिजली आपूर्ति, टिड्डी नियंत्रण, फसल बीमा सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने सभी एसडीएम, बीसीएमओ एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया और कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने दो वर्ष का विधायक निधि का पैसा केवल स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए ही खर्च करने का निर्णय लिया है। ऎसे में उपखंड अधिकारी समुचित मॉनीटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी अस्पतालों में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल सहित सभी उपखंड मुख्यालयों पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस नेगेटिव इन्फेक्टेड एंबुलैंस होनी चाहिए, जिसमें किसी प्रकार के संक्रमण की संभावना नहीं हो। इसके अलावा जिला एवं उप जिला अस्पतालों में पर्याप्त डायलिसिस मशीनें हों, ताकि गरीब व्यक्ति को उपचार के समय दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि एसडीएम और बीसीएमओ मिलकर अपने अस्पतालों की आवश्यकताओं के अनुसार प्रस्ताव तैयार करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाएं।
उन्होंने उपखंड अधिकारियों एवं कृषि अधिकारियों से कहा कि बीमा कंपनियां किसी प्रकार की अनियमितता नहीं कर सकें तथा किसानों के हितों के साथ किसी प्रकार की खिलवाड़ नहीं हो, इसके लिए फसल बीमा के 2020 के नोटिफिकेशन को स्वयं पढें तथा गारंटेड उपज मूल्य, क्रॉप कटिंग आदि के बारे में स्वयं अपडेट होकर किसानों को बीमा के लिए प्रेरित करते हुए जागरुक करें। टिड्डी नियंत्रण के लिए समुचित उपाय करें।
उन्होंने सीईओ एवं विकास अधिकारियों से कहा कि महानरेगा में लोगों को समुचित ढंग से रोजगार दें और नरेगा कार्यस्थलों पर छाया, पानी की समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराएं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी सघन मॉनीटिंरंग करते हुए सुनिश्चित करें कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि ऎसे छोरवर्ती गांवों में जहां पानी नहीं पहुंच रहा हो, टैंकर आदि के जरिए लोगों को पेयजल मुहैया करवाएं। जिन किसानों के डिमांड नोटिस की राशि जमा हो गई है, उनके कृषि विद्युत कनेक्शन तत्काल करें और पेंडेंसी को जीरो करें। राजगढ़ क्षेत्र में बिजली चोरी पर अंकुश के लिए उन्होंने विशेष अभियान पर जोर दिया।
प्रभारी सचिव डॉ नीरज के. पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि उपखंड अधिकारी सक्रिय एवं सतर्क रहकर काम करें। रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने वहां के आईटी सेंटर से प्रभारी मंत्री को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी रूम में एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ आर एस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अवि गर्ग, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, पीएमओ डॉ गोगाराम सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। पंचायत समिति आईटी केन्द्रों से एसडीएम, बीडीओ, बीसीएमओ आदि अधिकारियों ने फीडबैक दिया।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग, प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक सहित अधिकारियों ने राज्य स्तरीय कोरोना जागरुकता अभियान के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में वीसी के जरिए भाग लिया।भा ज पा ने दी सुंदर सिंह भंडारी को श्रद्धांजलि। 24 जून को भा ज पा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर जिलेभर में होंगे रक्तदान सहित कई कार्यक्रम।
प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग ने दिखाई प्रचार रथ को हरी झंडी गांधी समिति के पम्पलेट का विमोचन किया । 22-06-20
बाईक रैली से जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत
जिले में कोविड बचाव के लिये आमजन को जागरूक करने के लिये शुरू किये गये जागरूकता अभियान की शुरूआत प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बाईक रैली रवाना कर की। जिला कलक्ट्रेट में सुबह 11 बजे प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केटीसी ग्रुप व कैलाश सैनी ग्रुप के करीब 50 बाईक सवार युवाओं ने कोरोना जागरूकता संदेश आमजन को पहुंचाने का संकल्प लिया। युवाओं ने बाईक पर कोरोना जागरूकता संदेश की तख्तियां लगाकर शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरकर आमजन को जागरूक किया।
सामाजिक संस्थाओं का किया सम्मान
जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा कोरोना वॉरियर्स व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चूरू के 30 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। इसी तरह कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले 108 एम्बुलेंस कार्मिकों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान सामाजिक संस्था ऑल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान, केके वाई बी, अमन टस्ट, मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, देवेन्द्र जोशी, संजय सोनी, सद्दाम हुसैन, पंकज सुराणा, साजिद तुगलक, द आईडिया सोसायटी, अमजद तुगलक, कायमखानी वेलफेयर सोसायटी, खिदमतगार संस्था सहित कई संगठन शामिल थे।
केटीसी ग्रुप ने मॉस्क व पीपीई किट किये भेंट
जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर केटीसी ग्रुप की ओर से प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को चिकित्सा विभाग के लिये 80 पीपीई किट, 400 सेनेटाईजर, 05 थर्मल स्केनर तथा 2500 मॉस्क भेंट किये गये। केटीसी ग्रुप के सचिव रफीक चौहान ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना जागरूकता अभियान के लिये दस हजार पोस्टर छपवाये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद जाटू, वजीर भाटी, अहमद हुसैन, इमामुददीन मलनस, रफीक राजगढिया, हारून मलनस, गुलाम हुसैन गौरी, याकुब राजगढिया, युसुफ भाटी, सतार चौहान, इमरान चौहान, सिकन्दर भाटी, अजीज चौहान, हारून चौहान, अकरम एडवोकेट, अख्तर रसूल, मंगतू भाटी मौजूद थे।
चिकित्सा विभाग की स्टॉल का किया निरीक्षण
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग व प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने चिकित्सा विभाग की ओर से जागरूकता अभियान को लेकर लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करने के लिये मॉस्क वितरण करवाया गया। इसके अलावा लोगों को हाथ सेनेटाईज करने के बारे में भी बताया गया। इस दौरान मेडिकल टीम की ओर से 100 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर डॉ. सुमन धानिया, डॉ. इमरान गौरी, डॉ. मोहम्मद मंसूरी, डॉ. कविता, डीपीएम संग्राम सिंह, बीपीएम ओमप्रकाश, सुपरवाइजर सुनीता व गजेन्द्र चौहान मौजूद रहे।
वॉल पेटिंग व नवाचार से दिया विद्यार्थियों ने संदेश
प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने सोमवार को जिला पुलिस व फिल्मस्थान की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थियों द्वारा की जा रही वॉल पेटिंग का अवलोकन कर विद्यार्थियों का हौसला बढाया। फिल्मस्थान के मुदित तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों ने कलक्ट्रेट परिसर में चार स्थानों पर वॉल पेटिंग कर कोविड-19 वायरस से बचाव का संदेश दिया। इसी तरह दीवारों पर भी जागरूकता संदेश बनाकर लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से जिले में चलाये जा रहे नवाचारों के तहत सोशल मीडिया जागरुकता कैम्पेन की भी चर्चा की। इस दौरान पंकज सैनी, सोनिया जाड़ीवाल, काजल सैनी, अर्चना, तनिष्का तिवाड़ी, सौरभ प्रजापत, मोना व सुमन मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग ने गांधी समिति के पैंफलेट का विमोचन किया
चूरू, तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक ने सोमवार को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, चूरू की ओर से प्रकाशित कोरोना जागरुकता पैंफलेट का विमोचन किया।समिति के जिला समन्वयक दुलाराम सहारण ने बताया कि जिलेभर में समिति की ओर से विभिन्न जागरुकता गतिविधियां की जाएंगी तथा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के विषय में बताया जाएगा। इस दौरान समिति से जुड़े रियाजत खान, एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जमील चौहान, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमनाराम कारेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे
कोरोना से बचने के लिए चार मूल मंत्रों को जीवन में अंगीकार करना होगा ः डॉ गर्ग 22-06-20
प्रभारी मंत्री सोमवार को जिला परिषद सभाकक्ष में को कोरोना बचाव हेतु 21 जून से 30 जून तक जिले में आयोजित 10 दिवसीय जागरुकता अभियान को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव, ढाणी, वार्ड एवं मोहल्ले में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु जागरुक करना है। देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने बेहतर प्रबंधन एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों से कारगर संवाद स्थापित कर सार्थक प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि जीवन को पटरी पर लाने के लिए राजस्थान सरकार ने देश में पहल कर श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भिजवाने के लिए जोरदार प्रयास किए। कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए मुहिम में प्रत्येक व्यक्ति तक खाद्य सामग्री पहुंचाई। नरेगा के तहत 53 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करना व देश में श्रमिकों को 100 दिवस की जगह 200 दिवस का रोजगार प्रदान करने की पहल, तत्काल राहत कार्यक्रम के तहत श्रमिकों के खाते में 2500-2500 रुपये जमा कराना, विधायक कोष राशि का जिलों में मेडिकल सिस्टम को डवलप करने में उपयोग करना, जरूरतमंद लोगों व परिवारों को खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट्स मुहैया करवाने जैसे महत्ती कार्य कर कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता की है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान में रोजाना 25 हजार लोगों के टेस्ट करने के साथ ही पड़ौसी राज्यों के लोगों के भी सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। राज्य में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी लोगों/ श्रमिकों को उनके गृह जिलों तक बसों एवं रेलों के जरिये निःशुल्क पहुंचाने के लिए विशेष पहल की गई तथा श्रमिक यात्रियों को निःशुल्क भोजन पैकेट्स व पेयजल मुहैया करवाए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं हम सभी को सावधानी व सतर्कता से सामूहिक प्रयास करने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने जिले में कोेरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना योद्धा, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, दानदाताओं, भामाशाहों, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, परिवहन व रसद कार्मिकों की सराहना की।जिले के प्रभारी सचिव डॉ नीरज के. पवन ने राज कौशल पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि इसके जरिए उद्यमियों को श्रमिक एवं श्रमिकों को रोजगार दिलाने की दिशा में विशेष पहल की गई है। राजस्थान में रोजगार के बेहतर अवसर तलाशने के लिए कौशल विकास को प्रमुखता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से जीवन रक्षा के लिए बचाव संबंधी उपायों को जीवन में अंगीकार करना होगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर संदेश नायक ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के तहत जिले में किये गये सामूहिक प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोरोना के 69 रोगी उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जिले में 9 सैंपल कलेक्शन सेन्टर्स में अब तक कुल 10 हजार 692 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में 97 क्वेरेंटाईन सेन्टर्स पर 3 हजार 789 व्यक्तियों को रखा गया तथा 65 हजार 824 घरेलू एवं 1779 विदेशी यात्रियों को होम आईसोलेशन किया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 76 हजार 312 एनएफएसए परिवारों को 64009 क्विंटल गेहूं व 8 हजार 239 क्विंटल चना दाल का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान विधायक निधि से जरूरतमंद लोगों को एक करोड़ 81 लाख 95 हजार 878 रुपये खर्च कर निःशुल्क राहत सामग्री वितरित कर सहायता प्रदान की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि 21 जून से 30 जून 2020 तक 10 दिवसीय जागरुकता अभियान के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गांव, ढाणी, वार्ड एवं मोहल्लों में होर्डिंग्स, बैनर, फ्लैक्स, नारा लेखन, पोस्टर, पंपलेट्स, प्रचार रथ द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधानियां बरतने हेतु जागरुक किया जायेगा।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित पोस्टर एवं कोरोना जागरुकता अपील का विमोचन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसीईओ डॉ. नरेन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, रियाजत खान, दुलाराम सहारण सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Jun 19, 2020
जिला कलक्टर संदेश नायक सहित अधिकारियों ने किया महानरेगा कार्यों का निरीक्षण 19-06-20
इसी सिलसिले में थैलासर ग्राम पंचायत के हुणतपुरा गांव के बाबूलाणा जोहड़ खुदाई कच्चा कार्य को देखने पहुंचे जिला कलक्टर ने कार्य का निरीक्षण किया और मेट से कहा कि उनके पास कार्य स्वीकृति, तकमीना होना चाहिए। दिए गए टास्क के बारे में पूछने पर ठीक से जवाब नहीं दे पाए मेट को उन्होंने फटकार लगाई और कहा कि श्रमिकों को उनके टास्क की ठीक से जानकारी दें और पूरा काम करवाएं ताकि उन्हें बेहतर मजदूरी मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के समय में महानरेगा ने ग्रामीणों को बहुत संबल दिया है लेकिन इसका समुचित लाभ तभी मिलेगा, जब अधिक से अधिक लोगों को इसमें रोजगार मिले और काम कर रहे श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिले। जिला कलक्टर ने श्रमिकों की छाया, पानी, दवा आदि के समुचित इंतजाम रखने के लिए निर्देश दिए और कहा कि श्रमिक कोरोना से बचाव के संबंध में भी जागरुक रहें और जरूरी सावधानी बरतें। इस दौरान प्रशिक्षु आरएएस बीडीओ मोनिका जाखड़, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय भी मौजूद रहे।
सीईओ आरएस चौहान ने बालरासर आथूणा के भोजाणा कच्चा जोहड़ खुदाई, कड़वासर में पक्का जोहड़ सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से बातचीत कर उन्हें बताया कि टास्क के अनुसार पूरा कार्य कर वे पूरी मजदूरी पा सकते हैं। एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने गौरीसर में चारागाह विकास कार्य, सेहला में गोचर भूमि चारागाह विकास कार्य, पुरकाना जोहड़ खुदाई व पायतन समतलीकरण कार्य सहित विभिन्न कार्यों को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और जागरुक रहें।चूरू विकास अधिकारी मोनिका जाखड़ ने ढाढर, खासोली, रामसरा में जोहड़ खुदाई, वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
**जन जागरुकता अभियान ः समीक्षात्मक बैठक कल**
चूरू राज्य सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून, 2020 तक जिले में आयोजित कोरोना जन जागरुकता अभियान के सफल संचालन हेतु जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में 20 जून को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।
**चिकित्सालयों में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था**
चूरू जिले के जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था में दानदाता भी सहयोग कर सकते हैं।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ करने के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा को निर्देशित किया है कि वे जिले में समस्त जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था हेतु जिला स्तर पर भामाशाहों से सम्पर्क करें। जिला कलक्टर ने दानदाताओं से अनुरोध किया है कि वे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार चिकित्सालयों में सहयोग करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ करने में अपना सहयोग दें।
**धीरजपुरा ने भाजपा परिवार दांतारामगढ़ के साथ नरेगा श्रमिकों को बांटे माश्क। **