कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Showing posts with label Jjn good news. Show all posts
Showing posts with label Jjn good news. Show all posts

Oct 23, 2020

*मुख्यमंत्री ने 52 नवीन/क्रमोन्नत न्यायालयों के सृजन के लिए* *मितव्ययता परिपत्र में शिथिलन को दी मंजूरी*

Jjn good news
*मुख्यमंत्री ने 52 नवीन/क्रमोन्नत न्यायालयों के सृजन के लिए* 
*मितव्ययता परिपत्र में शिथिलन को दी मंजूरी*

जयपुर, 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजकीय व्यय में मितव्ययता परिपत्र के बिंदू संख्या 5(i) में शिथिलन देते हुए 52 नवीन/क्रमोन्नत न्यायालय मय स्टाफ खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

राज्य सरकार द्वारा तीन सितम्बर, 2020 को जारी राजकीय मितव्ययता परिपत्र के अनुसार ‘वित्तीय वर्ष 2020-21 में 100 प्रतिशत राज्यनिधि से वित्त पोषित कोई भी नया कार्यालय खोले जाने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी तथा पूर्व में स्वीकृत कार्यालय जो आरम्भ नहीं हुए हैं, उन्हें भी इस वित्तीय वर्ष में स्थापित नहीं किया जाएगा।’ ऎसे में मुख्यमंत्री ने इसमें शिथिलन देते हुए इन न्यायालयों को मय स्टाफ खोलने को मंजूरी दे दी है। 

उल्लेखनीय है कि 52 नवीन न्यायालयों पर करीब 156 करोड़ रूपए का एकमुश्त व्यय एवं 52 करोड़ रूपए वार्षिक व्यय होने की संभावना है। एकमुश्त व्यय में नवीन न्यायालय भवन तथा फर्नीचर पर तीन करोड़ रूपए प्रति न्यायालय यानी 52 न्यायालयों पर 156 करोड़ रूपए खर्च होना संभावित है।✍🏽
: *पुलिस को झटका...*
*राजस्थान में कांस्टेबलों का ग्रेड पे बढ़ाकर शिक्षकों के बराबर 3600 नहीं होगा, वित्त विभाग ने खारिज की मांग..!!*

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबलों की ग्रेड पे बढ़ाने की मांग पर पानी फिर गया है। इस मांग को प्रदेश के वित्त विभाग ने उचित नहीं मानते हुए खारिज कर दिया है। इससे पहले कांस्टेबलों का ग्रेड पे बढ़ाने के आंदोलन में प्रदेश के कई विधायकों, सांसदों और पूर्व नेताओं सहित सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार को चिट्‌ठी लिखी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के सवाल के जवाब में वित्त विभाग की तरफ से ये जवाब दिया गया है।

आपको बता दें कि राजस्थान में करीब 87 हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल है। इन कांस्टेबलों की मांग थी कि उनका ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर तृतीय क्षेणी के शिक्षकों के समान 3600 किया जाए। इस संबंध में वित्त विभाग ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे पहले भी यह मांग उठ चुकी है। लेकिन, 20 सितंबर 2017 को विशिष्ट शासन सचिव वित्त (व्यय) की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी द्वारा इस मांग का परीक्षण किया गया था। जिसमें इसको युक्तिसंगत नहीं माना गया है। ऐसे में वित्त विभाग कांस्टेबलों की ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 नहीं करेगा।

पुलिस कांस्टेबलों ने दो महीने पहले सोशल मीडिया पर ग्रेड पे बढ़ाने का मुद्दा उठाया था

करीब 2 महीने पहले सोशल मीडिया पर पुलिस कांस्टेबलों ने अपनी ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर मुहिम भी शुरु की थी। इसे राजस्थान पुलिस_3600GP नाम से ट्विटर पर भी ट्रेंड करवाया था। इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीएमओ को भी टैग किया गया था। पुलिसवालों की इस मांग को लेकर 100 से ज्यादा विधायकों, सांसदों समेत कई जनप्रतिनिधियों ने समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था। विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था।

यह थी राजस्थान पुलिस के कांस्टेबलों की मांगें

ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर तृतीय शिक्षकों के समान 3600 किया जाए
मैस भत्ता 2 हजार मासिक से बढ़ाकर 4 हजार किया जाए
हार्ड ड्यूटी अलाउंस (अतिरिक्त ड्यूटी) 4.5 रुपए प्रति घंटे से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति घंटे किया जाए।
गृह जिले में ट्रांसफर न्यूनतम 14 साल से घटाकर 5 साल किया जाए
मोबाइल रिचार्ज 500 रुपए प्रति माह दिया जाए।
वाहन भत्ता पेट्रोल 50 रुपए मासिक से बढ़ाकर 2000 रुपए प्रतिमाह किया जाए।
इन सभी के जवाब देते हुए वित्त विभाग ने पुलिस कांस्टेबलों की मांगों को गृह विभाग, कार्मिक विभाग या वित्त विभाग के अधीन बताते हुए फिलहाल इन सभी मानने से इंकार कर दिया है।
*बजरी अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण के विरुद्ध अभियान अब 13 जिलों में*

जयपुर,23 अक्टूबर। खान मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने बताया है कि राज्य में बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का दायरा बढ़ाते हुए बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले को भी शामिल कर लिया गया उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में राजस्व, वन, परिवहन, पुलिस और खान विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अब राज्य के 13 जिलों में अभियान का संचालन किया जा रहा है। अब यह अभियान जयपुर, धौलपुर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर, सिरोही में संचालित किया जा रहा है।

श्री भाया ने बताया कि अभियान में शिथिलता के चलते धौलपुर के माइनिंग इंजीनियर को आदेशों की प्रतीक्षा (एपीओ) कर सहायक खनि अभियंता को चार्ज दिया गया है। अभियान की अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री भाया ने कहा कि समन्वित प्रयासों से अभियान के अपेक्षानुसार परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अवैध बजरी खनन, परिवहन और भण्डारण पर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसी का परिणाम है कि एक साथ 13 जिलों में जिला कलक्टर के निर्देशन में संबंधित विभागों व पुलिस प्रशासन की सहभागिता से अभियान का संचालन हो रहा है।

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक लेते हुए सभी जिलों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 22 अक्टूबर तक बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के 207 मामलें सामने आए हैं। पुलिस में 89 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई हैं वहीं 25 लाख 54 हजार रूपये की राशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान मौके पर 36 हजार 287 टन बजरी जब्त करने के साथ ही राज्य में अभियान के दौरान पोकलेन, ट्रेक्टर आदि सहित 144 वाहन-मशीनरी की जब्ती की गई है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 58 मामलें भीलवाड़ा में सामने आए हैं। वहां पुलिस में 50 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। 19089 टन बजरी की जब्ती के साथ ही भीलवाड़ा में 25 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है। जयपुर में 31 मामलें सामने आए हैं, जयपुर में 3150 टन बजरी जब्ती के साथ ही 29 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है। वाहन-मशीनरी में टोंक में 25, चित्तोड़गढ़ में 5, राजसमंद में 14, सवाई माधोपुर में 18, धौलपुर में 1, जोधपुर में 15, उदयपुर में 7, पाली में 3 और सिरोही में 2 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है। इसी तरह से टोंक में 3820, चित्तोड़गढ़ में 3320, राजसमंद में 930, सवाई माधोपुर में 5050, धौलपुर में 200, जोधपुर में 120, उदयपुर में 140 टन बजरी जब्त की गई है।

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान एक सप्ताह में लगभग 25 लाख 54 हजार की वसूली की है जिसमें जोधपुर में सर्वाधिक 17 लाख 50 हजार, उदयपुर में 5 लाख 23 हजार व राजसमंद में 2 लाख 79 हजार से अधिक की वसूली की गई है। पुलिस में सर्वाधिक 58 एफआईआर भीलवाड़ा में दर्ज की गई हैं वहीं जयपुर में 1, टोंक में 19, चित्तोड़गढ़ में 7, राजसमंद में 4, सवाईमाधोपुर में 2, जोधपुर में 3, उदयपुर में 2 और पाली में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है।

निदेशक माइंस श्री केबी पाण्ड्या ने बताया कि बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ राज्य में जिला कलक्टर के निर्देशन में 15 अक्टूबर से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माइंस, राजस्व, वन, परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से चलाया जा रहा अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान की नियमित मोनेटरिंग की जा रही है। बैठक में संयुक्त सचिव माइंस श्री ओम कसेरा, अतिरिक्त निदेशक खान विजिलेंस उदयपुर श्री एनके कोठारी, टीए श्री सतीश आर्य, ओएसडी श्री संजय दुबे व माइंस विभाग जयपुर व उदयपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।✍🏽
 *सिणगारी प्रिंसिपल सहित 11 शिक्षकाें काे चार्जशीट,*

 *डीईओ पर 17 सीसीए में कलेक्टर काे कार्रवाई करने के दिए निर्देश*

*जोधपुर(राज.):*- संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा अचानक पहुंचे स्कूलाें में निरीक्षण करने, रजिस्टर भी साथ लेकर गए

*संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने बुधवार काे एक बार फिर से जिले की स्कूलाें की व्यवस्थाओं काे जांचने टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्हाेंने सिणगारी स्कूल के प्रिंसिपल सहित आधे से अधिक स्टाफ काे चार्जशीट जारी की। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी काे भी चार्जशीट जारी करने के कलेक्टर अंशदीप काे निर्देश दिए।*

 संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरुण पुरोहित एवं जोधपुर से आए निरीक्षण दल ने सुबह पाली जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।

*सबसे पहले 8:25 पर सिणगारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां संभागीय आयुक्त काे देखते ही प्रिंसिपल ज्याेति गाेस्वामी ने रजिस्टर में एंट्री करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन्हाेंने कुलथाना, वायद, गढवाड़ा सहित कई स्कूलाें का निरीक्षण किया। चाैंकाने वाली बात यह कि पूरे संभाग में सभी पीईईओ ने अपने अधीन आने वाली स्कूलाें के स्टाफ काे समय पर पहुंचने के निर्देश दिए, इसके बाद भी ज्यादातर शिक्षक 9 बजे देर से स्कूल पहुंचे।*

 *खास बात यह थी कि संभागीय आयुक्त के निरीक्षण की किसी भी अधिकारी काे भनक तक नहीं लगी।*

*राेहट सीबीईईओ काे पता ही नहीं था कि संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा उनके क्षेत्र की स्कूलाें का कर रहे हैं निरीक्षण*

सिणगारी स्कूल में 16 में से मात्र 5 अध्यापक उपस्थित मिले। शेष स्कूल खुलने के 1 घंटे बाद तक भी विद्यालय नहीं पहुंचे। प्रधानाचार्य ज्योति गोस्वामी ने निरीक्षण दल के आने के तत्काल बाद खाली पड़े रजिस्टर के कॉलम भरने का प्रयास किया। जिस पर दल ने रजिस्टर जब्त कर लिया। संभागीय आयुक्त ने कलेक्टर पाली को पर्यवेक्षण की लापरवाही के लिए प्रधानाचार्य ज्योति गोस्वामी व जिला शिक्षा अधिकारी पाली को 17 सीसीए के अंतर्गत चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।

आपकी सैलेरी 89 हजार रुपए है, आखिर क्या काम किया बताओ
संभागीय आयुक्त ने सिणधारी प्रिंसिपल से कहा कि आपकी सैलेरी कितनी है। इस पर उन्हाेंने बताया कि 89 हजार। इसके बाद संभागीय आयुक्त ने कहा कि इतनी सैलेरी लेने के बाद भी आप लाेग ईमानदारी से काम नहीं करते हाे। उन्हाेंने यहां तक कह दिया कि स्कूल में स्माइल प्राेजेक्ट के साथ-साथ ई शिक्षा प्राेजेक्ट काे लेकर किसने कितने कंटेट पढ़ाए। किसी के भी जवाब नहीं देने पर उन्हाेंने नाराजगी जताई।

अनुपस्थित रहने प इन सबकाे भी चार्जशीट देकर कार्रवाई के निर्देश
अनुपस्थित पाए गए रतनसिंह चारण व्याख्याता भूगोल, कुलदीपसिंह राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक गणित, योगिता वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी, राजेंद्रसिंह कविराज अध्यापक सामाजिक ज्ञान, सुमनलता लखारा अध्यापिका हिंदी, पुष्पलता अध्यापिका अंग्रेजी, अध्यापिका सीमा चौहान, नीलिमा व ज्योति वर्मा, शारीरिक शिक्षक भंवराराम, कनिष्ठ लिपिक विशनाराम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अनुपस्थित रहने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।

*गढ़वाड़ा में सुबह 8.45 बजे तक कई शिक्षक नहीं आए, कुछ धूप में बैठे मिले*

गढ़वाड़ा स्कूल में संभागीय आयुक्त अचानक पहुंचे ताे शिक्षकाें की हालत खराब हाे गई। सुबह 8.45 तक कई शिक्षक नहीं पहुंचे। कुछ शिक्षक धूप में बैठे थे। इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा धूप में बैठे हैं। इस पर उन्हाेंने कहा कि स्माइली प्राेजेक्ट काे लेकर कितनी पढ़ाई कराई। ताे एक भी जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उन्हाेंने रजिस्टर चैक किया। इसमें भी 18 में से कई अनुपस्थित मिले। संभागीय आयुक्त ने प्रत्येक स्कूल के निरीक्षण की वीडियाे भी खुद के माेबाइल से बनाए, ताकि सबूत के ताैर पर किसी भी प्रकार से काेई झूठ नहीं बाेल सके।

*🔴डॉक्टर शमित शर्मा, संभागीय आयुक्त जोधपुर हैं।अगर सभी अधिकारी ऐसे हो जाये,तो वाकई सिस्टम में बदलाव आ सकता है।योग्य कार्मिकों को भी  इन निकृष्ट कार्मिकों की वजह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।*
 **रेलवे के सिस्टम में जारी हुआ ट्रेनों का नया टाइम टेबल, लेकिन यात्रियों के लिए नहीं किया जारी**

जयपुर: त्यौहारी सीजन होने के चलते जनजीवन सामान्य होने लगा है. इसी बीच रेलवे द्वारा रेगुलर ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल बनाकर यात्रियों से 30 फीसदी तक अधिक किराया वसूल किया जा रहा है. लेकिन यात्रियों को यह जानकारी भी नहीं दी जा रही है कि उनकी ट्रेन कितने बजे रवाना होगी और कितने बजे गंतव्य पर पहुंचेगी. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

दरअसल, रेलवे हर साल 1 जुलाई को ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी करता है. इस बार इसे 1 अक्टूबर से जारी करना तय किया गया था. कोरोना के चलते इसे जुलाई में जारी नहीं किया जा सका था. रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम में इसे अब तक नहीं बदला गया है. जिसके चलते रिजर्वेशन सिस्टम टिकट जारी करते समय ट्रेन का शेड्यूल अराइवल और डिपार्चर समय प्रिंट नहीं कर रहा है. इसके बजाय टिकट पर नया टाइम टेबल देखकर ही यात्रा करने की बात टिकटों पर लिखी जा रही है. ऐसे में यात्री ट्रेन के अराइवल और डिपार्चर समय जानने के लिए इधर-उधर परेशान हो रहे हैं. 

टिकट पर कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रिंट नहीं हो रहा 
कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि टिकट पर कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रिंट नहीं हो रहा है. हालांकि रेलवे अफसरों का कहना है कि किसी भी ट्रेन का समय नहीं बदला है. ट्रेनों का संचालन समय लॉक डाउन से पूर्व का ही रहेगा. हालांकि सॉफ्टवेयर को अपडेट कर यात्रियों की इस समस्या का समाधान किया जा सकता है.
:** लोगों का स्वप्रेरित होकर भीड़ भरे आयोजनों से बचना सराहनीय - सीएम गहलोत**

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि प्रदूषण के कारण कोविड-19 के रोगियों में सांस की तकलीफ बढ़ जाती है, इससे मृत्युदर बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की गई है. ऐसे में, हमें दिवाली एवं दशहरे के अवसर पर आतिशबाजी से बचना चाहिए. गहलोत ने कहा कि ऐसी स्थिति में रावण दहन, दशहरा मेला जैसे कार्यक्रम भी डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाना बेहतर है.

रावण दहन, दशहरा मेला भी डिजिटल माध्यम से होना बेहतर:
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर कोविड-19 की समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की गई. सीएम ने मीटिंग में कहा कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता बढ़ने से लोग स्वप्रेरणा से मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग एवं अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना कर रहे हैं. नवरात्रा के इन दिनों में होने वाले गरबा, डांडिया, रामलीला जैसे कार्यक्रम सार्वजनिक स्तर पर भीड़-भाड़ के साथ आयोजित न होकर डिजिटल माध्यम से ही हो रहे हैं. साथ ही सीएम ने वैवाहिक समारोहों एवं त्यौहारों के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. दरअसल सर्दी के मौसम में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ सकता है. 

घर-घर जाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें:
वहीं मुख्यमंत्री ने जन आंदोलन के सकारात्मक असर को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि स्थानीय निकायों में कार्यरत सफाईकर्मी भी घर-घर जाकर लोगों को मास्क पहनने तथा ‘नो मास्क-नो एन्ट्री’ के लिए प्रेरित करें. बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक अपराध एमएल लाठर, प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
: *प्‍याज की बढ़ती कीमतों पर लगेगा ब्रेक, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला*
*सरकार ने प्याज की स्टॉक लिमिट (Onion Stock Limit) को भी तय कर दिया है.*
नई दिल्लीः प्याज की बढ़ती कीमतों (Rising Onion Prices) पर रोक लगाने के लिए सरकार ने दो जरूरी कदम उठाने का फैसला कर लिया है. जमाखोरी रोकने और प्याज की उपलब्धता को भारतीय बाजार में सुनिश्चित करने के लिए केंद्र ने शुक्रवार को ये दो बड़े फैसले लिए हैं. इससे त्योहारी सीजन में प्याज की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगने की उम्मीद है.

प्याज की स्टॉक लिमिट तय
सरकार ने प्याज की स्टॉक लिमिट (Onion Stock Limit) को भी तय कर दिया है. इसके तहत थोक और खुदरा व्यापारियों के लिए अलग-अलग स्टॉक लिमिट तय की गई है. सरकार ने थोक विक्रेताओं के लिये प्याज की स्टॉक लिमिट को 25 मीट्रिक टन व खुदरा व्यापारियों के लिये 2 मीट्रिक टन निर्धारित किया है. ये स्टॉक लिमिट शुक्रवार 23 अक्टूबर से लेकर के 31 दिसंबर 2020 तक प्रभावी रहेगी.

लाल प्याज का होगा आयात
वहीं सरकार ने MMTC को लाल प्याज का आयात (Onion Import) करने के लिए भी आदेश जारी कर दिया है. आदेश मिलने के बाद MMTC जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी करेगी. सरकार का कहना है कि 15 लाख टन प्याज के निर्यात होने की वजह से देश भर में प्याज की कमी हो गई है.
पीयूष गोयल ने किया ट्वीट :
उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया, 'प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने, और जमाखोरी रोकने के लिये PM@NarendraModi जी की सरकार द्वारा त्वरित कदम उठाये गये हैं. थोक विक्रेताओं के लिये प्याज की स्टॉक लिमिट को 25 मीट्रिक टन, व खुदरा व्यापारियों के लिये 2 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है.'
उन्होंने और एक ट्वीट में कहा की, 'उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाये गये हैं. इनमें प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से लेकर, आयात के नियमों में ढील, और बफर स्टॉक से प्याज की आपूर्ति जैसे कदम शामिल हैं.'
उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने बताया, ‘हमने बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के प्रयासों को तेज कर दिया है. हमने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से खुदरा हस्तक्षेप के लिए बफर स्टॉक से प्याज लेने का अनुरोध किया है.’ 
दिल्ली में नाफेड, केंद्रीय भंडार, मदर डेयरी से सप्लाई केंद्र नासिक, महाराष्ट्र के भंडारित बफर स्टॉक से 26-28 रुपये प्रति किलोग्राम की खरीद दर पर उन राज्यों को प्याज की पेशकश कर रहा है, जो अपने आप स्टॉक को उठाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों को प्याज पहुंचाए जाने (डिलीवरी भेजने) की जरूरत है, उनके लिए कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. इसके अलावा, सचिव ने कहा कि सहकारी संस्था नाफेड, जो सरकार की ओर से प्याज की बफर स्टॉक के लिए खरीद और उनका रखरखाव कर रहा है, देशभर के थोक मंडियों में प्याज के स्टॉक को ला रहा है.

ये है फिलहाल प्याज की कीमतें
फिलहाल देश भर में नवरात्रि का त्योहार होने की वजह से प्याज को लोग खरीद नहीं रहे हैं. हालांकि इस त्योहार की समाप्ति के बाद प्याज की मांग बढ़ जाएगी, जिसके बाद इसकी कीमतों के और बढ़ने की आशंका है. कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को चेन्नई में प्याज की खुदरा कीमतें 73 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गईं थी. दिल्ली में प्याज 50 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 65 रुपये प्रति किलो और मुंबई में 67 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

एक अनुमान है कि अगर कीमतें ऐसे ही बढ़ती रहीं तो दिवाली तक प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच जाएंगी. कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि खरीफ फसल की 37 लाख टन प्याज जल्द मंडियों में पहुंच जाएगी जिससे कीमतों में राहत देखने को मिलेगी.  
अभी रबी फसल की भंडार की हुई प्याज बाजार में बिक रही है. पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हुई. ये तीनों राज्य प्याज के मुख्य उत्पादक है. बारिश की वजह से खड़ी खरीफ की फसल के साथ साथ गोदामों में रखे प्याज को भी काफी नुकसान हुआ है.

जिसकी वजह प्याज की सप्लाई घटने की आशंका पैदा हो गई और कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिला. आमतौर पर मॉनसून से लेकर सर्दियों से पहले तक प्याज की कीमतों में उछाल दिखता 
**कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन
सीकर शहर के प्रिंटिंग प्रेस, गैस एजेन्सी , पैट्रोलपम्प, *-होटल, रेस्टोरेंट एवं आमजन आंदोलन से जुड़े -जिला कलेक्टर
कोरोना प्रचार के स्टीकर का किया विमोचन
सीकर 23 अक्टूबर। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि सीकर शहर के प्रिंटिंग प्रेस, गैस एजेन्सी , पैट्रोलपम्प, होटल, रेस्टोरेंट एवं आमजन कोरोना जन आंदोलन से जुडे़। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोरोना महामारी जन आन्दोलन अभियान की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर चलाये जा रहे राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के जन आन्दोलन अभियान में अधिकारी एवं कार्मिक ही नहीं अपितु आमजन का सहयोग भी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि त्यौंहार, शादी समारोह, दीपावली पर बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भीड़-भाड़ रहेगी, जिसकों देखते हुए कोरोना के विरूद्ध चलाये जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर मास्क पहने, दो गज की दूरी बना के रखें के नारे साथ ही आमजन को प्रवेश करावें। 
उन्होंने कहा कि समस्त प्रिंटिंग प्रेस, गैस एजेन्सी , पैट्रोलपम्प, होटल एवं रेस्टोरेंट के स्टाफ को भी मास्क पहनने एवं दो गज की दूरी रखकर कार्य करने के लिए पाबंद करें एवं आमजन में भी इस संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कोरोना महामारी के लिए कोई भी वैक्शिन तैयार नहीं हुई है तथा भविष्य में भी अगर वैक्शिन तैयार होती है तो उसके वितरण में समय लग सकता है। इसलिए इस कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए स्वयं की, परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आप पर है। इस महामारी के कारण आपके व्यावसायिक एवं आर्थिक गतिविधियों में भी प्रभाव पड़ा है। 
उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर हर समय करना है तथा आमजन को भी इस के लिए प्रेरित एवं मास्क का वितरण करना जरूरी है। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी संस्थान एवं संगठन इस आंदोलन से जुड़ें। उन्होंने कहा कि सभी संगठन अपने कर्मचारियों को और अन्य लोगों को जोड़ते हुए उन्हें कोरोना के संबंध में जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें।  
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से  बचाव के लिए मास्क लगाने के लिए स्वयं को प्रेरित करें और दूसरों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी निभाएं।
 मास्क पहने, दूरी बनाये रखने के स्टीकर मिठाई के डिब्बों, प्रतिष्ठान, पैट्रोलपम्पों, गैस सिलेंड सिलेण्डरों एवं वाहनों पर चस्पा करके प्रेरित करें ताकी आने वाले समय में इस कोरोना महामारी से अधिक से अधिक बचाव किया जा सके। इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने रेडक्रॉस सोसायटी सीकर के द्वारा कोरोना प्रचार के स्टीकर का विमोचन करवाया गया। 
बैठक में सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, प्रशासनिक सुधार विभाग के सहायक निदेशक राकेश  लाटा, पैट्रोलपम्प एसोसियएशन के अरूण फागलवा, आदित्य चौधरी, मिलन रेस्टोरेंट के प्रेम सैनी, गैस एजेन्सी संचालक महावीर लालासी, सुधीर गर्ग, प्रिंटिंग पे्रस के हरीश माथुर एवं विभिन्न संगठनों एव संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Jun 25, 2020

(चूरू- झुंझुनूं जिले के समाचार )25-06-20किसान अपने आधार नम्बर व खाते दुरूस्त करावें- जिला कलक्टर


चूरू, 25 जून। जिले में जिन किसानों के आधार नम्बर एवं बेमेल खाते हैं, वे 10 जुलाई, 2020 तक सही करवाएं ताकि खरीफ 2020 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल पर बीमा करवाने के लिए आधार नम्बर अनिवार्य हैं। जिले में कृषकों के खाते एवं आधार नम्बर में नाम बेमेल होने से कृषकों की पॉलिसी पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाती है, ऎसे में किसानों के आधार बेमेल होने से बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
**राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हेतु 26 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित**
चूरू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 हेतु व्यक्तिगत व संस्था के प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में भारत सरकार की वेबसाईट https://innovatemygon.in national-youth-award-2018, https://innovatemygon.in national-youth-award-2019 पर 26 जून, 2020 तक ऑनलाईन आमंत्रित किये गये हैं। यह जानकारी जिला कलक्टर संदेश नायक ने दी है।
**जिला कलक्टर संदेश नायक की मौजूदगी में डोकवा में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
अब पूरा हो सकेगा टू लेन हाईवे निर्माण का कार्य, अंडर पास भी बनेगा**
चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक की मौजूदगी में गुरुवार को राजगढ तहसील के गांव डोकवा में एनएच 65 (पुराना) एनएच 52 (नया) पर ग्रामीणों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। जिला कलक्टर ने इस दौरान अतिक्रमण हटवाकर एनएच निर्माण कार्य कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने डोकवा रेलवे स्टेशन के सामने एनएच 65 पर ग्रामीणों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाकर एवं ग्रामीणों की सहमति से एनएच 65 के मैनेजर (टेक्नीकल) अर्जुन सैनी को सड़क निर्माण के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी इन्द्राज सिंह, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र कुमार महला, नायब तहसीलदार राजेश मीणा, एनएच 65 के अधिकारी उपस्थित थे।
एनएचएआई के प्रोजेेक्ट डायरेक्टर अजय बिश्नोई ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में व्यवधान आ रहा था, जिस पर एनएचएआई अधिकारियों द्वारा प्रशासन से अतिक्रमण हटाने हेतु अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणा की सुविधा के लिए उनके अनुरोध पर अंडर पास भी यहां बन सकेगा।

उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर संदेश नायक ने गुरुवार को जिले की राजगढ उपखंड मुख्यालय एवं ददरेवा में उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण भी किया। जिला कलक्टर ने राजगढ तहसील मुख्यालय पर वार्ड नम्बर 1, 2, 3 के उचित मूल्य दुकानदार संजय भार्गव एवं वार्ड नम्बर 8, 9, 10 के श्रवण कुमार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन के दौरान राजगढ में आए प्रवासी श्रमिकों/ लोगों को खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम  ददरेवा में उचित मूल्य दुकानदार मस्जिद खां की दुकान पर भी प्रवासी श्रमिकों/ लोगों को कम खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्तियों को पारदर्शिता के अनुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें।
**टीकाकरण के साथ कोरोना वायरस जागरुकता का दिया संदेश
**मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषाहार दिवस पर उप निदेशक ने किया निरीक्षण**
चूरू,  जिले में चल रहे कोरोना वायरस जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस (एमसीएचएन डे) पर टीकाकरण के साथ कोरोना बचाव के लिये गर्भवती महिलाओं को दो गज की दूरी रखने, मॉस्क पहनने व बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि एमसीएचएन डे पर चिकित्सा अधिकारियों ने टीकाकरण सेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना प्रचार सामग्री का प्रदर्शन करवाने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश को हर घर तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया। बीकानेर जोन के उप निदेशक डॉ. संदीप अग्रवाल ने पीएचसी जोड़ी व चन्देलनगर एमसीएचएन डे का निरीक्षण किया।
हैड काउंट सर्वे के दौरान आशा सहयोगिनी ने पहुंचाया संदेश
सीएमएचओ ने बताया कि टीकाकरण से पहले आशा सहयोगिनी ने दो दिन पहले घर-घर जाकर हैडकाउंट सर्वे कर गांव में गर्भवती महिला को चिन्हित किया। इसी दौरान आशा सहयोगिनी ने पंपलेट के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। हैडकाउंट सर्वे के आधार पर एमसीएचएन डे पर आई गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। वहीं नवजात शिशुओ से लेकर पांच साल तक के बच्चों का ममता कार्ड की गाइड लाइन अनुसार टीकाकरण किया गया।
गर्भवती महिलाओं को दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि एमसीएचएन डे पर जिले के सभी चिकित्सा संस्थान मे गर्भवती महिलाओ व बच्चो को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। एएनसी जांच और टीकाकरण के अतिरिक्त एएनएम और आशा सहयोगिनी ने गर्भवती महिलाओं और उनके साथ ग्रामीण महिलाओं में सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की और उनका पालन करने की भी सीख दी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण दिवस की गतिविधियां भी आयोजित की गई।
ये हुई जांचें और टीकाकरण
एमसीएचएन डे पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच में गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन जांच, वजन, मधुमेह, हाईट, ब्लडप्रेशर की जांच की गई। जांच के दौरान चिन्हित हुई हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को समुचित पौष्टिक आहार का सेवन करने तथा आगामी नौ जून को आयोजित होने वालीे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सक से जांच करवाने की सलाह दी गई।
छह कोरोना रोगी ठीक हुए, आठ नए पॉजिटिव
चूरू,  गुरुवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 6 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं जबकि बाहर से आए 8 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि ठीक हुए कोरोना रोगियों मेंं सरदारशहर के वार्ड 10 का एक व्यक्ति, मालकसर व पूलासर का एक-एक कोरोना रोगी शामिल हैं। इसके अलावा चूरू के लादड़िया, रतनगढ़ के वार्ड 2 तथा रतनगढ के वार्ड 6 के एक-एक कोरोना रोगी की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
उन्होेंन बताया कि गुरुवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में जो आठ व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, वे सब बाहर से आए व्यक्ति हैं। इनमें सांडवा के वार्ड 3 का दिल्ली से आया एक व्यक्ति,  बंधनाऊ सरदारशहर के भिवंडी से आए पांच व्यक्ति, चूरू के वार्ड 41 के मुंबई से आए दो व्यक्ति शामिल हैं।
स्कूलों एवं मदरसों में निरंतर मिले पौष्टिक आहार, ताकि हर बच्चा बने हैल्थी एवं स्वस्थ - कलेक्टर खान
झुंझुनू, 25 जून। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार पर संबंधित अधिकारी ध्यान देंवे, उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक आहार ही मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं में पात्र व्यक्तियो को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। खान गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
कलक्टर खान ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाएं, इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति्यों को लाभान्वित करेंं। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारी समुदाय के बच्चों को अधिक से अधिक नामांकन करवाएं, कोई भी छात्र-छात्रा स्कूल को ड्रॉप आउट नहीं करें, इसके लिए प्रभावी कार्यवाही एवं मीड-डे-मील के तहत बच्चों को पोष्टिक भोजन देंवे हर बच्चा हैल्थी एवं स्वस्थ बने, बच्चों की हैल्थ को इम्प्रूव करने का एक बेहतर रास्ता इस योजना के तहत पौष्टिक खाना देना हैं, इसके साथ ही जिन मदरसों में जगह एवं अन्य परेशानी के अभाव में खाना नहीं दिया जा रहा हैं, वहां बच्चों को खाना देने की व्यवस्था कि जाएं, उन्होंने संबंधित अधिकारी को इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलक्टर खान ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए जगह चिन्हित कर उसका पूरा प्लान तैयार कर प्रस्ताव भेजे, जगह के अभाव में बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए, सभी छात्रों को इसका फायदा मिले, इसके लिए पूरी स्कीम का पूरा प्लान तैयार करें। उन्होंने मौलाना आजाद छात्रवृति के सर्कुलर को देखने, पंडित दीनदयाल शहरी आजिविका विकास मिशन के तहत दिए जाने वाले लॉन का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को ऋण देने के निर्देश दिए।
बैठक में खान ने कहा कि मदरसा शिक्षा के तहत जिले के सभी मदरसों को मीड डे मील से जोड़े, पंजीकृत मदरसों में ऊर्दू शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर शिक्षा एवं बोर्ड से पुस्तकें, बैगस एवं खेल सामग्री मंगवाकर बच्चों को बेहतर से बेहर शिक्षा देना एवं जिन मदरसों में जगह की कमी हैं, वहां अलग से कमरे बनाने का प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तकनीकी शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के ऑनलाईन फॉर्म भरवाएं साथ ही एसीपी से मिलकर ई-मित्रा वालों की बैठक आयोजित करें, ताकि वे छात्र-छात्राओं को ट्रेंड कर उनके फॉर्म भरवाएं, इसके लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएं। इस दौरान बैठक में स्वरोजगार देने के लिए संबंधित अधिकारी को रोजगार देने के लिए अभियान या शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर ऑनलाईन आवेदन करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंन्द्र अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नरेश बारोठिया, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव एवं शिक्षा, तकनीकी शिक्षा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
**संशोधन पेंशन के लिए आवेदन करें 30 जून तक**
झुंझुनू,  राज्य सरकार के आदेशानुसार एक जनवरी 2016 से पूर्व के राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स की पेंशन संशोधन 7 वें वेतनमान में कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। कोषाधिकारी ने बताया कि वे राज्य पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर जो एक जनवरी 1991 से 31 दिसंम्बर 2015 तक की अवधि मे सेवानिवृत, मृत्यु पर पेंशन, पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे है तथा जिन्होंने पेंशन संशोधन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 30 जून तक अपना आवेदन कोष कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत
 जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड नाटक का हुआ आयोजन**
झुंझुनू,  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं ,नगरपरिषद एवं उपखण्ड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरूवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के बाहर करके जन सामान्य को जागरूकता का संदेश दिया गया।
    सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा पितराम सिंह काला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, उपखण्ड अधिकारी यादव ने कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार है, लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिये, दो गज की दूरी भी बहुत जरूरी है। जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने कहा कि सभी को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी की गई लॉकडाउन की पालना करनी चाहिये। कोरोना बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने का नुक्कड़ नाटक सशक्त माध्यम है।
    स्काउट गाइड द्वारा भोपा जी का देवरा, यमराज  व चितर््गुप्त वार्तालाप, राशन की दुकान से सामान, बच्चों का खेल जैसी नुक्कड़ नाटिकाऎं प्रस्तुत की। जिसमें लोक कलाकार विकास गुर्जर, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक रामानन्द आजाद, रेंजर आरती, सुमन,सपना,प्रियंका,रौनक,यास्मिन,रोवर मो.असलम,समीर,संदीप,दिनेश कुमार,अमरचन्द बियाण,सौरव केडिया ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये। तो रिद्धी सिद्धि ग्रुप के आन्नद कुमार,दीपक कुमार एवं लक्ष्मण सिंह ने कोरोना बचाव के गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। नगरपरिषद द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, मनीष चाहर, सी.ओ.गाइड सुभिता गिल,नगरपरिषद कार्यवाहक आयुक्त नेहा चौधरी, निजी सहायक अरविन्द कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने नुक्कड़ नाटक का आन्नद लिया। कार्यवाहक आयुक्त नेहा चौधरी ने सभी का आभार प्रकट किया।

**संशोधन पेंशन के लिए आवेदन करें 30 जून तक**

झुंझुनू,  राज्य सरकार के आदेशानुसार एक जनवरी 2016 से पूर्व के राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स की पेंशन संशोधन 7 वें वेतनमान में कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। कोषाधिकारी ने बताया कि वे राज्य पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर जो एक जनवरी 1991 से 31 दिसंम्बर 2015 तक की अवधि मे सेवानिवृत, मृत्यु पर पेंशन, पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे है तथा जिन्होंने पेंशन संशोधन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 30 जून तक अपना आवेदन कोष कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

Jun 22, 2020

#पेयजल_संकट_को_लेकर_ग्रामीणों_का_प्रदर्शन, #चंदेलीकाबास_के_ग्रामीणों_ने_अधिकारियों_को_पेयजल_संकट_से_करवाया_अवगत

 #पेयजल_संकट_को_लेकर_ग्रामीणों_का_प्रदर्शन, #चंदेलीकाबास_के_ग्रामीणों_ने_अधिकारियों_को_पेयजल_संकट_से_करवाया_अवगत

#जल_की_जंग

आज पंचायत समिति में चंदेलीकाबास के ग्रामीणों ने पार्टीबाजी को छोढ़कर सभी लोग पंचायत समिति में पानी की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया सभी गांव के लोग अक्सर पानी की समस्याओं से अधिकारियों नेताओं को अवगत करायेंगे तो कुछ समाधान होने की उम्मीद दिखेगी ,गुप्र व सोसल मीडिया पर समाधान नहीं होगा धरातल पर आये संघर्ष करे तो बने बात नहीं तो टैंकर ओर बरसाती पानी की आदत डाले जय दांतारामगढ़
 *नीमकाथाना/भूदोली-पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन*

 *भूदोली के वार्ड 16 और 17 की महिलाओं ने किया रोड जाम*

*नीमकाथाना रोड जाम कर मटके फोड़कर किया प्रदर्शन*

*प्रदर्शन के दौरान सैंकड़ों महिलाएं रही मौजूद*

 *प्रदर्शन कर रहें मौके पर पहुँची पुलिस समझा इस कर जाम खुलवाया।*

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की जानकारी आमजन तक पहुंचायें ः प्रभारी सचिवप्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें सम्बल प्रदान करें 22-06-20


सीकर 22 जून। जिले के प्रभारी सचिव एवं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान के दस दिवसीय कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम जन को जानकारी देकर उन्हें इस इस बात की समझाईश की जाए कि कोरोना के प्रति सजगता व सक्रियता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि कोरोना जितनी तेजी से फैल रहा है राज्य सरकार उससे भी अधिक तेजी से आमजन के हित में उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता के संदेश को गांव-गांव,ढाणी-ढाणी तक पहुंचा कर लोगों को हमें जागरूक करने का संदेश देना है। प्रभारी सचिव सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में कोविड़-19 जागरूकता अभियान की राज्य व्यापी डिजिटल लॉचिंग में वीड़ियों कॉन्फ्रेसिंग में शामिल होने के बाद जिले के उपखण्ड अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जिले मे किए जा रहे प्रयासों, कोविड- 19 मरीजों के उपचार, पेयजल, विद्युत मनरेगा, राज कौशल तथा कृषि विभाग द्वारा टिड्डी नियंत्रण में जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। 
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आमजन के रोजगार और आर्थिक गतिविधियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। राज्य सरकार की मंशा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी व सजगता बरतते हुए जन जीवन पुनः पटरी पर लौटे। उन्होंने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को और बाहर से लौट कर आए प्रवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना में नियोजित श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाए तथा समय पर भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में जॉब कार्ड भी जारी किए है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्य स्थल पर सभी श्रमिकों को सामाजिक दूरी का पालन करने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने, बार-बार, साबुन से हाथ धोने, घर से जरूरी होने पर ही बाहर निकले और लक्षण दिखने पर चिकित्सक को दिखाने की जानकारी दी  जाएगी तो कोरोना से बचाव आसान होगा।
प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि जागरूकता अभियान में साक्षरता विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, स्वैच्छिक संगठनों को भी जोड़ा जाकर एक गांव की सफलता की कहानी को दूसरे गांव वालों को भी बताया जाए ताकि वे भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने मनरेगा कार्य स्थल पर जागरूकता संबंधी प्रचार साहित्य के वितरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए खण्डेला, नीमकाथाना के उपखण्ड अधिकारियों सहित जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि जिले में जहां भी पेयजल की कोई समस्या हो तो पेयजल टैंकरों से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बरसात के दौरान पेयजल की टंकियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता जताई। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के साथ ही विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग के समन्वय से एक  कार्य योजना तैयार कर कार्य करें तथा विद्युत चोरी करने वालों पर जुर्माना किया जाए ताकि राजस्व संग्रहण भी हो सके। 
प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने कृषि विभाग के उप निदेशक को जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक सहित अन्य राजकीय कार्मिकों का सहयोग लेकर टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम को चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज कौशल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में आए प्रवासी श्रमिकों को मोटीवेट कर उनका पोर्टल पर पंजीयन कर उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाए। 
जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने समीक्षा बैठक में जिले में कोरोना महामारी की स्थिति, संचालित विकास कार्यों, मनरेगा कार्य, पेयजल व विद्युत आपूर्ति एमएसएमई सहित अन्य संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। समीक्षा बैठक में नगर परिषद सभापति जीवण खां, पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला, सी.ओ सीटी वंदिता राणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जे.पी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश,सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. के.के वर्मा, पीएमओ डॉ. अशोक चौधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय शिवदयाल मीणा, विद्युत नरेन्द्र गढवाल सहित जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। 
**प्रभारी सचिव ने किया पोस्टर, पम्पलेट का विमोचन**
सीकर  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए 30 जून तक मनाए जाने वाले जन जागृति अभियान के तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आयुर्वेद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरोना जनजागृति से संबंधित पोस्टर का विमोचन जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जय प्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में 30 जून तक व्यापक स्तर पर जनजागृति गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे और पोस्टर,पंपलेट लीफलेट बैनर के माध्यम से आम जन को जानकारी दी जायेगी। 
**प्रभारी सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया मोबाईल मेडिकल प्रचार वाहन को रवाना**
सीकर,  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जून तक मनाए जाने वाले जन जागृति अभियान के लिए सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में कोरोना जनजागृति से संबंधित मोबाईल मेडिकल प्रचार वाहन को जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने किया। विभाग की ओर से जिले में 30 जून तक व्यापक स्तर पर जनजागृति गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य र्कमियों व आशा सहयोगिनियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। वहीं मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन किया गया और इसके बाद आमजन को मुख्यमंत्री की अपील पढ़कर उनकी भावना से अवगत कराया गया।
**308 रोगियों का हुआ मोबाइल ओपीडी में इलाज
सोमवार को जिले के 14 स्थानों पर लगे शिविर
चिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनटि सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं रोगी**
सीकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इसके तहत सोमवार को जिले में 14 स्थानों पर शिविर लगाए गए और 308 रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार कर निःशुल्क दवाइयां दी। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को उनके गांव, ढाणी में ही चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निःशुल्क दवा की सेवाएं उपलब्ध हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले के 14 स्थानों पर लगे शिविरों में 82 पुरूष, 160 महिलाएं और 66 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 37 गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांव व सीकर शहर में लगे शिविर में 35 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 10 बुखार, 7 मधूमेह और 13 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 36 रोगियों की जांच की गई।
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। वहीं लॉकडाउन के कारण आमजन अस्पताल नहीं पहुंच सकते हैं, उन गांवों में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।
**फतेहपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम भीचरी के वार्ड नम्बर 10, 40,चुवास, अठवास, श्रीमाधोपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व भारूपुरा को किया शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित**
सीकर  जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम भीचरी के वार्ड नम्बर 10 में खेतों में जाने वाले मुख्य रास्ते पर नवाब खां पुत्र असगर खां के घर तक, मुख्य रास्ता से फतू खां पुत्र दीनदार खां के घर तक का मुख्य रोड़ का सम्पूर्ण क्षेत्र, वार्ड नम्बर 40 में रमजान पुत्र ईब्राहीम के घर से पूर्व मुडकर अहमद चैजारा के मकान तक व हनीफ चैजारा के घर से पश्चिम मुडकर फिर पूर्व मुडकर अयूब सौलंकी के घर तक, चुवास में गोगामेडी के मंदिर से ग्राम के चौक में बने शिवजी के मंदिर से होते हुए ग्राम के उत्तर की तरफ तथा अयुर्वेद औषधालय के रास्ते तक, अठवास में स्वरूपसर अठवास सड़क से आदित्य ग्लोबल स्कूल तक तथा आदित्य ग्लोबल स्कूल के पश्चिम में अर्जुन लाल के घर तक,श्रीमाधोपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व भारूपुरा के मध्य स्थित जीणमाता मंदिर से लेकर कालुराम कुमावत व सुरजाराम कुमावत के मकान तक तथा सुरजाराम वगैरह के मकान से लेकर गल्लुराम कुमावत के मकान तक व गल्लुराम कुमावत के मकात से लेकर जीणमाता मंदिर व पालाराम कुमावत  की दुकान तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को  शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित किया है। यह आदेश 21जून 2020 से 30 जून 2020 तक की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजेज नियम 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।

(प्रभारी मंत्री )विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन /***प्रभारी मंत्री मीणा ने यहां से 51 चौपहिया वाहनों की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, **22-06-20


झुंझुनू, 22 जून। जिले में कोरोना वायरस की स्थिति के संबंध में प्रारम्भ हुए विशेष जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला स्तर पर जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद नरेन्द्र कुमार, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा, पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, प्रभारी सचिव समित शर्मा, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, राजकीय अधिकारी, कर्मचारी, आमजन उपस्थित रहे।

स्काई बैलून  ः  प्रभारी मंत्री ने सभी अतिथियों के साथ कलेक्टे्रट परिसर में कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में लगाए गए स्काई बैलून को छोडकर इसे स्थापित करवाया। पीले कलर के इस बडे बैलून पर कोरोना वायरस की रोकथाम की एडवायजरी अंकित की गई है, जो दूर से ही लोगाें को आसानी से दिखाई देगी।

मेडिकल टीम को किया रवाना ः सभी अतिथियों ने इसके बाद सूचना केन्द्र परिसर से मेडिकल टीम को रवाना किया। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले भर में चतुर्थ चरण के मेडिकल सर्वे के लिए 1450 टीमें बनाई गई है, जो उपखण्डवार घर-घर जाकर मेडिकल सर्वे का कार्य करेंगी।

कोरोना योद्धाओं का सम्मान ः प्रभारी मंत्री ने सूचना केन्द्र सभागार में कोविड 19 के दौरान जिले में लगे लॉक डाउन के दौरान उपखण्डवार कोरोना वायरस के संबंध में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 48 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढाया। सम्मान समारोह के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रचारित आई.सी. पोस्टर का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।

वाहन रैली व जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी ः जागरूक अभियान की गतिविधियों की निरंतता में प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों ने मेडिकल विभाग द्वारा जिले में लोगों को जागरूक करने वाले 8 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी रथ प्रत्येक उपखण्ड के गांवों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेसिंग रखने, बार-बार हाथ धौने, सार्वजनिक  स्थानों पर नहीं थूकने की अपील करेंगें। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री मीणा ने यहां से 51 चौपहिया वाहनों की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के प्रमुख मागोर्ं से गुजरी और लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां से अवगत करवाया।

   समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने लॉक डाउन को समाप्त किया है परन्तु कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए आमजन सतर्क रहे और अपने तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। जिस प्रकार लॉक डाउन में जिलेवासियों ने धैर्य रखा और इस महामारी से लडने में सरकार की मदद की उसी प्रकार अभी भी यह निरंतर जारी रखे और बिना कार्य के घर से बाहर नहीं निकले और सरकार की एडवायजरी की पूर्ण पालना करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना के संबंध में राजस्थान मॉडल प्रदेश बन चुका है। पहले जहां सैम्पलिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी उस प्रदेश की सरकार प्रतिदिन 40 हजार कोरोना सैम्पलिंग की कैपिसिटी वाला प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए सरकार 100 करोड रूपये खर्च कर योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पिछले तीन माह में जिला कलेक्टर उमर दीन खान के नेतृत्व में बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 51 हजार प्रवासी आने के बाद भी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।

**अभियान चलाकर विद्युत के पेंडिंग कनेक्शन करें जारी**

चोरी करने वालों पर हो एफआईआर दर्ज - प्रभारी मंत्री

झुंझुनू,  एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आऎ जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कलेक्टे्रट सभागार में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद नरेन्द्र कुमार की वी.सी.आर. संबंधित शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग वी.सी.आर भरते समय समानता रखें और किसी दबाव में काम नहीं करें। उन्होंने विद्युत चोरी बंद करवाने पर सख्ती रखने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने विभाग को आदेश दिए कि वे आगामी एक माह में अभियान चलाकर ऎसे कनेक्शनों को जारी करें, जिनकी डिमांड राशि जमा हो चुकी है और किसी कारण से वह पूर्ण नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि अगर ऎसे कार्य में कोई रूकावट पैदा करता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी करते पाये जाते है उनके विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

    उन्होनें कहा कि अलसीसर पंचायत समिति के मलसीसर में कुम्भाराम लिफट परियोजना के तहत डेम बनाने के बाद भी इस पंचायत के गांवों को इससे वंचित रखा गया है, यह गंभीर विषय है। उन्होंने जल्द इसकी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पीने के पानी की समस्याओं को गर्मी के मौसम के मध्यनजर जल्द से जल्द निस्तारित करवाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सूखे कुओं में बरसात का पानी संग्रहण हो सके इसकी कार्य योजना बनाई जाए। बैठक के दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जहां पीने के पानी की कमी है वहां पर पानी के सोर्सेज के तौर पर घरों में टांकों का निर्माण करवाए, ताकि बरसात के पानी का उपयोग किया जा सकें। उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा ने कहा कि खेतडी क्षेत्र को जब प्रोजेक्ट का पानी मिलना शुरू हो गया है, तो उदयपुरवाटी से जल दोहन क्यो किया जा रहा है। पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया व सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने पीने के बिजली एवं पानी की विभिन्न समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया।

    प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान टिड्डी नियंत्रण, खाद-बीज की उपलब्धता, गरीब कल्याण योजना, राज कौशल पोर्टल, मौसमी बीमारियों, गौशाला अनुदान सहित कई मुद्दो पर चर्चा की। उन्होंने कटान के रास्तों पर सड़क निर्माण नहीं होने देने वाले व्यक्तियों पर भी एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

**कोरोना वायरस महामारी के दौरान मॉडल प्रदेश बना राजस्थान - प्रभारी मंत्री**

झुंझुनू,  कलेक्टे्रट सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने पत्रकारों से कहा कि राजस्थान की सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौरान मॉडल प्रदेश बन चुका है। सरकार ने लोगों को आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट प्रदान की है मगर लोगों को अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता हे। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक रखने के उद्देश्य से प्रदेश एवं जिलेभर में विशेष जन जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 51 हजार प्रवासी अन्य जगहों से आए है, जिसके कारण पॉजिटिव मरीजों का आकडा बहुत अधिक हो गया है, परन्तु जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की सतर्कता से उन्हें स्वस्थ्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले कोरोना की जांच की सुविधा नहीं थी, परन्तु अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 40 हजार सैम्पलिंग प्रतिदिन करने की सुविधा बना दी है।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसके लिए 100 करोड रूपये की योजना बनाई गई है, जिसका लाभ संभवता जुलाई माह से मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। सरकार ने अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्यों में भिजवाने तथा अपने राज्य के लोगों को प्रदेश में लाने के सराहनीय कार्य किये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के संबंध में जारी केन्द्र सरकार की सभी गाईड लाईन पालना कर रही है और आगे भी करती रहेगी। प्रेस वार्ता में सांसद नरेन्द्र कुमार, प्रभारी सचिव समित शर्मा, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, झुंझुनू एसडीएम सुरेन्द्र यादव, नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

**राजस्थान के लोग संकट की घडी में बढाते है सरकार का मनोबल - मुख्यमंत्री**

झुंझुनू मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान राजस्थान की जनता ने जो साहस और सहयोग दिया है उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने हमेशा संकट की घडी में समय-समय पर प्रदेश सरकार का मनोबल बढाया है। यह बात सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के दौरान कही। जिला स्तर पर उक्त वीसी कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा, सांसद नरेन्द्र कुमार, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा, पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, प्रभारी सचिव समित शर्मा, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री  गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पहले कोरोना वायरस की सैम्पलिंग करवाने की कोई व्यवस्था नहीं थी, मगर अब प्रदेश की सरकार प्रतिदिन 40 हजार सैम्पलिंग करने वाला प्रदेश बन चुका है उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी एवं आमजन इसमें अपना पूरा सहयोग देवें। वी.सी. के दौरान चिकित्सा विभाग के मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी सम्बोधित किया और चिकित्सा विभाग की कार्य योजना से अवगत करवाया। वीसी के अंत में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने वीसी के जरिए ली अधिकारियों की बैठक, कहा- पानी, बिजली आपूर्ति एवं किसानों के हितों को लेकर गंभीरता से काम करें 22-06-20


चूरू, 22 जून। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि कोविड महामारी के समय में चिकित्सा सुविधाओं, जांच एवं अन्य प्रबंधन में राजस्थान ने एक मिसाल पेश की है। सभी प्रशासनिक एवं चिकित्सा-स्वास्थ्य अधिकारी यह कोशिश करें कि जिले के अस्पतालों का मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो।

प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग सोमवार को जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक के साथ जिला मुख्यालय स्थित जन सुविधा केंद्र से वीसी के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कोविड नियंत्रण सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं, पानी-बिजली आपूर्ति, टिड्डी नियंत्रण, फसल बीमा सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने सभी एसडीएम, बीसीएमओ एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया और कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने दो वर्ष का विधायक निधि का पैसा केवल स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए ही खर्च करने का निर्णय लिया  है। ऎसे में उपखंड अधिकारी समुचित मॉनीटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी अस्पतालों में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल सहित सभी उपखंड मुख्यालयों पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस नेगेटिव इन्फेक्टेड एंबुलैंस होनी चाहिए, जिसमें किसी प्रकार के संक्रमण की संभावना नहीं हो। इसके अलावा जिला एवं उप जिला अस्पतालों में पर्याप्त डायलिसिस मशीनें हों, ताकि गरीब व्यक्ति को उपचार के समय दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि एसडीएम और बीसीएमओ मिलकर अपने अस्पतालों की आवश्यकताओं के अनुसार प्रस्ताव तैयार करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाएं।

उन्होंने उपखंड अधिकारियों एवं कृषि अधिकारियों से कहा कि बीमा कंपनियां किसी प्रकार की अनियमितता नहीं कर सकें तथा किसानों के हितों के साथ किसी प्रकार की खिलवाड़ नहीं हो, इसके लिए फसल बीमा के 2020 के नोटिफिकेशन को स्वयं पढें तथा गारंटेड उपज मूल्य, क्रॉप कटिंग आदि के बारे में स्वयं अपडेट होकर किसानों को बीमा के लिए प्रेरित करते हुए जागरुक करें। टिड्डी नियंत्रण के लिए समुचित उपाय करें।

उन्होंने सीईओ एवं विकास अधिकारियों से कहा कि महानरेगा में लोगों को समुचित ढंग से रोजगार दें और नरेगा कार्यस्थलों पर छाया, पानी की समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराएं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी सघन मॉनीटिंरंग करते हुए सुनिश्चित करें कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि ऎसे छोरवर्ती गांवों में जहां पानी नहीं पहुंच रहा हो, टैंकर आदि के जरिए लोगों को पेयजल मुहैया करवाएं। जिन किसानों के डिमांड नोटिस की राशि जमा हो गई है, उनके कृषि विद्युत कनेक्शन तत्काल करें और पेंडेंसी को जीरो करें। राजगढ़ क्षेत्र में बिजली चोरी पर अंकुश के लिए उन्होंने विशेष अभियान पर जोर दिया।

प्रभारी सचिव डॉ नीरज के. पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि उपखंड अधिकारी सक्रिय एवं सतर्क रहकर काम करें। रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने वहां के आईटी सेंटर से प्रभारी मंत्री को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी रूम में एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ आर एस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अवि गर्ग, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, पीएमओ डॉ गोगाराम सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। पंचायत समिति आईटी केन्द्रों से एसडीएम, बीडीओ, बीसीएमओ आदि अधिकारियों ने फीडबैक दिया।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग, प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक सहित अधिकारियों ने राज्य स्तरीय कोरोना जागरुकता अभियान के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में वीसी के जरिए भाग लिया।

भा ज पा ने दी सुंदर सिंह भंडारी को श्रद्धांजलि। 24 जून को भा ज पा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर जिलेभर में होंगे रक्तदान सहित कई कार्यक्रम।


झुंझुनूं। भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं द्वारा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में राष्ट्र को समर्पित भाजपा के वरिष्ठ नेता जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के  कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मांवडिया ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी का अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। उन्होंने अपने जीवन काल में असंख्य कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की धारा से जोड़ने का काम किया। स्वतंत्रता के बाद जब एक राष्ट्रवादी संगठन की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने जनसंघ की स्थापना में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया । ये जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे । सरकार में उच्च पदों पर रहते हुए भी उन्होंने सादगी की जो मिसाल कायम की उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे कार्यकर्ताओं के बीच सैदव प्रेरणा स्वरूप जिन्दा रहेंगे। भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया, शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, महेन्द्र सोनी, विकास पुरोहित ,सुभाष सैनी मावंडिया, आदि कार्यकर्ताओं ने भी भंडारी को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 
भा ज पा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर जिलेभर में होंगे रक्तदान सहित कई कार्यक्रम।
झुंझुनूं  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को जिले भर में कई स्थानों पर सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया की स्वर्गीय सैनी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक मंडलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक एक स्थान पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके निमित्त झुंझुनू के श्री देवकरण दास झाबरमल टीबडेवाल अस्पताल गांधी चौक झुंझुनू में रक्तदान शिविर तथा पिलानी की गौशाला में गौ सेवा के कार्यक्रम, नवलगढ़ के मुख्य बाजार में मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण, उदयपुरवाटी के बड़ा गांव स्थित मातादीन गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर, खेतड़ी स्थित श्याम गेस्ट हाउस में मेडिकल कैंप आयोजन, सूरजगढ़ के सिंघाना स्थित श्री कृष्णा मैरीज गार्डन में रक्तदान शिविर, मंडावा के मुख्य बाजार में मास्क सेनेटाइजर वितरण का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भा ज पा नेता प्यारे लाल ढूकिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, झुंझुनूं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर स्वामी, कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़,बालाजी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत,भा ज पा नेता महेन्द्र सोनी, विकास पुरोहित, सुभाष सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग ने दिखाई प्रचार रथ को हरी झंडी गांधी समिति के पम्पलेट का विमोचन किया । 22-06-20


चूरू, 22 जून। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग व जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन ने सोमवार को कोविड से बचाव के लिए संचालित जागरूकता अभियान के तहत कलक्ट्रेट से स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता एवं प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर संदेश नायक, एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद थे।


सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक से प्रचार रथ को रवाना किया गया है। प्रचार रथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में माईक के माध्यम से आमजन को कोविड से बचाव तथा सावधानियों के बारे में जागरूक करेगा। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से आमजन को दो गज दूरी रखने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के लिये बताया जायेगा।

 

बाईक रैली से जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत

जिले में कोविड बचाव के लिये आमजन को जागरूक करने के लिये शुरू किये गये जागरूकता अभियान की शुरूआत प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बाईक रैली रवाना कर की। जिला कलक्ट्रेट में सुबह 11 बजे प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केटीसी ग्रुप व कैलाश सैनी ग्रुप के करीब 50 बाईक सवार युवाओं ने कोरोना जागरूकता संदेश आमजन को पहुंचाने का संकल्प लिया। युवाओं ने बाईक पर कोरोना जागरूकता संदेश की तख्तियां लगाकर शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरकर आमजन को जागरूक किया।

 

सामाजिक संस्थाओं का किया सम्मान

जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा कोरोना वॉरियर्स व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चूरू के 30 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। इसी तरह कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले 108 एम्बुलेंस कार्मिकों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान सामाजिक संस्था ऑल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान, केके वाई बी, अमन टस्ट, मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, देवेन्द्र जोशी, संजय सोनी, सद्दाम हुसैन, पंकज सुराणा, साजिद तुगलक, द आईडिया सोसायटी, अमजद तुगलक, कायमखानी वेलफेयर सोसायटी, खिदमतगार संस्था सहित कई संगठन शामिल थे।

 

केटीसी ग्रुप ने मॉस्क व पीपीई किट किये भेंट

जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर केटीसी ग्रुप की ओर से प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को चिकित्सा विभाग के लिये 80 पीपीई किट, 400 सेनेटाईजर, 05 थर्मल स्केनर तथा 2500 मॉस्क भेंट किये गये। केटीसी ग्रुप के सचिव रफीक चौहान ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना जागरूकता अभियान के लिये दस हजार पोस्टर छपवाये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद जाटू, वजीर भाटी, अहमद हुसैन, इमामुददीन मलनस, रफीक राजगढिया, हारून मलनस, गुलाम हुसैन गौरी, याकुब राजगढिया, युसुफ भाटी, सतार चौहान, इमरान चौहान, सिकन्दर भाटी, अजीज चौहान, हारून चौहान, अकरम एडवोकेट, अख्तर रसूल, मंगतू भाटी मौजूद थे।

 

चिकित्सा विभाग की स्टॉल का किया निरीक्षण 

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग व प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने चिकित्सा विभाग की ओर से जागरूकता अभियान को लेकर लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करने के लिये मॉस्क वितरण करवाया गया। इसके अलावा लोगों को हाथ सेनेटाईज करने के बारे में भी बताया गया। इस दौरान मेडिकल टीम की ओर से 100 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर डॉ. सुमन धानिया, डॉ. इमरान गौरी, डॉ. मोहम्मद मंसूरी, डॉ. कविता, डीपीएम संग्राम सिंह,  बीपीएम ओमप्रकाश, सुपरवाइजर सुनीता व गजेन्द्र चौहान मौजूद रहे।

 

वॉल पेटिंग व नवाचार से दिया विद्यार्थियों ने संदेश

प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने सोमवार को जिला पुलिस व फिल्मस्थान की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थियों द्वारा की जा रही वॉल पेटिंग का अवलोकन कर विद्यार्थियों का हौसला बढाया। फिल्मस्थान के मुदित तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों ने कलक्ट्रेट परिसर में चार स्थानों पर वॉल पेटिंग कर कोविड-19 वायरस से बचाव का संदेश दिया। इसी तरह दीवारों पर भी जागरूकता संदेश बनाकर लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से जिले में चलाये जा रहे नवाचारों के तहत सोशल मीडिया जागरुकता कैम्पेन की भी चर्चा की। इस दौरान पंकज सैनी, सोनिया जाड़ीवाल, काजल सैनी, अर्चना, तनिष्का तिवाड़ी, सौरभ प्रजापत, मोना व सुमन मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग ने गांधी समिति के पैंफलेट का विमोचन किया

चूरू,  तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग,  जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक ने सोमवार को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, चूरू की ओर से प्रकाशित कोरोना जागरुकता पैंफलेट का विमोचन किया।

समिति के जिला समन्वयक दुलाराम सहारण ने बताया कि जिलेभर में समिति की ओर से विभिन्न जागरुकता गतिविधियां की जाएंगी तथा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के विषय में बताया जाएगा। इस दौरान समिति से जुड़े रियाजत खान, एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जमील चौहान, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमनाराम कारेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे

कोरोना से बचने के लिए चार मूल मंत्रों को जीवन में अंगीकार करना होगा ः डॉ गर्ग 22-06-20


चूरू, 22 जून। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि शासन-प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की जागरुकता ही कोरोना महामारी से हमें बचा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क लगाना एवं सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के चार मूल मंत्रों को जीवन में अंगीकार करना होगा।

प्रभारी मंत्री सोमवार को जिला परिषद सभाकक्ष में को कोरोना बचाव हेतु 21 जून से 30 जून तक जिले में आयोजित 10 दिवसीय जागरुकता अभियान को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव, ढाणी, वार्ड एवं मोहल्ले में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु जागरुक करना है। देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने बेहतर प्रबंधन एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों से कारगर संवाद स्थापित कर सार्थक प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि जीवन को पटरी पर लाने के लिए राजस्थान सरकार ने देश में पहल कर श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भिजवाने के लिए जोरदार प्रयास किए। कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए मुहिम में प्रत्येक व्यक्ति तक खाद्य सामग्री पहुंचाई। नरेगा के तहत 53 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करना व देश में श्रमिकों को 100 दिवस की जगह 200 दिवस का रोजगार प्रदान करने की पहल, तत्काल राहत कार्यक्रम के तहत श्रमिकों के खाते में 2500-2500 रुपये जमा कराना, विधायक कोष राशि का जिलों में मेडिकल सिस्टम को डवलप करने में उपयोग करना, जरूरतमंद लोगों व परिवारों को खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट्स मुहैया करवाने जैसे महत्ती कार्य कर कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता की है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान में रोजाना 25 हजार लोगों के टेस्ट करने के साथ ही पड़ौसी राज्यों के लोगों के भी सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। राज्य में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी लोगों/ श्रमिकों को उनके गृह जिलों तक बसों एवं रेलों के जरिये निःशुल्क पहुंचाने के लिए विशेष पहल की गई तथा श्रमिक यात्रियों को निःशुल्क भोजन पैकेट्स व पेयजल मुहैया करवाए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं हम सभी को सावधानी व सतर्कता से सामूहिक प्रयास करने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने जिले में कोेरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना योद्धा, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, दानदाताओं, भामाशाहों, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, परिवहन व रसद कार्मिकों की सराहना की।

जिले के प्रभारी सचिव डॉ नीरज के. पवन ने राज कौशल पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि इसके जरिए उद्यमियों को श्रमिक एवं श्रमिकों को रोजगार दिलाने की दिशा में विशेष पहल की गई है। राजस्थान में रोजगार के बेहतर अवसर तलाशने के लिए कौशल विकास को प्रमुखता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से जीवन रक्षा के लिए बचाव संबंधी उपायों को जीवन में अंगीकार करना होगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर संदेश नायक ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के तहत जिले में किये गये सामूहिक प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोरोना के 69 रोगी उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जिले में 9 सैंपल कलेक्शन सेन्टर्स में अब तक कुल 10 हजार 692 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में 97 क्वेरेंटाईन सेन्टर्स पर 3 हजार 789 व्यक्तियों को रखा गया तथा 65 हजार 824 घरेलू एवं 1779 विदेशी यात्रियों को होम आईसोलेशन किया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 76 हजार 312 एनएफएसए परिवारों को 64009 क्विंटल गेहूं व 8 हजार 239 क्विंटल चना दाल का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान विधायक निधि से जरूरतमंद लोगों को एक करोड़ 81 लाख 95 हजार 878 रुपये खर्च कर निःशुल्क राहत सामग्री वितरित कर सहायता प्रदान की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि 21 जून से 30 जून 2020 तक 10 दिवसीय जागरुकता अभियान के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गांव, ढाणी, वार्ड एवं मोहल्लों में होर्डिंग्स, बैनर, फ्लैक्स, नारा लेखन, पोस्टर, पंपलेट्स, प्रचार रथ द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधानियां बरतने हेतु जागरुक किया जायेगा।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित पोस्टर एवं कोरोना जागरुकता अपील का विमोचन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसीईओ डॉ. नरेन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, रियाजत खान, दुलाराम सहारण सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Jun 19, 2020

जिला कलक्टर संदेश नायक सहित अधिकारियों ने किया महानरेगा कार्यों का निरीक्षण 19-06-20


चूरू, 19 जून। जिले में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रगतिरत कार्यों का शुक्रवार को सघन निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर संदेश नायक, सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी सहित जिले के एसडीएम, बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों ने महानरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। दस जिला स्तरीय टीमों के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत समिति से गठित दस-दस निरीक्षण दलों ने कार्यों का निरीक्षण किया।

इसी सिलसिले में थैलासर ग्राम पंचायत के हुणतपुरा गांव के बाबूलाणा जोहड़ खुदाई कच्चा कार्य को देखने पहुंचे जिला कलक्टर ने कार्य का निरीक्षण किया और मेट से कहा कि उनके पास कार्य स्वीकृति, तकमीना होना चाहिए। दिए गए टास्क के बारे में पूछने पर ठीक से जवाब नहीं दे पाए मेट को उन्होंने फटकार लगाई और कहा कि श्रमिकों को उनके टास्क की ठीक से जानकारी दें और पूरा काम करवाएं ताकि उन्हें बेहतर मजदूरी मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के समय में महानरेगा ने ग्रामीणों को बहुत संबल दिया है लेकिन इसका समुचित लाभ तभी मिलेगा, जब अधिक से अधिक लोगों को इसमें रोजगार मिले और काम कर रहे श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिले। जिला कलक्टर ने श्रमिकों की छाया, पानी, दवा आदि के समुचित इंतजाम रखने के लिए निर्देश दिए और कहा कि श्रमिक कोरोना से बचाव के संबंध में भी जागरुक रहें और जरूरी सावधानी बरतें। इस दौरान प्रशिक्षु आरएएस बीडीओ मोनिका जाखड़, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय भी मौजूद रहे।

सीईओ आरएस चौहान ने बालरासर आथूणा के भोजाणा कच्चा जोहड़ खुदाई, कड़वासर में पक्का जोहड़ सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से बातचीत कर उन्हें बताया कि टास्क के अनुसार पूरा कार्य कर वे पूरी मजदूरी पा सकते हैं। एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने गौरीसर में चारागाह विकास कार्य, सेहला में गोचर भूमि चारागाह विकास कार्य, पुरकाना जोहड़ खुदाई व पायतन समतलीकरण कार्य सहित विभिन्न कार्यों को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और जागरुक रहें।

 चूरू विकास अधिकारी मोनिका जाखड़ ने ढाढर, खासोली, रामसरा में जोहड़ खुदाई,  वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।


**जन जागरुकता अभियान ः समीक्षात्मक बैठक कल**

चूरू राज्य सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून, 2020 तक जिले में आयोजित कोरोना जन जागरुकता अभियान के सफल संचालन हेतु जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में 20 जून को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।

**चिकित्सालयों में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था**

चूरू जिले के जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था में दानदाता भी सहयोग कर सकते हैं।

जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ करने के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा को निर्देशित किया है कि वे जिले में समस्त जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था हेतु जिला स्तर पर भामाशाहों से सम्पर्क करें। जिला कलक्टर ने दानदाताओं से अनुरोध किया है कि वे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार चिकित्सालयों में सहयोग करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ करने में अपना सहयोग दें।

**धीरजपुरा ने भाजपा परिवार दांतारामगढ़ के साथ  नरेगा श्रमिकों को बांटे  माश्क। **


कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के  लिए भाजपा नेता व समाजसेवी राजेंद्र धीरजपुरा द्वारा शुक्रवार को लगातार दसवें दिन दातारामगढ़ तहसील के राजपुरा,हरिपुरा ,बिजापुरा, नोसाल,कांकरा,शिवसिंहपुरा, डांसरोली,अमानीपुरा मेई  में  नरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल पर जाकर माश्क वितरित किये गये। इस अवसर पर धीरजपुरा ने माश्क लगाने व सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की व इमुनीटी पॉवर मजबूत करने की सलाह दी।इस अवसर पर  पूर्व भाजपा  जिला मंत्री बाबुलाल हलदुनियां,समाजसेवी श्रवण बुरड़क, पूर्व उप जिला प्रमुख हनुमान जी झाझड़ा,नारायण जी हिंडाला,जगदीश हिंडाला,जगदीश सेसमा,कैलाश कुमावत,चन्द्राराम वर्मा, योगेश दाधीच,सीताराम कुमावत,राजू जी हिंडाला सहित अनेक गणमान्य जन व नरेगा श्रमिक उपस्थित थे।

Jun 12, 2020

रविवार को आयोजित होगी भा ज पा की वर्चुअल जनसंवाद रैली।पार्टी की जिला इकाई ने जारी किया वर्चुअल रैली का पोस्टर।


झुंझुनूं 12 जून। भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल जनसंवाद रैली  रविवार को आयोजित की जाएगी। रैली को को केन्द्रीय कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी।  रैली में जिले से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन भाग लेंगे। पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि रैली की सफलता को लेकर भाजपा पदाधिकारी मंडलवार तैयारियों में जुटे हुए हैं। वर्चुअल रैली के संचालन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सुविधा का उपयोग किया जायेगा और इसके प्रसारण के लिए यू ट्यूब, फेसबुक लाईव, इंस्टाग्राम और ट्वीटर जैसे डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जायेगा। रैली में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मोदी सरकार के एक वर्ष में हुए ऐतिहासिक कार्यों तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी। रैली के संदर्भ में आज  पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अगुवाई में एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा,भा ज पा नेता महेन्द्र सोनी, रैली प्रभारी संजय मोरवाल ,सुभाष सैनी, विकास पुरोहित ,नदीम भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jun 11, 2020

**संकट के समय मनरेगा योजना बनी श्रमिकों के जीवन का आधार जिले में 50 हजार हजार श्रमिकों को मिला रोजगार **


सीकर 11  जून। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए समय-समय पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया जिससे लॉकडाउन के दौरान देश में आर्थिक गतिविधियां लगभग समाप्त हो गई। उद्योग धन्धों में लॉकडाउन के समय उत्पादन की गतिविधयां बन्द होने से श्रमिकों को काम मिलना लगभग बन्द हो गया। बड़े-बड़े शहरों में श्रमिकों को जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं रोजी-रोटी व मकान की समस्या हो गई, जिसके कारण श्रमिकों को शहरों से अपने-अपने गांव में पलायन करना पड़ा। इस मुश्किल की घड़ी में श्रमिकों का महात्मा गांधी नरेगा योजना (जिसमें प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का रोजगार पाने की गारंटी व अधिकार है) जीवन का आधार बनी। गांवों के श्रमिकों ने भी इसका पूरा लाभ उठाया। इसी का परिणाम है कि सीकर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पिछले वर्षों के सम्पूर्ण रिकार्ड को तोड़ते हुए 50 हजार श्रमिकों को नियोजित करते हुए रोजगार दिया गया। राज्य सरकार ने भी इस ओर विशेष ध्यान देते हुए प्रवासी श्रमिकों को जॉबकार्ड जारी कर कार्य देने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। 
जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को तत्काल जॉबकार्ड जारी कर कार्य उपलब्ध करवाया जा रहा है। माह जून के प्रथम पखवाड़े में 1422 कार्यों पर 50830 श्रमिक नियोजित किये गये हैं, जो गत 5 वर्षों में सर्वाधिक है। प्रत्येक श्रमिक को वर्ष में योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार दिया जाना एवं गांवों में स्थाई प्रकृति की परिसम्पति अर्जित करने का भी मनरेगा अधिनियम का मुख्य उद्देश्य है। राजस्थान में भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस योजना की उपयोगिता महत्वपूर्ण हो जाती है। राज्य में अधिकांश इलाके में वर्ष में कृषि क्षेत्र में एक ही फसल होती है तथा पीने के पानी की भी अत्यन्त समस्या है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भी जल प्रबन्धन एवं प्राकृतिक संसाधन का विकास कर प्रकृति के समीप रहना है। अधिनियम के अन्तर्गत कुल व्यय का 65 प्रतिशत प्राकृतिक संसाधन एवं जल प्रबन्धन तथा 60 प्रतिशत कार्य कृषि से सम्बन्धित गतिविधियों पर किया जाना अनिवार्य है तथा गांवों में आधारभूत सरंचना के विकास के कार्य भी करवाये जा रहे हैं। गांवों में प्राकृतिक जल संसाधन के पुराने तालाबों का जीर्णाद्वार, बांध निर्माण, नये तालाबों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्र में अधिनियम में वर्णित व्यक्तिगत श्रेणी के कृषकों के खेतों में पशु आश्रय, कुक्कुट आश्रय, बकरी आश्रय, मेड़बन्दी, भूमि समतलीकरण, जलकुण्ड आदि निर्माण कार्य करवाये जाकर कृषकों को भी सम्बल प्रदान किया जा रहा है। इससे श्रमिकों को रोजगार भी मिला है तथा प्राकृतिक एवं कृषि गतिविधयों के कार्य भी सम्पादित हो पा रहे हैं। 
ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन, पटवार घर, खाद्य गोदाम, ग्रेवल व इन्टरलॉक सड़क, आंगनबाड़ी भवन आदि कार्य करवाये जाकर आधारभूत सरंचना का विकास भी किया जा रहा है, जिससे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी प्राप्त हो रहा है तथा स्थाई परिसम्पतियों का सृजन भी हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना में जिले के गांवो में मुक्तिधाम विकास, विद्यालयों के खेल मैदानों का विकास, चारागाह विकास एवं मॉडल तालाब के लक्ष्य भी आवटित किये गये है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में अन्य आवश्यक सरंचनाओं का निर्माण कर आमजन को समर्पित किया जा सके। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने बताया कि सीकर जिले में प्रवासी मजदूरों के आने से जॉबकार्ड जारी करने एवं रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही श्रमिकों को समयबद्ध भुगतान करवाने एवं कार्यों को गुणवत्तापूर्ण सम्पादित करवाया जाना मुख्य चुनौती थी, जिसको समस्त नरेगा में कार्य करने वाले कार्मिकों ने पूर्ण दायित्वों के साथ निर्वहन किया। कार्यों को गुणवत्तापूर्ण सम्पादित करवाने के लिए  270 कार्यों के अभियन्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किये गये हैं। कार्यों को प्रोजेक्ट मोड में सम्पादित करवाया जा रहा है ताकि कार्य जनोपयोगी हों तथा लम्बे समय तक स्थानीय जनता को उसका लाभ मिलता रहें। कार्यों पर श्रमिकों को सोसियल डिस्टेंसिंग रखते हुए तथा कोविड-19 महामारी में स्वास्थ्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाईडलाईन का ध्यान में रखते हुए ही नियोजित किया जा रहा है तथा कार्यस्थल पर मेडिकल किट व अन्य आवश्यक सुविधायें भी उपलब्ध करवायी जा रही है।
मनरेगा योजना में प्रत्येक श्रमिक को 100 दिन के 22 हजार रूपये भी मिलेंगे। वर्तमान में मनरेगा योजना में मजदूरी दर 220 रूपये प्रतिदिन भी कर दी गई है। योजना मुख्य रूप से महिला श्रमिकों के सशक्तिकरण का भी मुख्य उदाहरण है क्योंकि महिला श्रमिकों द्वारा किये गये कार्य का उनके खाते में सीधा ही भुगतान किया जा रहा है। योजना से पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त हो रहा है, कृषकों के खेतों में भी काम हो रहा है, ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत अवसरंचना का भी विकास हो रहा है तथा भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के भी कार्य हो रहे हैं। लॉकडाउन के बीच जहां अन्य क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं कम हुई है, वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना में  रोजगारों का सृजन हो रहा है, जिससे यही प्रतीत होता है कि लॉकडाउन के इस कठिन व संकट के दौर में मनरेगा जैसी योजना ही श्रमिकों के जीवन का आधार है। 
--------------------
प्रवासियों  व पात्र व्यक्तियों को 12 से 14 जून तक होगा गेहूँ का वितरण
38 प्रकार की श्रेणियों के पात्र व्यक्तियों को मिलेगा गेहूँ

सीकर 11  जून। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर कोविड-19 के कारण प्रवासी हुए व्यक्तियों के साथ ही लॉकडाउन के कारण अस्थाई रूप से रोजगारहीन हुए विशेष श्रेणी के सर्वे किये गये लोगों, व्यक्तियों को माह मई एवंं जून 2020 के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेहूँ तथा एक किलोग्राम चना प्रति परिवार प्रतिमाह निः शुल्क 12 से 14 जून 2020 तक वितरण किया जायेगा। लाभार्थी को दो माह का गेहूँ एवं चना एक ही बार में (प्रतियूनिट 10 किग्रा गेहूँ व प्रतिपरिवार 2 किग्रा चना) के हिसाब से एक साथ वितरण किया जायेगा। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि गेहूँ एवं चने का वितरण प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा नियुक्त दो सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जायेगा। उचित मूल्य दुकान पर गेहूँ  एवं चना प्राप्त होने पर पोस मशीन में सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में उसकी प्राप्ति की जायेगी। जिस श्रेणी का गेहूँ  अथवा चना उचित मूल्य दुकान पर प्राप्त होगा, उसको जैसे भारत सरकार से निःशुल्क गेहूँ  एवं चना, राज्य सरकार से प्राप्त गेहूँ एवं चना तथा मिड-डे मील से प्राप्त गेहूँ के रूप में पोस मशीन में प्राप्ति का इन्द्राज किया जायेगा। सर्वप्रथम भारत सरकार से प्राप्त गेहूँ एवं चने का वितरण किया जाना है। तत्पश्चात मिड-डे मील से प्राप्त गेहूँ  का वितरण तथा बाद में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये गेहूँ एवं चने का वितरण करवाया जाना है। जिन चिन्हित सर्वे द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत गेहूँ एवं चने का वितरण किया जायेगा के वितरण का सम्पूर्ण रिकॉर्ड निधाररित प्रपत्र में एक रजिस्टर में उचित मूल्य दुकानदार द्वारा संधारण किया जायेगा, जिसका उचित मूल्य दुकान पर वितरण की देखरेख के लिए नियुक्त सरकारी कर्मचारियों द्वारा आवश्यक रूप से सत्यापन किया जायेगा। सम्पूर्ण रिकॉर्ड उचित मूल्य दुकानदार द्वारा क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक को 20 जून 2020 तक आवश्यक रूप से जमा करवाया जाना होगा। 
-------------------
बालवाणी कार्यक्रम की अवधि बढ़ाई 
सीकर 11 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जगत सिंह पंवार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद बच्चों के समग्र विकास एवं उनमें विधिक जागृति के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा आकाशवाणी के माध्यम से प्रतिदिन एक घंटे ‘‘बालवाणी‘‘ कार्यक्रम का प्रसारण 3 जून से प्रथम चरण में 7 दिवस के लिए किया गया था, बच्चों की रूचि को देखते हुए इस कार्यक्रम के प्रसारण की अवधि 30 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है। कार्यक्रम का प्रसारण सायं 5 बजे से 6बजे के मध्य आकाशवाणी केन्द्र जयपुर पर किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के रिकॉर्डिंग का समय प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्रतिदिन दूरभाष संख्या 0141-2200600,0141-2366477 रहेगा।  कार्यक्रम में बाल विशेषज्ञों द्वारा बालकों में मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों को उनके विधिक अधिकारों व शोषण, अपराधों के विरूद्ध उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही इसका संचालन भी स्वयं बच्चों द्वारा किया जायेगा जिसमें इच्छुक बच्चे प्रतिदिन 11 बजे से 12 बजे के मध्य अपनी कहानी, कविता, चुटकुले, गीत व अन्य कोई रचना उपर लिखे गये नम्बरों पर रिकार्ड करवा सकते है, जिन्हें वे प्रवासरित करवाना चाहते हो। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीधे रिकार्डिंग अथवा इस कार्यालय को ऑडियों क्लिप द्वारा व्हाटसअप, ई-मेल प्रेषित करवाई जा सकती है। 
-----------------
18वर्ष से कम आयु के बालक, बालिकाओं को बाल श्रमिक के रूप में नियोजित नहीं करें
सीकर 11 जून। अन्र्तराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून) के अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. आर.एल. मिश्रा एवं सहायक निदेशक बाल अधिकारिता प्रियंका पारीक ने सीकर जिले में स्थित सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, ईटभट्टों एवं अन्य समस्त व्यावसायिक संस्थाओं से कहा  है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में 18 वर्षों से कम आयु के बालक, बालिकाओं को अपने प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक के रूप में नियोजित नहीं करें। उन्होंने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण) अधिनियम 2015 की धारा में नाबालिग बालक, बालिकाओं को श्रमिक के रूप में नियोजन दण्डनीय अपराध है जिसमें सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है। बाल कल्याण समिति एवं बाल अधिकारिता विभाग अभिभावकों से भी आग्रह करता है कि अपने बालकों को बालश्रम के स्थान पर उन्हें बाल अधिकार प्रदान करते हुए शिक्षा से जोड़े यदि इस में कोई कठिनाई हो तो वे बाल कल्याण समिति एवं बाल अधिकारिता विभाग सीकर से सम्पर्क कर सकते है।
------------------
दांतारामगढ़ तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम शिश्यू के वार्ड नम्बर 5, सीकर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम श्यामगढ़ तथा सीकर शहर के मोचीवाडा क्षेत्र को किया शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित
सीकर 11 जून। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर जिले के दांतारामगढ़ तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम शिश्यू के वार्ड नम्बर 5 में गणेश जी के मंदिर से अस्पताल चौक तक, सीकर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम श्यामगढ़ में खण्डेला-श्यामगढ़ आम रास्ते पर महावीर व सावंरमल के मकान से महेश गुर्जर के मकान तक तथा सीकर शहर के मोचीवाडा रोड़ पर न्यू ताज होटल से शुरू होकर टीलू हाजी मार्केट को शामिल कर उत्तर की तरफ चलकर शबाना के घर से होते हुए दीपक जनरल स्टोर को शामिल कर मूंशी तेली के मकान एवं सनराइज वैरायटी स्टोर तक के क्षेत्र को शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित किया है। यह आदेश 11 जून 2020 से 22 जून 2020 तक की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजेज नियम 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। 
-----------------
एनएसडीएल द्वारा राज्य कर्मचारियों के प्रान जनरेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ 
सीकर 11 जून। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उपनिदेशक योगबाला सुण्डा ने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के नवनियुक्त कार्मिकों के प्रान ऑनलाइन जारी करने के लिए सीआरए द्वारा ऑनलाइन प्रान जनरेशन मॉड्यूल (ओपीजीएम) विकसित किया गया है।
एनपीएस योजना में नवनियुक्त राज्य कर्मचारियों के प्रान जनरेशन के लिए आहरण वितरण अधिकारी द्वारा फॉर्म ऑनलाइन भरा जावेगा। इस के लिए आहरण वितरण अधिकारियों को https://cra-nsdl.com/CRA/ पर  लॉगिन के लिए पूर्व प्रदत लॉगिन आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा। आहरण वितरण अधिकारी की लॉगिन आईडी के पासवर्ड नहीं होने की परिस्थिति में रिसेट करवाने के लिए इस कार्यालय की ई-मेल आईडी dd.sik.sipf@rajasthan.gvo.in  पर प्रार्थना पत्र ई-मेल कर प्राप्त किये जा सकेंगें। सब्स्क्राइबर रजिस्ट्रेशन लिंक का प्रयोग कर सभी आवश्यक प्रविष्ठियां यथा जन्म दिनांक, नियुक्ति तिथि, सेवा निवृति तिथि, मनोनीत का विवरण एवं बैंक विवरण आदि पूर्ण करनी होगी। फॉर्म सबमिट करने से पूर्व समस्त प्रविष्ठियों की शुद्धता का सत्यापन संबंधित अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कर लिया जाना अत्यावश्यक है। फॉर्म भरकर सबमिट करने पर एक 17 अंकों का एक्नोलेजमेंट नंबर जनरेट होगा। ऑनलाइन भरे गए फॉर्म को दो प्रतियों में प्रिंट कर मय आवश्यक दस्तावेज (बैंक, पासबुक का प्रतिलिपि, निरस्त चैक एवं पैन कार्ड) के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, सीकर में जमा करवाना होगा। विभाग द्वारा इस फॉर्म को सेन्ट्रल रिकार्ड कीपिंग एजेंसी को अग्रेषित किया जावेगा। जिसके आधार पर सीआरए द्वारा अधिकतम 72 घंटे में अंशदाता को प्रान आवंटित कर दिया जायेगा, जिसकी सूचना संबंधित कर्मचारी को ई-मेल अथवा मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जायेगी। उन्होंने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारी इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करावें।
*राज्य के बाहर यात्रा करने के लिए व्यक्तियों को पास की आवश्यकता रहेगी*

सीकर 10  जून। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग के निर्देशों की अनुपालना में राज्य के बाहर यात्रा करने के लिए व्यक्तियों को पास की आवश्यकता रहेगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि एक जून 2020 से लॉकडाउन के चरणबद्ध खुलने के पश्चात राज्य में कोविड-19 की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मुक्त आवागमन व्यवस्था में कुछ व्यक्ति, जो हॉटस्पॉट, अन्य क्षेत्र से थे, वे कोविड टेस्ट के पश्चात एवं रिपोर्ट आने से पूर्व अन्य राज्यों में चले गये एवं जाने के पश्चात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ऎसे में जाने वाले क्षेत्र में भी वे खतरा उत्पन्न कर सकते है, जिससे संक्रमण की आशंका बहुत ज्यादा रहती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गृह विभाग के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि राज्य में अन्य राज्यों से जो भी व्यक्ति आते है वे 24 मई 2020 की गृह विभाग की गाईड लाईन के अनुसार आते रहेंगे। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जो भी व्यक्ति ट्रेन, बस के माध्यम से आयेंगे वे जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे तो उनकी दुबारा से स्क्रीनिंग की जायेगी, इसी तरह से सड़क मार्ग से निजी बस, टैक्सी, निजी परिवहन के द्वारा आयेंगे तो बॉर्डर पर चैकपोस्ट स्थापित किया जायेगा जहां पर सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जायेगी और उनकी व्यक्तिगत आईडी चैक की जायेगी। राज्य के बाहर  जो भी व्यक्ति प्रस्थान करेंगे, जिले से अन्य राज्यों में जिन व्यक्तियों को जाना है उनके लिए पास की आवश्यकता रहेगी। ऎसे व्यक्तियों को पास जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट, संबंधित पुलिस उप अधीक्षक, संबंधित थाना अधिकारी जारी कर सकेंगे। जो भी पास जारी किये जायेंगे वो अतिआवश्यक परिस्थितियों में ही जारी किये जायेंगे। इनके माध्यम से जितने भी पास जारी होंगे उनकी प्रत्येक दिन की सूचना जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को देंगे। ऎसे व्यक्ति जो राज्य के बाहर राजस्थान रोड़वेज की बस या अधिकृत चाहे  ट्रेन के माध्यम से आवागमन करेंगे या  राज्य के बाहर जायेंगे उनके लिये यात्रा से पहले ऑनलाईन बुकिंग करायेंगे। रोड़वेज बस स्टेण्ड पर पहुंचते है तो वहां पर भी संबंधित एसडीएम  के द्वारा ऎसी व्यवस्था की जाने का प्रयास किया जायेगा ताकि उनकों कोई समस्या नहीं हो। जिला प्रशासन ने सीएमएचओ को निर्देश दिये है कि जिले के समस्त रेलवे स्टेशन, रोड़वेज बस स्टैण्ड पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जावें जो कि रेल, बस से आने व जाने वाले व्यक्तियों की शत-प्रतिशत स्कीनिंग करना सुनिश्चित करेंगे। स्क्रीनिंग करने के उपरान्त यदि कोई संक्रमित व्यक्ति पाया जायेगा तो क्वारेंटाईन की कार्यवाही की जायेगी अथवा आवश्यकतानुसार सैम्पलींग की कार्यवाही की जायेगी।
 लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज न्यायिक प्रकरणों की सूचना अपडेट करें ः जयप्रकाश
 सीकर 10  जून। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व नोडल अधिकारी से कहा है कि लाईट्स वेबसाईट पर न्यायिक प्रकरणों को दर्ज करने व अपडेट करने के संबंध में अपने-अपने कार्यालयों के न्यायिक प्रकरणों को नियमित रूप से अपडेट करें एवं 17 जून 2020 से पूर्व अपनी रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से भिजवायें। 
उन्होंने निर्देश दिये कि लाईट्स वेबसाईट पर सभी न्यायिक प्रकरणों को दर्ज करें, बकाया जवाबदावों में न्यायालय में जवाबदावा प्रस्तुत कर लाईट्स वेबसाईट पर प्रविष्ट करें। लाईट्स वेबसाईट में मासिक प्रगति रिपोर्ट समस्त कार्यालयों द्वारा आवश्यक रूप से प्रतिमाह की 5 तारीख तक इंद्राज करें। लाईट्स वेबसाईट पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों में अपीलान्ट, रेस्पॉन्डेंट, राजकीय अधिवक्ता एवं लाईट्स वेबसाईट से जनरेट टॉकिंग पॉईन्ट की प्रति भी भिजवायें तथा लाईट्स वेबसाईट के सभी फॉरमेटों में दर्ज होने वाली सूचना का अंकन करना सुनिश्चित करेंं। उन्होंने निर्देश दिये कि लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज न्यायिक प्रकरणों में पालना, अपील से शेष न्याययिक प्रकरणों का निस्तारण करें एवं अगर इन प्रकरणों में पालना, अपील कर दी गयी है तो इनकी सूचना का इंद्राज लाईट्स वेबसाईट पर भी किया जाना सुनिश्चित करें।
*सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में जरूरतमंद  लोगों  को ऋण सहायता उपलब्ध करायें - जिला कलेक्टर*

*जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित*

 सीकर 10  जून। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने बैठक में बैंकर्स को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में जरूरतमंद लोगों को ऋण सहायता उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि बैंकों एवं सम्बन्धित सरकारी विभागों को आपस में बेहतर तालमेल बनाकर अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को ऋण उपलब्ध करवायें ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। 
उन्होंने कहा कि सरकार की एनआरएलएम,एनयूएलएम, पीएमईजीपी, पोप योजनाओं में सभी बैंकों को लक्ष्य आंवटित कर ऋण आवेदनों को स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि सभी बैंक ऋण आवेदनों की सघन मोनिटरिंग करते हुए तीन गुणा ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत करते हुए स्वयं सहायता समूहों के ऋण आवेदनों को प्राथमिकता से स्वीकृत करावें। उन्होंने कहा कि जिले में लॉकडाउन के दौरान 70 हजार के करीब प्रवासी श्रमिक भी आए है। उनकों भी ऋण स्वीकृत कर रोजगार उपलब्ध कराना है जिसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। 
जिला कलेक्टर ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि बैंकों की विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाने की आम जन को अवेयरनेस करने के लए विभिन्न सेमीनारों का आयोजन कर उनमें योजनाओं के  ब्रोशर, पम्पलेट वितरण  किया जाए। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से कहा कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना है जिसमें उद्यम स्थापित करने पर 10 करोड़ रूपये तक की राशि का ऋण मुहैया कराया जाता है जिसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  से समन्वय स्थापित कर सभी विकास अधिकारियों को योजना में लक्ष्य आंवटित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त बैंकर्स वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लिए उन्हें कृषि, डेयरी, दुग्ध पालन, मुर्गी पालन, बकरा पालन में ऋण देने के लिए कृषक सेमीनार आयोजित कर उसमें जिले के प्रगतिशील कृषकों को आमंत्रित कर कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी, नवाचारों से अवगत करावें। 
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आर.से.टी. में जरूरतमंद 3057 युवाओं को स्वरोजगारन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया है, जिन्हें आवश्यक ऋण स्वीकृत किया जाए ताकि वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर आत्म निर्भर बन सके। 
अग्रणी जिला प्रबंधक ताराचंद परिहार ने बैंकर्स से कहा कि वे वित्तिय साक्षरता के संबंध में सभी ग्रामीण शाखाओं से एक गांव में माह में एक दिन साक्षरता कैम्प आयोजित कर इन कैम्पों के माध्यम से बैंकों के आधारभूत उत्पादों की जानकारी ग्रामीणों को देवें। उन्होंने बताया कि माह मार्च 2020 तक तिमाही में कुल 123 कैम्पों के माध्यम से 5961 लोगों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 
बैठक में नाबार्ड के प्रबंधक एम.एल मीना ने प्राथमिकता क्षेत्र के अन्तर्गत सीकर जिले में विभिन्न बैंको की वित्तीय वर्ष र्वष 2019-20 की स्थिति में र्वाषिक ऋण योजना के अन्तर्गत उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा की तथा बैंको को प्राथमिकता क्षेत्रों विशेषकर कृषि, कमजोर वर्गों और एमएसएमई उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा ऋण देने का निर्देश दिया । साथ ही, सभी बैंकों द्वारा कृषि से संबंधित गतिविधियों एवं स्वयं सहायता समूहों के लिए भी अधिक से अधिक ऋण देने के लिए बैंकों को निर्देश दिए ।
उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के सभी जिलों के लिए संभाव्यता ऋण योजना (पीएलपी) तैयार किया जाता हैं जिसके आधार पर ही जिले की र्वाषिक ऋण योजना बनाई जाती हैं । उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष  2021-22 के लिए पीएलपी की थीम किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि उत्पादों का समूहन हैं और पीएलपी के सभी अध्याय, आधारभूत सुविधाओं एवं सहायक सेवाओं की उपलब्धता और अंतर, आदि पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी बैंकों एवं सरकारी विभागों से सुझाव मांगे ।
उन्होंने कहा कि  भारत सरकार के निर्देशानुसार बैंको द्वारा जिले के सभी पीएम किसान लार्भाथियों एवं  सीकर झुंझुनू जिला दुग्ध संघ से जुड़े हुए सभी दुग्ध उत्पादक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) मिशन मोड में उपलब्ध करवाना हैं ।
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष  2022 तक किसानों की आय दुगना करने के लक्ष्य को देखते हुए डीडीएम नार्बाड एम एल मीना ने बताया कि किसानों को परंपरागत कृषि से आगे बढ़कर नई तकनीकी का सहारा लेना होगा और कृषि में अधिक से अधिक निवेश ऋण को बढ़ावा देना होगा । फसल उत्पादन के अलावा किसानों को डेयरी, मुर्गीपालन, मछलीपालन, भेड़पालन, बकरीपालन, आदि से भी अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं । साथ ही, नर्सरी, ग्रीन हाउस, पाली हाउस, सब्जी उत्पादन और नकद फसलो को प्राथमिकता देनी होगी ताकि किसान की आय में वृद्धि हो सके ।
  बैठक में  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी बुनकर ने समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए कि जिले के प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा में रोजगार दिया जाएगा जिसके लिए वे प्रवासी श्रमिकों का बैंक खाता खोल कर उसे आधार कार्ड से लिकेंज करवायें। 
बैठक में उपनिदेशक कृषि शिवजीराम कटारिया, सहायक निदेशक उद्योग मंजुल लुहानी, एमडी सीसीबी बी.एल मीणा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों, जिला समन्वयकों, विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।