**26 को मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस**
झुंझुनू, 26 जुलाई को सुबह 09.30 बजे शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर कोरोना महामारी को देखते हुए एंव राज्य सरकार की एडवाईजरी के अनुसार छोटे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को पूष्पांजलि अर्पित कर एंव दो मिनट का मौन रख कर श्रदांजलि दी जावेगी। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने दी।
**प्रशिक्षु पदों पर की जाएगी भर्ती** झुंझुनू, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेतर्् में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेतर््ीय रोजगार कार्यालय द्वारा ऑनलाईन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए चण्डीगढ/मोहाली में एक कम्पनी में बी0एस0सी0 (किसी भी विषय में) 50 प्रतिशत अंको सहित ऊर्तीण आशार्थियों की प्रशिक्षु पदों पर भर्ती की जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान 12 से 13 हजार रूपये मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरान्त वेतन निर्धारित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भी कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि रोजगार पाने के इच्छुक आशार्थी अपना विवरण रोजगार कार्यालय, झुन्झुनूं में कार्यरत एन0सी0एस प्रभारी सिद्धार्थ के मोबाईल नम्बर 9981362200 पर व्हॉट्सएप या एसएमएस कर सकते है। केवल चण्डीगढ/मोहाली में कार्य करने के इच्छुक आशार्थी ही आवेदन करें।**24 से 27 जुलाई तक चलाया जाएगा संघन निरीक्षण अभियान**
झुंझुनू, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की निरंतर वृद्वि को देखते हुए तथा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की वृद्वि में कमी लाने के लिये मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिये 24 जुलाई से 27 जुलाई तक संघन निरीक्षण करने एवं आवश्यकता अनुसार निवारक कार्यवाही करने के लिए ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के लिये टीमें गठित की गई है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट को नोडल अधिकारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रथम दल | ||
1. | उपखण्ड मजिस्टे्रट, झुंझुनू | उपाधीक्षक पुलिस वृत शहर झुंझुनू |
2. | उपखण्ड मजिस्टे्रट, चिड़ावा | उपाधीक्षक पुलिस वृत चिड़ावा |
3. | उपखण्ड मजिस्टे्रट, खेतड़ी | उपाधीक्षक पुलिस वृत खेतड़ी |
4. | उपखण्ड मजिस्टे्रट, नवलगढ | उपाधीक्षक पुलिस वृत नवलगढ |
5. | उपखण्ड मजिस्टे्रट, उदयपुरवाटी | उपाधीक्षक पुलिस वृत |
6. | उपखण्ड मजिस्टे्रट, सूरजगढ | उपाधीक्षक पुलिस वृत |
द्वितिय दल | ||
1. | तहसीलदार, झुंझुनू | थानाधिकारी, कोतवाली झुंझुनू |
2. | तहसीलदार, चिड़ावा | थानाधिकारी, चिड़ावा |
3. | तहसीलदार, सूरजगढ | थानाधिकारी, सूरजगढ |
4. | तहसीलदार, बुहाना | थानाधिकारी, बुहाना |
5. | तहसीलदार, खेतड़ी | थानाधिकारी, खेतड़ी |
6. | तहसीलदार, उदयपुरवाटी | थानाधिकारी, उदयपुरवाटी |
7. | तहसीलदार, नवलगढ | थानाधिकारी, नवलगढ |
8. | तहसीलदार, मलसीसर | थानाधिकारी, मलसीसर |
9. | नायब तहसीलदार, झुंझुनू | थानाधिकारी, सदर झुंझुनू |
10 | नायब तहसीलदार, मण्डे्रला | थानाधिकारी, मण्डे्रला |
11 | नायब तहसीलदार, सूरजगढ | थानाधिकारी, पिलानी |
12 | नायब तहसीलदार, बुहाना | थानाधिकारी, पचेरीकलां |
13 | नायब तहसीलदार, खेतड़ी | थानाधिकारी, खेतड़ीनगर |
14 | नायब तहसीलदार, गुढा गौड़ जी | थानाधिकारी, गुढा गौड़ जी |
15 | नायब तहसीलदार, मुकुन्दगढ | थानाधिकारी, मुकुन्दगढ |
16 | नायब तहसीलदार मण्डावा | थानाधिकारी, मण्डावा |
17 | नायब तहसीलदार बिसाऊ | थानाधिकारी, बिसाऊ |
18 | नायब तहसीलदार सिंघाना | थानाधिकारी, सिंघाना |
19 | विकास अधिकारी, पंचायत समिति, झुंझुनू | थानाधिकारी, बगड़ |
तृतीय दल | ||
1 | आयुक्त, नगरपरिषद, झुंझुनू | उपाधीक्षक पुलिस एसी/एस टी अत्याचार निर्वारण प्रकोष्ठ, झुंझुनू |
2 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, बगड़ | सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना बगड़ |
3 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, चिड़ावा | उप निरीक्षक पुलिस थाना चिड़ावा |
4 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, सूरजगढ | सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सूरजगढ |
5 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, पिलानी | उप निरीक्षक पुलिस थाना, पिलानी |
6 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, विद्याविहार पिलानी | सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना, पिलानी |
7 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, खेतड़ी | उप निरीक्षक पुलिस थाना, खेतड़ी |
8 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, उदयपुरवाटी | उप निरीक्षक पुलिस थाना, उदयपुरवाटी |
9 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, नवलगढ | उप निरीक्षक पुलिस थाना, नवलगढ |
10 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, मुकुन्दगढ | सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना, मुकुन्दगढ |
11 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, मण्डावा | सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना, मण्डावा |
12 | अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, बिसाऊ | सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना, बिसाऊ |
जिला कलेक्टर ने सभी दलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कार्यालय/संस्था/भीड़-भाड़ वाले कार्यस्थल पर कार्मिकों को मास्क लगाना/सामाजिक दूरी बनाना/सार्वजनिक स्थान पर थूकने से रोकने के सम्बन्ध में भी निरीक्षण कर समझाईश एवं आवश्यक निवारक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त टीमों को निर्देशित किया जाता है कि सुबह-शाम अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर इस कार्यालय द्वारा 19 जुलाई को जारी आदेशों की भी पालना करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
**भा ज पा ने मनाई आजाद एवं तिलक की जयंती **
झुंझुनूं। भारतीय जनता पार्टी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई। जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि पार्टी के मान नगर स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष मांवडिया ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद अदम्य साहस के धनी थे जिन्हें जीते-जी अंग्रेजी हुकूमत पकड़ नहीं पाई। वहीं बाल गंगाधर तिलक भी महान राष्ट्र भक्त थे तथा राष्ट्रीयता की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी थी। उनके द्वारा दिए गए नारे स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा ने स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,जिला मंत्री संजय मोरवाल, नगर अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, पुरुषोत्तम लाल सैनी, रामनिवास सैनी,रवि लाम्बा, संजय सैनी, दिनेश कुमार,दीपक सहल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।**खिल उठा डाली का दिल, अब थोड़ी सी मेहनत से नहीं बढ़ेगी दिल की धड़कन
आरबीएसके टीम ने करवाया डाली का जयपुर में निःशुल्क दिल का ऑपरेशन*
चूरू बच्चों के साथ खेलने की उम्र में 12 वर्षीय डाली के सपनों को दिल की बीमारी ने साकार होने से पहले ही रोक दिया। महज थोड़ी सी मेहनत बाद ही डाली थककर चकनाचूर हो जाती। रतनगढ के भावनदेसर के खेतीहर श्रमिक परमाराम की बारह साल की बेटी डाली जब भी स्कूल मे खेलना कूदना चाहती तो दिल हांफ जाता, थकान महसूस होती और ऎसा बहुत समय से चला आ रहा था। परिवार के सदस्यों ने सामान्य बीमारी मान कर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि गांव के राजकीय स्कूल में डाली छठीं कक्षा में पढ़ती हैं। गांव के स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत रतनगढ़ टीम के डॉ. प्रियंका की ओर से शिविर लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच में डाली हृदय रोग की गंभीर बीमारी से ग्रसित पाई गई। टीम ने बालिका की जांच कर उसके परिवार के सदस्यों को अवगत करवाया। बाद में उसे चूरू के आरबीएसके टीम की ओर से बनाये गये डीआईसी सेंटर पर भेजा गया। डीआईसी प्रबंधक बिजेन्द्र भाटी ने चूरू के शिशु रोग विशेषज्ञ से बालिका डाली की ईको जांच करवाई गई। जांच में बालिका के हृदय रोग की पुष्टि हुई। दिल की बीमारी की बात सुनते ही परिवार के सदस्य भी चिंताग्रस्त हो गये। खेतीहर मजदूरी कर परिवार का पालन कर रहे लोगों के लिये दिल का उपचार करवाने के लिये राशि की व्यवस्था करना मुश्किल बन गया। इस दौरान आरबीएसके के तहत बालिका का जयपुर के अपेक्स हास्पिटल में 22 जुलाई को निःशुल्क हृदय रोग का उपचार करवाया गया। उपचार पर करीब डेढ़ लाख का खर्चा हुआ, जिसे आरबीएसके की ओर से वहन किया गया। उपचार के बाद बालिका के पिता ने टीम के सदस्यों के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया कि गांव के दूरदराज में बैठे लोगों के लिये यह टीम वरदान बनके आई है। चूरू जिले की आरबीएसके के तहत जुलाई माह में यह चौथी सर्जरी है।
**कारगिल विजय दिवस ः 26 जुलाई को
शहीद स्मारक पर दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजल**
चूरू कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे शहीद स्मारक, चूरू में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागरमल सैनी ने बताया कि कारगिल विजय ऑपरेशन के दौरान देश के शहीद हुए सैनिकों को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्प मालाएं भेंटकर नमन किया जायेगा तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।
**अशक्त सैनिक सूची 30 जुलाई को होगी प्रेषित**
चूरू जिले के सभी पूर्व सैनिक जो सेना में रहते हुए विभिन्न ऑपरेशनों/ युद्धों में (बेटल कैज्युएल्टी) 60 प्रतिशत अशक्त हुए हैं तथा जिनकी विकलांगता बाद में 40 प्रतिशत से कम कर दी गई हैं, वे किसी भी कार्य दिवस अपने समस्त दस्तावेज लेकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, चूरू में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागरमल सैनी ने कहा है कि 30 जुलाई, 2020 को कार्यालय द्वारा इन अशक्त सैनिकों की सूची निर्धारित प्रपत्र में निदेशालय को देय लाभ के लिए भिजवाई जायेगी।
**मृतक आरिफ खान के नाबालिग बच्चों को भुगतान**
चूरू चूरू तहसील के ग्राम सहजूसर निवासी मृतक आरिफ खान की भारतीय दूतावास रियाद से प्राप्त 2 लाख 28 हजार 853 रुपये बकाया मुआवजा राशि का भुगतान उनके उत्तराधिकारियों को करने हेतु ‘‘राजकीय मद’’ में जमा करवा दी गई है।
जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार चूरू तहसीलदार से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतक के तीन नाबालिग बच्चों को बैंक के जरिए भुगतान करने हेतु सम विभाजन कर 76 हजार 285 रुपये (प्रति बच्चा) जमा करवा दिये गये है।
**अनुदान पर कृषकों को सोलर पम्प**
चूरू, जिले को वर्ष 2019-20 हेतु कृषकों के खेतों पर 60 प्रतिशत अनुदान पर सामान्य जाति के कृषकों के 934, अनुसूचित जाति के कृषकों के 525 एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 18 सोलर पम्प के लक्ष्य प्राप्त हुए है।
सहायक निदेशक (उद्यान) डॉ. मदनलाल ने कहा है कि सामान्य जाति के कृषकों द्वारा 31 मई, 2018, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों द्वारा 19 फरवरी 2020 तक आवेदित कृषकों को सोलर स्थापित करने के कार्यादेश जारी किये जाएंगे। वरीयता वाले कृषकों को अपनी मूल पत्रावली 7 अगस्त, 2020 तक कार्यालय में प्रस्तुत करने पर अनुदान का लाभ दिया जायेगा। तत्पश्चात पत्रावलियां निरस्त कर आगामी कृषकों को मौका दिया जायेगा।
**कस्तूरबा कॉर्नर कैन्टीन, कस्तूरबा प्रोडेक्ट व ई-मित्र का निरीक्षण**
चूरू, 23 जुलाई। जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, चूरू द्वारा संचालित समूहों द्वारा कलेक्टे्रट परिसर में संचालित कस्तूरबा कॉर्नर कैन्टीन, कस्तूरबा प्रोडेक्ट तथा ई-मित्र का निरीक्षण किया।जिला कलक्टर ने महिलाओं द्वारा किये जा रहें कार्य की जानकारी प्राप्त की तथा जिला परियोजना प्रबंधक बजरंग लाल सैनी ने बताया कि जय श्री राम समूह, भैरूसर की महिलाओं द्वारा कैन्टीन, श्री कृष्णा समूह, आसलखेड़ी की महिलाओं द्वारा ई-मित्र तथा जीवण माता समूह की महिलओं द्वारा कस्तुरबा प्रोडक्ट कॉर्नर का संचालन किया जा रहा है। तीनों कार्याें से 25-30 घरों की आजीविका चल रही है। राजीविका चूरू द्वारा रोजगार के साधन मुहैया करवाये जा रहे है।
**नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल पर केवाईसी पंजीयन जरूरी**
चूरू अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्ट मेट्रिक स्कोलरशीप तथा मेरिट कम मिन्स स्कोलरशीप के आवेदनों को संस्था द्वारा वेरीफाई किए जाने के लिए शिक्षण संस्थाओं द्वारा नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद संबंधित संस्थान के पॉर्टल पर दर्शाये गए वेरिफिकेशन फॉर्म की पूर्ति कर नोडल अधिकारी की एक फोटो युक्त आई डी अपलोड करते हुए सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट संस्था प्रधान की ओर से प्रमाणित करते हुए संस्थान की मान्यता व संस्थान प्रधान/नोडल अधिकारी की एक फोटो युक्त आई डी जमा करनी होगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज ने बताया कि यदि किसी संंस्थान के पास लॉगिन आई डी मौजूद नहीं है तो एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। प्रार्थना पत्र में संस्था प्रधान का नाम व मोबाइल नम्बर भी अंकित करना अनिवार्य है। इसके अभाव में आई डी पासवर्ड दिया जाना संभव नहीं होगा। सभी संस्थाए शीघ्र अपना पंजीयन करवाना तथा केवाईसी फॉर्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, चूरू में जमा कराना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ गफ्फार अली ने बताया कि संस्था प्रधान छात्रवृति के नोडल प्रभारी के रूप में स्वयं या व्याख्याता पद के कार्मिक को नियुक्त किया जाना सुनिश्चित करें। जिन संस्थाओं का वेरिफिकेशन हो गया है उनको दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पोर्टल से संबधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू के दूरभाष नंबर 01562-250586 पर संपर्क करें।
**सब्जी, दूध विक्रेताओं, हॉकर्स, कर्मचारियों का होगा कोविड-19 टेस्टकोविड-19 की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर गावंडे ने दिए सैंपलिंग बढाने के निर्देश, कहा-एसडीएम करें मॉनीटरिंग*-*
चूरू कोविड-19 पर बेहतर नियंत्रण के लिए अब दुकानदारों, डोर टू डोर सब्जी , दूध व अखबार बेचने वालों, अधिक आवाजाही वाले सरकारी दफ्तरों के कार्मिकों, कोविड-19 से मिलते-जुलते लक्षण वाले रोगियों आदि का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा।गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर ने सीएमएचओ, उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक सीएमओ को कोविड-19 अंतर्गत सैंपलिंग व टेस्ट बढाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए जरूरी है कि हम पहले से ही सतर्क होकर काम करें और सुपर स्प्रेडर माने जाने वाले विभिन्न चिन्हित समूहों की जांच करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ इसमें पूरे समन्वय एवं सतर्कता के साथ काम करें तथा एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इसकी मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि हमारे जिले की जांच क्षमता के अनुसार प्रतिदिन सैंपलिंग होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। विदेश से आने वाले समस्त लोगों की सैंपलिंग करें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे प्रतिदिन की सैंपलिंग की ब्लॉक वाइज रिपोर्ट तैयार कर भेजें और यह सुनिश्चित करें कि समुचित संख्या में जिले में सैंपलिंग हो।
एडीएम रामरतन सौंकरिया ने ब्लॉक वाइज सैंपलिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रोएक्टिव होकर काम करेंगे तो बेहतर रिजल्ट आएंगे। ओपीडी में आने वाले मरीजों में से भी रेंडमली लक्षण और उनके व्यवसाय के आधार पर कोविड-19 जांच करें। अधिक लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैंपलिंग करें। उन्होंने राजगढ़ में अधिक संख्या में संक्रमित पाए जाने के बाद की गई व्यवस्थाओं व सैंपलिंग के लिए राजगढ एसडीएम व स्वास्थ्य अधिकारियों की सराहना की और कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में अधिक सतर्कता की जरूरत है। उन्होेंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का असर कल से ही सैंपलिंग में दिखना चाहिए। सीएमएचओ ने सभी ब्लॉक सीएमएचओ को आवश्यक निर्देश दिए और जिले में चल रही सैंपलिंग की जानकारी दी।
इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सरदारशहर एसडीएम रीना छिंपा, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, चूरू एसडीएम सुनील शर्मा, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, चूरू पीएमओ डॉ गोगाराम, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ जितेंद्र गोठवाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, दीपक कपिला चूरू बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
झुंझुनूं जिला के एक आदतन अपराधी धर्मेन्द्र उफ्फ धर्मा **की हिस्ट्रीशीट पत्रावली खोली **
झुंझुनूं 23 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस ( जगदीश चन्द्र शर्मा ) ने बताया किअपराधी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा पुत्र शीशराम जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी मानोता खुर्द थाना खेतड़ी नगर के आपराधिक रिकार्ड का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि इसके खिलाफ अब तक अपहरण, मारपीट, डकैती, हत्या का प्रयास, आम्स्स के कुल 04
प्रकरण दर्ज है। वर्तमान में अपराधी सक्रिय हैं। इसकी आपराधिक गतिविधिया जारी है। अपराधी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उक्त अपराधी की हिस्ट्रीशीट पत्रावली खोलने व निगरानी रखने के आदेश दिये। जिसका रिकॉर्ड में इन्द्राज एवं सम्पूर्ण आपराधिक रिकॉर्ड मय फोटो पुलिस वैबसाइड पर अपलोड करने तथा इसकी निगरानी रखी जाकर
समय-समय पर चैक करने के निर्देश दिये गये ।
:** राजीव गांधी जल संचय योजना में 192 कार्यों के लिए 156.168 लाख रूपये स्वीकृत**
सीकर 23 जुलाई। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर राजीव गांधी जल संचय योजना के प्रथम चरण में पाटन, नीमकाथाना, खण्डेला, पिपराली, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों भूकरों का बास, पलथाना, सावंलोदा धायलान, सावंलोदा लाडखानी सांवलोदा पुरोहितान, थोरासी, पााटन की बक्शीपुरा, घांघेला, डूंगर फगनवास, झामावास, करजो, मोहनपुरा, करडका, रेला, राजपुरा, बल्लूपुरा, भगोठ, भूदोली, जेरली, चला आगलोई, गोविन्दपुरा, पिपराली की पिपराली, फतेहपुर की बलोद बेरी, ढाणी रिडमल, ठेडी, लक्ष्मणगढ़ की बाऊजी की ढाणी, बुजियानाऊ में 192 कार्यों के लिए 156.168 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से सीसीटी, डीप सीसीटी, स्टीग्रेड ट्रंच, परकोलेशन टैंक, मीनी परकोलेशन टैंक, रिर्चाजिंग साफ्ट फोर एक्यूफे्रश, रिनोवेशन व रेस्ट्रोरेशन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, जोहड, चेकडेम, एनिकट रिनोवेशन, तालाब रिनेवेशन, टांका निर्माण, रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर निर्माण के कार्य करवायें जाएंगे।
: **जिला कलेक्टर ने वंचित रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों के पुनः सर्वे कराये जाने के दिये निर्देश
मोबाईल ऎप, ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ही सर्वे किया जायेगा**
सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, आयुक्त नगर परिषद को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को छोडकर खाद्यान्न सहायता से वंचित रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा पुनः सर्वे करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऎसे पात्र परिवार जो खाद्य सुरक्षा के लिए इच्छुक है, उनकी सूचना को ऑनलाईन करवाया जाना है तथा इसके अतिरिक्त जो वंचित बेसहारा व जरूरतमंद परिवार है उनका पुनः सर्वे करके पंजीयन करवाया जाना है।
उन्होंने बताया कि बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को पूर्वानुसार जन-आधार के डेटाबेस में उपलब्ध सूचना के आधार पर सर्वे, पंजीयन की कार्यवाही अविलम्ब की जावे तथा 3 अगस्त 2020 तक आवश्यक रूप से सर्वे रिपोर्ट पूर्ण तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
सर्वे से शेष रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों के सर्वे के लिए जन-आधार के डेटाबेस को काम में लिया जाएगा। जन-आधार के डेटा में से राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना में चयनित परिवारो के छोड़कर शेष सभी परिवारों को जिलेवार डेटा पूर्व में ही उपलब्ध करवाया जा चुका है तथा पुनः यह डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला स्तर पर जन-आधार डेटाबेस को डाउनलोड किया जा सकता है। जिसकी सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। सर्वे के लिए कोई भौतिक प्रपत्र काम में न लिया जाकर केवल मोबाईल ऎप, ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ही सर्वे किया जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे जिला कलेक्टर द्वारा राहत विभाग आपदा प्रबंधन के लिए गठित ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप एवं बीएलओ के माध्यम से करवाया जायेगा। शहरी क्षेत्रों में यह कार्य नगरीय निकायों एवं बीएलओं के माध्यम से करवाया जायेगा। बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्ति, परिवार मोबाईल ऎप, ई-मित्र पर जाकर स्वयं भी अपना पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने जिले में इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति विशेष श्रेणी में दर्ज होने से वंचित नहीं रहे व सर्वे भी शीघ्रातिशीघ्र पूर्व हो सके। सर्वे के दौरान सभी बेसहारा एवं जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों, परिवारों से उनके व्यवसाय, आजीविका की सूचना आवश्यक रूप से प्राप्त की जावेगी। मोबाईल ऎप, ई-मित्र पर इस संबंध में प्रावधान किया गया है। सर्वे के समय बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों से यह सूचना भी एकत्र कर ली जावे कि उनके द्वारा किसी उचित मूल्य दुकान से उनकी मैपिंग की जावे। मैपिंग की यह सूचना एकत्र कर विभाग को उपलब्ध करवाई जावे। जिनका पूर्व में सर्वे किया जा चुका है, उनके पुनः सर्वे की आवश्यकता नहीं है।
**अजमेर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को अब घर बैठे ऑनलाईन मिलेगी विद्युत बिल सुधार की सुविधा**
सीकर अधीक्षण अभियंता अ.वि.वि.नि.लि. एन.एस.गढवाल ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने अपने उपभोक्ताओं को एक नई सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा के तहत उपभोक्ता को बिल में सुधार कराने के लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी तथा वह घर बैठे ही बिल में सुधार करा सकता है। इस सुविधा के तहत उपभोक्ता को अपने मोबाईल में ऊर्जा सारथी एप्प डाउनलोड़ करना होगा जो गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है। कई बार ऎसी परिस्थिति होती है जब उपभोक्ता के बिल में रीडिंग गलत दर्ज हो जाती है अथवा किसी कारण से रीडिंग नहीं ली जा सकी है। ऎसे में उपभोक्ता को केवल मीटर की वर्तमान रीडिंग एवं मीटर का फोटो के आधार पर सुधार किया हुआ नया बिल उपभोक्ता के मोबाईल पर स्वतः ही कुछ देर में प्राप्त हो जायेगा। ऊर्जा सारथी एप्प में पहले से ही बिल भुगतान की सुविधा मौजूद है। उपभोक्ता इस एप्प के माध्यम से घर बैठे ही बिल का भुगतान कर सकता है।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा सारथी एप्प में और भी कई सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे बिजली बंद होने संबंधी शिकायत दर्ज कराना, बिल की जानकारी प्राप्त करना, पुराने उपभोग की जानकारी, मीटर बदलने संबंधी एवं अन्य प्रकार जैसे नया कनेक्शन, लोड बदलना, नाम परिवर्तन आदि की सूचना देना। अधीक्षण अभियंता गढवाल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस एप्प को अपने मोबाईल में डाउन लोड करें एवं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस मोबाईल एप्प में मौजूद विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठायें।
**गुरूवार को किरडोली में टे्रक्टरों से स्पे्र कर टिड्डीयों का किया खात्मा**
सीकर संयुक्त निदेशक कृषि प्रमोद कुमार ने बताया कि टिड्डी का प्रकोप पाकिस्तान से बोर्डर जिले के बाडमेर,गंगानगर,बीकानेर, जैसलमेर से होते हुए अपने जिले में प्रवेश करती है और जिले में 24 मई को दल का प्रवेश हुआ था। इसके बाद काफी दल आये है। जिनका किसानों के सहयोग से और हमारे विभाग के क्षेत्रीय कार्मिक है उन्होंने बहुत अच्छी से मेहनत करके नियंत्रण के उपाय किये है। अभी जो टिड्डी दल आ रहे है वो परिपक्व अवस्था के आ रहे है। उनकों देखते हुए हमारे फिल्ड स्टाफ ने टे्रकिंग अच्छी तरह से शुरू कर दी है सर्वे भी कर रहे है और जहां भी पड़ाव होता है उसका रिकॉर्ड रखते है। गुरूवार को किरडोली में टिड्डी नियंत्रण ऑपरेशन हुआ है व बहुत ही काबिलियत तारीफ है, करीब-करीब पूरे टिड्डी दल का सफाया हो गया है। उन्होंने बताया कि सभी किसान भाईयों, हमारे फिल्ड स्टाफ की जो टीम लगी हुई थी व राजस्व विभाग, पंचायत राज विभाग के जो कार्मिक है, उन्होंने अच्छा सहयोग दिया है आगे भी ऎसा ही सहयोग बनाये रखें ताकि इस आपदा से किसानों को राहत दे सके।
कृषि उपनिदेशक शिवजी राम कटारिया ने बताया कि सीकर जिल के धोद तहसील के किरडोली गांव में टिड्डी का प्रकोप कल रात से था उसकों रात भर कृषि विभाग व राजस्व विभाग कि टीम ने इसकी पहचान की और रात को टे्रक्टरों की व्यवस्था की और सुबह 3 बजे ऑपरेशन चालू किया गया। उन्होंने बताया कि जोहड़े में जो टिड्डीयों का दल था वो अण्डे देने की स्थिति में थी तो अण्डे देने से पूर्व ही स्पे्र कर के लगभग शत प्रतिशत खत्म कर दिया गया । उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से सीकर जिले में तीन-चार जगह टिड्डीयों का पडाव था लगातार कन्ट्रोल किया गया। गुरूवार को इनकों खत्म कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामवासियों, किसानों, सरपंच, उप सरपंच, जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के जिला स्तर, उप जिला स्तर, क्षेत्रीय कार्यालय ने आपसी समन्वय से बहुत अच्छा कार्य किया है और उसी का का परिणाम है कि समस्त टिड्डीया खतम हो चुकी है।
** जीवनरक्षक टीके लगाए और दी पोषण की जानकारी
जिले में चिकित्सा संस्थाना व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस
अधिकारियों व र्कामिकों ने की सघन मॉनिटरिंग**
सीकर, कोरोना वायरस की महामारी के दौर में चिकित्सा विभाग आमजन को बचाने के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रहा है। विभाग की ओर से गुरूवार को जिलेभर में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। चिकित्सा संस्थान व आंगनबाडी केंद्रों पर मनाए गए उक्त दिवस पर एएनएम व स्वास्थ्य र्कमियों ने जीवनरक्षक टीके लगाने के साथ उनके प्रभाव और पोषण की जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्रों स्वास्थ्य जांच कर जीवनरक्षक टीके लगाए गए। वहीं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व एनएचएम र्कामिकों ने सत्र स्थल पर जाकर ओडीके मोबाइल एप्प के माध्यम से मॉनिटरिंग की। एएनएम ने आशा सहयोगिनी ने ग्रामीण महिलाओं को कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम की जानकारी सहित सोशियल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
मिशन निदेशक ने टोडी माधोपुरा में लाभार्थियों से किया संवाद
चिकत्सिा संस्थानों व आंगनबाडी केंद्रों पर गुरूवार को मनाए गए एमसीएचएन दिवस की जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व एनएचएम के कार्मिकों ने सघन मॉनिटिरिंग की। इस दौरान जिला, ब्लॉक व एनएचएम कार्मिकों ने ओडीके मोबाइल एप्प के माध्यम से एमसीएनएच दिवस से संबंधित सूचनाएं निदेशालय को भेजी। इस दौरान वीडियो कॉल के माध्यम से मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने टोडी माधोपुरा सब सेंटर पर आए लाभार्थियों से संवाद किया और एएनएम द्वारा दी गई सेवाओं की जानकारी ली। आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने पर एमडी नरेश कुमार ठकराल ने एएनएम के कार्य की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने चिकित्सा संस्थान व सब सेंटर पर दी गई सेवाओं का जायजा लिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश गहलोत, जिला आशा समन्वयक केडी पारीक, सब सेंटर टोडी माधोपुरा, बराल तथा पीएचसी सांगरवा, राजपुरा और सीएचसी पलासरा के टीकाकरण सत्र की मॉनिटरिंग की।
ये हुई जांचें और टीकाकरण
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधकिारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि एमसीएचएन डे पर जिले के चिकित्सा संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के साथ हिमोग्लोबिन, वजन, मूत्र, मधूमेह, हाईट, ब्लड प्रेशर तथा पेट की जांच की गई। इस दौरान चिन्हित हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को समूचित पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी गई।
बच्चों को लगाए जीवनरक्षक टीके
नवजात से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। बच्चों की आयु वर्ग के मुताबिक बीसीजी, पेटां-प्रथम, द्वितीय तृतीय, ओपीवी-0 डोज, ओपीवी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय, हैपेटाइटिस बर्थ डोज, आईपीवी प्रथम व द्वितीय, रोटा वायरस प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय, पीसीवी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तथा मीजल्स प्रथम के टीके लगाए गए। टीकाकरण के अतिरिक्त एमयूएसी टेप से बाहं का नाप लेकर कुपोषण की जांच की गई और इसमें सुधार के लिए पौष्टिक आहार व फल आदि दिए गए।