** राज्य सरकार की एडवायजरी के तहत मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस 25 -07-20 शनिवार झुंझुनूं चूरू सीकर ** झुंझुनू, 25 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के तहत राज्य सरकार की एडवायजरी के दिशा निर्देशों के तहत मनाया जाएगा। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, परन्तु इस बार कम से कम भीड इक्कठा हो ऎसी व्यवस्था की जाएगी। वे शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व दिवस पर प्रातः 9 बजे से शहीद कर्नल जे.पी. जानू राआउमावि से जागरूकता रैली का आयोजन होगा, जिसमें स्काउट गाईड, पूर्व सैनिक, एनएसएस, पुलिस के जवान भाग लेंगे। इसी दिवस रात्रि को शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को श्रंद्वाजलि अर्पित करते हुए कैडल जलायें जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जंयती स्टेडियम पर किया जाएगा, जिसमें कोरोना के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यहां पर ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, परेड, राज्यपाल के संदेश का वाचन, सम्मान समारोह, एकल गायन प्रस्तुति, राष्ट्रगान से समारोह विसर्जन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस बार छोटे बच्चों के सभी कार्यक्रमों को कोरोना वायरस की एडवायजरी के तहत स्थगित कर दिया गया है। खान ने सभी राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, राजकीय एवं निजी स्कूल संचालकों, अस्पताल संचालकों, स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने का आह्वान किया है।
जिला कलेक्टर ने कहा है कि शहीद के परिजनों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों, बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, राजकीय कार्मिकों, अन्य उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के आवेदन 5 अगस्त तक प्राप्त कर सूची तैयार कर ली जावे। जिला कलेक्टर ने कहा कि 12 व 13 अगस्त को सभी राजकीय कार्यालय में साफ-सफाई की जाये। इसके बाद साफ सफाई प्रतियोगिता के तहत जांच दल के निर्णय के बाद प्रथम तीन स्थान पर आने वाले कार्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने इस दौरान विभागावार कार्यो का आंवटन कर समय पर इनकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ रामनिवास जाट सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
**नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने निकाला शव बाहर**
झुंझुनू, गुरूवार को शहर के समस तालाब झुंझुनू के कुवे में एक आदमी के गिरने की सूचना मिलने पर नागरिक सुरक्षा विभाग झुंझुनू की बचाव टीम जीले सिह मान के नेतृत्व मे मौके पर पहुंची। यहां पर टीम ने संयुक्त रेस्क्यू कार्य कर शुक्रवार सुबह व्यक्ति का शव कुवे से बाहर निकाला। बचाव टीम में नागरकि सुरक्षा सदस्य मुकेश, बबलू, रमेश, विजेंद्र, संदीप, कृष्णा, नरेंद्र, प्रदीप सैनी, राजेश, पवन, दीपक आदि सम्मलित थे।**सांसद नरेंद्र कुमार ने किया सीएसआईआर-सीरी दौरा**
झुंझुनू, सांसद नरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को पिलानी स्थित सीएसआईआर की राजस्थान स्थित राष्ट्रीष्य अनुसंधान प्रयोगशाला केंद्रीय इलेक्ट्रानिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान का दौरा किया। इस अवसर पर डॉ. पी.सी. पंचारिया ने सांसद का स्वागत पुष्प भेंट कर किया। उनके साथ वी के इंडस्ट्रीज़, पिलानी के उद्योगपति जे पी वर्मा और चार्टड अकाउंटेन्ट मनीष अग्रवाल भी मौजूद रहे।सांसद को संस्थान की शोध गतिविधियों से अवगत कराया गया। नरेंद्र कुमार ने डॉ. पंचारिया से “आत्म निर्भर भारत” अभियान की सफलता के लिए सीरी द्वारा किए जाने वाले शोध कार्यों के बारे में लिखित रूप में विवरण देने का आग्रह किया ताकि उसे संसद में बताया जा सके। इस पर डॉ पंचारिया ने सांसद के समक्ष संस्थान के शोध कार्यों के रोड मैप की चर्चा की। उन्होंने झुंझुनूं में सेमीकंडक्ट्र फैब्रिकेशन लैब के निर्माण के लिए सांसद से सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान अतिथियों ने संस्थापन के विज्ञान संग्रहालय का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार ने संस्थान के आर ओ प्लांट का अवलोकन भी किया। संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सत्यम श्रीवास्तव और डॉ. एस अली अकबर ने प्लांट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। चर्चा के दौरान डॉ.पी के खन्ना, डॉ. जे एल रहेजा तथा प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार भी मौजूद थे।
** उपखण्ड कार्यालय नीमकाथाना में 27 जुलाई तक आम जन का प्रवेश निषेध **
सीकर उप खण्ड अधिकारी नीमकाथाना साधुराम जाट ने बताया कि न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जने के कारण उपखण्ड कार्यालय नीमकाथाना में
27 जुलाई 2020 तक सभी तरह के कार्य एवं आम जन का प्रवेश निषेध है। इस दौरान किसी व्यक्ति को अत्यावश्यक कार्य हो तो उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना के मोबाईल नम्बर 9530012852 व तहसीलदार नीमकाथाना मो. 9887007644 पर सूचित करावें एवं अपने कार्य से संबंधित दस्तावेज मेल आई डी sdm.nkt.sik@gmail.comव tdr.sik.nee@gmail.comपर उपलब्ध करावें। अनावश्यक कार्यालय में नहीं आवे।
:** जिले में धार्मिक स्थल, पूजा स्थल आगामी आदेशों तक पूर्णतया बंद रहेंगे**
सीकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सीकर जिले में शुक्रवार तक लगभग 833 कोविड-19 पॉजिटिव केस आ चुके है इनमें से 133 एक्टिव केस है। बाकी रिकवर हुए है तथा 8 व्यक्तियों कि मृत्यु हुई है। मृत्यु के जितने भी कैसेज है उनका परीक्षण करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि ज्यादातार व्यक्ति वो है जिनकों कोई न कोई बीमारी है। उन्होंने बताया कि जब लॉकडाउन की थोड़ी राहत दी गई है तो आमजन को सोशियल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजेशन और स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में हम लोग लापरवाही बरतने लग गये है जिसके परिणाम स्वरूप गुरूवार को जिले में 27 कोविड-19 पॉजिटिव केश एक ही निजी ऑफिस में आये। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश दिये गये है कि शहरी क्षेत्रों में शत प्रतिशत जितने भी धार्मिक और पूजा स्थान है वो आमजनता के लिए पूर्णतः निषेध है। केवल स्टाफ है जो पूजा , सेवा आरती जिनकों करना आवश्यक है उनकों ही अनुमति है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक सीकर जिले में 50 कैसेज एक्टिव है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह उन इलाकों में बहुत ज्यादा संक्रमण का खतरा है जहां भीड़-भाड़ है । विशेष रूप से या तो मृत्यु के उपरांत बैठक आयोजित की जाती है, अंतिम संस्कार में जाकर आते है, व्यक्ति शादी समारोह में जा रहे है, किसी भी तरह से अपने स्तर पर कोई पार्टी चाहे जन्म दिन की पार्टी या रिटायरमेंट की पार्टी है इस तरह के जितने भी आयोजन किये जाते है , ये संक्रमण के कारण बन रहे है। उन्होंने बताया कि चाहे बैंक हो या कोई मॉल हो इस तरह के निजी प्रतिष्ठान या सरकारी कार्यालय वहां पर एक छत के नीचे बहुत ज्यादा लोग काम कर रहे है या वहां पर रहते है उनमें संक्रमण का बहुत ज्यादा खतरा रहता है। आमजन को ऎसी जगहों , मार्केट की भीड़-भाड़ से बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि जितने भी नीजी व राजकीय प्रतिष्ठान है अगर कार्यालय में कोई काम नहीं हो तो वहां भीड़ के रूप में एकत्रित नहीं हों, कमसे कम लोग किसी भी कैम्पस में किसी भी कार्यालय में किसी भी कक्ष में रहे तो हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मार्केट के अंदर बहुत से लोग सोशियल डिस्टेंसिंग और मास्क की पालना के प्रति लापरवाही बरत रहे है तो जिला प्रशासन शुक्रवार से ही सीकर शहर में मोबाईल टीम लगा रहे है। जिनके माध्यम से आवश्यकतानुसार चालान भी काटे जायेंगे, साथ ही ऎसे व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जायेगी ताकि व्यक्ति सोशियल डिस्टेंसिंग और मास्क की पालना करें । उन्होंने कहा कि हमें जिम्मेदार नागरिक बनना होगा । उन्होंने सीकरवासियों से अपील की है कि जिला प्रशासन का सहयोग करें नहीं तो जुर्माना, एफआईआर भी करनी पडेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन चाहता है कि व्यक्ति स्वयं पालना करें और अपने स्वयं के जीवन को और अपने परिवार के जीवन को बचायें ताकि हम लोग लगातार ऎसे कैसेज बढ़ते गये तो अस्पताल के संसाधन भी समय के साथ कम पड जायेंगे।
**सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने क्षेत्र को दिलवाई 11443.68 लाख रूपयें की सड़कों की सौगात**
सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-3 प्रथम के अन्तर्गत 192.6 किलामीटर की सड़के स्वीकृत हुई है। सड़के स्वीकृत करने पर सांसद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि दांतारामगढ़,पचार से बाय वाया कुशलपुरा बुच्यासी लिखमा का बास - 12 किमी. - 733.367 लाख रूपये, दांतारामगढ़ - एस.एच. 8ए से कुमावतों की ढाणी वाया मेई भोरडों का बास नाक्यावाली उमाड़ा - 10 किमी. - 629.811 लाख रूपये, दांतारामगढ़ - अलोदा से गनोड़ा वाया सामेर - 8 किमी. - 494.000 लाख रूपये, दांतारामगढ़ - दांता से दूधवा वाया बड़ का चारणवास - 12.100 किमी. - 732.709 लाख रूपये, धोद - मूण्डवाड़ा से माण्डोली वाया मुकुन्दपुरा पेवा धोद अनोखू जस्सुपुरा, सुजानपुरा - 20 किमी. - 1,225.163 लाख रूपये, खण्डेला - कांवट लोहरवाड़ा कोटड़ी हांसपुर श्रीमाधोपुर जाजोद पलसाना - 6.500 किमी. - 383.140 लाख रूपये, खण्डेला - थोई से चिपलाटा वाया रूपपुरा उदलवास - 10.350 किमी. - 610.040 लाख रूपये, लक्ष्मणगढ़ - एन.एच. 11 से प्रतापपुरा भूरियों का बास नरोदड़ा ढोलास सिंगोदड़ी सिंगोदड़ा एस.एच. 82ए - 15 किमी. - 1,002.570 लाख रूपये, लक्ष्मणगढ़ - सूतोद ढाणी कृपाराम ढाणी में गलदास जेवली घिरणियां बड़ा काछवा - 14 किमी. - 879.630 लाख रूपये, लक्ष्मणगढ़ - एस.एच. 20 से मंगलूणा - 6 किमी. - 363.740 लाख रूपये, लक्ष्मणगढ़ - नेछवा से जिओली - 5 किमी. - 251.210 लाख रूपये, नीमकाथाना - पाटन से रायपुर पाटन वाया कोला की नांगल - 9 किमी. - 528.800 लाख रूपये, नीमकाथाना - चला से बासड़ी खुर्द - 5 किमी. - 262.160 लाख रूपये, नीमकाथाना - मावण्डा खुर्द (एस.एच. 13) से जीलों वाया मावण्डा कलां - 12 किमी. - 716.040 लाख रूपये, नीमकाथाना - पीथलपुर से रायपुर जागीर - 6.250 किमी. - 366.130 लाख रूपये, नीमकाथाना - लाखा की नांगल से डाबला वाया जीलो, दयाल की नांगल - 9.900 किमी. - 540.520 लाख रूपये, नीमकाथाना - ओडीआर 17 से ओडीआर 15 वाया दीपावास - 5.200 किमी. - 306.360 लाख रूपये, नीमकाथाना - एस.एच. 37बी से गणेश्वर वाया भूदोली - 5 किमी. - 166.740 लाख रूपये, पिपराली - दीनारपुरा कटराथल , दौलतपुरा, लक्ष्मण का बास से पिलियों का ढहर जिला सीमा तक - 16 किमी. - 934.690 लाख रूपये, श्रीमाधोपुर - अजीतगढ़-मानगढ़-कुशलावाली-जगदीशपुरी - 5.300 किमी. - 316.860 लाख रूपये की सड़क स्वीकृत की गई है।
: **खाटूश्यामजी में 9 लाख 52 हजार की लागत से शुरू हुई डिजिटल एक्स-रे की सुविधा**
सीकर, खाटूश्यामजी क्षेत्र के लोगों को अब कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ गोगाराज निठारवाल ने बताया कि सीएचसी में 9 लाख 52 हजार रूपए की लागत से नई डिजिटल एक्स रे लैब स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि आरएमआरएस की बैठक में विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व अतिरिक्त मिशन निदेशक शंकरलाल कुमावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी से चिकित्सकों व स्थानीय लोगों ने सीएचसी में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू करने की मांग की थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने यहां के लिए डिजिटल एक्स रे के लिए 20 जनवरी 2020 को एक सी आर्म सिस्टम स्वीकृत किया। 24 फरवरी को मशीन का सामान आया। फिर भी मशीन चालू करने में काफी समस्याएं सामने आ रही थी। उन्होंने सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी को अवगत कराने पर उन्होंने समस्याओं का समाधान करते हुए जर्जर एक्स रे रूम की मरम्मत करवाई। खाटू मेला शुरू होने से मेले बाद में 13 मार्च से मरम्मत का काम शुरू हो पाया। काम पूरा होने से पहले ही 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हो गया था। 3 महीने बाद लॉकडाउन में छूट मिलने पर मरम्मत का काम पूरा हो पाया। और आज सीएचसी में डिजिटल एक्स रे की सुविधा शुरू हुई है।
[**घर के पास मिला चिकित्सकीय परामर्श और उपचार
चिकित्सा विभाग की एमएमवी ओपीडी यूनिट सेवा के तहत गांवों में लगे शिविर 615 रोगियों का हुआ उपचार**
सीकर कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को गांव, ढाणी व कस्बों में घर के पास चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। विभाग की मोबाइल मेडिकल वैन ओपीडी यूनिट के माध्यम से जिले के गांवों, कस्बों व ढाणियों में चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। विभाग की ओर से शुक्रवार को जिलेभर में अलग अलग 20 स्थानों पर शिविर लगाए गए और 615 रोगियों का उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय चौधरी ने बताया कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। उन गांवो में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को 20 स्थानों पर लगाए गए शिविर में 219 पुरूष, 303 महिलाएं और 93 बच्चों का उपचार किया गया। वहीं 51 रोगियों की जांच की गई। शिविर में 102 व्यक्ति खांसी व कफ से पीडित पाए गए। वहीं बुखार के 16, डायबिटिज के 27 और हाइपरटेंशन के 27 पीडित पाए गए। उनका उपचार कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। वहीं 18 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई।
**एडिशनल सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी ने किया निरीक्षण**सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के क्लालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने जिले के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मून्डरू का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में सहायक लेखा अधिकारी बजरंग बगड़िया दक्षता मेंटर डॉ.सावित्री भामू, डीपी सैनी, अमित कौशिक आदि थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बायों मेडिकल वेस्ट का निस्तारण, दवाईयों की उपलब्धता, निः शुल्क जांच की व्यवस्था सहित आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया।
**सीकर जिले में 12 नए कोरोना पॉजीटिव
कोरोना पॉजीटिव की संख्या 845 हुई, 714 हो चुके हैं स्वस्थ**
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। शुक्रवार को सीकर जिले में 12 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं। विभाग की ओर से संबंधित क्षेत्रों में कन्टेन्मेंट जोन व बफर जोन बनाकर सर्वे, सैनेटाइजेशन व सैम्पलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में 11 और पिपराली क्षेत्र में एक नया कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया है। इनमें चार महिलाएं और सात पुरूष है। पांच क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं एक प्रवासी है जो अन्य राज्य से आया है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड छह में 50 वर्षीय महिला, वार्ड 39 में 78 वर्षीय महिला और वार्ड 53 में 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। वहीं वार्ड 27 में 52 वर्षीय युवक, वार्ड 53 में 32 वर्षीय युवक, वार्ड 53 में 57 वर्षीय युवक, शेखपुरा में 20 वर्षीय युवक, वार्ड सात में 47 वर्षीय और 32 वर्षीय तथा नेहरू पार्क क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं पिपराली क्षेत्र के गांव दादिया में बैगलौर से आया 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
58 वर्षीय महिला की हुई मृत्यु
शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती 58 वर्षीय महिला की शुक्रवार को उपचार के दौरान मृत्यु हुई है, जो कोरोना पॉजीटिव थी। महिला कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि बीमारियों से ग्रस्ति थी।
शुक्रवार को लिए 758 सैम्पल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 52136 सैम्पल लिए जा चुक हैं। इनमें से 50134 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। अब तक 845 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 714 स्वस्थ हो चुके है। वहीं 121 उपचाराधीन है। अभी 876 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। शुक्रवार को जिलेभर में 758 सैम्पल लिए गए है।
**अवैध देशी कट्टे सहित आविश उर्फ मोनू गिरफ्तार**
झुंझुनूं 25 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया की - 24 जुलाई 20 को राजेन्द्र सिंह एचसी 27, राजेन्द्र सिंह 1378, भैरू कांस्टेबल 1541, दीपक कुमार कांस्टेबल 1577 को मु०नं0 79/20 व 95 / 20 थाना खेतड़ीनगर मे तलाश मुल्जिमान हेतु रवाना ईलाका थाना किया गया था तलाश मुल्जिमान करते हुए नानुवाली बावड़ी पहुंचे तो श्री भैरू कानि 1541 को जरिये मुखवीर खास ईतला मिली कि एक लड़का सिलाटी माता मंदिर खरखड़ा से खरखड़ा की तरफ पैदल-पैदल जा रहा है जिसके पास हथियार है। उक्त ईतला पर एचसी श्री राजेन्द्र सिंह नं 2 7 मय जाप्ता के रवाना होकर सिलाटी माता मंदिर खरखड़ा पहुंचे तो एक व्यक्ति मुताबिक ईतला के पैदल-पैदल खरखड़ा की तरफ जा रहा था जिसको रोक कर नाम पता पुछा तो अपना नाम आविश उर्फ मोनू पुत्र सुरेश चोपड़ा, जाति मेघवाल, उम्र 19 साल, निवासी सुज की ढाणी तनखरखड़ा, थाना खेतड़ी नगर होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मिला जिसके बारे मे शक्स आविश से लाईसेंस पुछा तो अपने पास कोई लाईसेंस होना नही बताया। शक्स उक्त का यह कृत्य जुर्म धारा 3/25 आम्म्स एक्ट की
खिलाफवर्जी मे आना पाया जाने पर शक्स के कब्जे से देशी कट्टा 315 बोर को नियमानुसार जब्त किया गया तथा शक्स को गिरफतार किया जाकर वापसी थाना पर अ०सं 138 / 20 धारा 3/25 आम्म्स एक्ट मे दर्ज करवाया गया।
गठित टीम का विवरणः-
1- राजेन्द्र सिंह एचसी-27
2- दीपक कुमार कांस्टेबल 1577
3- राजेन्द्र कुमार कांस्टेबल 1378
4- भैरू गुर्जर कांस्टेबल 1541
अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयास:- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर, श्री एस. सेंगाथिर द्वारा आम्म्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु चालाये जा रहे विशेष अभियान के मध्यनजर झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक,( जगदीश चन्द्र शर्मा )
आई.पी.एस. व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वीरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत्त खेतड़ी विजय कुमार आरपीएस व मन थानाधिकारी किरण सिंह उ०नि के निकट सुपरविजन मे उक्त टीम द्वारा थाना हाजा के प्रकरण सं 79 / 20 एवं 95/ 20 मे वांछित मुल्जिमान की तलाश के दौरान ईतला मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुताबिक ईतला के मौके पर पहुंच कर मुल्जिम आविश उर्फ मोनू पुत्र सुरेश चोपड़ा, जाति मेघवाल, उम्र 19 साल, निवासी सुज की ढाणी तन खरखड़ा, थाना खेतड़ी नगर को दस्तयाब कर एक देशी
कट्टा 315 बोर बरामद किया गया।
विशेष योगदानः- भैरू गुर्जर कांस्टेबल 1541
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण एवं बरामदगी यदि कोई हो, पूछताछ का संक्षिप्त विवरण एवं बकाया कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः- मुल्जिम से एक देशी कट्टा 315 बोर बरामद कर अनुसंधान जारी है जिससे अन्य घटनाओ के संबंध के खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:- आविश उर्फ मोनू पुत्र सुरेश चोपड़ा, जाति मेघवाल, उम्र 19 साल, निवासी सुज की ढाणी तन खरखड़ा, थाना खेतड़ी नगर के खिलाफ कोई अपराधिक
रिकॉर्ड दर्ज नही है।
**हत्या का आरोपी बाबुलाल गिरफ्तार**
झुंझुनूं 25 जुलाई 18 जुलाई 20 को परिवादी दिनेश योगी निवासी अलसीसर ने अपने पिताजी रामनिवास के साथ राकेश मीणा, बाबुलाल मीणा, राहुल मीणा व राकेश, बाबुलाल की औरतों द्वारा मारपीट कर अंदरूनी चोटें पंहुचाकर हत्या करने की रिपोर्ट पेश की थी जिस पर प्रकरण संख्या 106/20 धारा 302 भादसं में कायम किया जाकर मन थानाधिकारी अंकेश कुमार उप निरीक्षक द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- उक्त प्रकरण में नामजद आरोपीगण बाबुलाल मीणा वगैरह बाद घटना के गिरफ्तारी के भय से अपने घर से फरार हो गये थे, जिनकी तलाश के लिय पुलिस अधीक्षक महोदय झुंझुनूं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के निर्देशानुसार थानाधिकारी अंकेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना हाजा के मुलाजमानों की टीम गठित की गई व फरार आरोपीगण की पतारसी बाबत मुखबीर मामुर किये गये।आज दिनांक 24.07.2020 को प्रकरण में फरार आरोपी बाबुलाल मीणा पुत्र गणपतराम जाति मीणा उम्र 42 साल निवासी वार्ड न. 7 अलसीसर के बस स्टैण्ड अलसीसर पर होने व आरोपी के कहीं जाने की फिराक में होने के सम्बन्ध में सूचना मिली। जिस पर मन थानाधिकारी अंकेश कुमार उ.नि.,सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल 293, दीपक कुमार कांस्टेबल 1149 रिकूं कांस्टेबल 1124 द्वारा आरोपी बाबुलाल को बस स्टैण्ड अलसीसर से दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी बाबुलाल
मीणा से गहन अनुसंधान व अन्य आरोपीगण के बारे में पुछताछ जारी है।
**अवैध शराब परिवहन करते हुए 96 पव्वें देशी शराब व एक मोटरसाईकिल के साथ एक आरोपी कपिल कुमार को किया गिरफ्तार व एक आरोपी फरार**
झुंझुनूं 25 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस ( जगदीश चन्द्र शर्मा ) ने बताया की उनके निर्देशानुसार अवैध शराब व आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार मीना आरपीएस एंव उप पुलिस अधीक्षक श्री नीलकमल मीणा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में दिनांक 24.जुलाई 20 को गठित टीम सांवरमल एचसी 2656 मय सुनिल कुमार कांस्टेबल 774, महेन्द्र कुमार कांस्टेबल 962 व धर्मेन्द्र सिंह कांस्टेबल 1061 द्वारा विराट होटल के सामने बिसाऊ झुंझुनूं रोड ग्राम तिलोका का बास से मुल्जिमकपिल कुमार पुत्र बनवारी लाल जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी तिलोका का बास थाना बिसाऊ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 96 पव्वे अवैध देशी सादा
शराब व एक मोटरसाईकिल बरामद की तथा एक मुल्जिम संजीव उर्फ जानी पुत्र कुरडाराम जाति मेघवाल निवासी तिलोका का बास थाना बिसाऊ भागने में सफल
रहा। उक्त मुल्जिमान के खिलाफ धारा 19 /54 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रथम विशेष अवसर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 30 जुलाई को
चूरू राज्य में 20 मार्च, 2020 से लॉकडाउन की परिस्थितियों के मध्यनजर मृतक आश्रित कर्मचारियों की 30 जून, 2020 तक आयोजित की जाने वाली दो विशेष टंकण परीक्षाएं अब 30 सितम्बर, 2020 तक आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष रामरतन सौंकरिया ने बताया कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों को प्रथम विशेष अवसर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई, 2020 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र गीता मितल कैरियर फाउंडेशन, हनुमानगढी मंदिर के पास, गाजसर, चूरू में किया जायेगा।
सौंकरिया ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थापित अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त ऎसे कार्मिक जिनकी नियुक्ति 31 दिसम्बर, 2016 से पूर्व की है एवं 30 जुलाई, 2020 को आयोजित प्रथम विशेष अवसर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपनी एक मूल आई.डी. यथा आधार कार्ड/ ड्राईविंग लाईसेंस/ पहचान पत्र आदि की प्रति लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय की स्थापना शाखा से अपने प्रवेश पत्र की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। मूल प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड डाक से कार्मिकों के मूल कार्यालय में भिजवा दिये गये है। समस्त परीक्षार्थी परीक्षा के सम्मिलित होते समय एक मूल आई.डी. आवश्यक रुप से साथ लावें। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 11.10 बजे तक रोल नम्बर 1 से 20 तक, प्रातः 11.30 बजे से 11.40 बजे तक रोल नम्बर 21 से 40 तक, दोपहर 12 बजे से 12.10 बजे तक रोल नम्बर 41 से 60 तक, दोपहर 12.30 बजे से 12.40 बजे तक रोल नम्बर 61 से 80 तक, दोपहर 1 बजे से 1.10 बजे तक रोल नम्बर 81 से 100 तक, दोपहर 1.30 बजे से 1.40 बजे तक रोल नम्बर 101 से 118 तक की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा होगी।
**सात वर्ष की मासूम के दिल की बीमारी का हुआ उपचार
मजदूर पिता र्आथिक संकट के चलते नहीं करवा पा रहा था उपचार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ निःशुल्क उपचार**
चूरू चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के पायली गांव की सात वर्ष की मासूम के हृदय रोग की बात सुनते ही मजदूर पिता के सामने एक तरफ बेटी के स्वास्थ्य की चिंता आकर खड़ी हो गई, तो दूसरी तरफ र्आथिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा। ऎसे में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेटी का निःशुल्क उपचार हुआ तो परिवार के चेहरे पर खुशियां छा गई।आरसीएचओ डाॅ. सुनील जांदू ने बताया कि चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के पायली गांव का बनवारी मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा है। बनवारी की सात वर्ष की बेटी कौशल्या के हृदय रोग से ग्रसित होने के कारण परेशानी होती थी। राजकीय स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाली कौशल्या की आरबीएसके टीम की डाॅ. संगीता सांगवान की ओर से जांच की गई। जांच में हृदय रोग की बीमारी सामने आई। इस पर टीम ने उसे चूरू के डीआईसी सेंटर पर रैफर कर दिया। डीआईसी सेंटर के प्रबंधक बिजेन्द्र भाटी ने बताया कि यहां पर डाॅ. इकराम ने बच्ची की जांच कर ऑपरेशन की सलाह दी तथा जयपुर रैफर कर दिया। मासूम के माता-पिता मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। र्आथिक तंगी के कारण जयपुर जाने तक के लिए पैसे नही थे, तब टीम के डॉ. सुरेश कुमावत ने र्आथिक सहयोग किया तो परिजन बालिका को लेकर जयपुर पहुंचे। जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में बच्ची का आरबीएसके माध्यम से उपचार किया गया। चार भाई बहनों मे सबसे बड़ी कौशल्या अब दिल खोलकर खेल सकेगी।