झुंझुनूं 22 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई. पी. एस ( जगदीश चन्द्र शर्मा) ने बताया कि वृताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण नीलकमल मीना आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में अवैध हथियार व आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में 19 जुलाई को गठित टीम इन्द्राज सिंह सउनि, कांस्टेबल आशीष कुमार , विजेन्द्र , मानसिंह , धर्मेन्द्र सिंह कुमार द्वारा वीर तेजाजी होटल के सामने मण्डावा रोड ग्राम पाटोदा से मुल्जिम आसिफ
पुत्र याकूब खान जाति कायमखानी उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं० 18 पानी की टंकी के पास बीदासर थाना बीदासर जिला चूरू हाल आबाद वीर तेजाजी होटल
पाटोदा को गिरफ्तार की उसके कब्जे से एक अवैध देशी रिवॉलवर व 4 जिन्दा कारतुश बरामद किये जाकर मुल्जिम आसिफ के खिलाफ धारा 3/25 आम्म्स एक्ट
में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया|
आपराधिक रिकॉर्ड-
1. मु न 75/2020 धारा 19/54 राज, आबकारी अधि 1950 जैर तफतीश
2. मु नं 80/2020 धारा 3 /25 आम्म्स एक्ट 1959 जैर तफतीश थाना बिसाऊ
**मन्दीप ऊर्फ मदिया गैंग का शातीर बदमाश सचिन उर्फ चिनिया को एक अवैध देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा व 11 जिन्दा कारतुश के साथ किया गिरफ्तार**
झुंझुनूं 22 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस. ( जगदीश चन्द्र शर्मा ) ने बताया कि
वृताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण नीलकमल मीना आर. पी. एस. के निकट सुपरविजन में अवैध हथियार व आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में 21 जुलाई को गठित टीम बिसाऊ थानाधिकारी रिया चौधरी उ नि., दयाचन्द कांस्टेबल आशीष कुमार , विजेन्द्र कुमार , अनिल कुमार . मुकेश कुमार द्वारा तिलोका का बास से कोलिण्डा जाने वाले कच्चे रास्ते से मुल्जिम
सचिन उर्फ चिनिया पुत्र राजपाल जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी तिलोका का बास पुलिस थाना बिसाऊ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा 11 जिन्दा कारतुश बरामद किये जाकर मुल्जिम सचिन उर्फ चिनिया के खिलाफ धारा 3/25 आम्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अपराधिक रिकॉर्ड:-
1. मु नं. 96/26.08.2016 धारा 3 / 25 आम्स एक्ट थाना बिसाऊ फैसला दिनांक 15.09 2018 सजा
2. मु नं 81/07.05.2020 धारा 147,148,149,341,323,427,452,212,201,307 , 395, 120बी भादस व 3/25, 27 आम्म्स एक्ट थाना बगड जैर तफतीश
3. मु न. 82/07.05.2020 धारा 147.148,149,212,201, 120बी भादस व 3/27 आम्स्स एक्ट थाना बगड जैर तफतीश
4. मु नं. 104/0705.2020 धारा 336,120बी भादस थाना सदर झुंझुनूं जैर तफतीश
5. मु ने 82/21.07.2020 धारा 3/25 आम्म्स एक्ट थाना बिसाऊ जैर तफतीश
**पुलिस थाना चिडावा द्वारा अन्नर्तराज्यीय एटीएम क्लोन गिरोह का एक शातीर चोर गिरफतार **
झुंझुनूं 22 जुलाई पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रैंज जयपुर व पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं ( जगदीश चन्द्र शर्मा )आईपीएस, द्वारा एटीएम से धोखधडी कर रूपये निकालने की घटना का पर्दाफाश व अपराधियो की धरपकड हेतु दिये गये आदेशो की पालना मे वीरेन्द्र कुमार मीना अतिo पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं व सुरेश शर्मा आरपीएस वृताधिकारी चिडाया के निकट सुपरविजन मे मदनलाल पु० नि० थानाधिकारी पिलानी, लक्ष्मीनारायण पु० नि० थानाधिकारी चिडावा के नेतृत्व मे बलबीर सिंह एचसी 2543 थाना चिडावा की टीम गठित कर कार्यवाही की गई।
घटना का विवरणः-
वाकियात मुकदमा हाजा इस प्रकार से निवेदन है कि दिनांक 20 जुलाई को परिवादी सुलतान सिंह पुत्र भाताराम जाति जाट उम्र 46 साल निवासी राधु की ढाणी थाना बुहाना हाल वार्ड न. 21 शिव कालोनी चिड़ावा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै सुलताना सिंह रिटार्यड सैनिक हुं मेरा खाता स्टेट बैंक चिड़ाया मे है खाता न.20035485496 है । में चिड़ावा शिव कालोनी में रहता हूँ । मैने दिनांक 27.2.2020 को चिड़ावा में डालमिया पेट्रोल पंप पर लगे एटीएम से 20.000/. रू निकालने गया था जब मे एटीएम से पैसे निकाले तब वहां दो तीन अनजान व्यक्ति थे जिनको में देख कर पहचान कर सकता हुं । इसके बाद
वहा मेरे एटीएम कार्ड को कलोन कर लिया गया 29.02.2020 को मेरे खाते में जो राशि थी वह
किसी ने हिसार के अर्बन स्टेट के नाम वाले एटीएम से चोरी करके पैसें निकाल लियें ।(64500)
चौसठ हजार पांच सौ रूपयें निकाले गये आदि रिपोर्ट पर मु0 नं0 277/19 धारा 420,406,379
आईपीसी मे दर्ज कर अनुसधान श्री बलबीर सिंह एचसी 2543 के जिम्मे किया गया अभियुक्तो की गिरफतारी हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयास:- पुलिस थाना पिलानी की गठित टीम द्वारा क्षेत्र मे एटीएम बदलकर तथा कार्ड को क्लोन कर ठगी की वारदात बढ रही थी, ऐसे मे
अपराधिये की धरपकड हेतु कस्बा पिलानी के एटीएम की निगरानी शुरू की गई निगरानी के दौरान
सुचना मिली कि एसबीआई एटीएम पिलानी मे संदिग्ध व्यक्ति घुम रहे थे। जिस पर तुरन्त कार्यवाही
करते हुए मौके से महावीर पुत्र बलबीर जाति सांसी उम्र 42 साल निवासी डाटा थाना हांसी जिला
हिसार को दस्तयाब किया गया व पूछताछ की गई तो एटीएम बदलकर तथा स्वाईप व क्लोन कर
लोगो के खातो से रूपये निकालने की वारदात कबूल की जिस पर पिलानी व चिडावा थाना की
सयुक्त पूछताछ मे आरोपी ने चिडावा व अन्य स्थानो पर वारदात करना कबूल किया है। जिस पर
शक्स को प्रकरण मे वाछित होने पर बपदा गिरफतार किया गया है। जिससे एटीएम का क्लोन
बनाकर की गई अन्य वारदातो के बारे मे पूछताछ जारी है। अन्य कई स्थानो पर एटीएम से पैसे
निकालने की वारदाते करना स्वीकार किया है। जिनसे पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
वारदात का तरीकाः- मुलजिम द्वारा एटीएम मे जाकर वहा पैसे निकालने के लिए आये व्यक्ति
का ध्यान भटकाकर एटीएम बदल लेते है एवं एटीएम स्वाईप करने का डिवाईस साथ रखते है।
जिससे पीडित का कार्ड स्वैप कर क्लोन तैयार कर लेते है और किसी अन्य स्थान से पैसे निकालने
की घटना कारित करना पाया गया है।
गिरफतार मुलजिमान(बापद)
1. महावीर पुत्र बलबीर जाति सांसी उम्र 42 साल निवासी डाटा थाना सदर हांसी हरियाणा।
वारदात मे शामिल अन्य मुलजिमान
1. वारदात में शामिल अन्य मुलजिमान के संबध मे अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
गठित टीम
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुन्झुंनू श्री जगदीशचन्द्र शर्मा आईपीएस. द्वारा एटीएम
बदलकर पैसे निकालने की घटना का पर्दाफाश व अपराधियो की धरपकड हेतु मन लक्ष्मीनारायण पु०
निo थानाधिकारी चिडावा व श्री मदनलाल पु० निo थान्धिकारी पिलानी के नेतृत्व मे विशेष टीमो का
गठन किया गया जिसमे निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी शामिल किये गये।
पुलिस थाना पिलानी की टीमः-
1. मदनलाल पु० निo थानाधिकारी पिलानी
2. विजय सिंह एचसी 131 पुलिस थाना चिडावा
3. जयपाल कॉन्स्टेबल 280 पुलिस थाना पिलानी
4. सुरेश कांस्टेबल 245 पुलिस थाना पिलानी
पुलिस थान चिडाया की टीमः-
1. लक्ष्मीनारायण पु० निo थानाधिकारी चिडावा
2. बलबीर सिंह एचसी 2543 पुलिस थाना चिडावा ।
3. अमित कुमार कांस्टेबल 759 पुलिस थाना चिडाया।
4. संदीप कुमार कांस्टेबल 345 पुलिस थाना चिड़ावा
**थैंक्यू-थैंक्यू मदर इंडिया सॉग की लॉचिंग**
झुंझुनू, कोरोना वायरस के बचाव का संदेश देने के बाद अब सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति से ओत-प्रोत एक नए सॉग की लॉचिंग बुधवार को यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाईन की गई। जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड द्वारा गाये गये इस गीत को लॉचिंग के बाद से ही खुब पंसद किया जा रहा है। गीत के बोल ‘‘ थैंक्यू, थैंक्यू मदर इंडिया, जिसने मुझे जन्म दिया‘‘ है। जांगिड का कहना है कि उन्हें सिंगिंग का बचपन से ही शौक है, परन्तु अब वे अपना हुनर लोगों के सामने पेश कर रहे है। यह उनका दूसरा ही सॉग है जिसकी लॉचिंग की गई है।
**बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे**
झुंझुनू, बेजुबान पक्षियों के लिए जिले भर में पीने के पानी के लिए परिण्डे तथा उनके रहने के लिए अस्थाई घर तथा दाने के लिए स्टेण्ड आदि की व्यवस्था विभिन्न सामाजिक, निजी एवं अन्य संस्थाओं द्वारा की जा रही है। इसी कडी में बुधवार को उदावास के अम्बेडकर नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पक्षियों के लिए टीन के परिण्डे लगाए गए। विशेष तौर पर पक्षियों के लिए तैयार करवायें गए इन परिण्डों में एक साथ पीने का पानी तथा दाने रखे जा सकते है। इसकी प्रति नग लागत लगभग 80 रूपये के करीब आती है। परिण्डे लगाने वालों में प्रधानाचार्या सरिता, अनिता बुडानिया, कल्पना कुमारी, मनोज कुमारी, नीतू न्यौला एवं कमला शामिल हुई। स्कूल में इससे पहले शुक्रवार को स्कूल परिसर में जिला कलेक्टर उमर दीन खान के आह्वान पर वन महोत्सव के तहत 21 छायादार पौधे भी लगाए गए थे।
**ऑनलाईन जॉब फेयर का आयोजन*
झुंझुनू राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाईन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए त्रिपुरा में स्विचयार्ड एंड ट्रांसमिशन लाईन प्रॉजेक्ट अंतर्गत अकुशल (हेल्पर), कारपेन्टर, फीटर, वेल्डर, मेसन (चिनाई मिस़्तर््ी) प्लम्बर व सुपरवाईजर पदों की भर्ती की जा रही है। इनको उचित वेतन एवं रहने, खाने कार्य पर लाने व लेजाने की व्यवस्था कम्पनी द्वारा की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि निजी क्षेत्र में रोजगार पाने के इच्छुक समस्त आशार्थी अपना विवरण रोजगार कार्यालय में कार्यरत एन.सी.एस. प्रभारी सिद्धार्थ के मोबाईल नम्बर 9981362200 पर व्हॉट्सएप या एसएमएस कर सकते हैं। केवल त्रिपुरा राज्य में कार्य करने के इच्छुक आशार्थी ही आवेदन करें। कोरोना (कोविड-19) के चलते रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
**नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन करवाना आवश्यक**
झुंझुनू, जिले कि कुछ संस्थाओं द्वारा अभी तक नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन नहीं करवाया गया है। पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति हेतु संस्थान के ऑनलाईन पंजीयन कराने हेतु नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर लॉगिन करें तथा संबंधित संस्थान के पोर्टल पर दर्शाये गये आवेदन की पूर्ति करते हुए सबमीट करें तथा प्रिन्ट आउट संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित करते हुए संस्थान की मान्यता व संस्थान प्रधान की एक फोटो युक्त आई.डी. इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि यदि किसी संस्थान के पास लॉगिन आई.डी. उपलब्ध नहीं है तो एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी झुंझुनूं से सम्पर्क कर सकते है या ईमेल के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता है। प्रार्थना पत्र में संस्था प्रधान का नाम व मोबाईल नम्बर भी अंकित करना अनिवार्य है इसके अभाव में आई.डी. पासवर्ड दिया जाना संभव नहीं होगा। ऑनलाईन पंजीयन का कार्य 27 जुलाई तक आवश्यक रूप से करवायें अन्यथा इसके अभाव में आपकी संस्थान में अध्ययनरत बच्चे छात्रवृति हेतु आवेदन नहीं कर पायेगें। इसके लिए संस्थान व संस्था प्रधान पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगें।
*सीकर जिले में 12 नए कोरोना पॉजीटिव*
*सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 791 हुई*
*अब तक 707 हो चुके हैं स्वस्थ*
*सीकर, 22 जुलाई।* जिले में बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं। कोरोना पॉजीटिव पाए गए क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की ओर से कन्टेंमेट जोन बनाया गया है। वहीं विभाग की ओर से स्प्रे, सर्वे, स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने की गतिविधियां करवाई गई हैं। सीकर जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव की संख्या 791 हो गई हैं। इनमें 707 स्वस्थ हो चुके हैं और 76 अभी उपचाराधीन हैं। पॉजीटिव पाए गए लोगों में 539 माइग्रेट हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को नीमकाथाना ब्लॉक में चार, दांता क्षेत्र में तीन, लक्ष्मणगढ में एक, सीकर शहर में तीन और कूदन ब्लॉक में एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि नीमकाथाना क्षेत्र के दरीबा टोडा में 45 वर्षीय और 38 वर्षीय युवक और प्रितमपुरी निवासी 30 वर्षीय महिला तथा चिपलाटा निवासी 25 वर्षीय युवक क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए है। वहीं दांता क्षेत्र के दूधवा गांव में मुंबई से आया 33 वर्षीय युवक और रूलाणा दांता मेें असम से आया 52 वर्षीय तथा रूलाणा दांता में असम से आई 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं।
लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड दो में कनार्टक के बैंगलूरू से आया 33 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है।
सीकर शहर के वार्ड 41 के देवीपुरा रोड क्षेत्र में 54 वर्षीय रैन्डम सैम्पल में पॉजीटिव पाया गया है। वहीं वार्ड 59 के आनंद नगर में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 35 वर्षीय युवक तथा वार्ड 26 की दुर्गा कॉलोनी में दुबई से आया 52 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है।
कूदन ब्लॉक के काशी का बास में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 31 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है।
*अब तक लिए 50798 सैम्पल*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 50798 सैम्पल लिए जा चुक हैं। इनमें से 48746 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। अब तक 791 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 707 स्वस्थ हो चुके है। अभी 1012 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। बुधवार को जिलेभर में 912 सैम्पल लिए गए है।
सीकर। जिले में आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करती चिकित्सा विभाग की टीमें।
*बढ़े हुए बिजली के स्थाई शुल्क के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा का प्रदर्शन*
*फतेहपुर शेखावाटी।* हाल ही में बिजली के बिलों में बड़े हुए स्थाई शुल्क के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा फतेहपुर द्वारा सहायक अभियंता ग्रामीण एवं शहर के सामने प्रदर्शन करके मांग रखी गई कि वीसीआर भरने के नाम पर किसानों को लूटना बंद करें विद्युत सप्लाई हेतु प्रभावित क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से ट्रांसफार्मर लगाया जाए थ्री फेज सप्लाई के ट्रिपिंग देना बंद करें बिजली विभाग के कार्यालय में पेंडिंग पड़े विद्युत कनेक्शनों को जारी करें रीडिंग लेते समय बिजली के मीटर के पास जाकर कर्मचारियों को रीडिंग लेने के लिए पाबंद करें आम उपभोक्ताओं के पेंडिंग मीटर तुरंत प्रभाव से लगाए बिजली विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं एवरेज बिल को बंद करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन करने के दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के कॉमरेड रामप्रसाद जांगिड़ कॉमरेड आबिद हुसैन सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
**आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में पौधारोपण किया गया**
सीकर 22 जुलाई। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, कलेक्ट्रेट कैम्पस, सीकर में विभाग की निदेशक इंदिरा शर्मा एवं सहायक निदेशक नरेन्द्र कुमार भास्कर द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभाग की निदेशक इंदिरा शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्रतिवर्ष एक पेड़ जरूर लगाने की अपील की। इस दौरान मौजूद सहायक निदेशक नरेन्द्र कुमार भास्कर द्वारा पौधारोपण की आवश्यकता एवं पेड़ों के संरक्षण के बारे में व्यापक चर्चा की गई। पौधारोपण कार्यक्रम में विभाग के सांख्यिकी अधिकारी विकास शर्मा, सहा. सांख्यिकी अधिकारी सोमेश शर्मा एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
: **राजस्व अधिकारियों की बैठक 27 जुलाई को **
सीकर 22 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 27 जुलाई (सोमवार) को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में राजस्व से संबंधित बिन्दुओं के साथ-साथ सी.एम.ओ. प्रकरण, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल कोविड़, बाढ राहत एवं आपदा प्रबंधन पर चर्चा की जावेगी।
**रामगढ़ शेखावाटी के वार्ड नम्बर 10,12,14,23 को किया शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित**
सीकर 22 जुलाई। उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामगढ़ शेखावाटी निधि सिंह ने आदेश जारी कर रामगढ़ शेखावाटी तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम खोटिया के वार्ड नम्बर 10 में दिलीप सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह शेखावत के घर से पश्चिम में शैतान सिंह, माधो सिंह, नरपत सिंह के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में भंवर सिंह के मकान से उत्तर में जसवन्त सिंह के बाडे को शामिल करते हुए दक्षिण में रणजीत सिंह के मकान से प्रारम्भिक स्थान तक, वार्ड नम्बर 12 में बनारसी लाल पोद्दार की हवेली से पश्चिम में भदरकाली मंदिर तक, वहां से किशनलाल झुंझुनूं वाला के मकान तक, वहां से पूर्व में किशनलाल झुंझुनू वाला के मकान तक, वहां से दक्षिण में बनारसीलाल पोद्दार की हवेली तक, वार्ड नम्बर 14/12 में सांवरमल के मकान से पूर्व में केशरदेव के मकान को शामिल करते हुए लक्ष्मीकांत चेजारा के मकान तक वहां से दक्षिण में लक्ष्मण पीपलवा के मकान तक, वहां से पश्चिम में केशरदेव के मकान को शामिल करते हुए हुनप्रसाद न्यारिया के मकान तक, वहां से उत्तर में प्रारम्भिक स्थान सांवरमल के मकान तक, वार्ड नम्बर 23 में कालूराम नागौरा के मकान से उत्तर में खटिकान पंचायत तक, वहां से बुद्वाराम खटीक के मकान तक, वहां से दक्षिण में गिरधारी खटीक के मकान को शामिल करते हुए रामोतार नागौरी के मकान तक, वहां से पश्चिम में कालूराम नागौरा के मकान तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश 28 जुलाई की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजेज नियम 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।
: **हाई रिस्क श्रेणी के लोगों के सर्वे में जुटे स्वास्थ्य कर्मी मिशन लिसा एप्प सर्वे एएनएम व आशा सहयोगिनियों द्वारा किया जा रहा है सर्वे **
चिकित्सा विभाग का कोरोना वायरस के संक्रमण से हाई रिस्क श्रेणी के लोगों को बचाने पर है विशेष जोर
सीकर, 22 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन लिसा मोबाइल एप्प के माध्यम से जिलेभर में सर्वे किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य र्कमियों, आशा सहयोगिनियों तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर हाई रिस्क श्रेणी के लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए विभाग की ओर से मिशन लाइफ सेविंग शुरू किया गया है। इसके तहत जिलेभर में हाई रिस्क ग्रुप वाले व्यक्तियों का सर्वे व स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाई रिस्क श्रेणी के व्यक्तियों का जीवन बचाने तथा कोविड-19 से संक्रमित नहीं हो, इससे बचाने के उद्देश्य ये तहत राज्य के तीन जिलों के एक-एक ब्लॉक में पायलट के रूप में मिशन लिसा एप्प के माध्यम से जुलाई माह में सर्वे करवाए गए। इन पायलट सर्वेक्षणों की सफलता के बाद अब इसे पूरे राज्य में मिशन लिसा अभियान के तहत लिसा मोबाइल एप्प के माध्यम से ही कोविड-19 के लिए सर्वे व स्क्रीनिंग की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि इसलिए जिले के सभी ब्लॉकों के गांवों एवं शहरी क्षेत्र में एएनएम, आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल फोन पर मिशन लिसा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। मिशन लिसा एप्प के माध्यम से ही पीएचसी, सीएचसी के संबंधित चिकित्सा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के सर्वेक्षणों के आधार पर पहचाने गए हाई रिस्क व्यक्तियों का फॉलोअप करेंगे। सर्वेक्षण के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत राज्य स्तर पर आशा द्वारा डिजिटल हैल्थ सर्वे किया जाना भी प्रस्तावित है। अतः मिशन लिसा सर्वे को डिजिटल हैल्थ सर्वे का एक छोटा रूप्प मानकर गुणवत्तपूर्ण तारीके से सर्वेक्षण करवाए जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
मिशन लिसा सर्वे का यह है लक्षित समूह (हाई रिस्क ग्रुप)
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि मिशन लिसा सर्वे व स्क्रीनिंग जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी क्षेत्रों में हाई रिस्क ग्रुप के लिए किया जा रहा हैं। हाई रिस्क ग्रुप में इन लोगों को शामिल किया गया है।
1.60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति
2.10 वर्ष से कम आयु के बच्चे
3.गर्भवती महिलाएं
4.किसी क्रोनिक बीमारी से पीडित व्यक्ति, जैसे उच्च रक्तचाप, हदय रोग, मधुमेह, अस्थमा,सीओपीडी, कैंसर रोगी, किडनी संबंधित रोगों से पीडित, टीबी, लकवा या किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीडित व्यक्ति
5.पिछले 15 दिन में दूरस्थ यात्रा करने वाले व्यक्ति
6.कोविड-19 में सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मी या अन्य सेवा प्रदाता
7.त्वरित रूप से लोगों के सम्पर्क में आने वाले विक्रेता, वितरक
8.कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति
9.सर्वे के समय (बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ) वाले व्यक्ति
सर्वे में यह शामिल
1.मिशन लिसा के तहत केवल होई रिस्क ग्रुप का सर्वे किया जाएगा। हाई रिस्क वाले लोगों को शामिल करने के लिए सर्वेक्षक को घर पर सर्वे करने से पहले पूछताछ की जाएगी, ताकि हाई रिस्क श्रेणी में से कोई व्यक्ति घर में हैं। यदि हां तो सर्वे किया जाएगा अन्यथा नहीं।
2.यदि किसी घर में हाई रिस्क ग्रुप का सदस्य 18 वर्ष से कम आयु मिलने पर पहले घर के मुखिया या किसी अन्य व्यक्ति का सर्वे किया जाएगा। भले ही मुखिया या वह व्यवस्थ व्यक्ति हाई रिस्क ग्रुप में नहीं आता हो।
3.इसके अलावा अतिरिक्त यदि परिवार को कोई सदस्य अपने क्षेत्र में फॉलोअप करने के लिए व कोविड-19 सर्वे के लिए सहायता करने के लिए स्वैच्छापूर्ण (वालंटीयर के रूप) में सहयोग करने के लिए तैयार हो तो उनका भी सर्वे किया जाएगा। :** मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आज
गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लगाए जाएंगे जीवनरक्षक टीके**
सीकर, 22 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि चिकित्सा संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ्य र्कमियों द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच एवं जीवनरक्षक टीके लगाए जाएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाइजेशन आदि का ध्यान रखा जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधकिारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि एमसीएचएन डे पर जिले भर में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के साथ हिमोग्लोबिन, वजन, मूत्र, मधूमेह, हाईट, ब्लड प्रेशर तथा पेट की जांच की जाएगी। वहीं नवजात से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। वहीं जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व एनएचएम कार्मिकों द्वारा ओडीके मोबाइल एप्प के माध्यम से टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
** सीटी बसों को अग्रिम आदेशों तक सर्शत संचालन अनुमत**
सीकर 22 जुलाई। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी कर सिटी बसों (लोक परिवहन) को अग्रिम आदेशों तक सर्शत चलाने की अनुमति प्रदान की है। आदेशानुसार बसों के मालिक, संचालक, प्रभारी प्रत्येक यात्रा से पहले एवं यात्रा के पश्चात सीटों एवं छूने के स्थानों का उपयुक्त सैनिटाईजेशन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बसों में बैठने वाले यात्री, ड्राईवर एवं कंडक्टर द्वारा फेस मास्क पहनना एवं पर्याप्त सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करना भी सुनिश्चित करवायेंगे।
**मनरेगा में महिला मेटों का कार्यो पर अधिकाधिक नियोजन करें-जे.पी बुनकर**
सीकर 22 जुलाई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने पंचायत समिति फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ में महात्मा गाँधी नरेगा योजना अन्तर्गत चल रहे कार्यों का चारागाह विकास कार्य मानासी, खेल मैदान विकास कार्य सिंगोदड़ा, श्माशान भूमि विकास कार्य सिंगोदड़ा, चारागाह विकास कार्य अलफसर का निरीक्षण किया तथा कार्य पर महिला मेटों को लगाने के निर्देश देते हुए कोविड-19 की पालना करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि पौधारोपण का समय चल रहा है । उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जायें व श्रमिकों का नियोजन किया जाये व पंचायत समितियां अपनी नर्सरी भी तैयार करें जिससे पौधारोपण के समय हमें अच्छे पौधे प्राप्त हो सके, व ग्राम पंचायतों में फलदार पौधे लगवायें जायें जिससे पंचायतों की निजी आय में वृद्धि हो। निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता विनोद दाधीच, लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनिल कुमार ढाका भी साथ रहें।