कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jul 21, 2020

Jjn good news चूरू झुंझुनूं सीकर जिले के प्रमुख समाचार 21-07-20 राकेश अग्रवाल 8949053753


अजमेर  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कला वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए बेहतर परिणाम दिया है। उतीर्ण परीक्षा परिणाम 90.70 प्रतिशत रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहा है।

परीक्षा परिणाम जारी करने के उपरांत बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि छात्राओं का परिणाम 97.67 प्रतिशत व छात्रों का उतीर्ण परिणाम 88.45 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में कुल 5 लाख 90 हजार 868 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं व 5 लाख 80 हजार 725 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 2 लाख 83 हजार 503, द्वितीय श्रेणी में 2 लाख 16 हजार 837, तृतीय श्रेणी में 26 हजार 94 विद्यार्थी रहे व 292 विद्यार्थी पास हुए वहीं कुल 21 हजार 681 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत 91.17 और प्राइवेट छात्रों का पास प्रतिशत 29.17 रहा। परीक्षा परिणाम की घोषणा के दौरान बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा, जनसंपर्क निदेशक राजेंद्र गुप्ता व बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद थे।

दसवीं का परिणाम भी जल्दी ही

12वीं कला का परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने कहा कि दसवीं परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही घोषित करने के प्रयास किए जा रहे है।

**जुलाई माह के लिए 292.213 मैट्रिक टन साबुत चना का आवंटन**

सीकर 21 जुलाई। जिला रसद अधिकारी महेन्द्र सिंह नूनियां ने आदेश जारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत सीकर जिले के अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल (खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित) परिवारों के लिए जुलाई माह 2020 के लिए 292.213 मैट्रिक टन साबुत चना का आंवटन तहसीलवार किया है। आदेशानुसार फतेहपुर 23309, लक्ष्मणगढ 33371, सीकर 29677, धोद 24356, दांतारामगढ़ 53803, श्रीमाधोपुर 36469, खण्डेला 37769, नीमकाथाना में 53459 किलोग्राम साबुत चना का आंवटन उचित मूल्य दुकानदारों को किया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के परिवारों की सूची में शामिल एवं अन्त्योदय  योजना परिवारों को एक किलोग्राम प्रतिपरिवार साबुत चना निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

 **स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्व के समस्त नियमित विद्यार्थियों को किया  क्रमोन्नत **

सीकर  राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के प्राचार्या डॉ. एन.के बावलिया ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्व के समस्त नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत कर दिया गया है। क्रमोन्नत विद्यार्थियों की नियमित कक्षायें राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगेगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की सहायतार्थ महाविद्यालय की वेबसाईट के स्टूडेन्ट कॉर्नर पर ऑनलाईन कक्षाओं से संबंधित लाईव विडियों कक्षाओं का लिंक दिया जा रहा है। ये विडियों महाविद्यालय के सभी विषयों के समस्त संकाय सदस्यों द्वारा प्रत्येक दिन रिकॉर्ड कर महाविद्यालय के यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि बिना महाविद्यालय में आये ही विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित विडियों देखकर अध्ययन कर सकते है।  इसी के साथ साथ प्रवेशित विद्यार्थियों के स्नातक स्तर पर प्रत्येक कक्षा से संबंधित तीन-तीन वाट्सएप ग्रुप (एक जीव विज्ञान वर्ग व दो गणित वर्ग से संबंधित ) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रत्येक कक्षा के दो-दो वाट्सएप ग्रुप (एक पूर्वाद्र्ध व एक उत्तर्राद्र्ध कक्षा से संबंधित) बनाये जा चुके है। इन वाट्सएप ग्रुप पर संकाय सदस्यों द्वारा तैयार किये जा रहे विडियो, ई-कॉन्टेक्ट, असाईमेंट से संबंधित लिंक शेयर किये जा रहे है।  विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार विडियों, पीडीएफ फाईल आदि का अध्ययन करते हुये दिये गये असाईमेंट, प्रोजेक्टर, प्रयोगिक कार्य को संपादित कर सकते है।

 **नीमकाथाना के वार्ड नम्बर 10 व 32 में को किया शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित**

सीकर  उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीमकाथाना साधुराम जाट ने आदेश जारी कर नीमकाथाना शहर के वार्ड नम्बर 10 में डॉ. उषा चौधरी के मकान से अन्तेश जनरल स्टोर एवं आटा चक्की तक का सड़क के दोनो ओर का सम्पूर्ण क्षेत्र तथा वार्ड नम्बर 32 में संस्कार स्कूल के पास वाली कॉलोनी में उषा के मकान से दामोदर प्रसाद टेलर के मकान तक तथा जयनारायण जाट (ग्राम सेवक) के मकान से उत्तर में कच्चे रास्ते तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को  शून्य आवेागमन क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश वार्ड नम्बर 10 में 29 जुलाई 2020 तक तथा वार्ड नम्बर 32 में  28 जुलाई की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजेज नियम 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।

 **टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषक जागरूकता गोष्ठी,पम्पलेट वितरण कर किसानों को किया जा रहा है जागरूक**

कृषकों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर की जा रही है ट्रेकिंग 

सीकर   कृषि उप निदेशक शिवजीराम कटारिया ने बताया कि टिड्डी दलों का प्रकोप जारी है। दांतारामगढ़ में 6 बार, नीमकाथाना में 4, धोद में 12, लक्ष्मणगढ में 9, सीकर में 4, श्रीमाधोपुर में 4, खण्डेला में 6, फतेहपुर में 8 एवं रामगढ़ सेठान में 3 बार टिड्डी दलों का आक्रमण हो चुका है। जिले में अब तक 31 दिनों में 121 स्थानों पर टिड्डी दलों का आक्रमण हो चुका है। टिड्डी दलों का आक्रमण चूरू एवं नागौर सीमा से होकर उड़ान अवस्था में ही जिले में होकर पुनः हवा के दिशा व गति के अनुसार वापस लौट जाता है। दिन के समय में टिड्डी दल उड़ान पर होता है। जिससे नियंत्रण की कार्यवाही संभव नहीं है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के कृषकों में भय का माहौल हो जाता है। टिड्डी दल के पडाव डालने की स्थिति में ही नियंत्रण कार्य संभव हो पाता है। विभाग द्वारा कृषकों को टिड्डी का जीवन चक्र, नुकसान का प्रकार एवं नियंत्रण उपायों ही जानकारी व जागरूकता के लिए कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन व पम्पलेट वितरण प्रत्येक सहायक कृषि अधिकारी मुख्यालय एवं कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय पर किया जा रहा है, जिससे किसान टिड्डी नियंत्रण के लिए जागरूक होवें। 

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय, उप जिला स्तरीय तथा स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी की टीमों द्वारा एवं प्रगतिशील कृषकों की सहायता से दिन में टिड्डी दल की गति पर नजर रखी जा रही है तथा सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्रवार प्रगतिशील कृषकों, स्थानीय जन प्रतिनिधि, ट्रेक्टर, माउण्टैड स्पे्रयर रखने वाले कृषकों आदि के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ट्रेकिंग की जा रही है। टिड्डी दलों के पडाव की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय कृषि कार्मिकों, तहसील के कृषि कार्मिकों, राजस्व व ग्राम विकास अधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर नियंत्रण की कार्यवाही मध्य रात्रि से आरम्भ की जाती जो टिड्डी दलों के उडने तक जारी रहती है। 

कृषि उपनिदेशक कटारिया ने बताया कि जिले की रामगढ़ शेखावाटी तहसील के नारसरा में 1ग1 किलोमीटर व दौलताबाद में 1ग1 किलोमीटर तथा धोद तहसील के भुवाला में 1ग1 किलोमीटर व किरडोली, रसीदपुरा, भूकरों का बास में 1ग3 किलोमीटर आकार के टिड्डी दलों का पड़ाव था जिसका रात्रि के समय ही कृषि विभाग व टिड्डी नियंत्रण विभाग द्वारा स्थानीय कृषकों जनप्रतिनिधियों, पंचायत राज व राजस्व कर्मियों के सहयोग से कीटनाशक का स्प्रे कर नियंत्रण की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि धोद तहसील के बढाढर में 3 ग1 किलोमीटर एव रामगढ़ सेठान तहसील के नारसरा में 2ग1 किलोमीटर आकार का टिड्डी दल उड़ान अवस्था पर है जिसकी लगातर ट्रेकिंग की जा रही है, टिड्डी के पड़ाव डालने पर उस क्षेत्र में रात्रि में नियंत्रण कार्यवाही की जावेगी।

**: जालोर दुष्कर्म मामले को लेकर हिंदू युवा मोर्चा के महासचिव ने फांसी की मांग**

चूरू।(ओमप्रकाश कारेल) अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा राजस्थान के महासचिव रामचन्द्र प्रजापत ने मुख्यमंत्री के नाम चूरू जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर के जालोर जिले में पाथेड़ी गांव में 17 जुलाई को दुष्कर्म मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की ताकि ऐसे दरिंदे दुबारा ऐसा करने पर सो बार सोचने को मजबूर हो।और गृहमंत्रालय भारत सरकार, राजस्थान के राज्यपाल और राज्य महिला आयोग को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित की।

**श्रीगोगामेडी का मेला स्थगित**

झुंझुनू श्रीगोगामेडी तहसील नोहर का वार्षिक मेला इस वर्ष माह अगस्त में भरना प्रस्तावित था। कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने इस उक्त मेले को स्थगित कर दिया गया है। देवस्थान विभाग के आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने बताया कि कोई भी व्यक्ति वहां जाकर अनावश्यक रूप से परेशान ना हो।

 *चूरू जिले में 18 हुये नेगेटिव, 05 नये कोरोना पाॅजीटिव*


चूरू जिले में मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में 05 नये कोरोना पाॅजीटिव आये है। इसके अलावा 18 जने जांच रिपोर्ट में पाॅजीटिव से नेगेटिव पाये गये है।

 सीएमएचओ डाॅ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि सुजानगढ़ के वार्ड 36 का एक, तारानगर के वार्ड 8 का एक, सरदारशहर का एक, तथा राजगढ़ के वार्ड 36 व वार्ड 9 का एक-एक व्यक्ति कोरोना जांच में पाॅजीटिव आये हैं। इसके अलावा सरदारशहर के 05, सुजानगढ़ के 03 व्यक्ति,तारानगर के 06,चूरू के 03 व रतनगढ़ का एक कोविड रोगी जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया है।

: ** मृतकों के आश्रितों व घायल को आर्थिक सहायता**

चूरू जिले में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 9 मृतकों के आश्रितों एवं एक घायल व्यक्ति को संबंधित तहसीलदारों से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 9 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार प्रत्येक मृतक के आश्रित को एक-एक लाख रुपये एवं एक घायल व्यक्ति को 20 हजार रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया जायेगा।

** सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध**

चूरू उद्यान विभाग चूरू द्वारा जिले में नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ‘‘प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान’’ महाभियान (पीएम-कुसुम) परियोजना 2019-20 के अन्तर्गत कृषकों को हाईटेक उद्यानिकी/ कृषि कार्यों के लिए सिंचाई हेतु 3.0, 5.0, 7.5, 10 एचपी क्षमता के सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराये जायेंगे। यह परियोजना जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन तथा राज्य योजना के तहत क्रियान्वित की जावेगी।

सहायक निदेशक (उद्यान) मदनलाल ने बताया कि योजना का उद्देश्य जिन कृषकों के पास सिंचाई हेतु कृषि विधुत कनेक्शन नहीं है एवं िंसंचाई के लिए डीजल चलित संयंत्र अथवा अन्य वैकल्पिक साधन पर निर्भर हैं उन्हें सिंचाई हेतु सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त जल संग्रहण ढांचा, डिग्गी, फार्म पोण्ड  एवं जल हौज से सिंचाई करने हेतु भी सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाये जायेंगे। 

सौर ऊर्जा पम्प परियोजना अन्तर्गत सौर पम्प स्थापना पर कुल लागत का अधिकतम 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा। योजना दिशा - निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पम्प स्थापना पर कुल लागत का 30 प्रतिशत अंशदान एवं राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत अनुदान तथा कुल लागत का शेष 40 प्रतिशत राशि कृषक द्वारा स्वयं वहन की जावेगी। कृषक द्वारा वहन की जाने वाली लागत की 40 प्रतिशत राशि में से 30 प्रतिशत तक की राशि का कृषक बैंक ऋण भी प्राप्त कर सकता है।


 **पशु चिकित्सा संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण**

चूरू  संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डॉ. जगदीश बरबड़ ने सोमवार को जिले में विभिन्न पशु चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय उप केन्द्र, मैलूसर (रतनगढ) तालाबन्द पाया गया एवं पशुधन सहायक रामेश्वरलाल छिरंग स्वेच्छा से अनुपस्थित पाया गया। संबंधित कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। पशु चिकित्सा उप केन्द्र, पाबूसर में रिकॉर्ड संधारण में अनियमितता पाई गई। जबकि प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, राजलदेसर एवं पशु चिकित्सालय, लाछड़सर में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। उन्होंने प्रभारियों को बारिश के दौरान गौशालाओं में नियमित रूप से गौवंश की स्वास्थ्य जांच संबंधी निर्देश दिये। पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु आवश्यक टीकाकरण एवं बीमार पशुओं का त्वरित गति से उपचार करने के निर्देश दिये गये।

 **एम्बुलेंस व अग्निशमन यान को रास्ता नहीं देने पर देना होगा 10 हजार रुपये तक का जुर्माना**

चूरू जिला परिवहन विभाग द्वारा जारी चालानों की प्रशमन राशि बढ़ा दी गई है। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने बताया कि ओवरलोड वाहन भरण पर प्रथम जुर्माना 20 हजार रुपये तथा 2 हजार रुपये प्रति टन अतिरिक्त वसूला जायेगा। वाहन में अधिक ऊंचाई तक माल भरण पर जुर्माना राशि 20 हजार रुपये तक बढा दी गई है तथा आपातकालीन वाहन एम्बूलेंस व अग्निशमन यान को रास्ता नहीं देने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना बढ़ाया गया है। 

इसी प्रकर वैद्य टिकट बिना यात्रा करने पर 100 रुपये, यात्री वाहन में यात्री ले जाने से मना करने पर 200 रुपये, चालक द्वारा बाधा पहुंचाने पर 500 रुपये, अनाधिकृत व्यक्ति को वाहन चलाने देने पर 5 हजार रुपये, वैद्य लाईसेंस बिना वाहन संचालन करने पर 5 हजार रुपये, अयोग्य व अनाधिकृत वाहन चालक द्वारा वाहन संचालन पर 10 हजार रुपये, पंजीयन/ फिटनेश शर्तों का उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपये, चालक द्वारा अधिक गति से वाहन संचालन पर प्रथम बार 1000 रुपये व दूसरी बार लाईसेंस जब्त, खतरनाक गति से वाहन संचालन पर प्रथम अपराध पर 100 रुपये व द्वितीय अपराध पर 10 हजार रुपये, बिना पंजीयन फिटनेस प्रमाण पत्र वाहन संचालन पर (दुपहिया/ तिपहिया) प्रथम बार 2 हजार रुपये एवं द्वितीय अपराध पर 5 हजार रुपये, यात्री वाहन हेतु प्रथम बार 5 हजार एवं द्वितीय बार 10 हजार रुपये, कृषि ट्रेक्टर हेतु प्रथम बार 2 हजार एवं द्वितीय बार 5 हजार तथा भार वाहन हेतु प्रथम अपराध पर 5 हजार एवं द्वितीय अपराध पर 10 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। 

दलाल ने बताया कि बिना परमिट/ परमिट शर्त के विरूद्ध संचालन पर प्रथम व द्वितीय अपराध पर 10 हजार रुपये, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन संचालन पर 20 हजार रुपये, वाहन न रोकना व वजन न करवाने पर 40 हजार रुपये, वाहन में क्षमता से अधिक सवारी भरण पर 200 रुपये प्रति अतिरिक्त यात्री, बिना सीट बैल्ट वाहन चलाने पर 1000 रुपये, दुपहिया वाहन तीन सवारी ले जाने पर 1000 रुपये, चालक/ सहचालक द्वारा बिना हेल्मेट वाहन संचालन पर 1000 रुपये, अनावश्यक हॉर्न बजाने एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में हॉर्न बजाने पर प्रथम बार 1000 रुपये व द्वितीय बार 2 हजार रुपये, बिना सांईलेसर/ अधिक धुआ छोड़ने पर प्रथम बार 1000 रुपये व द्वितीय बार 2 हजार रुपये, बिना बीमा वाहन संचालन पर प्रथम बार 2 हजार व द्वितीय बार 4 हजार रुपये तथा वाहन के साथ अनाधिकृत हस्तक्षेप करने पर 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।


**सरदारशहर में कैंप स्थापित कर करें टिड्डी नियंत्रण ः गावंडे जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे ने सरदारशहर में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश, कहा-टिड्डी नियंत्रण में कोताही बर्दाश्त नहीं **

चूरू जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे मंगलवार को सरदारशहर भ्रमण के दौरान वर्तमान की प्रमुख समस्याओं टिड्डी एवं कोविड-19 को लेकर गंभीर नजर आए तथा अधिकारियों को दोनों ही समस्याओं से मुस्तैद होकर लड़ने, प्रबंधन करने के साथ-साथ जन जागरुकता की हिदायत दी। 

इस दौरान उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर ने ने टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कुछ गाड़ियों के साथ सरदारशहर में कैंप कर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण सुनिश्चित करें और किसानों को राहत प्रदान करें। 

डॉ गावंडे मंगलवार को सरदारशहर में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। गावंडे ने एसडीएम रीना छींपा, तहसीलदार सुशील सैनी, बीडीओ संत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करते हुए कहा कि सरदारशहर क्षेत्र से टिड्डी दल आगमन की काफी समस्याएं आ रही हैं, इसलिए प्रशासनिक अधिकारी कृषि विभाग एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारियों से समन्वयक स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि व्यापक ढंग से टिड्डी नियंत्रण के प्रयास हों। उन्होंने एसडीएम एवं बीडीओ से कहा कि वे पटवारी एवं ग्रामसेवक आदि कर्मचारियों को निर्देशित कर यह सुनिश्चित करें कि समय पर सही सूचनाएं मिलें तथा टिड्डी नियंत्रण में स्थानीय संसाधनों का सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि किसानों को भी बताएं कि किस प्रकार वे टिड्डी दल द्वारा दिए जाने वाले अंडों को नष्ट कर सकते हैं। जिला कलक्टर ने अब तक किए गए प्रयासों की समीक्षा करते हुए टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों से कहा कि वे कुछ समय के लिए सरदारशहर में ही कैंप करें, कुछ गाड़ियां यहीं के लिए लगाएं और देखें कि यहां किस प्रकार किसानों को अधिक से अधिक राहत दी जा सकती है। 

ठीक हुए कोरोना रोगियों को पुष्प भेंटकर किया विदा

इस दौरान जिला कलक्टर ने सरदारशहर के सेठ भंवर लाल दुगड़ आयुर्वेद चिकित्सालय में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

उन्होंने कोविड-19 के बाद रिकवर हुई दो महिलाओं को पुष्प देकर उन्हें विदा किया और कहा कि हम सभी को कोविड-1 से लड़ाई के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आमजन जागरुक रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे, मास्क का उपयोग करे, अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बने तथा अपनी इम्युनिटी में सुधार के लिए सतत प्रयास करे। जिला कलक्टर ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि कोविड-19 को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं करें, इस बीमारी से सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। 

एसडीएम रीना छींपा ने बताया कि वर्तमान मे यहां 19 कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। करीब सौ से अधिक मरीज यहां से ठीक होकर जा चुके हैं। 


**प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह**

चूरू जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा चूरू उपखण्ड से स्थानान्तरित होकर संगरिया जा रहे उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग तथा उनके स्थान पर प्रथम नियुक्ति पर चूरू उपखण्ड अधिकारी का पदभार ग्रहण करने वाले सुनील शर्मा का सर्किट हाउस चूरू में आयोजित सम्मान समारोह में अभिनन्दन किया गया। 

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग का चूरू कोषाधिकारी रामधन नायक ने साफा पहनाकर तथा आबकारी निरीक्षक, रतनगढ आनन्द गोदारा ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर तथा समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने मिठाई खिलाकर प्रशासनिक अधिकारियों का अभिनन्दन किया। सम्मान समारोह के संयोजक जीपीएफ विभाग के सहायक निदेशक महीपाल मोटसरा ने बताया कि चूरू उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे अवि गर्ग ने अपने अल्प कार्यकाल के दौरान ही अपनी विशिष्ट कार्यशैली से प्रशासन एवं आमजन में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। अपनी प्रथम नियुक्ति पर चूरू पधारे उपखण्ड अधिकारी सुनील शर्मा का भी उपस्थित अधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं अग्रिम शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर सर्किट हाउस मैनेजर संदीप कुमार, सातड़ा के पूर्व सरपंच एवं व्याख्याता रमेश न्योल, बिल्डर नरेन्द्र मोटसरा, अनिल गढवाल, राकेश मोटसरा, बनवारी उपस्थित थे।

ईदूलजुहा त्यौहार के लिए मजिस्टे्रट नियुक्त

झुंझुनू, 21 जुलाई। जिला मजिस्टे्रट उमर दीन खान ने एक आदेश जारी कर ईदूलजुहा के त्यौहार पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्टे्रट नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार झुंझुनू कस्बे के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट झुंझुनू को, बगड व इस्लामपुर के लिए झुंझुनू तहसीलदार को, मण्डावा के लिए नायब तहसीलदार मण्डावा को, चिड़ावा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चिड़ावा को लगाया गया हैं, संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट को अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त किया गया है।

  इसी प्रकार नरहड के लिए चिड़ावा तहसीलदार को, मण्डेला के लिए चिड़ावा नायब तहसीलदार को, सुलताना के लिए चिड़ावा विकास अधिकारी को, सूरजगढ़ के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सूरजगढ को, पिलानी के लिए तहसीलदार सूरजगढ को, मलसीसर उपखण्ड मजिस्ट्रेट मलसीसर को, अलसीसर के लिए विकास अधिकारी अलसीसर को, गांगियासर के लिए तहसीलदार मलसीसर को, बिसाउ/महनसर के लिए मलसीसर के नायब तहसीलदार बिसाउ को, नवलगढ़ के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट नवलगढ़ को, चिराना के लिए नवलगढ़ तहसीलदार को, मुकुन्दगढ के लिए नायब तहसीलदार मुकुन्दगढ को, उदयपुरवाटी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट उदयपुरवाटी को, केड के लिए उदयुपरवाटी तहसीलदार को, गुढागौड़जी के लिए गुढा के नायब तहसीलदार को, खेतडी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट खेतडी को, बबाई के लिए खेतडी तहसीलदार को, बुहाना के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुहाना को, सिंघाना के लिए नायब तहसीलदार सिंघाना को तथा पचेरी कलां के लिए नायब तहसीलदार बुहाना को नियुक्त किया गया है।

संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने-अपने क्षेत्र के लिए समग्र रूप से प्रभारी मजिस्टे्रट रहेंगे। नियुक्त सभी नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्टे्रटों के सम्पर्क में रहकर उनके निर्देशानुसार कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखे जाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट समग्र रूप से सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए प्रभारी मजिस्टे्रट रहेंगे। जिला मजिस्टे्रट ने निर्देश दिए है कि इस दौरान कोरोना वायरस के दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश की पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के दौरान नमाज सभी लोग अपने-अपने घरों में ही अदा करें।

: **भोजाण में बारिश से रास्ता अवरूद्ध जनता परेशान**

चूरू।(ओमप्रकाश कारेल)राजगढ़ तहसील के भोजाण गांव में बारिश का पानी इकट्ठा होने पर आ रही है समस्या भारत की जनवादी नोजवान सभा(DYFI) राजगढ़ के कोषाध्यक्ष कॉमरेड कृष्ण भोजनिया ने आम रास्ते की समस्या झेल रहे हैं। स्कूल के सामने भर रहे बारिस के पानी की समस्या नजदीक घरों के सामने भी भरता है। आने आने में भी समस्या है  गांव के यह आम रास्ता जो कि हरपालु से बहल ओर रामपुरा का मुख्य रास्ता है उस रास्ते मे बारिस के समय वाहन भी सही तरीके से नही निकल पाते है उस रास्ते से गुगलवा,बेवड ,बास किरतान, बास भरिन्द ओर रामपुरा व बहल जुड़ते है जो कि पिछले 1 वर्ष से इतना खराब हो रखा है कि बाइक भी नही निकल पाती है छोटे वाहनों के बहुत ज्यादा समस्या हो रखी है और सरकारी स्कूल के सामने जो रास्ता है उसकी भी बहुत ज्यादा समस्या है क्योंकि स्कूली बच्चे आने जाने में बहुत ज्यादा समस्या हो रखी हैं सरकारी स्कूल में आस पास के गांवों से बच्चे पढ़ने के आटे है इसी रास्ते पर आंगनबाड़ी ,मोक्षभूमि व बिजली घर लगते है। इन दोनों आम रास्तो के आस पास रहने वाले घरो में भी बहुत ज्यादा समस्या है इन समस्याओं को पंचायत ने अंन देखी की है। क्योंकि यह समस्या पंचायत लेवल की समस्या है। यंहा के आम नागरिकों ने यह समस्या बताई है जो कि बहुत ज्यादा परेशान है गांव के परेसान लोग हवासिंह पूनिया,उम्मेद हरिजन,हवासिंह बांगड़वा,धुपसिंह बांगड़वा,राजकुमार बांगड़वा,रामनिवास बांगड़वा,पवन पूनिया,रामकिशन पूनिया,बिजेंद्र पूनिया,रामनिवास पूनिया आदि ने यह समस्या बताई है

:** चूरू पुलिस ने अस्पताल से गायब नवजात शिशु को 13 घंटे में किया बरामद **

चूरू। (ओमप्रकाश कारेल)भरतिया अस्पताल नवजात शिशु वार्ड में 20 जूलाई शाम करीब 7:30 बजे बच्चा बैड से गायब मिलने के बाद अस्पताल स्टाफ को और पुलिस को भी सुचना दी गई उसके बाद सीसीटीवी कैमरों की सहायता से फुटेज़ चैक करने पर साड़ी पहनी हुई महिला नवजात को ले जाति हुई देखीं उसके बाद में13 घँटे बाद मिली पुलिस को कामयाबी 4 दिन के नवजात के मिलने के बाद पुलिस और बच्चें के परिवार वालों ने ली राहत की सांस आशा सहयोगिनी निकली बच्चा चोर आशा सहयोगिनी का नाम सुनीता भाटी एसपी परिस देशमुख प्रेस वार्ता कर करेगे जानकारी दी थी।पुलिसकर्मियों ने मिठाई बांटकर किया सफलता का इजहार।

**सरदारशहर में कैंप स्थापित कर करें टिड्डी नियंत्रण ः गावंडे


जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे ने सरदारशहर में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश, कहा-टिड्डी नियंत्रण में कोताही बर्दाश्त नहीं


चूरू, 21 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे मंगलवार को सरदारशहर भ्रमण के दौरान वर्तमान की प्रमुख समस्याओं टिड्डी एवं कोविड-19 को लेकर गंभीर नजर आए तथा अधिकारियों को दोनों ही समस्याओं से मुस्तैद होकर लड़ने, प्रबंधन करने के साथ-साथ जन जागरुकता की हिदायत दी।


इस दौरान उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर ने ने टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कुछ गाड़ियों के साथ सरदारशहर में कैंप कर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण सुनिश्चित करें और किसानों को राहत प्रदान करें।


डॉ गावंडे मंगलवार को सरदारशहर में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। गावंडे ने एसडीएम रीना छींपा, तहसीलदार सुशील सैनी, बीडीओ संत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करते हुए कहा कि सरदारशहर क्षेत्र से टिड्डी दल आगमन की काफी समस्याएं आ रही हैं, इसलिए प्रशासनिक अधिकारी कृषि विभाग एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारियों से समन्वयक स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि व्यापक ढंग से टिड्डी नियंत्रण के प्रयास हों। उन्होंने एसडीएम एवं बीडीओ से कहा कि वे पटवारी एवं ग्रामसेवक आदि कर्मचारियों को निर्देशित कर यह सुनिश्चित करें कि समय पर सही सूचनाएं मिलें तथा टिड्डी नियंत्रण में स्थानीय संसाधनों का सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि किसानों को भी बताएं कि किस प्रकार वे टिड्डी दल द्वारा दिए जाने वाले अंडों को नष्ट कर सकते हैं। जिला कलक्टर ने अब तक किए गए प्रयासों की समीक्षा करते हुए टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों से कहा कि वे कुछ समय के लिए सरदारशहर में ही कैंप करें, कुछ गाड़ियां यहीं के लिए लगाएं और देखें कि यहां किस प्रकार किसानों को अधिक से अधिक राहत दी जा सकती है।


ठीक हुए कोरोना रोगियों को पुष्प भेंटकर किया विदा


इस दौरान जिला कलक्टर ने सरदारशहर के सेठ भंवर लाल दुगड़ आयुर्वेद चिकित्सालय में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


उन्होंने कोविड-19 के बाद रिकवर हुई दो महिलाओं को पुष्प देकर उन्हें विदा किया और कहा कि हम सभी को कोविड-1 से लड़ाई के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आमजन जागरुक रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे, मास्क का उपयोग करे, अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बने तथा अपनी इम्युनिटी में सुधार के लिए सतत प्रयास करे। जिला कलक्टर ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि कोविड-19 को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं करें, इस बीमारी से सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।


एसडीएम रीना छींपा ने बताया कि वर्तमान मे यहां 19 कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। करीब सौ से अधिक मरीज यहां से ठीक होकर जा चुके हैं।

**अवैध शराब व पिकअप जप्त, दो मुलजिम गिरफ्तार**

झुंझुनूं 21 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई. पी. एस जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि वृताधिकारी

झुंझुनूं शहर  लोकेन्द्र दादरवाल आर. पी.एस. के निकट सुपरविजन में आज 21जुलाई 20 को अवैध शराब बिकी की रोकथाम हेतु थानाधिकारी सदर  भंवरलाल पुलिस निरीक्षक द्वारा राजेन्द्र एचसी  2527, विधाधर  कांस्टेबल 734, जीप चेतक- 5 चालक रामोतार कांस्टेबल 1701 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा दौराने गस्त पिकअप नम्बर आर. जे. 18 जी.बी. 1530 को रूकने का ईशारा किया तो पिकअप चालक पिकअप को तेज भगाने लगा गठित टीम द्वारा पिकअप का पिछा कर रूकवाया गया। पिकअप में चालक बाबुलाल पुत्र नोरंगराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी छऊ थाना गुढा व पास में बेठा सत्यकीर पुत्र पुर्णमल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी छऊ मिले। पिकअप को चेक किया तो पिकअप में 480 पव्वे अवैध देशी शराब के मिले । पव्वो को मोके पर जप्त किया गया । पिकअप रंग सफेद नम्बर आर.जे. 18 जी.बी. 1530 को जब्त किया जाकर आरोपी बाबुलाल व सत्यवीर को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।