प्रदेश में अब सत्ता और राजनीति में दिव्यांगों की ताकत दिखाई देगी। इसकी वजह है कि अब स्थानीय निकायों में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित हो गई है। दिव्यांग व्यक्ति प्रदेश के निकायों में सदस्यों के रूप में मनोनीत किए जाएंगे। जिससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा। साथ ही वे राजनीति में सक्रिय होकर अपने साथियों की आवाज को भी मजबूती से उठा पाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने दिव्यांगों के हित में बड़ा निर्णय लिया है कि स्थानीय निकाय चुनाव में अब दिव्यांगों को सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाएगा। पिछले कई सालों से दिव्यांगजनों को निकायों में भागीदारी देने की मांग चल रही थी। इसके बाद पिछले दिनों सरकार ने यह कदम उठाया। दावा किया जा रहा है कि दिव्यांगों की राजनीति और सत्ता में भागीदारी वाला राजस्थान ऐसा पहला राज्य है। सरकार के इस फैसले को लेकर दिव्यांग अधिकारी महासंघ के उपाध्यक्ष हेमंत भाई गोयल का कहना है कि यह एक क्रांतिकारी फैसला है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9 से 12 तक का संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर दिया। कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हुए पाठ्यक्रम में लगभग 40 % की कमी की गई है। संशोधित पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने बताया है कि बोर्ड द्वारा गठित उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम समिति ने पाठ्यक्रम में संक्षिप्तिकरण के लिए एक प्रारूप तैयार कर विषय - विशेषज्ञो को उपलब्ध करवाया गया, जिससे पाठ्यक्रम संक्षिप्तिकरण में समरूपता बनी रहे। संशोधित पाठ्यक्रम में विषयों की मूल अवधारणा के ज्ञान पर विशेष जोर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष के स्तर पर पाठ्यक्रम में कटौती के लिए एक उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम समिति का गठन किया गया था, जिसमें डॉ. मुन्नालाल अग्रवाल. डॉ. मदन लौरी, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, जयपुर हॉ. सुनीता पचौरी और प्रो. नीरज भागव नामित सदस्य है।
*किसानों को व्हाट्स एप से मिलेगी विभागीय योजनाओं,*
*खेती के उन्नत तरीकों एवं नवाचारों की जानकारी*
*-कृषि विभाग ने 5 हजार व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर पांच लाख किसानों को जोड़ा*
जयपुर, 24 अक्टूबर। कृषि विभाग व्हाट्स एप के माध्यम से खेती से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी सीधे काश्तकारों तक पहुंचाएगा। इसके लिए प्रदेश में करीब 5 हजार व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर 5 लाख किसानों को जोड़ा गया है।
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि कृषि विभाग की योजनाओं, खेती के उन्नत तरीकों एवं नवाचारों का धरातल पर लाभ लेने के लिए किसानों को समय पर इनकी जानकारी होना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए गत 16 सितम्बर को अन्तर विभागीय कार्यदल की बैठक में काश्तकारों को मीडिया के अन्य माध्यमों के साथ व्हाट्स एप से सूचनाएं पहुंचाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक कृषि पर्यवेक्षक को अपने क्षेत्र के 250 प्रगतिशील किसानों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर काश्तकारों के नवाचार, नई जानकारी एवं तकनीक शेयर करने के निर्देश दिए गए थे। राज्य में 5 हजार 526 कृषि पर्यवेक्षक कार्यरत हैं। अभी तक 4 हजार 786 व्हाट्स एप ग्रुप बनाए गए हैं। अन्नदाता, प्रगतिशील किसान, धरतीपुत्र, समृद्ध किसान, उन्नत किसान, उन्नत खेती री बातां जैसे व्हाट्स एप ग्रुप से अब तक 4 लाख 93 हजार 372 कृषक जुड़ चुके हैं। व्हाट्स एप ग्रुप से किसानों को जोड़ने का कार्य लगातार जारी है। कोई भी इच्छुक काश्तकार अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर इससे जुड़ सकते हैं।
कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीना ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक सफलता की कहानियां, डॉक्यूमेंट्री सहित महत्त्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की सूचनाएं एवं खेती से जुड़ी स्थानीय जानकारी व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से किसानों से साझा करेंगे। इससे काश्तकारों को विभागीय योजनाओं एवं खेती की आधुनिक तकनीक से रूबरू कराया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कृषि अधिकारी समय-समय पर फसलों में होने वाले रोग प्रकोप से बचाव के लिए दवा की जानकारी भी किसानों से साझा कर सकेंगे। टिड्डी जैसे कीट प्रकोप से निपटने में भी यह ग्रुप मददगार साबित होंगे। अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, सूखा एवं कीट प्रकोप के समय किसानों को नियत अवधि में बीमा कंपनियों को फसल खराबे की सूचना देने के लिए जागरूक किया जा सकेगा, ताकि प्रभावित पात्र बीमित किसान को मुआवजा मिल सके।
जयपुर जिले में सर्वाधिक 53 हजार काश्तकारों को जोड़ा
कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि जयपुर जिले में सर्वाधिक 353 ग्रुप के माध्यम से 53 हजार काश्तकारों को जोड़ा जा चुका है। इसी प्रकार सीकर में 46 हजार 915, दौसा में 27 हजार 631, टोंक में 26 हजार 931, भरतपुर में 25 हजार 487, अलवर में 23 हजार 108, श्रीगंगानगर में 22 हजार 723, हनुमानगढ़ में 21 हजार 184, बीकानेर में 18 हजार 50, बूंदी में 16 हजार 881, अजमेर में 16 हजार 249 एवं झुंझुनूं में 15 हजार 600 किसानों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आदिवासी बहुल प्रतापगढ़ जिले में 15 हजार 598, बांसवाड़ा में 10 हजार 500, डूंगरपुर में 10 हजार 300 एवं उदयपुर में 9 हजार 206 काश्तकारों को व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ा गया है। आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि अधिकारियों को अधिकाधिक किसानों को जोड़कर खेती और किसान के कल्याण से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी निरन्तर साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।✍🏽
*तम्बाकु मुक्त राजस्थान बनाने को युवा आएंगे आगे*
*जयपुर 24 अक्टूबर*-नेहरू युवा केन्द्र संगठन राजस्थान जयपुर द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत तम्बाकु मुक्त राजस्थान बनाने में नेहरू युवा केंद्र की भूमिका विषय पर वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन आज किया गया। कार्यशाला में राज्य के समस्त जिलों के जिला युवा समन्वयक एवम् राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट टी बी एंड लंग्स डिजीज के संयोजक एवम् विशेषज्ञ डा अमित यादव ने कहा कि तम्बाकू उद्योग युवाओं को भ्रमित करके गलत रास्ते पर ले जा रहा है।उन्होंने तम्बाकू सम्बन्धी विभिन्न कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं में पंद्रह प्रतिशत तम्बाकू के शिकार है,जो अत्यन्त गंभीर है।
राजस्थान को तम्बाकू मुक्त करने के लिए कार्यरत एन टी सी पी के राज्य सलाहकार डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में युवाओं और विद्यार्थियों को जोड़कर तम्बाकू मुक्त राजस्थान बनाया जा सकता है।एन टी पी सी राजस्थान सरकार के राज्य नोडल अधिकारी डॉ एस एन धौलपुरिया ने कहा कि राज्य सरकार की एन टी सी पी सैल और नेहरू युवा केंद्र मिलकर तम्बाकू मुक्त राजस्थान बनाने में युवाओं कि भागीदारी को बढ़ाएंगे।
पॉलिसी,एडवोकेसी एंड कम्यूनिकेशन के विशेषज्ञ मनीष पंत ने टोबैको एनफोर्समेंट एंड रिपोर्टिंग मूवमेंट पर चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर युवाओं को सतर्क भी रहना है कि कोई कानून का दुरुपयोग नहीं करे और सोशल मीडिया आमजन में जागरूकता ला सकने का कार्य कर सके।उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण में मीडिया की भूमिका पर अपनी बात कही।उन्होंने कहा कि सरोगेट मार्केटिंग, सिनेमा अभिनेताओं द्वारा प्रचार आदि करना नैतिक कार्य नहीं है। तम्बाकु नियत्रण और जागरूकता अभियानों में तथा गैर कानूनी गतिविधियों को संज्ञान में लाने के बारे में कहा।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डा0 भुवनेश जैन ने कहा कि नशीले पदार्थो के विरूद्ध नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवम् युवा मण्डल जनजागरण का कार्य कर रहे हैं।पॉजिटिव जीवन शैली,फिट इंडिया,मादक पदार्थो के विरूद्ध युवा अभियान में तम्बाकू के विरूद्ध जनजागरण राज्य के प्रत्येक जिले में किया जाएगा।
राजन चौधरी अध्यक्ष, एस.आर.के.पी एस एवम् नशा मुक्ति संयोजक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र,राज्य सरकार एवम् अन्य संगठन,संस्थाएं मिलकर तम्बाकू नियंत्रण अभियान को युवा अभियान बनाएंगे। कार्यक्रम का समन्वय ज्योति चौधरी और नेहरू युवा केंद्र झुंझनू के जिला युवा समन्वयक राजीव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सोनित कुमार,अजय सैनी,बृजलाल शर्मा,राजाराम चौधरी,दिलीप चन्द्र ने विषय विशेषज्ञों से प्रश्नोत्तरी में भाग लिया और तम्बाकू मुक्त राजस्थान में भागीदारी का संकल्प प्रस्तुत किया।
नेहरू युवा केंद्र झुंझनू के जिला युवा समन्वयक राजीव अग्रवाल ने नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान की और से सभी का स्वागत किया।
*पोषाहार के लिए खाद्यान्न आंवटन*
सीकर 24 अक्टूबर। जिला कलेक्टर (रसद) अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर जिले में एक से 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए पोषाहार के लिए 4468.2 क्विंटल खाद्यान का आवंटन किया है। आदेशानुसार कक्षा 6 से 8 के लिए 4017.6 क्विंटल पोषाहार के लिए खाद्यान का आंवटन पंचायत समितिवार किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से 5 तक पंचायत समिति फतेहपुर 445.50, लक्ष्मणगढ़ 545.00, पिपराली 666.00, धोद 462.70, दांतारामगढ़ 620.00, खण्डेला 477.00, श्रीमाधोपुर 494.00, नीमकाथाना 501.00, पाटन 257.00 क्विंटल तथा कक्षा 6 से 8 तक पंचायत समिति फतेहपुर 400.00, लक्ष्मणगढ़ 468.30,पिपराली 524.00, धोद 374.00, दांतारामगढ़ 583.00, खण्डेला 474.00, श्रीमाधोपुर 497.30, नीमकाथाना 468.00, पाटन 229.00 क्विंटल खाद्यान्न का आंवटन किया गया हैं। थोक विक्रेताओं द्वारा भारतीय खाद्य निगम डिपो से अच्छी गुणवत्ता का खाद्यान्न उठाकर संबंधित क्षेत्र के बीईओ द्वारा जारी आंवटन आदेश के अनुसार विद्यालयों में पोषाहार की आपूर्ति तोल कर की जावेगी।
उन्होंने बतया कि 29 सितम्बर 2020 द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के ग्रीष्मावकाश अवधि (17 मई से 30 जून 2020) के लिए खाद्यान्न (गेहूं,चावल) के ब्लॉकवार उप-आवंटन के आधार पर ग्रीषमावकाश अवधि के लिए खाद्यान्न का ब्लॉकवार व परिवहनकर्तावार उप -आंवटन किया गया है।
*भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रणवां कल सीकर आयेगे*
सीकर.
किसान मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व सीकर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष हरिराम रणवां रविवार को सीकर आएंगे। इस दौरान जयपुर से लेकर सीकर तक 120 से अधिक स्थानों पर स्वागत होगा। कोरोना को देखते हए भाजपा की ओर से स्वागत सभा का आयोजन नहीं होगा। जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने बताया कि किसान मोर्चा अध्यक्ष रविवार सुबह दस बजे जयपुर से रवाना होंगे। इस दौरान चौमू, सरगोठ, सिमारला मोड, रींगस पुलिया, ठीकरिया, बावड़ी, मण्डा मोड, पलसाना, रानोली, त्रिलोकपुरा, गोरिया, बाजौर, रामू का बास, गोकुलपुरा, रीको तिराहा, मंडी के सामने, बजरंग कांटा, कल्याण सर्किल, जाट बाजार, रामलीला मैदान, पोलोग्राउण्ड, राणी शक्ति सर्किल, चौधरी चरण सिंह सर्किल, रामेश्वरम रेजीडेंसी सहित अन्य स्थानों पर स्वागत होगा। भाजपा सहित अन्य किसान संगठनों की ओर स्वागत की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक कर रणनीति तय की गई।
*पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव होंगे सिंबल पर : डोटासरा*
प्रदेश में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव सिंबल पर ही कराए जाएंगे । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है और जनता कांग्रेस सरकार के कामकाज पर मुहर लगाएगी । इससे पहले ये चर्चा चल रही थी कि राज्य सरकार इन संस्थाओं के चुनाव सिंबल के आधार पर नहीं कराना चाहती है । इस बारे में मंत्रिपरिषद की बैठक में भी विचार हुआ था । अब यह तय हुआ है कि चुनाव सिंबल पर ही होंगे । राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ही इन चुनावों का एलान किया है । यह चुनाव फिलहाल 21 जिलों में कराए जाएंगे । मतदान 23 नवंबर , 27 नवंबर , 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को चार चरणों में कराए जाएंगे । मतों की गिनती 8 नवंबर को कराई जाएगी । आयोग के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 10 नवंबर को प्रधान और जिला प्रमुख और 11 को उप प्रधान और उप प्रमुख का चुनाव कराया जाए ।
*भाजपा ने बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 29 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित*
जयपुर नगर निगम चुनावों में भाजपा पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 29 नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मदन दिलावर ने बताया पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी बागियों को 6 साल के लिए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया। नगर निगम जयपुर हैरिटेज मैं वार्ड 3 से नरेन्द्र सैनी विजयराज शर्मा , वार्ड 17 पुष्पेन्द्र टेलर , वार्ड 18 अमिता कुमावत , वार्ड 33 तनुज गुप्ता , वार्ड 56 लक्ष्मी देवी , वार्ड 58 सुरेश वर्मा व रिंकू चौधरी , वार्ड 62 रूखसाना , वार्ड 65 जाफर , वार्ड 69 नरेश ब्रहमभट्ट , वार्ड 71 राजेश गुर्जर , वार्ड 74 कुसुम यादव , अजय यादव , वार्ड 90 गोपोश्वर प्रसाद गुप्ता , वार्ड 93 नीता खेतान।नगर निगम जयपुर ग्रेटर मैं वार्ड 16 मीना मूर्तिकार , वार्ड 18 राजेन्द्र , वार्ड 124 आशा शर्मा , वार्ड 125 कांता शर्मा , वार्ड 126 धर्मा चौधरी , वार्ड 149 स्वाति परनामी , वार्ड 51 रेणुका कंवर , वार्ड 150 संजीव शर्मा , वार्ड 4 मीनाक्षी सैनी , वार्ड 1 उरणजीत राजावत , वार्ड 16 विजय लक्ष्य प्रोवर , वार्ड गजेंद्र सिंह।
*एक ही घर में 15 दिनों में चौथी बार लगी आग*
*रहस्यमई ढंग से लगी आग का कारणों का नहीं लग पाया पता*
*दांतारामगढ़ (सीकर), 24 अक्टूबर।* दांतारामगढ़ की रावनियों की ढाणी में एक ही परिवार में 15 दिनों में शनिवार को चौथी बार आग लग गई। आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ हैं। जानकारी के अनुसार रावणियों की ढाणी की बिदामी देवी कुमावत के 10 अक्टूबर को खेत में रखें करीब 800 कड़वी के पूलो में आग लग गई थी जबकि 14 अक्टूबर को पुनः उसी स्थान पर पूलो में आग लगी जिससे करीब 400 पुले जलकर राख हो गए। जबकि 16 अक्टूबर को उनके घर में एक छप्पर में आग लग गई जिससे छप्पर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया । करीब 10 दिनों बाद शनिवार को दोपहर में खेत में रखें कड़बी के पूलो में फिर से आग लग गई । रहस्यमई ढंग से लग रही आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। बार-बार आग लगने के कारण लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं तथा आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि एक ही परिवार में बार-बार आग लगने का कारण समझ में नहीं आ रहा है।
: *अभी मास्क ही जीवन रक्षक टेबलेट-राकेश लाटा सीकर*
*सीकर, 24 अक्टूबर।* कोरोना के विरुद्ध जन जागरुकता महाअभियान के तहत शनिवार को पिपराली बाईपास र्सकिल पर जिला प्रशासन एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना जागरुकता के लिए महाअभियान चलाकर दिहाड़ी मजदूरों को मास्क एवं साबुन बांटे गए साथ ही उनकों कोविड-19 गाइड लाइन की भी जानकारी दी गई। रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार राकेश कुमार लाटा ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए अभी मास्क ही इसकी दवाई है, नियमित मास्क लगाएं बार-बार हाथ धोएं दो गज की दूरी बनायें रखने से ही बचाव है। इस दौरान सोसायटी के पन्नालाल सारडा, विनोद नायक, लक्ष्मीकान्त खंडेलवाल, विमल कुमार टांक, जैनेन्द्र कुमार, सहित सोसायटी के मेम्बर मौजूद थे।