कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 24, 2020

**जुआ सट्टा की खाईवाली तथा ताश पतों पर जुआ खेलते 5 व्यक्ति गिरफ्तार**

**जुआ सट्टा की खाईवाली तथा ताश पतों पर जुआ खेलते 5 व्यक्ति गिरफ्तार**
झुंझुनूं 24 अक्टूबर झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस जगदीश चन्द्र शर्मा  के निर्देशानुसार जुआ सट्टा व ताश पतों पर रूपयो का दाव लगाकर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वृताधिकारी झुंझुनूं शहर लोकेन्द्र दादरवाल आर.पी.एस. के सुपरविजन व थानाधिकारी कोतवाली श्री मदनलाल पु.नि. के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीमें गठित की गई गठित टीमों द्वारा जुआ सट्टा की खाईवाली तथा ताश पतों पर जुआ खेलते चार कार्यवाही की गयी। अशोक कुमार सउनि, नीरज कानिo 1307, सुनिल कानि० 1250 को गस्त के दौरान मिली मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी गोविन्द उर्फ सोनू पुत्र विजय कुमार ब्राहम्ण उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं 46 झुन्झुनूं को अक्षरो पर सट्टा की खाईवाली करते हुये गुदड़ी बाजार झुन्झुनूं से गिरफ्तार किया गया मुलायम सिंह सउनि, राजेन्द्र कानि 934, अशोक कुमार कानि 1371 को दौराने गस्त जरिये
मुखबीर मिली सूचना के अनुसार आरोपी फारूक पुत्र अली मोहम्मद जाति व्यापारी मुसलमान निवासी वार्ड
नं 30 झुंझुनूं को अक्षरों पर सट्टा की खाईवाली करते हुये कपड़ा बाजार झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया। राजपाल सउनि, रूपेन्द्र एचसी 51, भुपेन्द्र कानि 695 को गस्त के दौरान मिली मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी असलम पुत्र गन्नी लीलगर मुसलमान उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं 28 मोहल्ला बटवालान झुंझुनूं को अक्षरो पर सट्टा की खाईवाली करते हुये कपड़ा बाजार झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया धर्मपाल एचसी2580, सुनिल कानि 1137, विजय कुमार कानि 1300 को गस्त के दौरान मिली मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी जाकिर पुत्र कासम लीलगर मुसलमान उम्र 35 साल निवासी वार्ड  झुंझुनूं, रफीक पुत्र सोकत अली जाति लीलगर उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं 31 झुंझुनूं को तास के
पतो पर रूपयो का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये को चौमालो का मोहल्ला झुंझुनूं से गिरफतार किया गया।
गिरफतार अभियुक्तों का विवरण:-
1.गोविन्द उर्फ सोनू पुत्र विजय कुमार ब्राहम्ण उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं 46 झुंझुनूं ।
2.फारूक पुत्र अली मोहम्मद जाति व्यापारी मुसलमान निवासी वार्ड नं 30 झुंझुनूं ।
3.असलम पुत्र गन्नी लीलगर मुसलमान उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं 28 मोहल्ला बटवालान झुंझुनूं ।
4.जाकिर पुत्र कासम लीलगर मुसलमान उम्र 35 साल निवासी  झुंझुनूं, ।
5.रफीक पुत्र सोकत अली जाति लीलगर उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं 31 झुंझुनूं।
**जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में होंगे चुनाव**
चूरू, 24 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 अंतर्गत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है।  चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुंरत प्रभाव से लागू हो गए हैं। 


जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि चुनाव चार चरणों में होंगे। पहले चरण में जिले की रतनगढ़, सुजानगढ़ व बीदासर पंचायत समितियों में मतदान होगा। दूसरे चरण में चूरू व तारानगर में, तीसरे चरण में राजगढ़ तथा चौथे चरण में सरदारशहर पंचायत समिति में मतदान होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिए मतदान 23 नवंबर को, दूसरे  चरण के लिए 27 नवंबर को, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर को तथा चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को होगा। 


उन्होंने बताया कि नियम 58 के तहत 4 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 9 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसका समय सवेरे 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का रहेगा। 8 नवंबर को रविववार होने के कारण नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। 10 नवंबर को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 11 नवंबर को दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसके तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रथम चरण के लिए 22 नवंबर को, दूसरे चरण के लिए 26 नवंबर को, तीसरे चरण के लिए 30 नवंबर को तथा चौथे चरण के लिए 4 दिसंबर को मतदान दलों की रवानगी होगी। मतदान सवेरे 7.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 8 दिसंबर को सवेरे 8 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी। जिला प्रमुख एवं प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर को होगा। उप प्रमुख एवं उप प्रधान का चुनाव 11 दिसंबर को होगा।


 
यह रहेगी प्रमुख-प्रधान बैठक समय सारिणी

प्रमुख, प्रधान, उप प्रमुख, उप प्रधान के चुनाव की बैठक निर्धारित तिथि को सवेरे 10 बजे शुरू होगी। नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतीकरण 11 बजे तक किया जा सकेगा। सवेरे 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। दोपहर एक बजे तक नाम वापस  लिए जा सकेंगे। दोपहर एक बजे के तत्काल बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची  जारी कर दी जाएगी। आवश्यक होने पर दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। शाम पांच  बजे से या मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना का परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
**शिव नाथ महाराज की 68 वी पुण्यतिथि पर सात्विक जीवन जीने का आह्वान **

झुंझुनूं 24 अक्टूबर स्थानीय चंचल नाथ जी के टीले पर टीले के पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज एवं साधु संतों के सानिध्य में टीले के ब्रह्मलीन संत शिवनाथ महाराज की 68 वी पुण्यतिथि पर सुबह 11:00 बजे समाधि स्थल पर भव्य प्राकृतिक फूल पत्र सहित सुसज्जित प्रांगण में विधि विधान सहित पूजन अर्चन कर भोग लगाकर  प्रसाद वितरण किया गया। टीले के संत विचार नाथ महाराज ने बताया हर वर्ष पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है परंतु इस बार करोना महामारी को मद्दे नजर रखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर सरकार की गाइड लाइन में सोशल डिस्टेंस के साथ सादगी से पुण्यतिथि  मनाई गई और आह्वान किया गया कि हमे मानवीय मूल्यों के उत्कर्ष को प्राप्त करना है क्योंकि मानव जीवन दुर्लभ है। इसी प्रसंग में ज्ञातव्य है कि रात्रि में ओम नाथ महाराज के श्री मुख से भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सात्विक जीवन से अभिप्रेत स्थानीय कलाकारों द्वारा भी  भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं समाधि स्थल सहित सभी स्थलों को रंग बिरंगी लाइटों एवं सजीव फूलों से सजाया गया इस अवसर पर महेंद्र नाथ, शिवनाथ, बचकाइ नाथ, कृष्ण नाथ, शुभ नाथ,  राजनाथ,कार्यक्रम संयोजक अमरनाथ जांगिड़, नीरज जांगिड़, उमाशंकर महमियां, दीपक मोदी, एडवोकेट दिलीप सिंह शेखावत, शुशील बाक्याण, विनोद पुरोहित, पार्षद संजय पारीक, शिवचरण पुरोहित, गोपाल कृष्ण गुप्ता, विक्रम जांगिड़, पवन जांगिड़, राकेश व्यास, सीताराम सैनी , रामू फोटोग्राफर सैनी, केसर सैनी, नारायण प्रसाद किरोडीवाल, राजकुमार बेरवाल चूरू,आदि सहित साधु संत एवं गणमान्य लोग उपस्थित होकर शिव नाथ नाथ महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

**सीकर जिले में 117 नए कोरोना पॉजीटिव आए
पूर्व संक्रमित 15 हुए स्वस्थ**
अब तक कोरोना वायरस से 5977 हुए संक्रमित, 4827 हो चुके हैं स्वस्थ, रिक्वरी 80.76 प्रतिशत
सीकर, 24 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य लगातार किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले में 117 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 15 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को सीकर शहर में 61, दांता ब्लॉक में 8, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 7, फतेहपुर ब्लॉक में 22, खण्डेला ब्लॉक में10, कूदन ब्लॉक में 4, पिपराली ब्लॉक में 1 और श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 4 नए कोरोना पाजिटिव आये है। 
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 5977 हो गई है। इनमें से 4827 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 1099 व्यक्ति उपचाराधीन है। 
उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 99 हजार 152 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 92 हजार 116 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। सोमवार को जिलेभर में लिए गए 205 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 80.76 प्रतिशत है।


***पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020
प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा**
23 नवंबर, 27 नवंबर, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को चार चरणों में होंगे चुनाव
चार चरण में होंगे जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव
प्रथम चरण 23 नवम्बर ः खंडेला , पाटन एवं नीमकाथाना
द्वितीय चरण 27 नवम्बर ःफतेहपुर एवं धोद
तृतीय चरण 1 दिसम्बरः पिपराली, दांतारामगढ़ , पलसाना एवं अजीतगढ़
चर्तुथ चरण 5 दिसम्बर ः श्रीमाधोपुर , लक्ष्मणगढ़ एवं नेछवा
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मतदान के समय को आधे घंटे बढ़ाया गया, साथ ही मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या भी 1100 से घटाकर 900 की
केंद्र, राज्य सरकार, चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार करवाए जाएंगे चुनाव
सीकर 24 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव चार चरणों में कराने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रथम चरण में 23 नवंबर, द्वितीय चरण में 27 नवंबर, तृतीय चरण में 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभावी हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में चार चरण में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव करवायें जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 23 नवम्बर को खंडेला, पाटन एवं नीमकाथाना, द्वितीय चरण 27 नवम्बर को फतेहपुर एवं धोद ,तृतीय चरण 1 दिसम्बर को पिपराली, दांतारामगढ़, पलसाना एवं अजीतगढ़, चतुर्थ चरण 5 दिसम्बर को  श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़ एवं नेछवा में  चुनाव करवाये जायेंगे। मतगणना जिला मुख्यालय पर 8 दिसम्बर को होगी।
 4 नवंबर को अधिसूचना जारी होते ही शुरू हो जाएगी नामांकन प्रक्रिया
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि चारों चरणों के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 4 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं समय 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवंबर प्रातः 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा। सायं 5 बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी।  
मतदान बूथ पर 1100 की बजाए होंगे 900 मतदाता 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आयोग द्वारा अब प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या भी कम कर 900 कर दी गई है। पूर्व में एक मतदान बूथ पर 1100 मतदाताओं की सीमा निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि मतदान के समय में बढ़ोतरी कर मतदान का समय प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.00 बजे तय किया गया है, ताकि मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान कार्य कर सके।
अभ्यर्थियों के लिए तय की चुनाव खर्च सीमा
चुनाव आयोग ने जिला परिषद सदस्य के चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए 1,50,000 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 75,000 रुपए खर्च सीमा निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों या राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किए जाने वाले खर्च की निगरानी के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर एक प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा, जो अभ्यर्थियों या राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किए जाने वाले खर्च की सतत् निगरानी रखेगा।
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए बनाई गाइडलाइन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे ईवीएम की प्रथम जाचं, मतदान दलों के प्रशिक्षण, नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतिकरण, संवीक्षा एवं नाम वापसी, चुनाव प्रचार, मतदान तथा मतगणना संबंधी चुनाव कार्य में सम्मिलित होने वाले कार्मिकों, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों एवं मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है, जो इन चुनावों में भी लगू रहेगी। निर्वाचन गतिविधियों में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्तियों से आयोग की अपेक्षा है कि वे केन्द्र और राज्य सरकार तथा आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइनों की भी पूर्ण रूप से पालना करे।
चुनाव संबंधी समस्या के समाधान के लिए नियन्त्रण कक्ष की स्थापना
आयोग मुख्यालय एवं जिला स्तर पर चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजन द्वारा भी चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए चुनाव नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर दिया जाएगा। आमजन 0141-2227786, 0141-2385067, 0141-2385059 पर कॉल कर सकते हैं। यह नियन्त्रण कक्ष 24 घंटे दिन-रात-दिन लगातार कार्य करेगा।