Oct 25, 2020
कोरोना के विरूद्ध आमजन को जागरूक कर रहा आर आर मल्टीस्पेशियलिटी_हॉस्पिटल अस्पताल ने बनाई कोरोना जागरूकता सैल, लोगों को बांटे नि:शुल्क मास्क
झुंझुनूं 25 अक्टूबर : राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहे कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत आर आर मल्टीस्पेशियलिटी_हॉस्पिटल द्वारा शहर के अनेक स्थानों पर नो मास्क, नो एंट्री अभियान के तहत कैनोपी लगाकर आमजन को कोरोना संबंधित गाईडलान की पालना करने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान आर आर अस्पताल द्वारा बनाएं गए मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही आमजन को कोरोना के दौरान रखने वाली सावधानियों एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलान के बारे में अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई। CMHO श्रीमान डॉ छोटेलाल गुर्जर ने स्टॉल का उद्गघाटन किया और लोगों को मास्क वितरित किए इस अवसर पर अस्पताल द्वारा आमजन में जाग्रति लाने एवं लोगों को समझाने के लिए बनाई गई कोरोना जागरूकता सैल उपस्थित रही। -----