शहर मे चोरी करने वाला शातिर नकबजन गिरफतार
झुंझुनूं 23 अक्टूबर । झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा आई. पी. एस द्वारा कस्बा झुंझुनू में हो रही चोरियों का खुलासा करने के लिए निर्देश दिये गयें दिये गये निर्देशों की पालना में चोरी करने वालेअपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु वृताधिकारी झुंझुनूं शहर लोकेन्द्र दादरवाल के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली मदनलाल पु.नि. के नेतृत्व मे थाना हाजा से टीमें गठित की गई। कस्बा झुंझुनू मे अलग-अलग जगहों पर मकान व दुकान मे घूसकर चोरी करने के मामले
मयंक पुत्र रविन्द्र शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 34 साल निवासी मणीविहार कस्बा झुंझुनू को गिरफतार किया
गया है। आरोपी मयंक से शहर मे अन्य चोरियों के बारे मे पूछताछ की जा रही है। आरोपी द्वारा जिला हाजा की अन्य चोरियों की वारदात मे लिप्तता के बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है जिसके द्वारा निम्न वारदात की गयी है।
वारदात नं. 01
दिनांक 20.10.2020 को परिवादी पालाराम पुत्र श्री मोतीराम जाति माली निवासी कालेर की ढाणी बुडाना ने
रिपोर्ट दी कि मेरी दुकान मे से तीन पैकेट तानसेन पुडीयां दो पैकेट दिलबाग, दो पैकेट बहार, पांच पुडा
बीडी बंडल, 15 सिगरेट पैकेट सामान चोरी कर ले गये।
वारदात नं. 02
दिनांक 26.09.2020 को परिवादी सुरेन्द्र कुमार शर्मा निवासी फौज का मोहल्ला ने लिखित रिपोर्ट दी कि मेरे
कमरे मोबाईल, डी/एल, आर/सी, आधारकार्ड चोरी कर लिये है ।
आपराधिक रिकॉर्ड मर्यंक शर्मा
मयंक पुत्र रविन्द्र शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 34 साल निवासी मणीविहार कस्या झुंझुनू के खिलाफ पूर्व में
भी चोरी व मारपीट वर्गैरह के 4 प्रकरण दर्ज है ।
झुंझुनूं 23 अक्टूबर झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा आई.पी. एस द्वारा कस्बा झुंझुनू मे
एटीएम क्लोन कर ठगी व चोरी करने अपराधियों का खुलासा करने के लिए निर्देश दिये गयें। दिये गये निर्देशों की पालना में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु वृताधिकारी झुंझुनूं शहर श्री लोकेन्द्र दादरवाल के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली मदनलाल पु.नि. के नेतृत्व मे थाना हाजा से टीमें गठित की गई।
दिनांक 20.12.19 को श्री महेश कुमार पुत्र भोपालराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी नेतड़ा की ढ़ाणी तन भोड़की थाना गुढ़ा जिला झुंझुनूं ने एक रिपोर्ट पेश की कि
दिनांक 20.12.2019 को समय 02.30 बजे के करीब मैं ओरियन्ट बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहा था वहां तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे मैने अपना कार्ड मशीन मे लगाया तो पास मे खड़े व्यक्ति ने मेरा कार्ड निकाला और अपने पास रखी एक एटीएम स्वीप मशीन मे स्वीप कर
लिया मैने उसे देखा और पूछा के उसने मेरा कार्ड स्वीप क्यो किया तो उसके दो साथी बाहर निकल गये और उसने कहा की मैने कुछ नही किया है मैने 100 नम्बर पर कॉल कर रहा था कि इतने मे मे वह भागने लेगा मैं उसके पिछे दोड़ा और वह भाग कर अपने दो साथियों के साथ swift Dzire Hr no की गाड़ी मैं बैठने लगा मैने उसे पकड़ लिया और पब्लिक ने मेरी सहायता की। पब्लिक इकट्ठा होते देख उसके दो साथी Dzire मे गाड़ी Hr no की लेकर भाग गये।
दिनांक 22.10.2020 आरोपी बलवान उर्फ बल्ला पुत्र रिसाला उर्फ रिसाल सिंह जाति सांसी उम्र 47 साल निवासी डाटा पुलिस थाना सदर हासी हिसार हाल प्रशांत कॉलोनी हासी रोड बरवाला जिला हिसार को केन्द्रीय जैल नं.01 हिसार से गिरफतार किया गया अभियुक्त बलवान उर्फ बल्ला अपने भतीजे पप्पू उर्फ रमेश व अपने साले के लडके राजू उर्फ तितरा के साथ मिलकर अपनी स्वयं की कार नं डीएल 9सीएयू 5862 को उपयोग मे लेकर एटीएम उपभोगताओ को सहयोग करने का झासा देकर उपभोगताओ के एटीएम कार्डो को स्कीमर मशीन से एटीएम कार्ड स्वीप कर नया कलोन एटीएम कार्ड बनाकर व उपभोगताओं के खातो से रूपये निकालने की कार्यवाही को अनजाम देते है अभियुक्त बलवान उर्फ बल्ला ने के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचलप्रदेश, उतराखंड, यूपी, एमपी, गुजरात
पूछताछ व राजस्थान के कई शहरों में एटीएम क्लोन कर करीब 4 साल मे करीब 3 करोड रूपये की ठगी करने की बात स्वीकार की है । अभियुक्त को पूछताछ व तफतीश हेतु माननीय न्यायालय से रिमाण्ड पर लिया गया जिससे अन्य वारदातों के बारे मे भी पूछताछ व तफतीश की जा रही है।
*विद्युत निगम में निजीकरण के विरोध मे धरना प्रदर्शन*
सीकर 23 अक्टूबर राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आह्वान पर श्रमिक संघ के *जिला अध्यक्ष राजकुमार भास्कर* के नेतृत्व में जिला विधुत मुख्यालय पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा निगम में किए जा रहे *निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री* के नाम ज्ञापन सौंपा गया। श्रमिक संघ के *महामंत्री अशोक कुमार* ने बताया कि विद्युत निगम में एफ आर टी एमबीसी तथा विभिन्न प्रकार के ठेकों के माध्यम से विद्युत व्यवस्था निजी हाथों में सौंपी जा रही है जिसे विद्युत श्रमिकों में भारी रोष है वर्तमान में लंबे समय से ठेके पर कार्य कर रहे श्रमिकों को स्थाई करते हुए कर्मचारियों की कमी आने पर अन्य श्रमिकों की भर्ती की जावे ताकि निगम एवं निगम की संपत्तियों को निजी हाथों में जाने से रोका जा सके यदि निगम इसके बाद भी निजी करण बंद करने की कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के समस्त विद्युत कर्मी आंदोलनात्मक करवाई के लिए मजबूर हो जाएंगे चुनाव के दौरान सरकार ने नौकरी देने का वादा किया था परंतु सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में दिया जा रहा है जिससे युवाओं में बेरोजगारी तथा जनता पर अनावश्यक भार बढ़ेगा। बीएमएस जिला महामंत्री ओम प्रकाश पुरोहित ,नरेंद्र महरिया ने भी निजीकरण के विरोध में विचार व्यक्त किए इस अवसर पर सज्जन जांगिड़ , नितेश शर्मा, महेंद्र जांगिड़ ,अमित बिजारणिया राजेंद्र सुशील भागीरथ सहित अनेक श्रमिक उपस्थित रहे
*♦4 स्कूलों की आईडी पासवर्ड हैक कर 130 बच्चों की काटी ऑनलाइन टीसी, आरोपी ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर बताई वजह*
*सीकर*-: जिले में 4 स्कूलों के सिस्टम हैक कर ऑनलाइन 130 बच्चों की टीसी काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने गुप्त कैमरे की मदद से इन स्कूलों के आईडी और पासवर्ड चुराए और इसके बाद 130 बच्चों की टीसी काट दी. यही नहीं आरोपी ने इसके बाद पुलिस प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी को गुमनाम चिट्ठी भेजकर इस बात की जानकारी भी दी कि उसने ही इन स्कूलों के आईडी पासवर्ड हैक करके 130 बच्चों की टीसी काटी है.
*आरोपी सरकारी पद से सेवानिवृत्त हुआ था :* आरोपी ने फिल्मी स्टाइल में लिखा कि निशुल्क शिक्षा के नाम पर यह स्कूल गरीब बच्चों को पहले एडमिशन देते हैं और बाद में उनसे जबरन फीस वसूल कर रहे हैं. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारियों को लिखे पत्र में लिखा है कि मैं सरकारी पद से सेवानिवृत्त हुआ था और स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क एडमिशन दिए जाने के बाद फीस वसूले जाने से खफा था इसीलिए उसने गुप्त कैमरा लेकर पहले अभिभावक बनकर इन स्कूलों में जाकर सच्चाई का पता लगाया और बाद में इनके आईडी पासवर्ड हैक करके 130 बच्चों की टीसी काट दी.
*आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग:*
*यही नहीं आरोपी ने सरकार को आरटीआई का भुगतान सीधे बच्चों के खाते में भेजने की बात कही है. जिससे बच्चों के माता-पिता को परेशानी नहीं हो .वहीं इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल संचालकों ने भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.*
*दिव्यांग विधवा सहायतार्थ कैंप 25 को*
लक्ष्मणगढ़ 23 अक्टूबर। लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा 25 अक्टूबर रविवार को गोयनका स्कूल रेलवे स्टेशन के पास, वार्ड नंबर नया 37 पुराना 28 मे सुबह 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दिव्यांग विधवा सहायतार्थ कैंप आयोजित किया जाएगा।
लक्षमनगढ ब्लाॅक मे 6 कोरोना पोजीटिव
जिले में 88 नए कोरोना पॉजीटिव आए, पूर्व संक्रमित 75 हुए स्वस्थ
अब तक कोरोना वायरस से 5860 हुए संक्रमित, 4812 हो चुके हैं स्वस्थ,
सीकर, 23 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य सतत रूप से किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 88 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 75 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।
पॉजीटिव का ब्लॉकवार रिपोर्टकार्ड
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में 44, फतेहपुर ब्लॉक में 14, खण्डेला ब्लॉक में 4, कूदन ब्लॉक में 2, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 6, पिपराली ब्लॉक में 4 व श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 12 और दांता ब्लॉक में 2 नए कोरोना पॉजीटिव आये है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 5860 हो गई है। इनमें से 4812 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 998 व्यक्ति उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 98 हजार 955 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 91 हजार 738 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। 518 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 82.12 प्रतिशत है।
आमजन मास्क, साबुन को दिनचर्या बनाले तो कोरोना को हराया जा सकता है-जिला कलेक्टर
सीकर 23 अक्टूबर। कोरोना जन जागरुकता अभियान में जिला प्रशासन एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शहर के घंटाघर,नया शहर में मजदूरों एवं व्यापारियों को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के नेतृत्व में मास्क एवं साबुन वितरित किए गए। साथ ही आमजन को मास्क लगाने एवं हाथ धोने सामाजिक दूरी बनायें रखने के लिए कोविड-19 गाइड लाइन की जानकारी दी गई जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का कोरोना जागरुकता अभियान रथ जिले के उपखण्ड के गांव ढाणियों में आमजन को प्रेरित कर मास्क एवं साबुन वितरित कर रहे हैं हमारी सजगता एवं सतकर्ता से ही कोरोना जैसी महामारी को पराजित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार राकेश कुमार लाटा, कोषाध्यक्ष पन्नालाल सारडा, सदस्य विनोद नायक,लक्ष्मीकान्त खण्डेलवाल, सहित सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।
नवम्बर माह के लिए 8328.513 क्विंटल गेहूँ का आवंटन
सीकर 23 अक्टूबर। जिला रसद अधिकारी महेन्द्र सिंह नूनियां ने बताया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत जिले के अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए नवम्बर माह 2020 के लिए 8328.513 क्विंटल गेहॅू का आंवटन तहसीलवार किया है। आदेशानुसार फतेहपुर 698882, लक्ष्मणगढ़ 921802, सीकर 1074439, धोद 722744, दांतारामगढ़ 1495703, श्रीमाधोपुर 907366, खण्डेला 1083439 एवं नीमकाथाना में 1424138 किलोग्राम गेहॅू का आंवटन उचित मूल्य दुकानदारों को किया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के परिवारों की सूची में शामिल अन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलो ग्राम गेंहॅू निःशुल्क दिया जा रहा है।
रविवार को 11 से 1 बजे
Call :- 8949110123
डॉ सुभाष चौधरी M.B.B.S., M.S. (ENT) SMS हॉस्पिटल जयपुर (कान, नाक,गला, एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ)
मरीज जो इलाज लेवे:-
गले से संबंधित:-
गले में गांठ, दर्द रहना खाना व पानी सही तरीके से गटक न पाना ,कुछ गले मे महसूस होना , गुटखे तम्बाकू बीड़ी शराब का लगातार सेवन करने से मुँह व गले मे दर्द रहना या घाव हो जाना
कान से सब सबंधित :-
कान में दर्द रहना , कम सुनाई देना , कान म अजीब सी खुजली रहना , कान का बहना , कान के आस पास दर्द रहना , सुनने की मशीन लगाना
नाक से संबंधित :-
नाक का बहना , बार बार छिक आना , बहती नाक के साथ सिर दर्द रहना , नाक की अंदर की हड्डी बढ़ना
नाक ,कान, गले व मुँह की सभी बीमारियों का इलाज व दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधा
Nawalgarh :- 9
Chidawa :- 4
Udaipurwati :- 5
Khetri :- 3
Malsisar :- 2
Surajgarh :- 8
Jhunjhunu (R) :- 2
Jhunjhunu (U) :- 4
Buhana :- 2
Other District :- 0
Total Case :- 39
**मुख्यमंत्री गहलोत ने झाझड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया**
चूरू, 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव गांधी खेल रत्न विजेता देवेंद्र झाझड़िया के पिता रामसिंह झाझड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
देवेंद्र झाझड़िया को भेजे अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, हरि इच्छा सर्वोपरि है। जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और प्रत्येक मनुष्य को इन दुखद पलों से गुजरना होता है। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत की आत्मा को शांति मिले एवं परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति मिले।
**अधिग्रहीत भवन मुक्त किया**
चूरू, 23 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने जिला मुख्यालय पर क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर अधिग्रहण एक भवन को मुक्त करने के आदेश दिए हैं।

