झुंझुनूं । स्थानीय मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व उपराष्ट्रपति महामहिम भैरों सिंह शेखावत की जयंती भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया के नेतृत्व में मनाई गई । इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भैरों सिंह शेखावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनसे जुड़े हुए प्रसंगों को याद किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि देश के 11वे उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत एक बड़े कद के संघ से जुड़े हुए धरातल पर हर तबके के लोगों से जुड़कर कार्य करने वाले उच्च व्यक्तित्व के धनी थे । नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत एक प्रखर वक्ता , जनमानस से जुड़ाव रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता थे जिन्होंने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को घर-घर आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य किया । एक ग्रामीण परिवेश से उठकर पुलिस की नौकरी को छोड़ उपराष्ट्रपति तक का सफर जमीनी जुड़ाव रखते हुए अपने संघर्षमय जीवन में हंसते हुए किया। ऐसे नेता बहुत कम होते हैं जिनका गरीब, पिछड़े , महिलाओं एवं सभी वर्गों में अच्छी पकड़ हो और लोगों के हित की सोचने वाले हो ऐसे व्यक्ति से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पथ पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए । इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री संजय मोरवाल, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी ,रामनिवास सैनी, श्रीराम सैनी , वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण शर्मा, पुरुषोत्तम सैनी बगड़ सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।