कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 23, 2020

भाजपाइयों ने मनाई भैरों सिंह शेखावत की जयंती शेखावत भाजपा के ओजस्वी नेता व प्रखर वक्ता थे - शर्मा


 झुंझुनूं । स्थानीय मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व उपराष्ट्रपति महामहिम भैरों सिंह शेखावत की जयंती भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया के नेतृत्व में मनाई गई । इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने  भैरों सिंह शेखावत  के चित्र पर  पुष्प अर्पित कर  उनसे  जुड़े हुए  प्रसंगों को याद किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि देश के 11वे उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत एक बड़े कद के संघ से जुड़े हुए धरातल पर हर तबके के लोगों से जुड़कर कार्य करने वाले उच्च व्यक्तित्व के धनी थे । नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत एक प्रखर वक्ता , जनमानस से जुड़ाव रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता थे जिन्होंने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को घर-घर आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य किया । एक ग्रामीण परिवेश से उठकर पुलिस की नौकरी को छोड़ उपराष्ट्रपति तक का सफर जमीनी जुड़ाव रखते हुए अपने संघर्षमय जीवन में हंसते हुए किया। ऐसे नेता बहुत कम होते हैं जिनका गरीब, पिछड़े , महिलाओं एवं सभी वर्गों में अच्छी पकड़ हो और लोगों के हित की सोचने वाले हो ऐसे व्यक्ति से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पथ पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए । इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री संजय मोरवाल, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी ,रामनिवास सैनी, श्रीराम सैनी , वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण शर्मा, पुरुषोत्तम सैनी बगड़ सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।