झुंझुनूं 23 अक्टूबर। प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय का आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिलने वाली इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कारों की घोषणा की। इस घोषणा में झुंझुनू ब्लॉक से वाणिज्य संकाय की सात बेटियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें जिला स्तर पर टॉपर रही आदर्श बाल निकेतन की छात्रा शिल्पा अग्रवाल का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में चयन हुआ है। यह विद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है। इस पुरस्कार में 12वीं में शानदार प्रदर्शन करने वाली चयनित बेटियों को स्कूटी व एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार अवार्ड के लिए शिल्पा के नाम का चयन होने पर विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई, विद्यालय निर्देशिका डॉ.अंशु लीला, अनीता महमिंया, ममता शर्मा, पूजा शर्मा, निशा शर्मा, प्रीति शर्मा, पायल शर्मा, निशा जोशी, सुमन रोहिल्ला, संजू सैनी एवं आदर्श बाल निकेतन एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल ने शिल्पा को बधाई देकर शिल्पा के उज्जवल भविष्य की कामना की।