पेंशनर्स को करवाना होगा भौतिक सत्यापन
झुंझुनू, 05 नवम्बर। सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना आवश्यक है। यह सत्यापन नवम्बर एवं दिसम्बर माह में ईमित्र कियोस्क/राजीव गांधी सेवा केन्द्र/ईमित्र प्लस आदि केन्द्रोंं पर फिगर पिं्रट के माध्यम से किया जावेगा। उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा ने बताया कि फिगर पिं्रट सत्यापन में कठिनाई आने पर पेंशनर के आधार/जनाधार के रजिस्टे्रड मोबाईल पर एक बारीय पासवर्ड के माध्यम से किया जा सकेगा। उक्त दोनो प्रक्रियाओं में से किसी पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में ईमित्र कियोस्क धारक द्वारा उक्त पेंशनर की वेब कैमरा के माध्यम से फोटो लेकर किया जा सकेगा। दिसम्बर माह के उपरान्त जिन पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं होता है, उनकी पेंशन राशि का भुगतान रोक दिया जाएगा।
दीपावली के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त
झुंझुनू, 05 नवम्बर। इस वर्ष दीपावली का पर्व 14 नवम्बर को, गोवर्धन पूजा 15 नवम्बर को तथा भैया दूज का त्यौजार 16 नवम्बर को मनाया जाएगा। जिला मजिस्टे्रट उमर दीन खान ने बताया कि उक्त त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किये गये है। खान ने बताया कि झुंझुनू के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट झुंझुनू को, बगड/इस्लामपुर के लिए झुंझुनू तहसीलदार को, मण्डावा के लिए नायब तहसीलदार मडावा को, मलसीसर के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट मलसीसर का,े गांगियासर के लिए तहसीलदार मलसीसर को, बिसाउ/महनसर के लिए नायब तहसीलदार बिसाउ को, अलसीसर के लिए विकास अधिकारी पं.स. अलसीसर, चिड़ावा के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट चिड़ावा को, सुलताना के लिए तहसीलदार चिड़ावा को, नरहड के लिए नायब तहसीलदार चिड़ावा को, मण्डे्रला के लिए नायब तहसीलदार मडे्रला को, सूरजगढ़ के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट सूरजगढ़ को, पिलानी के लिए तहसीलदार सूरजगढ़ को, नवलगढ़ के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट नवलगढ को, लोहार्गल के लिए तहसीलदार नवलगढ को, मुकुन्दगढ के लिए नायब तहसीलदार मुकुन्दगढ को, चिराणा के लिए विकास अधिकारी नवलगढ़ को, उदयपुरवाटी के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट उदयपुरवाटी को, गुढागौडजी के लिए नायब तहसीलदार गुढागौडजी को, खेतडी/खेतडी नगर के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट खेतडी को, बबाई के लिए तहसीलदार खेतडी को, बुहाना के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट बुहाना को, पचेरीकलां के लिए तहसीलदार बुहाना को, सिंघाना के लिए नायब तहसीलदार सिंघाना को नियुक्त किया गया है। संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने अपने क्षेत्र के लिए समग्र रूप से प्रभारी मजिस्टे्रट होंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट सम्पूर्ण जिले के लिए समग्र रूप से प्रभारी मजिस्टे्रट रहेंगे।
दूसरे दिन पंचायत समितियों में 23 एवं जिला परिषद में चार नामांकन दाखिल
झुंझुनू, 05 नवम्बर। पंचायत राज चुनाव 2020 की नामाकंन के दूसरे दिन जिला परिषद सदस्यों के लिए 4 नामांकन एवं विभिन्न पंचायत समितियों से 23 नामाकंन पत्र दाखिल किये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए दूसरे दिन चार नामांकन दाखिल किये गए। जिनमें वार्ड न. 19, 24, 26 एवं 30 से एक-एक आवेदन प्राप्त हुयें है। इसी प्रकार झुंझुनू पंचायत समिति के वार्ड न. 21 से एक, सूरजगढ के वार्ड न. 5 से दो, उदयपुरवाटी के वार्ड न. 7 व 23 से एक-एक तथा वार्ड 16 से दो नामाकंन दाखिल हुये। पंचायत समिति खेतडी सेथृ वार्ड न. 3, 8, 12, 13, 20, 21 एवं 22 से एक-एक तथा 9 ,7 व 26 से दो नामाकंन प्राप्त हुये। पंचायत समिति अलसीसर के वार्ड न. 4 से एक, पिलानी के वार्ड न. 9 एवं 17 से एक-एक नामाकंन दाखिल हुये।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
चूरू, 05 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार जिला परिषद चूरू एवं पंचायत समिति चूरू के सदस्यों के आम चुनाव, 2020 हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, संवीक्षा, नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन से संबंधित कार्य आगामी 11 नवम्बर, 2020 तक किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने नाम निर्देशन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर, चूरू में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तहसीलदार चूरू को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर आदेशित किया गया है कि वे कलेक्ट्रेट परिसर चूरू में 11 नवम्बर तक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
मतदान दिवस को अवकाश
चूरू, 05 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर द्वारा घोषित पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 हेतु जिले में 23 व 27 नवम्बर 2020 एवं 01 व 05 दिसम्बर 2020 को चार चरणों में मतदान होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा है कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने की स्थिति में अवकाश रहेगा ताकि उन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सके।
विद्यार्थी दिवस सप्ताह 7 नवम्बर से
चूरू, 05 नवम्बर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से इस वर्ष 7 नवम्बर से 14 नवम्बर, 2020 तक विद्यार्थी दिवस बीमा सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्रक्रियाधीन तथा अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले समस्त दावा प्रकरण, जिनमें वांछित दस्तावेज संलग्न कर दिये गये हैं, के शत-प्रतिशत निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक महिपाल मोठसरा ने बताया कि सभी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की दुर्घटना से होने वाली मृत्यु/ स्थायी क्षति की स्थिति में विद्यार्थियों के माता-पिता को आर्थिक सम्बल प्रदान करने हेतु वर्ष 1996 से विभाग द्वारा ‘‘विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना’’ सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। वर्तमान में निजी विद्यालयों, राजकीय/ निजि महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु ऎच्छिक आधार पर विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना संचालित है। विद्यार्थी का बीमा प्रतिवर्ष किया जाता है। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बीमाधन 1 लाख रुपये देय है। राजकीय विद्यालयों के अलावा अन्य समस्त शिक्षण संस्थानों (निजी विद्यालयों, राजकीय/निजी महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों आदि) में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु वर्तमान में तीन श्रेणियां विद्यमान है - कक्षा नर्सरी से आठवीं तक 25 रुपये प्रीमियम दर पर बीमाधन 50 हजार रुपये, कक्षा 9 से 12 तक 50 रुपये प्रीमियम दर पर बीमाधन 1 लाख रुपये तथा उच्च कक्षाओं हेतु 100 रुपये प्रीमियम पर 2 लाख रुपये बीमाधन हेतु पॉलिसियां जारी की जा रही हैं।
विभाग के निदेशक आनंद स्वरूप ने इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टर, जिला परिषदों तथा प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालयों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थी दिवस बीमा सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के लिए आग्रह किया है ताकि अधिकतम विद्यार्थी दुर्घटना बीमा प्रकरणों का निस्तारण हो सके। इसके अन्तर्गत अभिभावकगण एवं जनसामान्य को एकत्र कर जानकारी दी जायेगी। विभागीय अधिकारीगण को विद्यार्थी दिवस बीमा सुरक्षा सप्ताह को सफल क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करें महिलाएं
आवाज अभियान अंतर्गत घांघू के शहीद राजेश फगेड़िया उमावि में हुए कार्यक्रम में महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की दी जानकारी
चूरू, 5 नवंबर। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए जागरुकता उत्पन्न करने एवं लोगों में महिला सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से शुरू किए गए ‘आवाज’ अभियान अंतर्गत गुरुवार को घांघू के शहीद राजेश फगेड़िया उमावि में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी दी गई। इस दौरान अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।प्रधानाचार्य प्रताप कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने आज जमाना बदल गया है और महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम फहरा रही हैं। महिलाओं के प्रति सोच में भी बहुत फर्क आया है लेकिन इसके बावजूद समाज में महिलाओं के प्रति अत्याचार लगातार देखने को मिलते हैं। महिलाओं को अब इन अत्याचारों पर खामोश रहने की बजाय अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अपनी गरिमा के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधि पर आपत्ति दर्ज करवाएं और जिला कंट्रोल रूम, गरिमा हेल्पलाइन नंबर तथा राजस्थान महिला सुरक्षा ट्रेकर एप पर इसकी शिकायत करें। उन्होंने बताया कि महिला अपराधों की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा दोषी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
विशिष्ट अतिथि सरपंच विमला देवी ने कार्यक्रम को महिलाओं के लिए उपयोगी बताया। विशिष्टि अतिथि पूर्व सरपंच नाथी देवी नेहरा ने जब तक महिला स्वयं जागरुक होकर अत्याचार के खिलाफ नहीं बोलना शुरू करेगी, तब तक पूरी तरह महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध खत्म नहीं होंगे। विशिष्ट अतिथि शहीद वीरांगना मधु फगेड़िया ने अभिभावकों से बालिका शिक्षा के लिए जागरुक होने का अनुरोध किया।
व्याख्याता अग्नि कुमार शर्मा ने लैंगिक समानता, महिलाओं के अधिकार एवं कानून तथा आवाज कैंपेन की जानकारी दी। व्याख्याता रेखा मीणा ने कहा कि स्वयं महिलाओं को अपने अधिकार व अपनी ताकत पहचाननी होगी। बीट प्रभारी गोपी नेहरा ने विभिन्न प्रावधानों से अवगत करवाया। प्रधानाचार्य प्रताप कुमावत ने आभार जताया। संचालन व्याख्याता जगदीश खेड़ीवाल ने किया।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह नेहरा, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, उप सरपंच पूर्णसिंह, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश गौड़, हाजी बन्ने खां, हाजी युसुफ खां, रामलाल फगेड़िया, सुगना राम मांझू, वार्ड पंच अकरम, बजरंग कपूरिया, रईश मोहम्मद, राजेश जांगिड़, राजकौर नाई, सविता दर्जी, ममता, सुमन, पंच शांति देवी, सत्यप्रकाश मीना, सुभाष सेवदा, बीरबल नोखवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, अध्यापक-अध्यापिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व साथिन आदि उपस्थित थे।
नशे के विभिन्न दुष्प्रभावों एवं रोकथाम के उपायों की दी जानकारी
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सेवानिवृत कार्मिकों एवं बाल कल्याण समिति एवं ऑटोरिक्शा चालकों ने लिया भाग
चूरू, 5 नवंबर। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से नशामुक्त भारत अभियान की वार्षिक कार्य योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। प्रशिक्षण में जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य, ऑटोरिक्शा चालक, सेवानिवृत्त कार्मिकों आदि ने भाग लिया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया ने एन.डी.पी.एस., कोटपा आदि अधिनियमों के दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी दी तथा प्रशिक्षणार्थियों को नशा न करने का संकल्प दिलाया। दड़िया ने बताया कि नशे को दृढ़ इच्छा शक्ति एवं विश्वास से ही छोड़ा जा सकता है।
महिला पुलिस थाना अधिकारी संजय कुमार ने महिलाओं में नशे की लत के बारे में बताया तथा उनसे दूर रहने हेतु आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के मुख्य प्रावधानों की जानकारी दी।
बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने नशे एवं कोरोना के सम्बन्ध में जानकारी दी। गौरी ने कोरोना महामारी से बचाव के उपायों की जानकारी दी तथा नशे से उत्पन्न होने वाली बीमारियों एवं उनके ईलाज आदि के बारे में विस्तार से बताया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों तथा राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य निरीक्षक मुबारिक अली ने नशे से फैलने वाली बीमारियों के लक्षण एवं प्राथमिक उपायों की जानकारी दी। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020
गुरुवार को राजगढ में चार अभ्यर्थियों द्वारा चार नामांकन पत्र दर्ज
चूरू, 05 नवम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 के तहत गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन जिला परिषद सदस्य हेतु एक भी नामांकन पत्र दर्ज नहीं हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु दूसरे दिन गुरुवार को रतनगढ, सुजानगढ, बीदासर, चूरू, तारानगर एवं सरदारशहर पंचायत समिति सदस्य पद हेतु एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है जबकि राजगढ पंचायत समिति में सदस्य पद हेतु गुरुवार को चार अभ्यर्थियों ने चार नामांकन पत्र दाखिल करवाये है। राजगढ पंचायत समिति के वार्ड संख्या एक में दो अभ्यर्थियों ने 2 नामांकन पत्र, वार्ड संख्या 31 व 33 में एक-एक अभ्यर्थी द्वारा एक-एक नामांकन पत्र दाखिल करवाया गया है।
खाद्य पदार्थों के नमूने लिए
चूरू, 05 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार एवं जिले में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के आदेशानुसार दिपावली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों की मांग व खपत बढने की संभावनाओं के मदेनजर आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु 14 नवम्बर 2020 तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान अंतर्गत गुरुवार को जिले के सुजानगढ ब्लॉक के सालासर कस्बे में उप तहसीलदार डॉ. बसंत कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, प्रवर्तन निरीक्षक कृष्ण कुमार ने चार प्रतिष्ठानों से तीन मावा निर्मित मिठाई व एक छन्ने निर्मित मिठाई के नमूना लिया गया। चारों नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला, जयपुर भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
एडीएम सौंकरिया ने मिलावट करने वालों पर लगाया 4.65 लाख जुर्माना
चूरू, 5 नवंबर। राज्य सरकार की पहल पर जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिले के विभिन्न स्थानों से प्रतिदिन अभियान के निरीक्षण दल द्वारा नमूने लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में न्याय निर्णय अधिकारी एडीएम रामरतन सौंकरिया ने मिलावट के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करते हुए मिलावट करने वालों पर 4 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
एडीएम सौंकरिया ने बताया कि अभियान के तहत अक्टूबर माह में सब स्टैंडर्ड, मिस ब्रांडेड एवं मिसब्रांडेडसब स्टैंडर्ड के 23 प्रकरणों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 51 के तहत विभिन्न प्रतिष्ठान संचालकों पर यह शास्ति गैर सायलान पर अधिरोपित की गई है। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा।
**सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की होगी स्क्रीनिंगचिकित्सा विभाग ने लगाई 52 टीमें
सीकर, जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर छह से आठ नवम्बर तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग व सैनेटाइजेशन के लिए मेडिकल टीमें लगाई गई, जो प्रथम पारी सुबह सात से नौ बजे तक स्क्रीनिंग और द्वितीय पारी में एक से तीन बजे तक स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 52 टीमें लगाई गई है।
* खाद्य वस्तुओं की दुकानों का किया निरीक्षण, लिए आठ नमूने
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरूवार को फतेहपुर में हुई कार्रवाई ।
सीकर, । जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरूवार को फतेहपुर में कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर जांच के लिए आठ सैम्पल लिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, मदन बाजिया, प्रवर्तन अधिकारी नरेश शर्मा, बाट व माप विभाग के एलएमओ भगवती लाल ने कार्रवाई की। इस दौरान मावा, मिठाई, मसाला, घी व नमक का सैम्पल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि गुरूवार को फतेहपुर बाईपास पर राज रसगुल्ला भण्डार, विनायक रसगुल्ला भण्डार, खूडी फतेहपुर में शेखावाटी मसाला उद्योग, फतेहपुर में आशाराम मंदिर के पास जोधपुर मिष्ठान भण्डार, श्री मसाला उद्योग, फतेहपुर के मुख्य बाजार में प्रमोद कुमार संदीप कुमार व सियाराम जनरल स्टोर में खाद्य पदार्थ व कांटे, बाप व माप का निरीक्षण किया गया। वहीं मावा का एक, मिठाई के दो, मसाला के दो, घी के दो और नमक का एक सम्पैल लिया गया। नमूनों को जांच के लिए जयपुर लैब में भेजा गया गया। जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।
: *निजी स्कूलों के विरोध पर शिक्षा मंत्री का बयान*
*शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा-'निजी स्कूलों ने बंद का आह्वान क्यों किया ?, बिना पढ़ाए नहीं लिए जा सकता शुल्क, यदि स्कूल ऑनलाइन शिक्षा देता है तो अभिभावक को बता कर ली जाए फीस, बिना पढ़ाई 12 महीने की फीस अभिभावक से नहीं ली जा सकती..*
एक परिवार के 13 सदस्यों ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
झुंझुनूं सुरजगढ़ तहसील क्षेत्र के कुलोठ खुर्द में भूमि पर स्टे होने के बावजुद हो रहे अवैध बोरिंग के काम को रूकवाने की मांग को लेकर गुरूवार को एक परिवार जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया। कुलोठ खुर्द निवासी सत्यपाल अपने भाई रामनिवास व अपने परिवार सदस्यों के साथ सुमन, अनिता, बबीता, पिंकी, आशिष, निकू, आयुष, अरूषी, तनु, सीतल, पियुषी छोटे बच्चों के साथ इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया। सत्यपाल ने जिला कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि 2 जुलाई से आज तक डार्क जोन स्थगन आदेश होने के बावजुद उपखंड अधिकारी व तहसीदार सुरजगढ़ सहित राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बार-बार शिकायत करने के बाद भी पिछले तीन दिन से लगातार प्रशासन की सहमति से खसरा नंबर 117 गांव कुलोठ खुर्द सुखराम पुत्र मोमन राम की कृषि भूमि में उसके लडक़े सत्यवीर च चंद्रभान अवैध बोरिंग कर रहे है। तथा बार-बार शिकायत करने पर भी बोरिंग सीज नही की गई है। वहीं शिकायत कर्ता ने प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाही नही करने पर कलेक्टेट के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग रखते हुए धरने पर बैठ गया। सत्यपाल ने बताया कि कानून की पालना में अधिकारी आदेश उपरांत भी राजनैतिक दबाव में काम नही करवा सकते तो फिर सुनवाई कहां पर होगी। सत्यपाल ने बताया कि प्रशासन के अधिकारी उल्टे मेरे को ही धमका कर फंसाने की धमकी दे रहे है। पीडि़त का कहना है की पिछले 7 वर्ष से यह आपसी विवाद की वजह से खेती नहीं कर पा रहे इनका रास्ता 7 वर्ष से बंद कर दिया गया था जबकि एसडीएम के द्वारा कटान का रास्ता है उसके बावजूद प्रभावशाली लोगों के द्वारा जबरन रास्ता रोककर रास्ते में बोरिंग कर लगातार परेशान किया जा रहा है।वहीं दुसरी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, पूर्व जिला महामंत्री विकास शर्मा लोटिया वह झुंझुनू नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में परिवार से मिलकर उनकी मांग को जिला कलेक्टर के समक्ष रखा गया। जिला कलेक्टर ने तुरंत ही तहसीलदार व एसपी को इस बारे में जानकारी दी और तुरंत प्रभाव से बोरिंग को बंद करने के आदेश दिए। उसके पश्चात परिवार को समझाकर आमरण अनशन से उठाया गया व भाजपाई नेताओं ने उस परिवार को आश्वासन दिया कि अगर प्रशासन पूर्ण कार्यवाही नहीं करता है तो वह उस परिवार के साथ आंदोलन में साथ रहेंगे।