कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Nov 3, 2020

( 25 खबरें एक साथ ) झुंझुनूं जिला स्पेशल टीम व थाना सूरजगढ द्वारा अशुद्ध मावा 2 क्वंटल, कलाकन्द50 किलोग्राम, सोन पापडी 30 किलोग्राम व 50 किलोग्राम बूंदी पकड़ा

 बहुत याद आएंगे कमल सारस्वत सूचना केंद्र में पत्रकारों एवं जनसंपर्ककर्मियों ने पत्रकार कमल सारस्वत को दी श्रद्धाजंल

चूरू, 03 नवंबर। सूचना केंद्र में मंगलवार को हाल ही में दिवंगत हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार कमल सारस्वत को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जनसंपर्क कर्मियों एवं पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें­ याद किया।

सहायक निदेशक कुमार अजय ने­ कहा कि कमल सारस्वत अपनी सरलता, सहजता, विनम्रता एवं मृदृल व्यवहार के लिए सदैव याद आएंगे। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता के लिए यह कठोरतम समय है और कोविड-19 व दूसरी बीमारियां मनुष्य के लिए कहर बनी हुई है। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सीताराम जांगिड़ ने कहा कि जनसम्पर्क कर्मियों एवं पत्रकारों पर सदैव पत्रकार कमल सारस्वत का स्नेह व सहयोग रहा।

पत्रकार जगदीश सोनी, नरेंद्र राठौड़, देशदीपक किरोड़ीवाल, पुनीत सोनी, जनसम्पर्क कर्मी विक्रम सिंह, रामचंद्र गोयल, बजरंग लाल, तेजपाल जाखड़ आदि ने भी कमल सारस्वत के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जिला स्पेशल टीम व थाना सूरजगढ द्वारा अशुद्ध मावा 2 क्वंटल, कलाकन्द

50 किलोग्राम, सोन पापडी 30 किलोग्राम व 50 किलोग्राम बूंदी पकड़ा

झुंझुनूं 03 नवम्बर 20- झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस जगदीश चन्द्र शर्मा  ने बताया कि जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान आज दिनांक 03 नवम्बर 20  को मुखबीर से सूचना मिली की इको स्पोर्टस सफेद रंग की गाड़ी नं. GJ-19-AF-4977 है जो बुहाना से सूरजगढ की तरफ आ रही है । जिसमें नकली मावा व कलाकन्द भरा हुआ है सूचना मिलने पर प्रभारी डीएसटी टीम श्री संजय शर्मा पुनि. व थानाधिकारी सूरजगढ श्री सुरेन्द्र मलिक उ.नि. मय डीएसटी टीम के सूरजगढ बुहाना रोड पर रेल्वे फाटक के पास नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक

इको स्पोर्टस गाड़ी सफेद रंग बुहाना की तरफ से आई। जिसको रूकवाया जाकर वाहन संख्या GJ-19-

AF-4977 ECO को चैक किया तो गाड़ी में अशुद्ध मावा 2 क्विंटल, कलाकन्द 50 किलोग्राम, सोन पापडी

30 किलोग्राम व बूंदी 50 किलोग्राम मिले। चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम माधवसिंह पुत्र श्री

स्वरूप सिंह उम्र 26 साल जाति राजपूरोहित निवासी सांकडिया, पनियाला थाना भानियाना जिला जैसलमेर

हाल नारनोल रोड़, सिंघाना का होना बताया अशुद्ध मावा व मिठाई को जप्त किया जाकर स्वास्थ्य विभाग

की टीम डॉक्टर  शैलेश बीसीएमओ सीएचसी सूरजगढ व  सुमेर सिंह बीपीएम बीसीएमओ आफिस

सूरजगढ, महेश कुमार चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी झुंझुनूं  मदनलाल सहायक कर्मचारी की टीम द्वारा अशुद्ध मावा, मिठाई के सैंपल लिये गये शेष बचे अशुद्ध मावा, मिठाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम के समक्ष पुलिस टीम द्वारा नष्ट करवाया गया माधूसिंह को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार किया जाकर उक्त वाहन के कोई कागजात नही होने पर वाहन को जप्त किया गया जामा तलाशी ली गई तो 85000/रू नकद मिले तथा नकली माल अलवर से लाना बताया।

विशेष योगदानः- शशिकांत कानि. 951 व श्री प्रदीप डागर कानि 350

बरामद माल का विवरणः- अशुद्ध मावा 2 क्वंटल, कलाकन्द 50 किलोग्राम, सोन पापडी 30 किलोग्राम

तथा बूंदी 50 किलोग्राम ।

शहीद आश्रितों को भवन निर्माण के लिए मिलेगी मुफ्त सीमेंट                                                            झुंझुनू, 03 नवम्बर। जनवरी 1999 से 01 जनवरी 2019 तक की अवधि में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को 04 हजार वर्गफुट जमीन पर मकान बनाने हेतु श्री सीमेंट कम्पनी की ओर से मुफ्त सीमेन्ट दी जावेगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि सीमेन्ट लेने के लिए शहीद आश्रित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है तथा उन्होने बताया कि ऑनरेरी नायब सुबेदार को पेंशन एरियर के भुगतान हेतु पी.सी.डी.ए प्रयागराज के द्वारा सर्कुलर जारी कर बैकों को भुगतान हेतु निर्देश दे दिये गये है तथा जिन सैनिकों को पेंशन का एरियर नही मिला है वह जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं अगर कोई व्यक्ति पेंशन के एरियर के भुगतान हेतु कमीशन मांगता है तो उसके बहकावे में नही आवें।

वाहन, जुलूस आदि के संबंध में दिशा निर्देश जारी

जिला मजिस्टे्रट देंगे आमसभा/जुलुस/रैली की अनुमति                                                         झुंझुनू, 03 नवम्बर।  पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के दौरान वाहनों, लाउड स्पीकरों, पोस्टरों, बैनर आदि पर निर्बन्धन के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी किये है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए अधिकतम 3 वाहन एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 2 वाहन अधिकृत किये गये हैं, जिसके लिए जिला परिषद एवं पंचायत समिति के रिटनिर्ंग ऑफिसर को अधिकृत किया गया है। लाउण्ड स्पीकर अनुमति के संबंध में जिला परिषद सदस्य के लिए जिला परिषद रिटर्निंग अधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी को अधिकृत किया गया है। आमसभा/जुलुस/रैली अनुमति जिला मजिस्टे्रट से ही प्राप्त की जा सकती है। यह स्वीकृतियां मतदान समाप्ति समय से 48 घंटे पूर्व तक ही दी जायेगी। मतदान दिवस के लिए वाहन उपयोग की लिखित अनुमति आयोग से पृथक रूप से जारी की जाएगी।                                                      अभ्यर्थी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए स्थापित चुनाव कार्यालय पर लाउड स्पीकर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मतदान समाप्ति से पूर्व 48 घंटे की अवधि में लाउड स्पीकर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अस्पताल, स्कूल एवं धार्मिक स्थल से 100 मीटर की परिधि में लाउड स्पीकर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लाउड स्पीकर के उपयोग क्षेत्राधिकार रखने वाले जिला मजिस्टे्रट  या उपखण्ड मजिस्टे्रट या अन्य सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के उपरान्त ही किया जा सकेगा।


खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

चूरू, 03 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार एवं जिले में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के आदेशानुसार दिपावली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों की मांग व खपत बढने की संभावनाओं के मदेनजर आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु 14 नवम्बर 2020 तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिले के तारानगर ब्लॉक में तहसीलदार तेजपाल गोठवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, प्रवर्तन निरीक्षक कृष्ण कुमार व डेयरी प्रतिनिधि नेतराम कस्वां ने दो फर्मों से तीन नमूने लिए गए जिसमें एक नमूना दूध, एक बेसन व एक आटे का नमूना निर्माण इकाई से लिया गया। तीनों नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला, जयपुर भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

-----

जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक

चूरू, 03 नवम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला स्तरीय गोपालन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में 5 नवम्बर को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक आयेाजित की जायेगी।

संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि बैठक में गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम 2016 के अन्तर्गत गौशालाओं को अप्रैल, मई व जून 2020 की सहायता राशि के संबंध में अनुमोदन किया जायेगा।


राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक

चूरू, 03 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 12 दिसम्बर, 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ ऑनलाईन लोक अदालत का भी आयोजन किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया ने बताया कि प्रकरण निस्तारण एवं लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु 5 नवम्बर को सायं 4 बजे जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र (एडीआर सेन्टर) सिविल लाईन, चूरू में बैठक का आयोजन किया गया है ।



जिला स्टेडियम चूरू की दशा और दिशा में होगा बदलाव

जिला स्टेडियम के पंजीकृत खिलाडियों का डाटा बेस संधारित होगा

चूरू, 03 नवम्बर। जिला स्टेडियम, चूरू में ‘‘खेलो इंडिया‘‘ योजनाअन्तर्गत एथलेटिक एवं टेबल-टेनिस में 30-30 खिलाड़ी प्रति खेल कुल 60 खिलाडियों का चयन होगा।

जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि चयनित खिलाडियों को योग्य प्रशिक्षको द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ खेल किट भी प्रदान किये जायेगे। टेबल-टेनिस खिलाडियों की संख्या को देखते हुए इंडोर हॉल में और अधिक टेबल-टेनिस की टेबले लगाई जायेगी। इंडोर हॉल में स्थानाभाव के कारण एक ही बैडमिंटन कोर्ट संचालित किया जायेगा।

लाम्बा ने बताया कि इन केन्द्रों के लिए खेल सामग्री क्रय हेतु 4 लाख रूपये भारतीय खेल प्राधिकरण से प्राप्त हो गए है। जल्द ही क्रय समिति द्वारा क्रय प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। जिला स्टेडियम में नियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा संबंधित खेलो के खिलाडियों को प्रातः एवं सायं तीन-तीन घण्टे गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला स्टेडियम के पंजीकृत खिलाडियों का डाटा बेस तैयार किया जायेगा ताकि खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों और स्वयं की प्रफोरमेन्स की जानकारी रहें। प्रशिक्षणार्थियों का समय-समय पर ट्रायल आयोजित कर उनकी कमियों को दुरूस्त किया जायेगा। स्टेडियम में पंजीकृत प्रत्येक खिलाडी को परमानेन्ट रजिस्ट्रेशन नम्बर (पी.आर.एन.) दिये जायेंगे। जिला स्टेडियम के रेजिडेन्स खिलाड़ियो की आवश्यक सुविधाओं में सुधार किया जायेगा। जिला स्टेडियम में 30 कचरा पात्र स्थापित है। उनके उपयोग के लिए खिलाड़ियों को जागरूक किया जायेगा। पे एण्ड प्ले एवं पे एण्ड रेजिडेन्स से प्राप्त राशि का उपयोग जिला कलक्टर की अनुमति से विधुत, मेन्टीनेन्स, आवश्यक खेल उपकरण, सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधाओं के विस्तार में होगा।

दुर्घटना ः आश्रितों एवं घायलों को आर्थिक सहायता

चूरू, 03 नवम्बर। जिले में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 5 मृतकों के आश्रितों एवं 4 गंभीर घायलों को संबंधित तहसीलदारों से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख 80 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी स्वीकृति आदेशानुसार प्रत्येक मृतक के आश्रित को एक लाख रुपये एवं प्रत्येक गंभीर घायल को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जायेगा।

-----

नोडल अधिकारी नियुक्त

चूरू, 03 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव 2020 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाईडलाईन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने हेतु 6 ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार नोडल अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करेंगे। आदेशानुसार पंचायत समिति राजगढ, तारानगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र हेतु एवं सुजानगढ ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को सुजानगढ व बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

-----

बच्चों को कमजोरी से बचाने के लिये पिलाई जायेगी विटामिन ए की खुराक

30 नवम्बर 2020 तक चलेगा अभियान ः नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को पिलाई जायेगी दवा

चूरू, 03 नवम्बर। जिले में विटामिन ए के वें चरण के तहत आशा सहयोगिनी व एएनएम घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक 30 नवम्बर तक पिलाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि जिले में विटामिन ए कार्यक्रम के तहत 30 नवम्बर 2020 तक नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिये विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि विटामिन ए के तहत जिला चिकित्सालय, सेटेलाईट अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र व आंगनबाड़ी केन्द्र पर 6 माह के अंतराल से बच्चों को यह दवा पिलाई जा रही है। नवम्बर माह के दौरान करीब तीन लाख से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों में आंखों की बीमारी रतौंधी अंधता से बचाव के साथ-साथ शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता तथा विटामिन ए पांच वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाता हैं। उन्होंने बताया कि नौ माह के बच्चों को एक एमएल तथा एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल दवा पिलाई जायेगी। विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती हैं। इसके बचाव के लिये बच्चों को लाल व पीले फल व पत्तेदार सब्जियां खिलाई जानी चाहिये। प्रदेश स्तर पर विटामिन ए कार्यक्रम हर वर्ष अभियान के साथ शुरू किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत से पहले सभी ब्लाॅक से माइक्रो प्लान तैयार करवाया गया हैं। इसी के तहत बच्चों को विटामिन ए कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी व एएनएन सेक्टर स्तर पर संभालेंगी।

------

जिले में 37नये कोरोना पाॅजीटिव
चूरू, 03  नवंबर। जिले में मिली जांच रिपोर्ट में 37 नये कोरोना पाॅजिटिव आये  है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में 3

37 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आये है।भ्रांतियों से बचें, मिर्गी रोगी को दें सही उपचार : डाॅ. सुरेका
चूरू, 03 नवम्बर। हर माह की भांति केयर रिसर्च फाउण्डेशन के तहत लगने वाला मासिक निशुल्क मिर्गी निदान शिविर मंगलवार को यहां रतननगर  में सम्पन्न हुआ।

 शिविर में 480 रोगियों का परामर्श कर निशुल्क दवाई वितरण की गई। इसके मुख्य ब्यूरो फिजिशियन डाॅ. आर. के. सुरेका ने बताया कि मिर्गी रोगियो को आज राष्ट्रीय मिर्गी दिवस जो कि 17 नवंबर को होता है, के अवसर पर सभी मिर्गी रोगियो को मास्क वितरित किये गये एवं एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मिर्गी रोग के बारे में फैली हुई भ्रातियो को दूर किया गया एवं रोग की अवस्थाये निदान व उपचार के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डाॅ. सुरेका ने बताया कि मिर्गी रोगी को दौरा आने पर जुते, प्याज नहीं सुंघाना चाहिए। मुंह में पानी नहीं डालना चाहिए व देवी देवताओ का असर नहीं मानना चाहिए बल्कि उनके कपडे ढीले कर कर मुह को करवट देकर एक तरफ लेटा देना चाहिए एवं मुह से आते हुये झाग पोछ देना चाहिए। थोडी देर में मरीज को स्वयं होश आ जाता है, तब उसे चिकित्सक को दिखाना चाहिए। उन्होने बताया कि मिर्गी रोग न तो छूत का असर है न ही उपरी हवा का असर है जबकी यह तो मस्तिष्क का रोग है। जिसकी तीन साल तक बिना एक बार भी छोडे हुये दवा लेने पर मरीज पूरा ठीक हो जाता है। इस अवसर पर मरीजो को रोग के सम्बन्ध मं एक ज्ञानवर्धन पुस्तीका का वितरण किया गया। इस कैम्प में डाॅ. जयसिंह, डाॅ. गौरी, डाॅ. सरीन, प्रकाश सुरेका जी, ताजु खां, मनोज आदी ने सहयोग किया।

कठपुतलियों ने दिया सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश
चूरू नगर परिषद का नवाचार, कठपुतली लोकनाट्य के जरिए कोरोना जागरुकता का संदेश 

चूरू, 03 नवम्बर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर चल रहे कोरोना जागरुकता अभियान में चूरू नगर परिषद ने नवाचार करते हुए कठपुतलियों के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि ऐहतियात बरतने का संदेश दिया।
चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर के इन्द्रमणी पार्क के समक्ष आयोजित इस कठपुतली जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गांवडे ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिये किये जा रहे नित नये नवाचारों से लोगो में न केवल जागरूकता आ रही है बल्कि नगरपरिषद द्वारा मास्क वैन के जरीये निशुल्क वितरित किये जा रहे मास्क का उपयोग भी लोग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की चैन तोडने के लिये जन भागीदारी और जागरूकता ही फिलहाल एक मात्र उपाय है।

सभापति पायल सैनी ने कहा कि नगरपरिषद का यह प्रयास है कि आगामी दिपावली के त्यौहार तक आम आदमी के चेहरे पर मास्क दिखाई देने लग जाये और सभी के सहयोग से कोरोना की इस लडाई को जीता जा सके। उन्होने कहा कि नगरपरिषद द्वारा किये जा रहे नवाचार आमजन के स्वास्थ्य को बचाने और उनको जागरूक करने के लिये निरंतर किये जा रहे हैं। उसी कडी में आज का यह कठपुतली नृत्य का आयोजन इसलिये किया गया है क्योकि कठपुतली नृत्य प्रदेश की बहुत ही प्राचीन और अदभूत कला है जो कि लुप्त प्राय होती जा रही है इस कला को जीवित रखने और आने वाली पीढियो को इसकी जानकारी देने के उदेश्य को लेकर यह कार्यक्रम और भी प्रासंगिक हो गया है।
मुकुंदगढ के कलाकारों द्वारा सामाजिक दूरी के साथ कठपुतलियों के माध्यम से मरीज, डाॅक्टर आदि के संवादों के जरीये प्रभावशाली प्रस्तुति देकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया जिसका बडी संख्या में उपस्थितजनों ने लाभ उठाया।

नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय के संयोजन के हुए कार्यक्रम में नगरपरिषद सचिव हेमन्त तंवर, राजस्व अधिकारी सीताराम कुमावत, सहायक अभियन्ता आत्माराम प्रजापति, रणजीत सिंह, लेखा अधिकारी अभिषेक लाम्बा सहित नगरपरिषद की पूरी टीम, रमजान खान, पार्षद राजकुमार सारस्वत, चन्द्रप्रकाश सैनी, शाहरूक खान, तौफिक खान, समीउल्लाह, बालीबाई, रामेश्वर नायक, अनीश खान एलमाण, गिरधारी भाम्बी, विनोद खटिक, गौकुल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विजय सारस्वत, तारिक नागौरी, लोकेश सैनी, अजीज, अनिल बालाण, डुंगरमल सैनी बाबा, महेश मिश्रा आदि  उपस्थित थे।

 *4 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया*

*कोविड-19 गाइडलाइन की पालना जरूरी*

सीकर, 3 नवंबर। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना 4 नवंबर को जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए सैनेटाईजर की व्यवस्था होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क का उपयोग अनिर्वाय होगा। मास्क के बिना रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए केवल अभ्यर्थी एवं उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को ही रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अन्य अभ्र्याथियों एवं उनके साथ आने वाले व्यक्तियों को प्रतीक्षा के लिए कक्ष के बाहर बैठाने की व्यवस्था इस प्रकार होगी, जिससे उचित सामाजिक दूरी की पालना हो सके।
** जिले में 97 नए कोरोना पॉजीटिव आए

पूर्व संक्रमित 82 हुए स्वस्थ
अब तक कोरोना वायरस से 6761 हुए संक्रमित, 5370 हो चुके हैं स्वस्थ, रिक्वरी 79.43 प्रतिशत

सीकर, 3 नवम्बर। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य किया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जिले में 97 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 82 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सीकर शहर में 43, फतेहपुर क्षेत्र में 31, खण्डेला ब्लॉक से छह, कूदन क्षेत्र से एक, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में तीन, नीमकाथाना क्षेत्र में दो, पिपराली ब्लॉक में तीन, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में आठ नए कारोना संक्रमित व्यक्ति आए हैं। 
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6761हो गई है। इनमें से 5370 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 1332 व्यक्ति उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 3 हजार 702 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 95 हजार 450 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। 482 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 79.43 प्रतिशत है।
** शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीकर शहर में कार्रवाई*

खाद्य वस्तुओं के सात सैम्पल लिये

सीकर, । जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को सीकर शहर में कार्रवाई क खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया। वहीं जांच के लिए सात सैम्पल लिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को नायब तहसीलदार मदनदान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, मदन बाजिया, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अंशु तिवाडी तथा बाट व माप विभाग के एलएमओ भगवती लाल ने सीकर शहर में कार्रवाई की। इस दौरान मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, घी, सरसों तेल का सैम्पल लिया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि सीकर शहर के जाट बाजार में मंगलवार को मैसर्स काबरा मसाला उद्योग, मैसर्स सुंदरिया फ्लोर मिल, मैसर्स न्यू जोगाणी, मैसर्स जोगाणी एंड कम्पनी तथा परसुराम चौक सीकर में मैसर्स काबरा किराणा स्टोर पर खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया गया और मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर व सरसों तेल का एक-एक तथा बेसन व घी के दो-दो सैम्पल लिए गए। वहीं बाट व माप विभाग की ओर से कांटे, बाट व माप की जांच की गई।
 *शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीकर शहर में कार्रवाई*

*खाद्य वस्तुओं के सात सैम्पल लिये*

*सीकर।* जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को सीकर शहर में कार्रवाई क खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया। वहीं जांच के लिए सात सैम्पल लिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को नायब तहसीलदार मदनदान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, मदन बाजिया, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अंशु तिवाडी तथा बाट व माप विभाग के एलएमओ भगवती लाल ने सीकर शहर में कार्रवाई की। इस दौरान मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, घी, सरसों तेल का सैम्पल लिया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि सीकर शहर के जाट बाजार में मंगलवार को मैसर्स काबरा मसाला उद्योग, मैसर्स सुंदरिया फ्लोर मिल, मैसर्स न्यू जोगाणी, मैसर्स जोगाणी एंड कम्पनी तथा परसुराम चौक सीकर में मैसर्स काबरा किराणा स्टोर पर खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया गया और मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर व सरसों तेल का एक-एक तथा बेसन व घी के दो-दो सैम्पल लिए गए। वहीं बाट व माप विभाग की ओर से कांटे, बाट व माप की जांच की गई।
 **जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने रसोई गैस सिलेण्डरों व मिठाई के डिब्बों पर कोरोना जागरूकता के स्टीकर लगाए**

सीकर । जिला प्रशासन एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सीकर शहर के नवलगढ़ रोड़ स्थित अंकुर एच.पी. गैस एजेन्सी पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने रसोई गैस सिलेण्डरों पर कोरोना मास्क पहननें के स्टीकर लगाए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रसोई गैस सिलेण्डरों पर मास्क पहनने के स्टीकर लगाए गए है जो घर-घर जाकर निश्चित तौर पर कोरोना जागरूकता अभियान को बढावा देंगे, साथ ही इससे परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक होंगे। इसके अलावा उन्होंने मिलन रेस्टोरेन्ट पर भी कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मिठाई के डिब्बों पर मास्क का उपयोग करने के स्टीकर लगाए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि अभी त्यौहार का सीजन है साथ ही कोरोना महामारी में व्यक्ति की जिदंगी भी महत्वपूर्ण है तो इन मिठाईयों के डिब्बों के माध्यम से मास्क पहनने, सोशियल डिस्टेंसिंग रखने,घर में नो मास्क, नो एन्ट्री के स्टीकर लगाए गये है जिससे कि कोरोना जागरूकता के अभियान को बढावा मिल सके। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है की त्यौहार भी मनाये तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए सावधानी बरतते हुए अपना कार्य करें। इस अवसर पर अंकुर गैस एजेन्सी के निदेशक महावीर चौधरी, मिलन रेस्टोरेंट संचालक प्रेम प्रकाश सैनी, पुनीत सैनी, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष राकेश लाटा, पन्नालाल सारड़ा, विनोद नायक, सुनील अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
** विभिन्न प्रकोष्ठों में 184 कार्मिकों को किया नियुक्त** 

सीकर  । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समित सदस्य) के आम चुनाव 2020 के प्रयोजनार्थ गठित विभिन्न प्रकोष्ठों निर्वाचन भण्डार प्रकोष्ठ, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ ,यात्रा भत्ता प्रकोष्ठ, आईटी प्रकोष्ठ, रसद प्रकोष्ठ, पी.ओ.एल. प्रकोष्ठ, सामान्य प्रकोष्ठ, पुलिस प्रकोष्ठों में प्रभारी अधिकारियों की सहायतार्थ 184 कार्मिकों को लगाया गया है:।
 *धौलपुर SP केसर सिंह शेखावत ने दी सौगात* 

जिले की महिला पुलिसकर्मियों को दी सौगात, कल करवाचौथ के अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों को किया ड्यूटी से मुक्त, कल घर पर रहकर महिला पुलिसकर्मी मना सकेगी करवा चौथ, जिले की महिला पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर
 *पटाखे बेचे तो दुकानदार पर लगेगा 10000 का जुर्माना*
विभिन्न अधिकारी जुर्माना लगाए जाने के लिए अपने क्षेत्राधिकार में किए गए अधिकृत
नागौर, 3 नवंबर। दीपावली के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा पटाखे या आतिशबाजी चलाए जाने पर लगाई गई रोक के आदेशों के मद्देनजर किसी भी दुकानदार द्वारा पटाखे व आतिशबाजी बेचे जाने पर ₹10000 तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा उसका उपयोग करने या उपयोग करने की अनुमति देने पर ₹2000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
राजस्थान एपिडेमिक एक्ट 2020 के सेक्शन 11 के तहत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कार्रवाई के लिए कार्यवाहक मजिस्ट्रेट, एएसआई से ऊपर के रैंक वाले पुलिस अधिकारी, नगर निगम ,नगर पालिका या नगर परिषद के रेवेन्यू इंस्पेक्टर व ऊपर के अधिकारी, सीईओ जिला परिषद और विकास अधिकारी अपने -अपने क्षेत्राधिकार में इस आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाए जाने के लिए अधिकृत किए गए हैं।
माननीय राज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना की पालना में गृह सचिव की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि राजस्थान एकेडमिक एक्ट 2020 में किए गए संशोधन के अनुसार कोई भी दुकानदार पटाखे आतिशबाजी से जुड़ा सामान विक्रय नहीं करेगा। ऐसा पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध ₹10000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा पटाखे या आतिशबाजी के उपयोग नहीं किया जाएगा तथा ना ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए अनुमति देगा। इस आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध ₹2000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
 *नए कृषि बिल में एमएसपी गायब, किसान महापंचायत ने जताई नाराजगी*
केंद्र सरकार की ओर से लागू नए कृषि कानून के जिन प्रावधानों को लेकर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा विरोध किया, वह प्रावधान राजस्थान सरकार के बिल में नहीं है। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक 2020, कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा कर पर करार राजस्थान संशोधन विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन विधेयक 2020 को पारित कर दिया। इन विधेयकों का उद्देश्य केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी तीन कानूनों का राज्य के किसानों पर प्रभाव निष्प्रभावी करना है। कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी खरीद का प्रावधान शामिल करने की मांग की थी, लेकिन यह प्रावधान प्रदेश के कृषि बिल में भी नहीं है। राजस्थान में केवल संविदा खेती के मामले में ही एमएसपी का प्रावधान है, लेकिन मंडी में एमएसपी का प्रावधान नहीं किया गया है। सरकार की ओर से पारित किए गए इस नए बिल का किसान महापंचायत विरोध कर रही है।
 *सीएम गहलोत ने शेयर किया विधायक खरीद - फरोख्त का स्टिंग ऑपरेशन*
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सीएम गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स पर गुजरात के कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सोमाभाई पटेल का एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आने के बाद आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। सीएम गहलोत ने कहा कि अब भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है, लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए समय पर जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी। इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कहा हम हमेशा कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार विधायकों की खरीद फरोख्त की जाती है। भाजपा ने इसे चलन बना लिया है।
 *Jaipur ऊर्जा विभाग से आज की बड़ी खबर*

कृषि उपभोक्ता 30 नवंबर तक बगैर पैनल्टी जमा करवा सकेंगे बिजली बिल, कोरोना काल के पुराने बकाया बिलों को लेकर दी राहत।
*किसानों को राहत*
*लॉकडाउन का बिल बाकी है तो नहीं लगेगी पेनल्टी*
*अब 30 नवम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क जमा कराएं बिल*
           अजमेर, 3 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशों के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। डिस्कॉम के इस फैसले से किसान , बीपीएल व छोटे घरेलू उपभोक्ता लॉक डाउन पीरियड का बिल 30 नवम्बर तक बिना पेनल्टी जमा कर सकते हैं।
           प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि कोविड महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को देखते हुए कृषि उपभोक्ताओं के माह मार्च, अप्रेल, मई एवं जून के विद्युत बिलों का भुगतान 30 जून तक स्थगित किया गया था। स्थगित भुगतान के बिलों के बकाया राशि को 31 अक्टूबर तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के भुगतान की सुविधा प्रदान की गई थी। कोविड-19 महामारी जनित आर्थिक परिस्थितियों के कारण, ऎसे कृषि उपभोक्ता जो अपने बिल की राशि जमा नहीं करवा पाए है, उन्हें राहत देते हुए लंबित बिल की मूल राशि 30 नवम्बर तक जमा करवाने पर पेनल्टी अथवा विलम्ब शुल्क की छूट प्रदान की गई है। यह सुविधा बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी (मासिक उपभोग 50 यूनिट तक) के उपभोक्ताओं केे लिए भी 30 नवम्बर तक लागू होगी।✍🏽