कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jan 19, 2021

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

झुंझुनू, 19 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर यू.डी. खान की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टे्रट सभागार में सम्पन्न हुई इस बैठक में समारोह के लिए गठित विभिन्न समितियों को समय पर कार्य करने एवं व्यवस्थाओं में गति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलेक्टर ने 26 जनवरी को स्वर्ण जंयती स्टेडियम पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश देते हुऎ सांस्कृतिक कार्यक्रम को देश भक्ति के साथ कोरोना थीम पर रखने, समारोह के दौरान कोरोना से बचाव की गाईड लाईन की पालना करने, समारोह स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाईज, मास्क का उपयोग करने सहित विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धून एवं गार्ड ऑफ ऑनर,  मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट एवं सलामी, महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन, शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान/स्वतंत्रता सैनानी सम्मान, एकल सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, राष्ट्रगान एवं विसर्जन कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा की। खान ने बताया कि 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व दिवस पर प्रातः 10 बजे शहीद जेपी जानू राउमावि से शहीद स्मारक तक गणतंत्र दिवस रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सायं 6 बजे अम्बेडकर पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा इसके बाद शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जे.पी. गौड सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।                                                             


चुनाव प्रशिक्षण बुधवार को, झुंझुनू उपखण्ड का प्रशिक्षण होगा शिक्षा संकूल में

झुंझुनू, 19 जनवरी। नगर निकाय आम चुनाव के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 जनवरी को संबंधित उपखण्ड मुख्यालयों पर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि झुंझुनू उपखण्ड मुख्यालय के कर्मचारियों का प्रशिक्षण सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज के शिक्षा संकुल में दिया जाएगा। पहले यह प्रशिक्षण सेठ मोतीलाल विधि कॉलेज में दिया जाना प्रस्तावित था।

-------

ईवीएम का प्रथम रेण्डामाईजेशन 21 जनवरी को

झुंझुनू, 19 जनवरी। नगर निकाय आम चुनाव में प्रयुक्त की जाने वाली ईवीएम का प्रथम एवं द्वितीय रेण्डामाईजेशन कलेक्टे्रट सभागार में जिला जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी यू.डी.खान ने बताया कि ईवीएम का प्रथम रेण्डामाईजेशन 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे तथा द्वितीय रेण्डामाईजेशन 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित किये जाएंगे, जिनमें राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।


एक्स सर्विसमेंन के लिए आवेदन आमंत्रित

झुंझुनू, 19 जनवरी। मुख्यालय 61 सब एरिया कैन्टीन सैल जयपुर के द्वरा एक्स सर्विसमेन कैन्टीन में अकाउन्टेन्ट कम कार्यालय सहायक की भर्ती निकाली है। इच्छुक क्लर्क ट्रेड के जे.सी.ओ. एं.एन.सी.ओ. मुख्यालय 61 सब एरिया कैन्टीन सैल जयपुर में प्रार्थना पत्र मय सर्विस बुक एंव पीपीओं. की प्रति के साथ आवेदन कर सकते है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन नें बताया कि इसके लिए योग्यता 12 वी पास एंव 5 वर्ष का अनुभव लेखा कार्य का उम्र 53 वर्ष से नीची होनी चाहिए। हुसैन ने बताया कि योग्यताधारी गौरव सैनिक 29 जनवरी 2021 से पहले आवेदन करें।


 

58 अभ्यर्थियों की जमानत राशि जब्त,

 शेष रहे अभ्यर्थी 31 जनवरी तक प्राप्त करें अपनी राश

झुंझुनू, 19 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव माह नवम्बर-दिसम्बर 2020 के दौरान झुंझुनू जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी जो राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम के अन्तर्गत विधिमान्य मतों के षष्ठांश मत प्राप्त करने में असफल रहे थे, उनकी प्रतिभूति निक्षेप समपह्रत (फॉरफिट) कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी यू.डी. खान ने बताया कि 58 प्रत्याशियों की राशि फारफिट की गई है। उन्होंने बताया कि इन 58 प्रत्याशियों के अतिरिक्त अन्य अभ्यर्थियों/प्रतिभूति निक्षेपकर्ताओं को उनके प्रतिभूति निक्षेप राशि 31 जनवरी तक रिटर्निग अधिकारी कार्यालय से व्यक्तिशः उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि तक राशि प्राप्त नहीं करने पर यह राशि राजकोष में जमा करा दी जायेगी।

-------

वी.सी. के माध्यम से जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक को किया सम्बोधित

झुंझुनू, 19 जनवरी। जिला कलेक्टर यू.डी. खान ने मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में वी.सी. के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल/181 सीएम हैल्पलाईन पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में लम्बित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से पोर्टल की विजिट करें और जो भी शिकायत पोर्टल पर दर्ज हो उनकी निर्धारित समय सीमा में तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ निस्तारण करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि  अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा दिये जाने वाला जवाब परिवादी के लिए यथासंभव संतुष्ठिपूर्वक हो। बैठक के दौरान असंतुष्ठ प्रकरण, लम्बित प्रकरण, राईट टू सीएम, 6 माह से पुराने पेंडिंग, लेवल 2,3 एवं 4 के प्रकरणों पर जिला कलेक्टर ने एक कार्यक्रम के तहत निस्तारण करने की कार्यवाही करने का आह्वान किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जे.पी. गौड सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

6 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी

झुंझुनू, 19 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड द्वारा मंगलवार को सुबह 10.30 बजे उदावास ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। गौड द्वारा उदावास स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र, भू अभिलेख सूचना केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नॉलेज सेटर, राजकीय पशु औषधालय, रा.उ.मा.वि. का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत 6 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। गौड ने बताया कि पटवारी महीपाल सिंह, ए.एन.एम. मनेष, जलपति, कृषि पर्यवेक्षक विद्याधर सिंह, कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार बराला, ग्राम विकास अधिकारी पीयूष कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राजकीय उमावि उदावास एवं राजकीय पशु औषधालय उदावास में सभी कार्मिक उपस्थित पाये गये।