हुथकड़ शराब बनाने के लिये काम में ली जानी वाली वाश नष्ट।
झुंझुनूं 15 फरवरी रविवार को झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी आई.पी.एस. के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार मीणा, वृताधिकारी वृत ग्रामीण झुंझुनूं भंवरलाल खोखर के निकट सुपरविजन में अवैध हथकड़ शराब बनाने वाले लोगो के खिलाफ कानुनी कारवाई व हथकड शराब बनाने के काम में लेने वालीभटटीयां व वाश नष्ट की गई। अवैध हथकड़ शराब बनाने वाले लोगो के खिलाफ कारवाई को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने सख्त कारवाई के निर्देश दिये। जिस पर मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उनि के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की गयी जिसमें श्रवण कुमार एसआई. सुरेश कुमार मुख्य आरक्षी न. 2560. रेणू मुख्य आरक्षी 2641, धर्मपाल आरक्षी न. 193, संजय कुमार आरक्षी न. 669, अखिल कुमार आरक्षी न.1119, नवीन कुमार आरक्षी न. 243, सुनिल आरक्षी न. 1074 को शामिल किया गया टीम द्वारा आसूचनायें प्राप्त की जाकर ईक्तावरपुरा गांव में रेल्वे पटरियों के पास करीब 80 लीटर वाश नष्ट की गई। हथकड़ शराब बनाने के काम में लिये गये उपकरणों व भटटीयों को नष्ट किया गया