झुंझुनूं, 26
फरवरी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का रथ संचालित किए जाने के निर्देश की अनुपालना में 26
फरवरी को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि यह रथ अलग-अलग तिथियों में जिले की सभी पंचायत समितियों में समस्त ग्राम पंचायत के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावें। रथ का प्रदर्शन ग्राम पंचायत के आम चौक में जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके वहां पर खड़ा किया जावें। उन्होंने रथ यात्रा के लिए पंचायत समिति में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति कर मॉनिटरिंग की जावें। रथ प्रतिदिन 80
किमी दूरी तय करना सुनिश्चित करेगा। जनप्रतिनिधि 27 फरवरी रथ को दिखाएंगे हरी झंडी: ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों का रथ 27 फरवरी को दोपहर 11 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह रथ जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा।