कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Feb 26, 2021

बीमा पॉलिसियों के प्रकरण 5 मार्च तक भिजवाने के निर्देश Jjn good news


झुंझुनूं, 26 फरवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग झुंझुनू के द्वारा ऐसे 530 कार्मिकों की बीमा पॉलिसियांे के भुगतान जारी करने की कार्यवाही की जा रही हैजिनके वित्तीय वर्ष 2021-22 में सेवानिवृत होगी और बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल 2021 को परिपक्व हो रही है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि इसके लिए क्लेम फार्म पूर्ति कर वापिस जमा करने के लिए संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराये जा चुके है। परिपक्वता दावों की भुगतान प्रक्रिया पेपरलेस बनाने के उद्देय से वित्त विभाग के क्लेम फार्म की हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब एस.आई.पी.एफ पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने के बाद क्लेम फार्म के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले समस्त दस्तावेजों को स्केन कर पोर्टल पर अपलोड करने के पश्चात उनकी हार्ड कॉपी प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है। खान ने बताया कि इसके अतिरिक्त कार्मिकों को अन्य विकल्प ऑन लाईन सुविधा भी प्रदान की गई है। दिनांक 01.04.2021 के स्थान पर दिनांक01.04.2022 तक बीमा पॉलिसी की अवधि बढाने का विकल्पराशि का भुगतान बैंक खाते या जीपीएफ खाते में करने का विकल्प होगा। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी इस संबंध में दावा प्रपत्रा/विकल्प पत्रा 5 मार्च2021 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करावेंताकि प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जा सके।