बीमा पॉलिसियों के प्रकरण 5 मार्च तक भिजवाने के निर्देश Jjn good news
झुंझुनूं, 26 फरवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग झुंझुनू के द्वारा ऐसे 530 कार्मिकों की बीमा पॉलिसियांे के भुगतान जारी करने की कार्यवाही की जा रही है, जिनके वित्तीय वर्ष 2021-22 में सेवानिवृत होगी और बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल 2021 को परिपक्व हो रही है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि इसके लिए क्लेम फार्म पूर्ति कर वापिस जमा करने के लिए संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराये जा चुके है। परिपक्वता दावों की भुगतान प्रक्रिया पेपरलेस बनाने के उद्देय से वित्त विभाग के क्लेम फार्म की हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब एस.आई.पी.एफ पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने के बाद क्लेम फार्म के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले समस्त दस्तावेजों को स्केन कर पोर्टल पर अपलोड करने के पश्चात उनकी हार्ड कॉपी प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है। खान ने बताया कि इसके अतिरिक्त कार्मिकों को अन्य विकल्प ऑन लाईन सुविधा भी प्रदान की गई है। दिनांक 01.04.2021 के स्थान पर दिनांक01.04.2022 तक बीमा पॉलिसी की अवधि बढाने का विकल्प, राशि का भुगतान बैंक खाते या जीपीएफ खाते में करने का विकल्प होगा। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी इस संबंध में दावा प्रपत्रा/विकल्प पत्रा 5 मार्च2021 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करावें, ताकि प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जा सके।