झुंझुनू मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला -मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पीड़िता की चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता एवं शीघ्र न्याय हेतु संवेदनशीलता से कार्रवाई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री और चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग तथा झुंझुनू ज़िले के प्रभारी सचिव वैभव गालिरया को पीड़ित बच्ची की देखभाल का जिम्मा सौंपा
प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग तथा प्रभारी सचिव पीड़िता बच्ची के ऑपरेशन के सफल होने तक जेके लोन अस्पताल में मौजूद रहे।
पीड़ित बच्ची के परिवारजनों के जयपुर में रहने और खाने पीने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई है ।
इस से पहले जिला पुलिस ने 6 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने पीड़िता के परिवारजनों से मिल कर हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
जिला महिला सहायता समिति की तरफ से 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी और आरोपी को जल्द से जल्द सज़ा दिलवाने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही शनिवार को छुट्टी के दिन भी कोषागार खुलवाकर जिला विधिक सहायता समिति की तरफ से भी 5 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई जिसमें से 250000 तुरंत पीड़िता के परिवारजनों को दिए गए।