झुंझुनूं जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पंहुचाने तथा योजनाओं की पात्रता के हिसाब से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य करें। इससे सरकार द्वारा विभागावार जारी लक्ष्यों को प्राप्त भी किया जा सकता है और लोगों को लाभान्वित भी किया जा सकता है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान गुरूवार को कलेक्टे्रट सभागार में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अनावश्यक रूप से रैफर नहीं करें। अगर कोई चिकित्सक ऎसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में दिए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय में शत-प्रतिशत प्राप्त करें। जिला कलेक्टर ने फ्लेगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के लिए कार्य योजना के तहत कार्य कर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागवार जिला स्तरीय अधिकारियों ने वित्तीय एवं भौतिक प्रगति से भी अवगत करवाया। जिला कलेक्टर गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग मे दिये गये निर्देशों की अनुपालना के संबंध में, 20 सूत्री कार्यक्रम की द्विस्तरीय समिति की बैठक में माह फरवरी तक की प्रगति, स्टेट फ्लेगशीप योजनान्तर्गत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।