कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Feb 26, 2021

ठोस एवं तरल कचरा निस्तारण के लिए 2152.96 लाख की डीपीआर का अनुमोदन


चूरू, 26 फरवरी।  जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण की प्रगति एवं कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के 56 गांवों में ठोस एवं तरह कचरा निस्तारण के लिए 2152.96 लाख रुपए की डीपीआर का अनुमोदन किया गया।

इस मौके पर जिला कलक्टर वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का यह दूसरा चरण अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। इसलिए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्वच्छता से जुड़े कार्यों को अंजाम दें ताकि ताकि इसकी क्रियान्विति पर समुचित परिणाम मिल सकें और जिले में स्वच्छता कार्य आगे बढें। विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के अनुसार प्रत्येक गतिविधि को टाइम लाइन के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों के साथ-साथ जन-जागरुकता की गतिविधियां महत्त्वपूर्ण हैं। कमेटी से जुड़े समस्त अधिकारी एवं विभाग भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और देखें कि किस  प्रकार इस कार्यक्रम के तहत बेहतरीन काम हो सकता है। 

सीईओ सत्तार खान ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत मिशन, 15वें वित्त आयोग एवं महानरेगा योजना के कन्वर्जेशन से 56 गांवों के लिए 2152.96 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें से 747.67 लाख रुपए ठोस एवं 1405.33 लाख रुपए तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खर्च किए जाने है। उन्होंने बताया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए सोखता गढ्ढा, मैजिक पिट, लिच पिट, नालियों की सफाई, मरम्मत व निर्माण किया जाना है। एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने प्रस्तावित डीपीआर और की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

इस दौरान एसबीएम जिला समन्वयक श्याम लाल शर्मा, वाटरशेड एसई विनोद कुमार धारीवाल, एक्सईएन रमजान अली, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पीएचईडी एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, डीपीसी सरला जांगिड़, दीपक कपिला, मुख्य परियोजना अधिकारी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।