झुंझुनूं 26 फरवरी 21शहर झुंझुनू में वाहन चोरी की गैंग का खुलाशा करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को गिरफतार किया गया है। शहर में बढ़ती हुई चोरी की वारदातों के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा विरेन्द्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित की गई। मदनलाल कड़वासरा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया।
कोतवाल पुलिस टीम द्वारा आज कामयाबी हासिल करते हुए शातिर चोरी (1) अमीत कुमार पुत्र भैरूसिंह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सुलतानपुरा थाना नवलगढ़ (2) भरत सिंह पुत्र अमरसिंह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सुलतानपुरा थाना चिडावा जिला झुंझुनूं को गिरफतार कर शहीद स्मारक झुझनूं के पास से
चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। मुल्जिमानो ने पूछताछ मे रिको फाटक के पास से झुंझुनू में
भी एक मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया इसके अलावा इसी वर्ष जिला झुंझुनूं में भी 05 से अधिक
चोरियां और करना कबुल किया है। जो इस प्रकार है।
1. सुलतान थाना नवलगढ़ में सरकारी स्कूल से एक कम्प्युटर व दो सीपीयू चोरी करना कबूल किया
है।
2. गुढ़ा कस्वा से दो मोटरसाईकिल चोरी करना कबूल किया है।
3. उदयपुरवाटी क्षेत्र से भी मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात कबूल की है।
पूछताछ में सामने आया है कि दोनो युवा है तथा पढ़ाई करते है परन्तु घूमने, मोबाईल खरीदने व महंगे
कपड़े खरिदने के शौक के चलते ये चोरियों की है। आरोपीगण से पुछताछ जारी है अन्य भी खुलासे होने की
संभावना है।
गिरफतार अभियुक्त का विवरणः-
1. अमीत कुमार पुत्र भैरूसिंह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सुलतानपुरा थाना नवलगढ़
2. भरत सिंह पुत्र अमरसिंह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सुलतानपुरा थाना चिड़ावा जिला झुझुन
टीन का विवरणः-
1. मदनलाल कड़वासरा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
2. महावीर प्रसाद एचसी नं. 33
3. विजय कुमार कानि नं. 1300
4. रोहित कुमार कानि नं. 1385
5. सुशिल कुमार कानि नं. 227
6. विकास कुमार कानि नं. 239
पूर्व आपराधिक रिकार्ड- पूर्व का आपराधिक रिकार्ड शून्य है।