कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Feb 26, 2021

केड निवासी सुभाष कश्यप बने भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत महामंत्री



तिब्बत एवम कैलाश मानसरोवर को आजाद कराने के अभियान को देंगे गति

झुंझुनूं 27 मई !  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच ,जयपुर प्रांत के प्रांत महामंत्री पद पर झुंझुनूं जिले के केड ग्राम निवासी सुभाष कश्यप को मनोनीत किया गया है ।
   राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के संगठन संरचना के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सयोंजक कौशल शर्मा, सह सयोंजक राजेन्द्र कामदार की संस्तुति प्राप्त करते हुए प्रान्त अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सुभाष कश्यप को प्रान्त महामंत्री नियुक्त किया है ।
 झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के केड ग्राम पंचायत के छोटे से ग्राम कीरों की ढाणी निवासी सुभाष कश्यप को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद ओर भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक कार्य करने का लंबा अनुभव है अब वह भारत तिब्बत सहयोग मंच के संगठन और कार्यो को सतत आगे बढ़ाएंगे ।
  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा एवम संघ के तत्कालीन सरसंघचालक कु. सी. सुदर्शन ने 5 मई 1999 को भारत सहयोग मंच की स्थापना की थी ।  नैनीताल सांसद एवम पूर्व मुख्यमंत्री  भगतसिंह कोश्यारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को महाराष्ट्र का राज्यपाल मनोनीत कर दिये जाने से अब इस मंच के कार्यकारी अध्यक्ष हरजीत सिहं ग्रेवाल है ।
   नवनियुक्त महामंत्री सुभाष कश्यप ने बताया कि आज देशभर में भारत तिब्बत सहयोग मंच के लाखों कार्यकर्ताओं द्वारा चीन की विस्तारवादी नीति, चीन से तिब्बत की आजादी, चीन द्वारा कब्जाई भारत की लगभग एक लाख वर्ग किमी भूमि को वापस लेने तथा भारतवर्ष की आस्था के प्रतीक आराध्य देव भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने का देशभर में जनजागरण कर रहे हैं ।