तिब्बत एवम कैलाश मानसरोवर को आजाद कराने के अभियान को देंगे गति
झुंझुनूं 27 मई ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच ,जयपुर प्रांत के प्रांत महामंत्री पद पर झुंझुनूं जिले के केड ग्राम निवासी सुभाष कश्यप को मनोनीत किया गया है ।
राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के संगठन संरचना के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सयोंजक कौशल शर्मा, सह सयोंजक राजेन्द्र कामदार की संस्तुति प्राप्त करते हुए प्रान्त अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सुभाष कश्यप को प्रान्त महामंत्री नियुक्त किया है ।
झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के केड ग्राम पंचायत के छोटे से ग्राम कीरों की ढाणी निवासी सुभाष कश्यप को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद ओर भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक कार्य करने का लंबा अनुभव है अब वह भारत तिब्बत सहयोग मंच के संगठन और कार्यो को सतत आगे बढ़ाएंगे ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा एवम संघ के तत्कालीन सरसंघचालक कु. सी. सुदर्शन ने 5 मई 1999 को भारत सहयोग मंच की स्थापना की थी । नैनीताल सांसद एवम पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को महाराष्ट्र का राज्यपाल मनोनीत कर दिये जाने से अब इस मंच के कार्यकारी अध्यक्ष हरजीत सिहं ग्रेवाल है ।
नवनियुक्त महामंत्री सुभाष कश्यप ने बताया कि आज देशभर में भारत तिब्बत सहयोग मंच के लाखों कार्यकर्ताओं द्वारा चीन की विस्तारवादी नीति, चीन से तिब्बत की आजादी, चीन द्वारा कब्जाई भारत की लगभग एक लाख वर्ग किमी भूमि को वापस लेने तथा भारतवर्ष की आस्था के प्रतीक आराध्य देव भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने का देशभर में जनजागरण कर रहे हैं ।