चूरू ब्लॉक स्तर पर कोविड वैक्सीन कार्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त
चूरू, 03 मार्च। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सांवर मल वर्मा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम अभिषेक खन्ना ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दायित्व निर्धारित किए हैं। नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी संबंधित वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीनेशन सत्र होने पर तत्काल प्रभाव से ड्यूटी करेंगे। कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित कार्य मूल पदीय दायित्व के अतिरिक्त होगा व समस्त कार्मिक प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक सहयोग करेंगे।
एसडीएम अभिषेक खन्ना के आदेशानुसार कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतननगर के प्रभारी अधिकारी डॉ. मेघराज सैनी (9461044137), कोविड वैक्सीन सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ परिसर चूरू के प्रभारी अधिकारी डॉ. अनिश कुरेशी (9314029922), कोविड वैक्सीन सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अग्रसेन नगर चूरू के प्रभारी अधिकारी डॉ. सुमन धानिया (9166642330), कोविड वैक्सीन सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वार्ड नं. 8 चूरू के प्रभारी अधिकारी डॉ. बसंत (9634341741), कोविड वैक्सीन सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाबला रोड़ चूरू के प्रभारी अधिकारी डॉ. अरविन्द तंवर (9660449604) एवं कोविड वैक्सीन सेन्टर शहरी राजकीय डी बी अस्पताल चूरू के प्रभारी अधिकारी डॉ. सुनिल शर्मा (9460474148) व अंकित चौधरी (9667907022) रहेंगे।
नव पंजीकृत मतदाताओं का शत-प्रतिशत ई-एपिक डाउनलोड करें
- वर्मा
चूरू, 03 मार्च। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम - 2021 के अन्तर्गत 2724 नव पंजीकृत मतदाताओं में से 1736 (63.72 प्रतिशत) मतदाताओं द्वारा ई-एपिक डाउनलोड किये गये है तथा शेष 988 मतदाताओं द्वारा ई-एपिक डाउनलोड किया जाना शेष है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सांवर मल वर्मा ने कहा है कि अवशेष मतदाताओं से ई-एपिक डाउनलोड करवाने हेतु 6 व 7 मार्च, 2021 को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे एक्सल शीट के आधार पर भागवार अवशेष मतदाताओं की सूची अविलम्ब बीएलओ को उपलब्ध कराएं ताकि वे अवशेष मतदाताओं से सम्पर्क कर उनके द्वारा ई-एपिक डाउनलोड करने में सहयोग प्रदान कर सके।
बल्क एसएमएस ब्रोडकास्ट
जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में नव पंजीकृत मतदाताओं के शत-प्रतिशत ई-एपिक डाउनलोड हेतु 6 व 7 मार्च, 2021 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सांवर मल वर्मा ने कहा है कि अभियान के संदर्भ में जिले में एसएसआर - 2021 के अन्तर्गत नव पंजीकृत मतदाताओं को ई-एपिक हेतु एसएमएस के माध्यम से जागरुकता संदेश भेजा जायेगा। डेटाबेस के आधार पर संबंधित मतदाताओं को 4 मार्च, 2021 को एसएमएस प्रेषित किया जायेगा ताकि 6 व 7 मार्च को शिविर में अधिकाधिक मतदाताओं द्वारा ई-एपिक डाउनलोड किया जा सके।
कैडेट्स के लिए ड्रिल प्रशिक्षण का आधार है - कर्नल भट्ट
चूरू, 03 मार्च। 2 राज बटालियन एनसीसी चूरू के तत्वावधान में बुधवार को ग्राम ढांढण में आयोजित त्रि-दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले समस्त कैडेट्स को ड्रिल प्रशिक्षण दिया गया।
कैम्प कमांडेट कर्नल गणेश भट्ट ने ड्रिल का निरीक्षण किया तथा कहा कि ड्रिल प्रशिक्षण का आधार है। कर्नल रमेश के निर्देशन में फायरिंग रेंज में कैडेट्स को अलग-अलग समूहों में फायरिंग का अभ्यास करवाया गया। सुबेदार बाबूलाल ने नेतृत्व क्षमता एवं एफसी, बी सी व एमआर का प्रशिक्षण दिया तथा ले. हेमन्त मंगल ने आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य व स्वच्छता विषय पर व्याख्यान दिया। ले. मंगल ने बताया कि किसी भी प्राकृतिक या अन्य आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस अवसर पर ले. नवीन कुमार ने राष्ट्रीय एकता एवं व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान देते हुए एनसीसी कैडेट्स की भूमिका को उल्लेखित किया। डिप्टी कैम्प कमांडेट कर्नल रमेश ने कैडेट्स का आव्हन किया कि कैडेट्स को हमेशा आकस्मिक संकटों के समय मदद के लिए स्वतः ही आगे आना चाहिए। ले.सतेन्द्र शर्मा ने कैम्प के दौरान स्वच्छता व कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने पर बल दिया।