कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Mar 2, 2021

राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के लिए भैरूंसर, इंद्रपुरा व भोलूसर में ग्राम सभा बुधवार को कर जमा करावें, छूट का लाभ उठाएं ः डीटीओ

राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के लिए भैरूंसर, इंद्रपुरा व भोलूसर में ग्राम सभा बुधवार को

चूरू, 02 मार्च। जिले की चूरू तहसील के भैरूंसर, इंद्रपुरा व भोलूसर में बुधवार को डीआईएलआरएमपी योजना में राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के लिए ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा।

सीकर भू प्रबंध अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि 3 मार्च को सवेरे 11 बजे भैरूंसर में, दोपहर 1 बजे इंद्रपुरा में तथा 3 बजे भोलूसर में ग्रामसभाओं का आयोजन होगा। इसी प्रकार 5 मार्च को सवेरे 11 बजे ढाणी मुनीमजी, दोपहर 1 बजे घंटेल व दोपहर तीन बजे बास घंटेल में ग्राम सभाएं होंगी। उन्होंने बताया कि चूरू तहसील के 42 गांवों में राजस्व दुरुस्तीकरण के लिए यह ग्रामसभाएं प्रस्तावित हैं।  उन्होंन बताया कि योजना की सफल क्रियान्विति के लिए सभी प्रशासनिक एवं सरकारी संस्थाओं व काश्तकारों का सहयोग अपेक्षित है। योजना राजस्व रिकॉर्ड से संबंधित महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसमें रिकॉर्ड का आधुनिक तकनीक की मदद से आधुनिकीकरण किया जाना है ताकि भविष्य में राजस्व रिकॉर्ड को सुगम व सरल बनाया जा सके। 

उन्होंने बताया कि चूरू तहसील के योजना से जुड़े 42 गांव तीन सहायक भू प्रबंध अधिकारियों को आवंटित किए गए हैं। रामपुरा पटा झारिया, मेहरावणसर, खंडवा पट्टा चूरू, बालरासर आथूणा, रिबिया, प्रेमनगर, हुणतपुरा, श्यामपुरा, सहनाली छोटी, चंदेल नगर, करणवासी, कड़वासर, कुनसीसर गांवों में सहायक भू प्रबंध अधिकारी हणमान सिंह देवल समस्त कार्यवाही संपन्न करेंगे। इसी प्रकार बिकासी, चारणवासी, करणीसर, बास घंटेल, ढाणी मुनीमजी, आसलखेड़ी, झारिया, सोमासी, रिड़खला, गिन्नी पट्टा लोहसना, कड़वासरा, सहजूसर, कोटवाद नाथोतान गांव में सहायक  भू प्रबंध अधिकारी द्वितीय डॉ सुरेंद्र भास्कर को समस्त कार्यवाही संपन्न करने के लिए कहा गया है।

गांव खंडवा पट्टा पीथीसर, खंडवा पट्टा झारिया, भैरूंसर, भोलूसर, इंद्रपुरा, मथोड़ी, कोटवाद ताल, कोटवाद टीब्बा, धमेरी, नरसिंहपुरा, चलकोई बणीरोतान, चलकोई बणीरोतान, चलकोई बीकान, जोड़ी पट्टा लोहसना, खींवासर गांवों के लिए भू प्रबंध अधिकारी चतुर्थ को कहा गया है।


स्वीप कार्यक्रम ः दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली आयोजित

चूरू, 02 मार्च। सुजानगढ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, बीदासर द्वारा भाग संख्या 95 पर दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुजानगढ द्वारा सोमवार को भाग संख्या 163 से दिव्यांग छात्रावास तक दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई तथा बीदासर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा ईवीएम/ वीवीपेट मशीन द्वारा मतदाताओं को जागरुक किया गया।

-----

कर जमा करावें, छूट का लाभ उठाएं ः डीटीओ

चूरू, 02 मार्च। जिला परिवहन विभाग, चूरू के तत्वावधान में मंगलवार को रैन बसेरा, पुराना बस स्टेण्ड के पास वाहन स्वामियों एवं ऑपरेटर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल ने बताया कि बजट में राज्य सरकार ने वाहन स्वामियों हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण छूट प्रदान की है। एमनेस्टी योजना में 31 जनवरी, 2021 तक बकाया टैक्स 31 मार्च, 2021 तक जमा करवाने पर ब्याज, पैनल्टी, शास्ति में छूट प्रदान की गई है। वाहन स्वामी इसका लाभ उठाते हुए बकाया जमा करवाएं। बैठक में सहायक लेखाधिकारी रामनिवास मीणा ने ई-रवन्ना के बारे में जानकारी दी तथा परिवहन उपनिरीक्षक हरिराम ढाका ने वाहन स्वामियों की शंकाओं का समाधान किया व विभिन्न बजटीय घोषणा के बारे में बताया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी भंवरलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वाहन स्वामी व बस ऑपरेटर्स उपस्थित थे

चूरू ब्लॉक स्तर पर कोविड वैक्सीन कार्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त

चूरू, । जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सांवर मल वर्मा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम अभिषेक खन्ना ने  कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए प्रभारी एवं सहायक  प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दायित्व निर्धारित किए हैं। नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी संबंधित वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीनेशन सत्र होने पर तत्काल प्रभाव से ड्यूटी करेंगे। कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित कार्य मूल पदीय दायित्व के अतिरिक्त होगा व समस्त कार्मिक प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक सहयोग करेंगे।

एसडीएम अभिषेक खन्ना के आदेशानुसार कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बीनासर के प्रभारी अधिकारी डॉ. सतपाल मीना (7014837796), कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चलकोई बणी. के प्रभारी अधिकारी डॉ. अभिलाषा पटीर (9586110811), कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाढर के प्रभारी अधिकारी डॉ. रेखा गुजर (8949744994), कोविड वैक्सीन सेन्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूदवाखारा के प्रभारी अधिकारी डॉ. कमल धानिया (9414738341), कोविड वैक्सीन सेन्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घांघू के प्रभारी अधिकारी डॉ. ज्योति मीना (963698230) रहेंगे।

इसी प्रकार कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घण्टेल के प्रभारी अधिकारी डॉ. इमरान गौरी (6377614127), कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जासासर के प्रभारी अधिकारी डॉ. इरशाद (8290278218), कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरासर के प्रभारी अधिकारी डॉ. बसन्त (6377697550), कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झारिया के प्रभारी अधिकारी डॉ. भावेश सोनी (9166275804), कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोड़ी पट्टा सात्यू के प्रभारी अधिकारी डॉ. विश्वास मथुरिया (982878284), कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डवा पट्टा चूरू के प्रभारी अधिकारी डॉ. रामपाल सिंह (8696146264), कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खांसोली के प्रभारी अधिकारी डॉ. अनुशंषा सहारण (9587818166) रहेंगे।

इसी प्रकार कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खींवासर के प्रभारी अधिकारी डॉ.दयाराम (9783017392), कोटवाद ताल के प्रभारी अधिकारी डॉ. संजय गोदारा (9680591951), लालासर बणी. के प्रभारी अधिकारी डॉ. महेश बाजिया (9660546263), लोहसना बड़ा के प्रभारी अधिकारी डॉ. मंजू (6376646989), पीथीसर के प्रभारी अधिकारी मोहसीन  (7427815810), राणासर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अक्षय ढाका (8233055375), सहजूसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कानखेड़िया (9667706736), सहनाली बड़ी के प्रभारी अधिकारी डॉ. शशांक चौधरी (8949011750), सातड़ा के प्रभारी अधिकारी डॉ. ताराचन्द सहारण (9782139813), सिरसला के प्रभारी अधिकारी डॉ. नीलम पांडे (9462462427) एवं कोविड वैक्सीन सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमासी के प्रभारी अधिकारी डॉ. तपेश (7976208701) को ड्यूटी लगाकर निर्देशित किया गया है कि वे ग्रामवासियों से सम्पर्क कर कोविड वैक्सीन सेन्टर तक पहुंच सुनिश्चित करें। बीसीएमओ समस्त कोविड वैक्सीन सेन्टर पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं तथा प्रति दिवस सायं 6 बजे तक रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।