कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

विदेश जाने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति शुक्रवार को भी करवा सकते हैं वैक्सीनेशन/ सिरियासर कलां के पशु विज्ञान केन्द्र का हुआ लोकार्पण

विदेश जाने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति शुक्रवार को भी करवा सकते हैं वैक्सीनेशन

झुंझुनूं, 10 जून। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने गुरूवार को शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे कोविड 19 टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोविड से घबराए नहीं, बल्कि सतर्कता रखें। अपनी बारी का इंतजार करें और सरकार की गाईड लाईन की पालना करें। जिला कलक्टर ने कहा कि विदेश जाने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति जिनका वीजा लग गया है, ऎसे व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की जरूरत है। ऎसे लोगों के लिए यह विशेष शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर 11 जून को भी शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि में आयोजित होगा, जिसमें व्यक्ति को अपना मूल पासपोर्ट वीजा लगा हुआ तथा एक आईडी प्रुफ साथ लेकर आनी होगी। इस मौके पर झुंझुनू एसडीएम शैलेष खैरवा, डीवाईएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ. दयानंद, एम.डी. चोपदार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

-------

सिरियासर कलां के पशु विज्ञान केन्द्र का हुआ लोकार्पण

झुंझुनूं, 10 जून। जिले के सिरियासर कलां गांव में बने पशु विज्ञान केन्द्र का गुरूवार को वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र थे, वहीं अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य के कृषि एवं पशुपालन विभाग के केबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया और राज्य मंत्री भजनलाल जाटव थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें जिला कलक्टर उमर दीन खान, मण्डावा विधायक रीटा चौधरी, पशु विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

    

मंडावा विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र को इस विज्ञान केन्द्र का फायदा मिल सकेगा। इस तरह के केन्द्र पहले कम हुआ करते थे, परन्तु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप अब हर जिले में इस तरह का एक विज्ञान केन्द्र खोला जाएगा। केन्द्र के खुलने से युवाओं को नवाचारों का फायदा मिल सकेगा। चौधरी ने कहा कि केन्द्र की नीतियों के कारण रोजगार खत्म हो रहे हैं अब केवल किसानी ही रोजगार का सशक्त माध्यम बन सकता है इसके लिए युवाओं को नवाचारों से जोड़ना आवश्यक है।

     इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में विपणन की कारगर नीति और प्रबंधन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक का लाभ पशुपालन क्षेत्र में बढ़े इसके अधिकाधिक प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार पशुपालन को खुब बढ़ावा दे रही है। कोरोना काल में कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में ही सकारात्मक वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य, देश में दुग्ध उत्पादकों को 2 रूपये प्रति लीटर बोनस देने वाला एक मात्र राज्य है।

जिला कलेक्टर ने झुंझुनूं प्रगति संघ सूरत के सौजन्य से जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण का किया शुभारंभ

झुंझुनूं 10 जून। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में झुंझुनूं प्रगति संघ सुरत के सौजन्य से जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण का शुभारंभ गुरुवार प्रात: 10 बजे जिला कलेक्टर उमरदीन खान द्वारा जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह एवं संस्था के डॉ.डी.एन.तुलस्यान के सानिध्य में कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया। शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने प्रवासियों द्वारा की जा रही सेवा कार्यो की खुले मन से सराहना की गयी। उन्होने कहा की उन्होने देखा है कि अपने झुंझुनूं कार्यकाल में प्रवासियों द्वारा हमेशा सहयोग मिला है जो कि निश्चित ही सराहनिय है। 

पहले कोलकाता फिर हैदराबाद और अब सूरत प्रवासियों ने राशन सामग्री झुंझुनू भेजकर मानवता की मिसाल पेश की है। 

विदित है कि झुंझुनूं प्रगति संघ सूरत द्वारा जन जाति कल्याण आश्रम सूरत ईकाइ के माध्यम से लगातार आदिवासी क्षेत्रो में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया जाता है। कोरोना की प्रथम लहर में सुरत में लक्ष्मीनाथ सेवा समिति के माध्यम से जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन की उपलब्धता में भी सहयोग किया गया।