मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए निर्देश
चूरू, 30 जून। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जिला कलक्टरों को जल जीवन मिशन के कार्यों की गति बढ़ाते हुए जिले में कम से कम एक ब्लाॅक में शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। आर्य मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस दौरान चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में मौजूद जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले से संबंधित योजनाओं के बारे में मुख्य सचिव को फीडबैक दिया। इस दौरान आईटी केंद्र में एडीएम पीआर मीना, डिस्काॅम एसई के के कस्वां, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, कमिश्नर हेमाराम चैधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद थे। वीसी को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि राजस्थान के लिए पेयजल सबसे प्रमुख प्राथमिकता में है। राज्य में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पर्याप्त बजट एवं स्वीकृतियां जारी की गई हैं। जिला कलक्टर स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिकता देते हुए घर-घर नल कनेक्शन कराकर लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने कहा कि जिले में कम से कम एक ब्लाॅक में सौ फीसदी घरों में नल कनेक्शन कराएं, ताकि वह अन्य ब्लाॅक के लिए माॅडल बन सके।
आर्य ने घर-घर औषधि योजना के तहत सवा करोड़ परिवारों को तीन बार में 30 करोड़ पौधे वितरित करने को चुनौतिपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी की इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रभावी क्रियान्वयन कर सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर पौध परिवहन, वितरण एवं जागरुकता के लिए जिले की अनुकूलता के अनुसार नवाचार अपनाएं। मुख्य सचिव ने खरीफ सीजन में किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की बिक्री पाॅस मशीन के माध्यम से कराएं, सीमावर्ती जिलों से पड़ौसी राज्यों में पलायन को रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था करें तथा गुणवत्ता एवं संभावित काला बाजारी पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत सभी फसल कटाई प्रयोग मोबाइल एप के माध्यम से करवाने तथा कृषि महाविद्यालयों एवं पशु चिकित्सा संस्थाओं के लिए शीघ्र भूमि आवंटन के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि बिजली कनेक्शन की जिलावार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के मुताबिक जल्दी से जल्दी कनेक्शन कर काश्तकारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने राज किसान साथी पोर्टल, सूक्ष्म सिंचाई योजना, उद्यानिकी फसलों के क्षेत्रफल एवं उत्पादन के वास्तविक आंकड़ों का अंकन, कृषि प्रसंस्करण, व्यवसाय एवं निर्यात नीति के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्राी किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, डेयरी बूथ आवंटन एवं जिला स्तरीय नंदीशाला के चयन की समीक्षा की।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत, वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा, कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत, ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन तथा पशुपालन विभाग की शासन सचिव डाॅ. आरूषि मलिक ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
संविदा पर वाहन चालक हेतु आवेदन आमंत्रित
चूरू, 30 जून। कलेक्ट्रेट कार्यालय चूरू द्वारा राज्य सरकार से सेवानिवृत वाहन चालकों से तहसील कार्यालयों में वाहन चालकों के 6 रिक्त पदों पर संविदा पुनर्नियुक्ति हेतु 5 जुलाई, 2021 को सायं 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पीआर मीना ने बताया कि वाहन चालकों की संविदा सेवाएं 28 फरवरी, 2022 तक अथवा 65 वर्ष की आयु होने तक अथवा नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो तक कार्मिक विभाग द्वारा निर्धारित दरों/शर्तो के अध्याधीन कार्य करने हेतु संविदा पर लेने की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय चूरू, तारानगर, रतनगढ, राजगढ, सरदारशहर, सुजानगढ के लिए एक-एक वाहन चालक हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। केवल ऎसे सेवानिवृत्त वाहन चालक कार्मिक, जो विगत पांच वर्ष के दौरान राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए हो और जिन्होंने 65 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की है, आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त या अन्य रीति से दण्डित कार्मिक पर संविदा पुनर्नियुक्ति हेतु विचार नहीं किया जायेगा। इच्छुक सेवानिवृत्त वाहन चालक कार्मिक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मय सेवानिवृति के समय प्राप्त परिलब्धियों, एलपीसी एवं पीपीओ की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
एमटीपी एक्ट में विधिक सेवा प्राधिकरण ने की कार्यवाही
चूरू, 30 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चूरू जिले के एक ग्राम की 16 वर्षीय बलात्कार पीड़िता के प्रकरण में एमटीपी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि पीड़िता जो कि बलात्कार के मामले में पीड़िता थी, गर्भवती होने के कारण उसके द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन के माध्यम से प्राधिकरण में सम्पर्क किया गया। प्राधिकरण सचिव द्वारा प्रकरण प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 39/21 पीएस सिद्धमुख, अंतर्गत धारा 363, 366, 376(2) (एन), 376डी भादस व 5/6 पोक्सो एक्ट में शीघ्र कार्यवाही करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीत सिंह के निर्देश पर पीड़िता की महिला काउंसलर द्वारा काउंसलिंग करवाई गई जिस पर पीड़िता ने गर्भपात कराना चाहा और पीड़िता ने बताया कि वह अपनी इच्छा से गर्भवती नहीं हुई, उसके साथ जबरदस्ती की है। इस सहमति के पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रतनगढ़ को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा रिट पिटीशन संख्या 1344/2019 आदेश दिनांक 01.05.2020 में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करते हुये निर्देश दिये गए जिस पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाकर एमटीपी एक्ट की कार्यवाही पूर्ण करवाई गई।
सचिव ने बताया कि पीड़िता को राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के तहत् प्रतिकर दिलवाये जाने के लिये आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित संदर्भित प्रकरण में यह निर्देश दिये गये हैं कि यौन अपराध के मामले में जहां पर पीड़िता का गर्भवती होना पाया जाता है वहां चिकित्सक/ थानाधिकारी का यह दायित्व है कि वह इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को दें और ऎसी सूचना प्राप्त होने पर प्राधिकरण द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग महिला काउंसलर से करवाई जाकर और उन्हें एमटीपी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने के लिये उपचार उपलब्ध होने बाबत बताने के लिये निर्देशित किया गया है।
जिले में बुधवार को 151 स्थानों पर होगा कोविड टीकाकरण
चूरू, 30 जून। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में बुधवार को 151 स्थानों पर कोविड टीकाकरण शिविर लगाये जायेंगे। जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 80 स्थानों पर तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 71 स्थानों पर कोविड वैक्सीन शिविर आयोजित होंगे।
आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए तारानगर ब्लॉक में सीएचसी भालेरी, सब सेन्टर गाजुवास (गडाना), पीएचसी बूचावास, पीएचसी सात्यूं, पीएचसी धीरवास, पीएचसी बांय, सब सेन्टर पन्डरेऊ टिब्बा, सब सेन्टर सोमसीसर, यूपीएचसी तारानगर में वैक्सीन शिविर लगाया जायेगा। रतनगढ ब्लॉक में यूपीएचसी अजीतसरिया, सब सेन्टर जेगनिया बीदावतान, सब सेन्टर आलसर, सीएचसी पड़िहारा, सब सेन्टर सुलखनिया (पीएचसी भूखरेड़ी), सब सेन्टर लोहा, सब सेन्टर पाबूसर, सब सेन्टर भानूदा, सब सेन्टर गौरीसर, सुजानगढ ब्लॉक में यूपीएचसी चाड़वास, पीएमओ अस्पताल सुजानगढ, सीएचसी सुजानगढ, सीएचसी बीदासर, सीएचसी सांडवा, सीएचसी सालासर, पीएचसी सारोठिया, सब सेन्टर गेडाप (पीएचसी बाघसरा आथूणा), पीएचसी शोभासर, सब सेन्टर पारेवड़ा, सब सेन्टर बाढसर, सब सेन्टर खारिया बड़ा, सब सेन्टर भानिसरिया तेज, पीएचसी जोगलिया, सिटी डिस्पेंशरी छापर में वैक्सीन शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार राजगढ ब्लॉक में पीएचसी चैनपुरा छोटा, पीएचसी रामपुरा बेरी, पीएचसी घणाऊ, पीएचसी सेऊवा, यूपीएचसी राजगढ, सरदारशहर ब्लॉक में यूपीएचसी अर्जुन क्लब सरदारशहर, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 2, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 13, यूपीएचसी भादरजी वेल, सीएचसी सरदारशहर, पीएचसी पूलासर, पीएचसी आसलसर, पीएचसी घड़सीसर, पीएचसी भादासर, पीएचसी बंधनाऊ, पीएचसी राजासर बीकान, पीएचसी मालसर, पीएचसी जैतासर, पीएचसी शिमला, पीएचसी बिल्युबास रामपुरा, पीएचसी कांकड़वास (सब सेन्टर बुकनसर), पीएचसी बोघेरा, चूरू ब्लॉक में यूपीएचसी डाबला, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 8, यूपीएचसी अग्रसेन नगर, यूपीएचसी गढ, पीएमओ चूरू, सीएचसी दूधवाखारा, सीएचसी रतननगर, सीएचसी घांघू, पीएचसी लालासर, पीएचसी राणासर, पीएचसी चलकोई, पीएचसी झारिया, पीएचसी सहजूसर, पीएचसी जसरासर, पीएचसी लोहसना, पीएचसी पीथीसर में वैक्सीन शिविर लगाया जायेगा।
18 से 44 आयु वर्ग के लिए निम्न स्थानों पर होंगे शिविर
डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए तारानगर ब्लॉक में सीएचसी तारानगर, सीएचसी साहवा, सीएचसी भालेरी, सब सेन्टर गाजुवास, पीएचसी बूचावास, पीएचसी सात्यूं, सब सेन्टर हड़ियाल, सब सेन्टर जिकसाना ताल, पीएचसी धीरवास, पीएचसी बांय, सब सेन्टर पन्डरेऊ टिब्बा, सब सेन्टर सोमसीसर, यूपीएचसी तारानगर, रतनगढ ब्लॉक में सब सेन्टर पायली, पीएचसी बीनादेसर, पीएचसी लाछड़सर, सीएचसी पड़िहारा, पीएचसी कुसुमदेसर, पीएचसी भूखरेड़ी, सब सेन्टर पाबूसर, पीएचसी टिडियासर, पीएचसी सेहला, सीएचसी राजलदेसर, पीएचसी दाऊदसर, पीएचसी खुडेरा बड़ा, रतनगढ (वर्कपैलेस व्यापार मण्डल) में वैक्सीन शिविर लगाया जायेगा।
इसी प्रकार सुजानगढ ब्लॉक में पीएमओ सुजानगढ, यूपीएचसी मांडेता रोड़, सीएचसी बीदासर, सीएचसी सांडवा, सीएचसी कानूता, सीएचसी सालासर, सब सेन्टर सारोठिया, सब सेन्टर गेडाप, पीएचसी शोभासर, सब सेन्टर पारेवड़ा, सब सेन्टर बाढसर, सब सेन्टर खारिया बड़ा, सब सेन्टर भानीसरिया तेज, पीएचसी जोगलिया, सिटी डिस्पेंसरी छापर में वैक्सीन शिविर आयोजित होगा।
राजगढ ब्लॉक पीएचसी हमीरवास, सीएचसी सांखू, पीएचसी भैंसली, पीएचसी सुलखनिया बड़ा, पीएचसी कालरी, पीएचसी पहाड़सर, सीएचसी राजगढ़, यूपीएचसी राजगढ, एससी गागड़वास (पीएचसी रामपुरा बेरी), सरदारशहर ब्लॉक में यूपीएचसी अर्जुन क्लब, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 2, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 13, यूपीएचसी भादरजी वेल, सीएचसी सरदारशहर, पीएचसी पूलासर, पीएचसी आसलसर, पीएचसी घड़सीसर, पीएचसी भादासर, पीएचसी बंधनाऊ, पीएचसी राजासर बीकान, पीएचसी मालसर, पीएचसी जैतासर, पीएचसी शिमला, पीएचसी बोघेरा, चूरू ब्लॉक में पीएचसी चूरू, यूपीएचसी अग्रसेन नगर, यूपीएचसी गढ, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 8, पीएचसी खण्डवा, पीएचसी झारिया, पीएचसी जासासर, पीएचसी लालासर, पीएचसी कोटवाद, पीएचसी सातड़ा, पीएचसी सहनाली, पीएचसी राणासर, पीएचसी जोड़ी, पीएचसी चलकोई, पीएचसी जसरासर में वैक्सीन शिविर लगाया जायेगा।
*कोविड स्वास्थ्य सहायक पद के लिए एएनएम द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि बुधवार को*
झुंझुनूं: कोविड हेल्थ सहायक पद के लिए एएनएम द्वारा मांगे गए आवेदन की बुधवार को अंतिम तिथि है । सभी इच्छुक अभ्यर्थी बुधवार शाय 5 बजे तक अपना फॉर्म सीएमएचओ कार्यालय में जमा करवा सकते है।
*बुधवार को भी होगा कोविड सहायकों का दस्तावेज सत्यापन*
कोविड हैल्थ सहायकों के पूर्व में मांगे गए आवेदन में से बुधवार को एच से जे नाम वाले अभ्यर्थियों का सीएमएचओ ऑफिस, के से एल वाले अभ्यर्थियों का एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और एम वाले अभ्यर्थियों का पीरूसिंह स्कूल में दस्तावेज सत्यापन प्रातः 9 बजे 6 बजे तक होगा।